PF Balance Check: यदि कोई कर्मचारी ईपीएफओ के साथ पंजीकृत है और ईपीएफ अकाउंट में अपना योगदान देता है तो उसे अपना बैलेंस चेक करने के लिए अब हर समय UAN नंबर की आवश्यक नहीं है। आप की जानकरी के लिए बता दें की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने साथ पंजीकृत सभी कर्मचारियों को विभिन्न सुविधाएं दी हैं। जिनमें से एक है बिना UAN नंबर के अपना पीएफ बैलेंस चेक करना।
PF Balance Check Without UAN Number

आप बिना UAN नंबर के अपना पीएफ अकाउंट में बैलेंस धनराशि को आसानी से चेक कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में आपको EPFO से सम्बन्धित जानकारी के साथ साथ PF Balance Check करने से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
EPFO क्या होता है ?
EPFO का पूरा नाम Employees Provident Fund Organigation है इसे हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नाम से जाना जाता है। कर्मचारी भविष्य निधि की स्थपना 15 नवंबर 1951 को की गयी थी। Employees Provident Fund एक रिटायर्मेंट प्लान है जिसका प्रबंध EPFO द्वारा किया जाता है।
ईपीएफ स्कीम में कंपनी के कर्मचारी और उस कंपनी का हर माह में बराबर राशि का योगदान दिया जाता है यह राशि उस कर्मचारी के मूल वेतन तथा महंगाई भत्ते का 12% होता है। तथा उस कंपनी का 8.33% हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के लिए जाता है।
How to Login EPFO Member Portal, EPF लॉगिन कैसे करें
PF Balance Check 2023
आर्टिकल का नाम | PF Balance Check: बिना UAN नंबर के पीएफ का बैलेंस कैसे चेक करें। |
मंत्रालय | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ,भारत सरकार |
पीएफ का पूरा नाम | Provident Fund |
EPFO का पूरा नाम | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन |
UAN फुल फॉर्म | Universal Account Number |
EPFO की आधिकारिक वेबसाइट | epfindia.gov.in |
टोल फ्री नंबर | 1800118005 |
पीएफ बैलेंस चेक हेतु मिस्ड कॉल नंबर | 011-22901406 |
साल | 2023 |
अब बिना UAN नंबर के चेक कर पाएँगे पीएफ का बैलेंस जाने पूरा प्रोसेस
जैसे की हमने बताया की अब आप आसानी से घर बैठे ही अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस जांच सकते हैं, जिस के लिए आप को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। यहाँ तक की यदि आप के पास अपना UAN नंबर भी नहीं है, तो भी आप आसानी से अपने अकाउंट में बैलेंस को चेक कर सकते हैं। बिना UAN नंबर के ऐसे आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप को EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर लॉगिन करना होगा।

- इस के बाद आप को Click Here to Know your EPF Balance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहाँ से आप epfoservices.in/epfo/ पर रेडिरेक्ट कर दिए जाएंगे।
- अब इस पेज पर Member Balance Information के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।
- अब अपने ईपीएफओ कार्यालय के लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब यहना पर पूछी गयी जानकारी भरें।
- जैसे – अपना पीएफ खाता नंबर, नाम और पंजीकृत मोबाइल नंबर को डालें।
- इस के बाद submit पर क्लिक करें।
- अब आप अपने पीएफ खाते में रखी रकम को देख सकते हैं।
अपने पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप के यूएएन का सक्रीय होना आवश्यक है। पीएफ अकाउंट में बैलेंस चेक करते समय पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इस बात का ध्यान रखें की यूएएन के एक्टिवेट होने के 6 घंटे बाद ही आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मिसकॉल के जरिये जान सकेंगे अपना PF अकाउंट बैलेंस
यदि आप को अपने पीएफ अकाउंट में बैलेंस जानना है तो इस के लिए आप यहाँ बताये गए नंबर पर मिसकॉल करके भी अपने बैलेंस का पता कर सकते हैं।
- इस के लिए आप को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
- पंजीकृत नंबर के अतिरिक्त किसी और नंबर से मिसकॉल करके आप अपना बैलेंस नहीं चेक कर सकते।
- पंजीकृत नंबर से आप को इस नंबर – 011-22901406 पर मिसकॉल करना है। जिस के बाद आप अपने पीएफ अकाउंट का पता लगा सकते हैं।
ये भी हैं अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के तरीके जिनमें आप को UAN नंबर की आवश्यकता होगी
- उमंग एप्प के जरिये : पहले आप को इस एप्प को डाउनलोड करना होगा। अब EPFO में क्लिक करें। इस के बाद आप को Employee Centric Services के विकल्प पर क्लिक करें। अब select passbook देखने के लिए यूएएन के साथ आप लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- मैसेज के द्वारा : आप को अपने रजिस्टरड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN LAN टाइप करना होगा। और फिर इस नंबर -7738299899 पर भेज दें।
- ऑनलाइन माध्यम से : आप इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।
Important Links-
UAN पोर्टल पर पंजीकृत सदस्य अपना EPFO के पास उपलब्ध विवरण जानने के लिए यहाँ क्लिक करें –Missed_Call_Service.pdf |
UAN सदस्य अपना PF राशि को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें –Short_Code_SMS_Service.pdf |
अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट करने के लिए यहाँ क्लिक करें –uanActivation/activationForm |
अपना UAN जानने के लिए यहाँ क्लिक करें –epfindia.gov.in |
ईपीएफओ मोबाइल एप्लीकेशन –umang.gov.in |
EPF चार्ट डेशबोर्ड
Contributing Establishments (विगत एक साल के दौरान अंशदायी स्थापनाएं) | 7,23,219 |
Contributing Members (विगत एक साल के दौरान अंशदायी सदस्य) | 6,60,71,284 |
Self Generated UAN (स्वयं सृजित यूएएन) | 76,769 |
KYC Status (केवाईसी की स्थिति आधार सत्यापित सदस्य ) | 5,94,62,633 |
Claims Settlement (विगत एक साल के दौरान निपटान किये गय दावे ) | 4,03,49,546 |
PF Balance Check से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-
UAN का फुल फॉर्म Universal Account Number होता है।
PF का फुल फॉर्म Provident Fund होता है
ईपीएफओ का फुल फॉर्म कर्मचारी भविष्य निधि संगठन।
ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in है।
आप अपना पीएफ बैलेंस अपने मोबाइल की सहयता से आसानी से चेक कर सकते है। आप 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल कर या फिर 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेजकर अपने पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
UAN एक 12 अंकों का होता है, जोकी EPFO (Employee Provident Fund Organigation) की और से PF खाताधारकों को प्रोवाइड किया जाता है।
भारत में 10 अक्टूबर 2014 में (UAN) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की शुरुआत हुई और यह नंबर हर कंपनी अपने एम्प्लॉई को प्रदान करती है।
EPFO की मोबाइल एप्लीकेशन उमंग है।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।