केंद्र सरकार व राज्य सरकार अब किसानों के लिए एक नयी ख़ुशी की खबर लायी है जिसके चलते जो किसान पशु पालन करना चाहते है उन्हें सरकार अब पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये पशु खरीदने के लिए लोन देगी। इस योजना की शुरुवात हरियाणा के कृषि मंत्री एवं पशुपालन मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल जी द्वारा की गयी है। जिसके अंतर्गत वह किसानों को पशु जैसे: गाय, भैंस, भेड़, मुर्गी, सुअर, बकरी आदि खरीदने के लिए लोन प्रदान कर पायेगी, जिससे पशुपालन में वृद्धि आएगी। हरियाणा चारा-बिजाई योजना में ऐसे आवेदन करें।
उन्होंने 101 राज्य के किसानों को पशु पालन हेतु पशु किसान क्रेडिट कार्ड भेंट में दिया, इसके अलावा 8 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने का ऐलान किया गया है। अगर आप भी इसका आवेदन करना चाहते है
और लोन राशि प्राप्त करना चाहते हो तो आपको इसके लिए पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना पड़ेगा। यदि आप आवेदन फॉर्म के सत्यापन(verification) करने के पश्चात क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा।
Table of Contents
पशु किसान क्रेडिट कार्ड
इस योजना के अंतर्गत 1.60 लाख रूपये का लोन बिना गारंटी के मिलेगा। इसमें गाय के लिए 40,783 रुपये, भैंस के लिए 60,249 रुपये और भेड़ व बकरी के लिए 4063 रुपये सुअर के लिए 16337 रुपये और अंडा देने वाली मुर्गी को खरीदने के लिए 720 रुपये की लोन राशि सरकार द्वारा दी जाएगी।
यह लोन राशि साल भर के 4% के दर से वापस देनी होगी, इसका ब्याज तभी से मान्य कर दिया जायेगा जिस दिन से पशुपालन के लिए लोन की पहली क़िस्त दी जाएगी। यह राशि किसानों को 6 किस्तों (installemnt) में प्रदान की जाएगी। 31 जुलाई तक 1 लाख नागरिक इसका आवेदन कर सकते है।
राज्य | हरियाणा |
योजना नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड |
के द्वारा | जयप्रकाश दलाल जी |
उद्देश्य | पशु पालन के लिए लोन राशि प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन मोड |
लाभ लेने वाले | पशुपालक |
योजना के तहत शामिल किये गए पशु | भैंस, बकरी, भेड़, गाय, मुर्गी, सुअर, मछली |
योजना का उदेश्य
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी के कहने पर किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य से पशुपालन विभाग द्वारा राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुवात की गयी इसका मुख्य उद्देश्य यह है की किसानों की आय दोगुनी की जाएँ।
योजना के तहत ऐसे किसान जो अपनी खेती के साथ साथ पशु पालन भी करते है और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण किसानो को अपने जानवर बेचने पढ़ जाते है और कई बार तो पशुओ की तबियत भी ख़राब जाती है और किसान उनके इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाते जिसके कारन उनके पशु मर भी जाते है।
इस योजना से मिलने वाली लोन राशि से वह अपने पशुओ का और अच्छे से ध्यान रख पाएंगे या ऐसे लोग जो पशु खरीदना चाहते होंगे लेकिन उनके पास पैसे नहीं होते इसी समस्या को ध्यान में रखते योजना को आरम्भ किया जिससे पशुपालन हेतु लोन प्राप्त हो सके और इससे उनकी परिवार की स्थिति भी सुधर सके और उन्हें घर पर ही पशुओं से मिलने वाले दूध, दही, घी आदि उपलब्ध हो सके।
पशु पालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू pic.twitter.com/FRdZDNxFLk
— CMO Haryana (@cmohry) June 22, 2020
हरियाणा में 16 लाख लोगों के पास 36 लाख पशु ऐसे है जो दूध देते है जो की लोगों के लिए आमदनी का एक स्रोत है। और जिन लोगों को भी पशु खरीदने के लिए लोन राशि लेनी है उन्हें बैंक द्वारा कम से कम दर पर ब्याज मिलेगा । इसके अंतर्गत 7 फीसदी इंटरेस्ट पर लोन दिया जाता है जिसमें 3% की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है और 4% की छूट लाभार्थी को हरियाणा की सरकार की तरफ से दी जाती है।
योजना से मिलने वाले लाभ
योजना से मिलने वाले लाभ इस प्रकार से है:
- आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के पश्चात क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा।
- योजना के तहत 3,00,000 लाख तक का लोन दिया जाता है।
- जिन लोगों की इनकम का स्त्रोत ही पशु पालन है उन्हें इसकी प्राथमिकता दी जाएगी।
- राज्य का कोई भी नागरिक पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन कर सकता है।
- 1,60,000 रुपये का लोन बैंक द्वारा बिना किसी गारंटी के दे दिया जाता है, आपको किसी भी चीज को गारंटी के तौर पर गिरवी रखने की जरुरत नहीं होगी।
- लाभार्थियों को लोन की राशि 6 किस्तों में दी जाएगी।
- किसान के पास अपना स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए जो कि आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है।
- यदि किसी भी पशुपालक का लोन 3 लाख से अधिक हो जायेगा तो उसे 12% का इंटरेस्ट देना होगा।
- अगर आपको दोबारा लोन राशि लेनी होगी तो उसके लिए आपको साल भर में ब्याज सहित अपना लोन चुकाना पड़ेगा तभी आपको दोबारा लोन मिल पायेगा।
- गाय के लिए 40,783 रुपये, भैंस के लिए 60,249 रुपये की लोन राशि दी जाएगी।
- अगर किसी भी किसान ने पहले से डेरी या अन्य जगह से लोन लिया होगा तो भी वह इस योजना का लाभ ले सकता है।
- सुअर और भेड़ बकरी पशु पालकों को 1 साल की लोन राशि दी जाएगी उन्हें 1 साल के अंदर ब्याज सहित लोन की रकम को वापिस करना होगा।
योजना हेतू पात्रता
अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है और इसका लाभ पाने चाहते है तो आपको इसकी पात्रता जाननी होगी जिसके जरिये आप योजना का आवेदन आसानी से कर सकेंगे। पात्रता इस प्रकार से है:
- आवेदक हरियाणा राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास अपने सभी दस्तावेज होने जरुरी है जिसके जरिये वह इस योजना का पात्र बन पायेगा।
आवश्यक दस्तावेज
योजना का आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म में मांगे गए डाक्यूमेंट्स का पता होना जरुरी है तभी आप इसका आवेदन कर पाएंगे। आवश्यक दस्तावेज यह है:
आधार कार्ड | वोटर ID कार्ड |
मूलनिवास प्रमाण पत्र | पैन कार्ड |
पासपोर्ट साइज फोटो | रजिस्टर्ड मोबाइल |
ड्राइविंग लाइसेंस | बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड |
बैंक पास बुक |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना टॉप बैंक की सूची
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत जो बैंक पशुपालकों को लोन प्रदान करवाती है उनकी सूची इस प्रकार से है:
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI)
- पंजाब नेशनल बैंक(PNB)
- बैंक ऑफ़ बरोदा(BOB)
- HDFC बैंक
- ICICI बैंक
- एक्सिस बैंक
PKCC योजना लोन राशि
सरकार द्वारा पशुपालन हेतु पशु पालको को बैंक से प्रदान करवाने वाली लोन राशि इस प्रकार से है:
1. | भैंस के लिए लोन राशि | 60,249 रुपये |
2. | गाय के लिए लोन राशि | 40,783 रुपये |
3. | भेड़-बकरी के लिए लोन राशि | 4063 रुपये |
4. | सुअर के लिए लोन राशि | 16337 रुपये |
5. | अंडे देने वाली मुर्गी पालन के लिए लोन राशि | 720 रुपये |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया
अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो दिए गए सस्टेप्स को फॉलो करें।
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाएँ ।
- यहाँ आप अपने साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को साथ में लेकर जाएँ।
- अब आपको बैंक से योजना का आवेदन फॉर्म लेना है।
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दें, अब आप इसके साथ मांगे गए डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी को अटैच कर दें।
- फॉर्म को एक बार और अच्छे से चेक कर लें यदि कोई गलती हो तो उसे सुधार ले।
- अब आप फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करा दें।
- इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जायेगा।
- 1 महीने पश्चात आपको आपका पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा जिसके बाद आप इसका लाभ उठा पाएंगे।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित प्रश्न/ उत्तर
इस योजना का उद्देश्य यह है कि किसानो की आय दोगुनी करने के लक्ष्य से पशुपालन विभाग द्वारा राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुवात की गयी इसका मुख्य उद्देश्य यह है की किसानो की आय दोगुनी की जाएँऔर इसके साथ साथ जो लोग पशुपालन करना चाहते है उन्हे सरकार बैंक द्वारा कम ब्याज पर लोन राशि और सब्सिडी प्रदान करेगी।
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी पशु को खरीदने के लिए बैंक से कम ब्याज पर लोन प्राप्त कर पाएंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार पाएंगे।
जी नहीं, किसी अन्य राज्य के किसान इस योजना का आवेदन नहीं कर सकते केवल हरियाणा राज्य के नागरिक व किसान इसके पात्र माने जायेंगे।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा के कृषि मंत्री व पशुपालन मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल जी के द्वारा शुरू किया गया है जिसके माध्यम से परिवारों की आर्थिक स्थिति पर सुधार आ सके और वह योजना से जुड़े सभी लाभ प्राप्त कर सके।
सरकार द्वारा पशुपालकों को बैंक से 3,00,000 लाख तक का लोन दिया जाता है, जिसमे 1,60,000 रुपये का लोन बैंक द्वारा बिना किसी गारंटी के दे दिया जाता है। इसके अंतर्गत गाय के लिए 40,783 रुपये, भैंस के लिए 60,249 रुपये और भेड़ व बकरी के लिए 4063 रुपये सुअर के लिए 16337 रुपये और अंडा देने वाली मुर्गी को खरीदने के लिए 720 रुपये की लोन राशि सरकार द्वारा दी जाएगी।
PASHU KISAN CREDIT CARD योजना हेतू आवश्यक दस्तावेज है: आधार कार्ड, पहचान पत्र: वोटर ID कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि।
गाय, भैंस, भेड़-बकरी, सुअर, और मुर्गी पालन के लिए बैंक द्वारा लोन प्राप्त कर सकते है।
योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लोन पर देने वाले बैंको की सूची यह है:
HDFC बैंक
ICICI बैंक
एक्सिस बैंक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
पंजाब नेशनल बैंक
बैंक ऑफ़ बरोदा
पशु किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल तक होगी। 5 साल के अंतर्गत लाभार्थी को लोन राशि पूरी करनी पड़ेगी।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना हेतु आवेदन फॉर्म आवेदक को बैंक से जाकर लेना होगा। और फॉर्म भरके बैंक में ही जमा करवाना होगा।
अगर आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे मैसेज करके बता सकते है और यदि आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल पूछने है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम आपके सभी सवालो का जवाब जरूर देंगे।