पेट्रोल पंप कैसे खोलें ? (Petrol Pump Kaise Khole) जानें लाइसेंस पाने से लेकर फायदे तक की डीटेल

Petrol Pump Kaise Khole– जैसे की आप सभी जानते हैं की आज के समय में पेट्रोल की कीमतों में कितना उछाल आया है। जब भी आप पेट्रोल भरवाने किसी पेट्रोल पम्प में जाते हैं तो पेट्रोल की कीमत ही नहीं पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारी और वहां की मशीन जिससे आप पेट्रोल भरवाते हैं से जुड़े कई सवाल मन में आते होंगे। आप अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन कई बार आप यह नहीं समझ पाते की आखिर किस चीज़ में इन्वेस्ट किया जाये। आपको बता दें की आप आजकल के इस दौर में यदि अपना पेट्रोल पंप स्टार्ट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

E Aadhaar Download: ई -आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023

petrol pump kaise kholen
petrol pump kaise khole

पेट्रोल पंप पेट्रोल पंप कैसे खोलें ? (Petrol Pump Kaise Khole) और पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस कैसे प्राप्त करें ? इसके लिए कितना खर्चा आएगा ,पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या करना होगा और इसके क्या फायदे होंगे यह सभी सवाल आपके मन में आ रहे होंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन सभी सवालों के जबाब।

Petrol Pump Kaise Khole

आजकल आप कई माध्यमों से पैसे कमा सकते हैं किन्तु कुछ बिजनेस ऐसे भी हैं जहाँ से आपको ज्यादा लाभ प्राप्त होगा। यदि आप भी अपना Petrol Pump खोलना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कुछ नियम शर्तों को भी पूरा करना होगा। कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप खोलने हेतु समय -समय पर इसके लिए विज्ञापन जारी किये जाते हैं।

Pension KYC Kese Kare

यदि आप अपना पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लाइसेंस लेना होता है जिसे आप किसी सरकारी या प्राइवेट ऑयल मार्केटिंग कंपनी से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए एप्लीकेशन फीस भी आपको देनी होगी। जैसे ही किसी तेल कंपनी द्वारा कोई विज्ञापन डीलरशिप के लिए दिया जाता है तो आप इसके लिए सम्बंधित तेल कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Petrol Pump License होता है जरुरी

यदि आप भी पेट्रोल पंप खोलने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके लिए आपके पास लाइसेंस का होना आवश्यक है। पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी सार्वजनिक या निजी (private) कंपनी या फिर ऑयल मार्केटिंग कंपनी (OMC) से लाइसेंस प्राप्त करना होगा। एमओसी कंपनियों में इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (Reliance Petroleum Ltd) जैसे कई अन्य कंपनियां शामिल हैं।

पेट्रोल पंप लाइसेंस के लिए खर्चा आपके पेट्रोलियम कंपनी ,पेट्रोल पंप खोलने के स्थान पर निर्भर करता है। आपको बता दें की ग्रामीण इलाके मे यदि आप पेट्रोल पम्प खोलने के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए 15 से 20 लाख तथा शहरी क्षेत्र मे पेट्रोल पम्प खोलने के लिए यह खर्चा 25 से 30 लाख रुपए या इससे अधिक तक हो सकता है।

सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए टॉप 10 तरीकों से 900 तक करें

Petrol Pump के फायदे

  • पेट्रोल पंप खोलने पर आपको आयल कंपनी 2 या 3 रुपए प्रति लीटर की दर से कमीशन देती है।
  • यदि आप प्रतिदिन 5000 लीटर पेट्रोल की बिक्री करते हैं तो आपकी प्रतिदिन की कमाई लगभग 10,000 रुपए होगी।
  • आप पेट्रोल पंप खोलने के लिए बैंक से 50 हजार से लेकर 1 या 2 करोड़ का लोन ले सकते हैं।
  • यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आपको कम ही नुक्सान होने की सम्भावना रहती है।
  • रोजाना की कमाई 15 हजार या इससे भी अधिक होती है।

वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

Petrol Pump खोलने के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा (Petrol Pump Dealership Criteria)

यदि आप भी अपना पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए शर्तों को पूरा करना होगा –

  • भारत में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपके पास मुख्य रूप से दो चीज़ों का होना आवश्यक है -जमींन और पेट्रोल पंप लगाने के लिए पैसा
  • साथ ही Petrol Pump खोलने के लिए आवेदक की आयु 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक को कम से कम 10वीं पास होना जरुरी है। साथ ही यदि आप शहरी क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी ग्रैजुएशन होना आवश्यक है।
  • ध्यान रहे पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास अपनी जमीन होनी चाहिए यदि आप किसी और की जमींन पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास जमींन के मालिक का NOC होना चाहिए।
  • यदि आप जमीन किराये (LEASE) पर लेकर उसपर अपना पेट्रोल पंप शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Lease Agreement होना आवश्यक है।
  • आवेदक व्यक्ति जिस जमीं पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं वह जमीन ग्रीन बेल्ट में नहीं होनी चाहिए।

बंद बैंक अकाउंट कैसे चालू करें 2023

Petrol Pump खोलने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • आप अपना पेट्रोल पंप किस स्थान पर खोलना चाहते हैं। इसपर भी कई चीज़ें निर्भर करती हैं यदि आप स्टेट हाईवे या फिर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमींन की आवश्यकता होगी।
  • पेट्रोल पंप के लिए आपको 15 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक निवेश करने पड़ेंगे। जिसमे से इस रकम का 5 प्रतिशत आपको कंपनी द्वारा रिटर्न कर दिया जाता है।
  • आप कृषि भूमि में पेट्रोल पंप नहीं खोल सकते। यदि आपके पास कृषि युक्त भूमि है तो इसे गैर कृषि जमीन में परिवर्तित करना होगा।
  • इस बात का विशेष ध्यान रखने की आप जिस स्थान पर अपना पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं वह स्थान / क्षेत्र ब्लैक लिस्टेड एरिया में न आता हो।

यह भी जानें –प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

Documents Required for Petrol Pump

भूमि / लीज एग्रीमेंट से जुड़े डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड
भूमि का नक़्शे से जुड़े आवश्यक दस्तावेज़फोटो
बैंक की पासबुक या बैंक स्टेटमेंटजाति प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
  • पेट्रोल पंप के लिए आपको 15 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक निवेश करने

भारत में 10 प्रमुख पेट्रोल कंपनियां

  1. ओएनजीसी
  2. भारत पेट्रोलियम
  3. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
  4. केयर्न इंडिया
  5. रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड
  6. टाटा पेट्रोडाइन
  7. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
  8. अदानी वेलस्पन एक्सप्लोरेशन लिमिटेड
  9. एस्सार ऑयल लिमिटेड
  10. ऑयल इंडिया लिमिटेड

ई-श्रमिक पंजीकरण, ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं जानें

पेट्रोल पंप लोन के लिए इन दस्तावेजों को तैयार रखें

व्यक्तिगत केवाईसी – पैन कार्ड
आधार कार्ड ,वोटर आईडी ,पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस (कोई एक )
चालू खाते का पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
बिजनेस केवाईसी (कोई भी एक)– जीएसटी रजिस्ट्रेशन, बिजनेस का पैन कार्ड, शॉप्स एंड इस्टैब्लिशमेंट सर्टिफिकेट

डीलरशिप के लिए ऐसे करें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

आयल मार्केटिंग कंपनी समय समय पर पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए अपने विज्ञापन जारी करती रहती है जिसमे आप यदि इक्षुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं।आप Petrol Pump Dealership के लिए घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • इसके लिए आप पेट्रोल पंप डीलर चयन की ऑफिसियल वेबसाइट petrolpumpdealerchayan.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • आपको इस वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा।
  • जहाँ आपको सबसे पहले खुद को पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर बटन पर क्लिक कर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा। यहाँ आपको पूछे गए विवरण को भरना होगा। और इसके बाद otp बटन पर क्लिक करें।
  • OTP आपको आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा इसे भरें। और submit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको पंजीकरण के पुरे होने का सन्देश आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इस प्रकार आपका रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

petrolpumpdealerchayan.in पर ऐसे करें लॉगिन

  • पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको फिर से petrolpumpdealerchayan.in वेबसाइट के होम पेज पर आना है।
  • वेबसाइट में आपको Applicant Login Panel पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा अपना यूजर नाम (ईमेल आईडी) और पासवर्ड ,कैप्चा कोड डालें।
  • अब SUBMIT बटन पर क्लिक करें। Petrol pump login process
  • इस प्रकार आप वेबसाइट पर लॉगिन हो जायेंगे।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऐसे करें आवेदन (Petrol Pump Kaise Khole)

  • petrolpumpdealerchayan.in वेबसाइट पर जैसे ही आप लॉगिन हो जाते हैं आपके सामने नया डेशबोर्ड खुल कर आ जाता है।
  • इस डेशबोर्ड पर आपको दो विकल्प मिलेंगे –
    • Available advertisement
    • applied advertisement
  • आपको Available advertisement पर क्लिक करना है।
  • नए पेज पर आप जिस कंपनी का पेट्रोल पंप खोले हेतु आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें।
  • अपने राज्य को चुनें और इस पेज में दिए view डिटेल्स पर क्लिक करें। petrol pump online apply available ad
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके राज्य में जितने भी advertisement है उनका विवरण खुल जायेगा।
  • अब अपना जिला चुनें ,ग्रामीण /शहरी क्षेत्र चुने और सिलेक्शन मोड को सेलेक्ट करें।
  • सिलेक्शन मोड से आप bidding या draw of lots में से किसी एक को चुने।
  • अब अपनी कैटेगरी जैसे (obc,sc,st ) चुनें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Available advertisement फ़िल्टर हो कर आ जायेगा।
  • इस advertisement के सामने दिए Apply Now के बटन पर क्लिक करें। petrol pumponline apply
  • अब आपके स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा। एप्लीकेशन में पूछे गए सभी विवरण को भरें/सेलेक्ट करें।
  • अपना फोटो और सिग्नेचर की फाइल चूज़ करें और इसे अपलोड करें। और इसके बाद submit and proceed to pay बटन पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म का पेमेंट करें पेमेंट हो जाने के बाद अब आपका पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

एप्लीकेशन फॉर्मेट –

application format petrol pump

Important Links

पेट्रोल पंप खोलने हेतु पेट्रोल पंप चयन की वेबसाइट पर आवेदन करने हेतु यूजर मेनुअल –petrolpumpchayanfina.pdf
सामान्य व ग्रामीण रिटेल आउटलेट के लिए डीलर चयन हेतु दिशा निर्देश जानने के लिए यहाँ क्लिक करें –
petrolpumpdealerchayan.in Brochurefinal.pdf
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ऑफिसियल वेबसाइट –hindustanpetroleum.com
इंडियन आयल की ऑफिसियल वेबसाइट –iocl.com

पेट्रोल पंप कैसे खोलें से सम्बंधित सवाल (FAQs)-

Petrol Pump खोलने के लिए कितना लोन दिया जाता है ?

जी हाँ आप आसानी से पेट्रोल पंप खोलने के लिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं।

Petrol Pump खोलने में कितने तक का खर्चा आ जाता है ?

यदि आप ग्रामीण इलाके में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 15 लाख से 20 लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ सकता है। वही शहरी क्षेत्रों में आपको  30-35 लाख रुपए की आवश्यकता होगी।

पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए कितनी जमींन होनी चाहिए ?

स्टेट हाइवे तथा नेशनल हाइवे पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीं की आवश्यकता होगी। वहीँ शहरी इलाकों में आपको पेर्ट्रोल पंप (फ्यूल स्टेशन) खोलने के लिए 800 वर्ग मीटर जमींन की जरूरत होगी।

पेट्रोल पंप के ऑनर को कंपनी द्वारा कितना प्रतिशत कमीशन दिया जाता है ?

आपको बता दें की किसी भी डीलर के कमीशन को पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा तय किया जाता है। सभी तेल मार्केटिंग कंपनियां डीलर के कमीशन को तय करने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय को अपनी सिफारिश भेजती है। जैसे ही मंत्रालय द्वारा मुहर लग जाती है तो डीलर को प्रति लीटर तेल पर कमीशन दिया जाता है।

वर्तमान में पेट्रोल पंप डीलरों को कितना कमीशन मिलता है ?

इस असमय पेट्रोल पंप डीलरों को प्रति लीटर 3 प्रतिशत का कमीशन दिया जाता है। पेट्रोल पंप में होने पेट्रोल की बिक्री पर आपकी इनकम निर्भर करती है।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितने तक का लोन लिया जा सकता है ?

यदि आप भी पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आप लोन की सुविधा भी ले सकते हैं आपको इसके लिए बैंक से कम से कम 50,000 से लेकर अधिकतम 2 करोड़ तक लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment

Join Telegram