Post Office Gram Suraksha Yojana के माध्यम से अब आप कम निवेश में भी काफी पैसा आसानी से कमा सकते हैं। जी हाँ पोस्ट ऑफिस में चल रही ये योजना आप को मामूली से बचत या निवेश से एक बड़ा मुनाफा दे सकती है।
इसके लिए आपको प्रतिदिन 50 रूपए के हिसाब से 1500 रूपए हर माह इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस में जमा करने होंगे। जिसके बाद आप को निश्चित समय के बाद 35 लाख रूपए के रिटर्न के रूप में अच्छी खासी धनराशि एकमुश्त मिल जाएगी।
यदि कोई सुरक्षित निवेश में बेहतर रिटर्न चाहता है तो उसके लिए Gram Suraksha Scheme में निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के माध्यम से बिना जोखिम एक अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है।
Table of Contents
Gram Suraksha yojana क्या है?
ग्राम सुरक्षा योजना में देश के ऐसे सभी व्यक्ति जो 19 से 55 साल तक के हैं प्रतिदिन 50 रुपए जमा कर एक निश्चित समय अंतराल पर अच्छा रिटर्न पा सकेंगे। हर दिन 50 रुपए जके हिसाब से आपको महीना 1500 रुपए जमा करने पर 35 लाख रुपए तक का लाभ मिल सकेगा।
इस योजना के माध्यम से 80 वर्ष की आयु होने पर बीमित व्यक्ति को बोनस के साथ साथ एक उचित राशि भी प्रदान की जा सकेगी। यदि बीमित व्यक्ति की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो Gram Suraksha yojana के तहत उस व्यक्ति के legal representatives (क़ानूनी उत्तराधिकरी ) को दी जाने वाली राशि कुछ शर्तों के साथ प्रदान की जाती है। पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खुलता है याना जानिए।
Key Highlights; – Post Office Gram Suraksha Yojana 2023
योजना का नाम | सम्पूर्ण जीवन बीमा Gram Suraksha Yojana 2023 |
योजना से सम्बन्धित विभाग | भारतीय डाक घर ( इंडियनपोस्ट) |
योजना के लाभार्थी | देश में ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिक |
योजना के माध्यम से मिलने बोनस | 1000 रूपये में बोनस मिलेगा |
न्युनतम निवेश | 10000 रूपये |
अधिकतम निवेश | 10,00,000 रूपये |
अधिकारिक वेबसाइट | indiapost.gov.in |
ग्राम सुरक्षा योजना (RPLI) के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए।
- व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए।
Post Office Gram Suraksha Yojana का लाभ एवं विशेषताएं
- निवेशक जो 19 से 55 वर्ष के बीच का है वो इस योजना के अंतर्गत निवेश कर सकता है।
- इस योजना के माध्यम से आप ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकेंगे।
- व्यक्ति क़िस्त का भुगतान मंथली ,या हर तीन माह ,या 6 माह या साल के आधार पर कर सकते हैं।
- Post Office Gram Suraksha Yojana के तहत निवेशक 10000 से लेकर 10 लाख रूपए तक का निवेश कर सकता है।
- यदि कोई 19 वर्ष का व्यक्ति 10 लाख रूपए की ग्राम सुरक्षा योजना स्कीम में निवेश करता है तो उसे 55 वर्षों के लिए हर माह 1515 रूपए का प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- वहीँ यदि कोई व्यक्ति 58 वर्षों के लिए 1463 रुपये प्रतिमाह और 60 साल के लिए 1411 रुपये हर महीने की दर से प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- निवेशक द्वारा इस योजना के तहत 55 वर्षों के लिए निवेश करने पर 31.60 लाख रूपए की मैच्योरिटी धनराशि प्रदान की जाएगी।
- 58 साल के लिए 33 .40 लाख रूपए की मैच्योरिटी धनराशि प्राप्त होगी।
- 60 वर्षों के लिए 34.60 लाख रूपए की मैच्योरिटी धनराशि प्राप्त होगी।
- निवेश करने वाले व्यक्ति के 80 वर्ष के हो जाने के बाद ये धनराशि उसे प्रदान कर दी जाती है। इस बीच यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ये रकम उसके नॉमिनी को दे दी जाती है।
- स्कीम को लेने के 3 वर्ष बाद इस स्कीम को सरेंडर भी कर सकते हैं लेकिन 3 साल बाद यदि आप इस योजना में सरेंडर करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको इसका कोई लाभ नहीं प्राप्त होगा।
- Post Office Gram Suraksha Yojana के तहत निवेशक अपने प्रीमियम का भुगतान हर महीने ,हर तीन महीने में , हर छमाही या फिर साल में भी कर सकता है। प्रीमियम की भुगतान हेतु निवेशकों को 30 दिन की छूट प्रदान की जाएगी।
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में लाइफ इन्शुरन्स की सुविधा
पोस्ट ऑफिस में चल रही विभिन्न योजनाएं हैं जिनमे से एक पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना भी है। इस योजना में प्रतिमाह 1500 रूपए के निवेश मात्र से ही आप को 31 लाख से लेकर 35 लाख रुपयों तक का फायदा हो सकता है।
साथ ही आप इस Post Office Gram Suraksha Yojana के तहत लाइफ इन्शुरन्स की सुविधा भी प्राप्त करते हैं। यही नहीं , यदि आपने पालिसी ली है तो आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन कृपया ध्यान दें की आप को ये लोन पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने के 4 साल बाद ही मिलेगा।
PO Gram Suraksha Yojana Benefits
- देश के ग्रामीण क्षेत्र के सभी मजदूर अवं ग्रामीण महिलाएं इस योजना में निवेश कर सकते हैं ।
- ग्राम सुरक्षा बीमा योजना में देश का कोई भी व्यक्ति कम से कम निवेश कर सकते हैं।
- इस योजना के माध्यम से देश की ग्रामीण जनता को संपूर्ण जीवन का बीमा कवर प्रदान किया जाता हैं ।
- ग्राम सुरक्षा योजना के खास बात की आप बीच में पॉलिसी बीमा योजना को एंड्योमेंट एश्योरेंस पॉलिसी बीमा में बदल सकते हैं ।
- ग्राम सुरक्षा स्कीम में बोनस भी आपको प्रदान किया जाता हैं।
- प्रीमियम भुगतान को आप 55,58,.60 वर्ष के रूप में चुन सकते हैं।
- यदि आप पालिसी को सरेंडर करते हैं तो आपको बीमित राशि पर अनुपातिक बोनस का भुगतान किया जाता है।
Post Office Gram Suraksha Yojana से सम्बंधित कुछ प्रश्नोत्तर –
पोस्ट ऑफिस की ग्रामीण सुरक्षा योजना देश के ग्रामीण जनता के लिए शुरू की गयी है। इसमें आप यदि 19 से 55 साल की आयु के हैं तो आप रोजना 50 रुपए के निवेश पर यानि महीने में 1500 रुपए के निवेश पर अच्छा रिटर्न पा सकेंगे। निवेशक की आयु 80 वर्ष होने पर उसे 35 लाख रुपए बोनस के साथ प्रदान किया जाता है।
डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना में भारत के 19 से 55 साल की आयु तक के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं।
PO Gram Suraksha Yojana में न्यूनतम राशि 10,000 रुपये से लेकर के अधिकतम 10 लाख तक का निवेश आप कर सकते हैं।
Gram Suraksha Yojana में आप लोन का फायदा भी ले सकते हैं आपको इस पॉलिसी को लेने के 4 साल बाद ही आप लोन ले सकेंगे।
Gram Suraksha Yojana में क़िस्त का भुगतान मंथली ,तीन माह , 6 माह या साल के आधार पर कर सकता है।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।