PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ओपीडी रजिस्ट्रेशन | न्यू ओपीडी PGI Chandigarh

Post-Graduate Institute of Medical Education and Research (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान ,चंडीगढ़) जिसे आप सभी PGI Chandigarh के नाम से जानते हैं। देशभर में PGI Chandigarh Registration की ऑनलाइन सुविधा को नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। यदि आप भी किसी ऐसी बीमारी का इलाज करवाना चाहते हैं जिसका उपचार आपके यहाँ सम्भव नहीं है आप इसके लिए पीजीआई में ऑनलाइन माध्यम से अपनी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

अपने इलाज के लिए आपको सबसे पहले PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ओपीडी रजिस्ट्रेशन (न्यू ओपीडी PGI Chandigarh) की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

PGI Chandigarh ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ओपीडी रजिस्ट्रेशन
PGI Chandigarh ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ओपीडी रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर लेने के बाद आपको एक appointment number दिया जायेगा। इस अपॉइंटमेंट नंबर की सहायता से अब आप पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर से मिल सकते हैं। नीचे आर्टिकल में हमने आपको न्यू ओपीडी PGI Chandigarh Online registration की प्रक्रिया को बताया हुआ है। आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

PGI Chandigarh Online OPD Appointment का उद्देश्य

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

देश में सभी अस्पतालों में आय दिन मरीज़ों की संख्या में इज़ाफा होता जा रहा है। दिन -प्रतिदिन अस्पतालों में मरीज़ों की भीड़ से काफी लंबी -लंबी लाइनों में मरीज़ों को लगना पड़ता है जिसके कारण मरीज़ों और उनके साथ में आये लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। कुछ मरीज़ों को अपॉइंटमेंट मिल जाती है और लेकिन कुछ मरीज़ PGI में OPD Appointment नहीं ले पाते हैं। न्यू ओपीडी PGI Chandigarh hospital में सभी मरीज़ों के लिए PGI Chandigarh Online OPD Appointment registration की सुविधा शुरू की गई है।

आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन

जीआई ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के माध्यम से मरीजों को घर बैठे डॉक्टर से मिलने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा दी गयी है। PGI Chandigarh Online OPD Appointment का उद्देश्य लोगों को हॉस्पिटल में लगने वाली लंबी -लंबी लाइनों से बचाना और उनके कीमती समय की बचत करना है। जैसे ही मरीज़ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले लेंगे इसके बाद उन्हें PGI Chandigarh में जाकर डॉक्टर से मिल मिलने में आसानी होगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Key Highlights of New OPD PGI Chandigarh

आर्टिकल का नामPGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ओपीडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
New OPD PGI स्थित हैचंडीगढ़
मिशनसमुदाय की सेवा ,जरूरतमंदों की देखभाल और सभी की भलाई के लिए अनुसंधान”
PGI का पूरा नामPost-Graduate Institute of Medical Education and Research
(स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान ,चंडीगढ़)
ऑफिसियल वेबसाइटpgimer.edu.in
पतापोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, सेक्टर -12, चंडीगढ़
पिन – 160012, भारत
ईमेलpgimer-chd@nic.in

यह भी जानें – आयुष्मान भारत योजना लिस्ट

PGI Chandigarh में अपॉइंटमेंट के लिए उपलब्ध विभाग (Departments available for appointment at PGI Chandigarh)

यदि आप भी पीजीआई चंडीगढ़ में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए पीजीआई हॉस्पिटल के विभागों (Departments available for appointment at PGI Chandigarh) के तहत अपना registration करा सकते हैं।

  • आंतरिक चिकित्सा
  • ओरल हेल्थ साइंस सेंटर
  • जनरल सर्जरी
  • त्वचा विज्ञान
  • उन्नत नेत्र केंद्र (नेत्र विज्ञान)
  • बाल रोग विशेषज्ञ
  • सिर और गर्दन की सर्जरी (ईएनटी)
  • प्लास्टिक सर्जरी
  • बाल चिकित्सा
  • urology
  • Otolaryngology
  • प्रसूति & प्रसूतिशास्र
  • बाल चिकित्सा सर्जरी
  • हड्डी रोग

न्यू ओपीडी ब्लॉक PGI Chandigarh registration time and date

आप new OPD PGI Chandigarh में नीचे दिए समय और दिन के अनुसार अपना पंजीकरण करा सकते हैं –

registration time (पंजीकरण का समय)दिन (Day)
General OPD
(सामान्य ओपीडी)
सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजेसोमवार से शुक्रवार
General OPD
(सामान्य ओपीडी)
सुबह 8 बजे से सुबह 10:30 बजेशनिवार और राजपत्रित अवकाश (gazetted holiday)

New OPD Reception and counters in PGI Chandigarh

अस्पताल में कुल आठ रिसेप्शन काउंटर हैं, जहाँ से रोगियों और आम जनता को जरुरी जानकारी प्रदान की जाती है -:

LocationTiming (समय)Phones Numbers (फ़ोन नंबर)
Emergency ReceptionRound the Clock2746018,27560052756464,2756565
Nehru Hospital Reception7:00 am – 6:00 pm2755656
New OPD Reception7:00 am – 4:00 pm2756969,2756868
Advanced Paediatric CentreRound the Clock2755858
Advanced Trauma CentreRound the Clock2755454
Advanced Cardiac CentreRound the Clock2755353
Advanced Eye CentreRound the clock2755252
May I help you, Nehru Hospital8:00 am –  3:00 pm
May I help You, 1st Floor (New OPD)8:00 am – 3:00 pm 
May I help You, 3rd Floor (New OPD)8:00 am – 3:00pm 

New Patient PGI Chandigarh Online Appointment OPD Registration

वे सभी लोग जो पीजीआई में अपना इलाज करवाना चाहते हैं वह डॉक्टर से Appointment लेने के लिए ऑनलाइन PGI चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। पीजीआई हॉस्पिटल में Online Appointment लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • स्टेप -1. सबसे पहले आपको पीजीआई की आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप PGI Chandigarh की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपकी स्क्रीन पर इस वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • मुख्य पृष्ठ (home page) पर ही आपको स्क्रीन को स्क्रोल करने पर नीचे की ओर patients वाला सेक्शन मिलता है। pgimer online new and old patients registration
  • अब आपको patients (मरीज/रोगी) वाले सेक्शन में निम्नलिखित विकल्प मिलेंगे –
    1. Helpline Number
    2. OPD Schedule
    3. Online Registration
    4. Lab Reports
  • आपको उपरोक्त विकल्प में से online Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप ऑनलाइन पंजीकरण (online Registration) के ऑप्शन को चुन लेंगे आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का पेज खुलेगा –pgi online registration
  • यहाँ आपको नए या क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
स्टेप 2: New/old pre registration पर क्लिक करें
  • यहाँ से आपको New/old pre registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब नए पेज पर आपको यह सवाल पूछा जायेगा ”do you have central registration no of PGIMER” यदि आपके पास सेंट्रल रजिस्ट्रेशन नंबर है तो YES करे यदि नहीं है तो NO को चुनें।
  • यदि अपने NO चुना है तो अब आगे आपकी स्क्रीन पर instructions for online pre registration (new patients) का पेज खुलेगा। यहाँ दिए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और next पर क्लिक करें। pre registration of pgi
स्टेप 3: registration form भरें
  • जैसे ही आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपके रेजिट्रेशन के लिए जरुरी जानकारी को भरना है। –registration online pgi chandighar
  • इस फॉर्म में आपको अपना नाम, जन्मतिथि ,आयु और अपना पता सभी जानकारियों को सही से भर लेना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद available visit date पर क्लिक करें। यहाँ आपको ओपीडी में जाने के लिए बहुत सी तारीख दिखाई देंगी। यहाँ से आपको PGI Chandigarh में जाने की तिथि /डेट को चुन लेना है। अन्य जानकारी भरें।
  • अंत में आपको नीचे register के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लिक करेंगे आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इसके बाद आपको एक पंजीकृत नंबर (registration number) आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर प्राप्त हो जायेगा।
  • आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सेव /सुरक्षित अपने पास रख लेना है। अब जब भी आप अस्पताल में निश्चित तारीख को विजिट करेंगे आपको वहां पर यह पंजीकरण संख्या दिखानी होगी।
  • इस प्रकार आप घर बैठे न्यू ओपीडी PGI Chandigarh Appointment हेतु online registration कर सकेंगे।

PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट Registration से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

हम PGI Chandigarh online OPD Registration के बाद क्या करें ?

आप PGI Chandigarh OPD Registration ऑनलाइन के बाद आपको पीजीआई हॉस्पिटल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले काउंटर पर जाना है। काउंटर पर अपना पंजीकरण संख्या दिखाएँ। यहाँ आपको 10 रुपए का शुल्क देना है आपको एक कार्ड मिलेगा इसे आपको अपने पास रखना है। इसी कार्ड पर डॉक्टर सभी जरुरी जानकारी लिखेगा।

PGI Chandigarh की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

पीजीआई की ऑफिसियल वेबसाइट pgimer.edu.in है।

नए या पुराने मरीज अपना पीजीआई ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण कैसे कराएं ?

देश के किसी भी कोने से मरीज या रोगी अपना PGI Chandigarh Online Appointment OPD Registration करा सकते हैं इसके लिए आपको पीजीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जहाँ आपको patients का सेक्शन मिलेगा यहाँ आपको Online Registration पर क्लिक करने है। और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना है। जिसके बाद आपको पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी। पूरी प्रक्रिया को आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप दिया गया है।

Leave a Comment