खान सर का जीवन परिचय | Patna Khan Sir Biography in Hindi

आजकल हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है मनोरंजन की बात करें या ऑनलाइन स्टडी सभी की सुविधा आपको ऑनलाइन मिल जाती है।

वनडे एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों ने खान सर का नाम तो सुना ही होगा खान सर यूट्यूब पर अपने बेबाक अंदाज और पढ़ाने की अलग शैली के लिए जाने जाते हैं। वैसे तो आपको सोशल मीडिया पर आपको कई ऑनलाइन क्लासेज और कोर्स मिल जाते हैं।

जिनका लाभ आप घर बैठे ले सकते हैं लेकिन खान सर की ऑनलाइन क्लासेज की बात ही अलग है। चलिए आगे देखते हैं खान सर का जीवन परिचय के बारे में।

खान सर का जीवन परिचय, Patna Khan Sir Biography in Hindi
Patna Khan Sir Biography in Hindi

पटना के खान सर का कई बार विवादों से भी सामना हुआ लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। आज हम सरल स्वभाव वाले Khan Sir के जीवन परिचय की बात करने जा रहे है।

आज के लेख में हम आपको Patna Khan Sir Biography in Hindi के बारे में जानकारी दी जाएगी। तो चलिए जानते हैं खान सर कौन हैं और उनका पूरा नाम क्या है सभी के बारे में विस्तार से।

कौन है खान सर

अपनी शिक्षण शैली के लिए सभी के दिल में जगह बना चुके खान सर पटना में Khan GS Research Center के निदेशक हैं। खान सर का यूट्यूब पर अपना एक चैनल भी है यूट्यूब पर उनकी कई सारी वीडियो हैं जिसमें उन्होंने अलग अलग विषय के बारे में सरल और मजेदार ढंग से जानकारी दी है।

आज के समय में वह यूट्यूब पर काफी नाम कमा चुके हैं उनके चैनल Khan GS Research Centre पर अब तक 20.4 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

इन्हीं की तरह एक हस्ती डॉ. विकास दिव्यकीर्ति है जो UPSC परीक्षा पास करके अपने यूट्यूब चैनल से छात्रों को पढ़ाते है। UPSC की तैयारी में उनका नाम काफी ज्यादा चर्चित है।

खान सर का जीवन परिचय (मुख्य बातें)

खान सर का असली नाम फैसल खान
प्रसिद्ध नाम या निक नाम खान सर (Khan Sir)
प्रसिद्ध अपने पढाने के तरीके के लिए
जन्म 1993
जन्म स्थान गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश ,भारत
वर्तमान आयु 30 वर्ष
पेशा (Profession)शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता
विद्यालय परमार मिशन स्कूल,भाटपार रानी ,
शिक्षिक योग्यता इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक डिग्री
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में मास्टर डिग्री
भूगोल विषय में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री

Patna khan sir physical status

ऊंचाई 165 सेंटीमीटर (1.65 मीटर)
5 फ़ीट 5 इंच
वजन 62 किलोग्राम
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला

खान सर का जीवन परिचय

उत्तर -प्रदेश के गोरखपुर में जन्में खान सर का असली नाम फैसल खान (Faizal Khan) है। वह बच्चों के बीच खान सर के नाम से जाने जाते हैं। मूल रूप से यूपी के रहने वाले फैसल खान अपनी पढ़ाने की अनूठी शैली के लिए प्रसिद्ध हैं।

खान सर का जन्म गोरखपुर (उत्तर -प्रदेश) के एक मिडिल क्लास फैमिली में 1993 को हुआ था। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ बिहार के पटना जिले में निवास कर रहे हैं और एक कोचिंग संस्थान चला रहे हैं। पटना खान सर पेशे से एक शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।

फैजल खान का परिवार

केसेज खान यानी खान सर के परिवार में इनके माता -पिता और बड़े भाई हैं। Khan Sir के पिता सेना में थे जोकि अब रिटायर हो चुके है इनकी माता एक गृहणी है। खान सर के बड़े भाई सेना में कमांडो है। Khan Sir का अभी विवाह नहीं हुआ है।

खान सर का व्यवसाय ,आय, कुल संपत्ति

खान सर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से काफी पैसा कमा रहे हैं। इनकी आय का साधन Khan GS Research Center और इनका यूट्यूब चैनल है। इन्हें यूट्यूब से ही प्रसिद्धि हासिल हुई।

खान सर का वास्तविक नाम हर कोई नहीं जनता इनका असली नाम फैजल खान (Faizal Khan) है। वह अपने शिक्षण शैली से आज अच्छा खसा कमा रहे हैं।

पटना के खान सर की मासिक आय 15 से 20 लाख रुपए है कई बार तो वह इससे भी अधिक कमा लेते हैं। इनकी कुल संपत्ति नेट वर्थ (Net worth) लगभग 5 करोड़ रुपए है।

Faizal Khan Sir से जुड़े विवाद

कई बार छात्रों के मनपसंद शिक्षक और यूटूबर फैसल खान (पटना खान सर) को विवादों का सामना भी करना पड़ा है। खान सर से जुड़े विवादों की लिस्ट इस प्रकार है –

  • साल 2022 में आरआरबी -एनटीपीसी की परीक्षा रद्द करने के लिए बिहार ,यूपी ,झारखण्ड में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों को विरोध करने के लिए उकसाने वाले शिक्षकों में खान सर का नाम भी सामने आया था। 27 जनवरी 2022 को खान सर समेत अन्य शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी।
  • दिसम्बर 2022 में उस समय विवाद खड़ा हुआ जब खान सर ने एक वीडियो में उन्होंने सुरेश अब्दुल का उदाहरण देकर वाकया का अर्थ बदल जाने की बात कही थी।
  • 2023 में कश्मीर के जातीय सफाई के बारे में बात करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था जिसके बाद विवाद की स्थिति पैदा हुई।

पटना खान सर के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • खान सर अपने पढ़ाने की अनूठी शैली के लिए जाने जाते हैं।
  • पटना के खान सर करंट अफेयर्स से जुड़े विषय को अधिक बेहतर ढंग से समझते हैं।
  • वह Khan GS Research Centre के संस्थापक है।
  • फैसल खान Khan Sir का असली नाम है। जिस समय यह स्कूल में थे उस समय इनकी इच्छा भारतीय सेना में शामिल होने की थी।
  • इन्होने सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा दी थी लेकिन वह इस परीक्षा को पास नहीं कर सके।
  • स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह राष्ट्रीय केडेट कोर के सदस्य बने।
  • खान सर ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया लेकिन वह सफल नहीं हो सके और इसके बाद पिता के कहने पर उन्होंने नौकरी पाने के लिए वेल्डिंग करना और जेसीबी मशीन चलाना सीखा था।
  • उनके दोस्तों हेमंत ,सोनू ,पवन ने उनके शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने में उनकी सहायता की थी।
  • इन्होने शुरू में कोचिंग संस्थान में पढ़ाने का कार्य किया शुरू में उनके पास केवल 6 छात्र पढ़ने आते थे धीरे -धीरे उनके छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ।
  • खान सर धीरे धीरे सभी छात्रों के बीच अपनी पढ़ाने की अनोखी शैली के लिए मशहूर हो गए।
  • फैसल खान को खान सर नाम से छात्रों के बीच प्रसिद्धि मिली।
  • साल 2019 खान सर ने एक यूट्यूब चैनल Khan GS Research Centre शुरू किया जहाँ पर वह सभी विषयों का वीडियो अपलोड करने लगे जल्द ही उनके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने लगी।
  • 2020 में खान सर ने खान सर ऑफिसियल नाम का मोबाइल ऐप लांच किया।
  • 2022 में खान सर कपिल शर्मा के शो में भी दिखाई दिए।
  • खान सर अपने छात्रों को upsc की परीक्षा की तैयारी मात्र 7500 रुपए में कराते हैं।

Social media links of Khan Sir

खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre है। इनके इस चैनल में 20.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। खान सर की इंस्टाग्राम आईडी khansirpatna नाम से है।

इनके इंस्टाग्राम पर 447K फॉलोवर्स हैं। इनके फेसबुक पर 296 K फॉलोवर्स हैं। नीचे आपको पटना के फैसल खान (Faizal Khan) या खान सर के सोशल मीडिया लिंक उपलब्ध कराये गए हैं –

फेसबुकयहाँ क्लिक करें
इंस्टाग्रामयहाँ क्लिक करें
यूट्यूबयहाँ क्लिक करें
खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्पयहाँ क्लिक करें

Khan sir mobile app

आपको बता दें कि खान सर के पढ़ाने के तरीके को हर कोई पसंद करता है। अपनी शिक्षण शैली को हर बच्चे तक पहुंचाने के लिए खान सर ने KHAN GLOBAL STUDIES नाम की मोबाइल एप्लीकेशन को भी लांच किया है।

आप इस मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल कर सकते हैं और खान सर के पढ़ने के तरीके का आनंद ले सकते हैं। खान सर के मोबाइल ऐप का नाम khan sir official app है जोकि एजुकेशन के उद्देश्य से लांच की गयी है।

खान सर का जीवन परिचय FAQs

खान सर कौन है ?

khan sir एक यूट्यूबर और अध्यापक हैं। वह यूट्यूब चैनल Khan GS Research Centre के संस्थापक हैं।

patna khan sir का real name क्या है ?

patna khan sir का असली नाम फैसल खान (Faizal Khan) है कुछ लोग उन्हें अमित सिंह भी कहते हैं।

Khan GS Research Centre के संस्थापक खान सर की सैलरी कितनी है ?

खान सर की आय करीबन 15 से 20 लाख रुपए है जोकि वह केवल यूट्यूब के माध्यम से कमा लेते हैं।

Faizal Khan Sir की कुल आय (net worth) कितनी है ?

फैसल खान सर की कुल आय 5 करोड़ रुपए है।

Khan Sir का यूट्यूब चैनल का नाम क्या है ?

Khan Sir’s YouTube channel का नाम Khan GS Research Centre है।

Leave a Comment

Join Telegram