NIRF Ranking क्या है: कैसे तय होता है कौन सा संस्थान नंबर 1 है? पढ़िए पूरी डीटेल

NIRF Ranking की लिस्ट निकल चुकी है। हर साल देश के सलेक्टेड कॉलेज को चुन कर टॉप संस्थाओं की सूची में शामिल किया जाता है। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) National Institutional Ranking Framework. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 5 जून 2023 को NIRF की लिस्ट जारी कर दी है। जिससे देश के मेधावी छात्रों को अपने लिए टॉप का कॉलेज चुनने में सहायता प्रदान होगी।

NIRF Ranking 2023 क्या है? कैसे तय होता है कौन सा संस्थान नंबर 1 है ? पढ़िए पूरी डीटेल

तो आइये जानते है NIRF Ranking क्या है और ये कैसे तय होता है। आर्टिकल से जुड़ी सभी जानकारी को लेने के लिए हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

NIRF Ranking क्या है?

भारत के शिक्षा मंत्री ने NIRF Ranking list को जारी कर दिया है। NIRF की लिस्ट निकालने के लिए कॉलेज को 13 कैटेगरी में बांटा जाता है जैसे – ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर, लॉ, डेंटल, रिसर्च एंड इनोवेशन, एग्रीकल्चर एण्ड एलायड सेक्टर्स आदि।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

NIRF Ranking में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही स्थान पर Indian Institute of Science दूसरे और तीसरे स्थान पर Indian Institute of Technology Delhi ने अपनी जगह बना ली है। बड़े संस्थानों में पढ़ाई करने के बाद देश की 10 सबसे बड़ी कंपनी NIRF में शामिल संस्थानों को लाखों रुपये वाली जॉब का ऑफर देती है। NIRF में शामिल भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज इस प्रकार से है –

Institute IDNameCityStateScoreRank
IR-E-U-0456Indian Institute of Technology MadrasChennaiTamil Nadu89.791
IR-E-I-1074Indian Institute of Technology DelhiNew DelhiDelhi87.092
IR-E-U-0306Indian Institute of Technology BombayMumbaiMaharashtra80.743
IR-E-I-1075Indian Institute of Technology KanpurKanpurUttar Pradesh80.654
IR-E-U-0560Indian Institute of Technology RoorkeeRoorkeeUttarakhand75.645
IR-E-U-0573Indian Institute of Technology KharagpurKharagpurWest Bengal73.766
IR-E-U-0053Indian Institute of Technology GuwahatiGuwahatiAssam70.327
IR-E-U-0013Indian Institute of Technology HyderabadHyderabadTelangana70.288
IR-E-U-0467National Institute of Technology TiruchirappalliTiruchirappalliTamil Nadu69.719
IR-E-U-0575Jadavpur UniversityKolkataWest Bengal67.0410

पूरी लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

बिजनेस स्कूलों में ये कॉलेजों रहे टॉप-10 में

  1. आईआईएम अहमदाबाद
  2. आईआईएम बैंगलोर
  3. आईआईएम कोझीकोड
  4. आईआईटी कलकत्ता
  5. आईआईटी दिल्ली
  6. आईआईएम लखनऊ
  7. एनआईआईई मुंबई
  8. आईआईएम इंदौर
  9. जेवियर, जमशेदपुर
  10. आईआईटी बॉम्बे

पूरी लिस्ट यहाँ से देखें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

टॉप-10 फार्मेसी कॉलेज

  1. एनआईपीईआर हैदराबाद
  2. जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी
  3. बिट्स पिलानी
  4. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
  5. आईसीटी मुंबई
  6. एनआईपीईआर मोहाली
  7. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
  8. पंजाब यूनिवर्सिटी
  9. मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज
  10. अमृता विश्व विद्यापीठम

एग्रीकल्चर के क्षेत्र में भारत की टॉप यूनिवर्सिटी

  1. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
  2. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल
  3. पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना
  4. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  5. तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयम्बटूर

ओवरऑल कैटेगरी 2023 में ये संस्थान हैं टॉप पर

  1. आईआईटी मद्रास
  2. आईआईएससी बैंगलोर
  3. आईआईटी दिल्ली
  4. आईआईटी बॉम्बे
  5. आईआईटी कानपुर
  6. एम्स दिल्ली
  7. आईआईटी खड़गपुर
  8. आईआईटी रुड़की
  9. आईआईटी गुवाहाटी
  10. जेएनयू

NIRF Ranking ऐसे तय होती है –

NIRF Ranking की सभी जिम्मेदारी शिक्षा मंत्रालय के पास होती है। देश में हर साल इसकी संख्या बढ़ रही है। 2021 के अनुसार देश में कुल 6,272 यूनिवर्सिटी, कॉलेज व इंस्टीट्यूट्स NIRF Ranking के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।

इसमें ओवरआल कैटेगरी के अंतर्गत 1,657 Institute, 1143 इंजीनियरिंग, 659 मैनेजमेंट, 351 फार्मेसी, 120 law, 111 मेडिकल, 78 आर्किटेक्चर और 1802 रजिस्ट्रेशन जेनरल डिग्री कॉलेज के लिए आये थे।

जो संस्थान NIRF के लिए आवेदन करते है। उन्हें शिक्षा मंत्रालय की एक विशेष टीम के द्वारा कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए 5 पैरामीटर्स और 16 सब-पैरामीटर्स टीम को भेजा जाता है। विभिन्न मानकों के आधार पर कॉलेज का मूल्यांकन किया जाता है। उसके बाद कॉलेज को नंबर दिए जाते है।

NIRF Ranking 2023 Indian Top Univercity

रैंक संस्थान का नाम शहर स्कोर
1.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंसबैंगलूर83.16
2.जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटीनई दिल्ली68.92
3.जामिया मिल्लिया इस्लामियानई दिल्ली67.73
4.जादवपुर यूनिवर्सिटीपश्चिम बंगाल66.07
5.बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटीउत्तरप्रदेश65.85
6.मणिपाल अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशनकर्नाटक64.98
7.अमृता विश्व विद्यापीठमतमिलनाडु64.98
8.वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
कलकत्ता यूनिवर्सिटी
तमिलनाडु
पश्चिम बंगाल
64.33
9.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटीउत्तर प्रदेश63.88
10.यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैदराबादतेलंगाना62.09

नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

NIRF Ranking 2023 में प्रथम स्थान ओवरऑल कैटेगरी में किस यूनिवर्सिटी को प्राप्त हुआ है?

नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 में प्रथम स्थान आईआईटी मद्रास ने प्राप्त किया है।

NIRF Ranking कैसे तय होती है?

भारत देश के विभिन्न बड़े संस्थानों की लिस्ट निकाली जाती है। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क में शामिल होने के लिए संस्थान को 2023 में 13 कटेगरी में बांटा गया है। जो संस्थान 13 तरफ की केटेगरी में पास हो जाता है वह NIRF में शामिल हो जाता है। हर साल देश की सभी युनिवेर्सिटी का आकलन किया जाता है।

NIRF Ranking क्या है?

देश में हर वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा देश के सभी बड़े विश्वविद्यालय की लिस्ट निकली जाती है। उन्हें अलग-अलग सब्जेक्ट और केटेगरी के आधार पर बांटा जाता है। ये केटेगरी इस प्रकार से है – ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर, लॉ, डेंटल, रिसर्च एंड इनोवेशन, एग्रीकल्चर एण्ड एलायड सेक्टर्स आदि।

NIRF की फुल फॉर्म क्या है?

NIRF की फुल फॉर्म National Institutional Ranking Framework अथवा नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क है।

इस साल 2023 में NIRF Ranking लिस्ट कब जारी हुई?

इस साल NIRF Ranking लिस्ट 5 जून 2023 को जारी हुई।

Leave a Comment