Yuva Kaushal Kamai Yojana: मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना रजिस्ट्रेशन

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों को शिक्षा और पढ़ाई के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए हमेशा नई-नई प्रयास किए है। (Yuva Kaushal Kamai Yojana) मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के माध्यम से ऐसे छात्रों को जो छात्र अपनी ख़राब आर्थिक स्थिति की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है, सरकार द्वारा विभिन्न सेक्टरों की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग के साथ-साथ मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

Yuva Kaushal Kamai Yojana: मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना रजिस्ट्रेशन
Yuva Kaushal Kamai Yojana

तो आइये जानते है मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है। योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी लेने के लिए हमारे लेख को विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़े।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना

राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा 23 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को शुरु करने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के ऐसे नागरिक को कुछ सीखना चाहते है। उन्हें सरकार द्वारा विभिन्न सेक्टरों की ट्रैंनिंग प्रदान की जाएगी। और इसी ट्रेनिंग के दौरान उन्हें सहायता के रुप में 8 से 10 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जायेंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है। इस योजना के तहत 2.5 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसका लाभ वो आने वाले भविष्य को उज्ज्वल बनाने में करेगा।

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना
वर्ष2024
लाभार्थीमध्यप्रदेश के सभी युवक जो बेरोजगार हो
योजना का लाभयुवाओं के लिए वित्तीय प्रशिक्षण और 8000 हजार रुपये आर्थिक सहायता
उद्देस्ययुवाओं को कौशल प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर बनाना
आवेदन तिथि7 जून से शुरु
आधिकारिक वेबसाइटyuvaportal.mp.gov.in

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

MP राज्य के नागरिक को कौशल, ज्ञान और सम्पूर्ण विकास करवा कर छात्र को आत्मनिर्भर बनाना ताकि वह भविष्य में किसी पर निर्भर न रहे। जो कंपनी युवाओं को ट्रेनिंग करवायेगी ट्रेनिंग समाप्त होने पर उनमें से अधिकतर छात्रों को उसी कंपनी में जॉब दी जाएगी ताकि ट्रेनिंग के बाद उन्हें यहाँ-वहाँ न भटकना पड़े। उत्तम रोजगार प्राप्त करके नागरिक का जीवन स्तर ऊँचा उठ जायेगा।

युवा कौशल कमाई योजना के तहत दी जाने वाली ट्रेनिंग

  • बैंकिंग सेक्टर
  • मीडिया मार्केटिंग
  • होटल मैनेजमेंट
  • चार्टेड अकउंटेंट
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट
  • इंजीनियरिंग

MP Yuva Kaushal Kamai Yojana का लाभ

  • MP Yuva Kaushal Kamai Yojana के माध्यम से राज्य के युवाओं को सरकार द्वारा फ्री में विभिन्न सेक्टरों के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • जो नागरिक 5वी से 12 वीं पास है तो उन्हें 8000 हजार रुपये, ITI पास युवाओं को 8,500 रुपये, डिप्लोमा पास युवकों को 9000 हजार रुपये और स्नातक पास युवाओं को 10,000 हजार रुपए दिए जायेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य की बेरोजगारी दर कम हो जाएगी।
  • छात्र को जिस विषय में रुचि है, वह उस विषय का चयन कर सकता है।
  • इस योजना के तहत जो युवक जिस कंपनी में ट्रेनिंग ले रहा हो ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उसे उसी कंपनी में जॉब भी दिलवाई सकती है।
  • इस योजना के माध्यम से नागरिक को 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • योजना से प्राप्त धनराशि को सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए पात्रता

  • युवा कौशल कमाई योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश के नागरिक को दिया जायेगा।
  • योजना में आवेदन करने के लिए नागरिक को आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • योजना के लिए सिर्फ वही नागरिक पात्र है जो शिक्षित तो है लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है।

लाभ लेने हेतु दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • समग्र आईडी
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सीखो कमाओ योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट yuvaportal.mp.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज पर आपको पंजीयन करें के ऑप्शन पर जाना होगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

  • यदि आपके समग्र आईडी है तो हाँ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अगर नही है तो नहीं वाले ऑप्शन पर, नहीं पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।

सीखो और कमाओ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • उस पेज पर आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना है। सभी जानकारी भरने के बाद आपको पंजीयन करें के Option पर क्लिक कर देना है।
  • पंजीयन करने के बाद आपको योजना में log in करना होगा। उसी के बाद आप इसमें आवेदन कर सकते है।

Seekho Kamao Yojana log in progess

  • यदि कोई नागरिक किसी संस्थान में काम कर रहा है तो उसको सिलेक्शन करना है यदि वह बेरोजगार है तो बेरोजगार वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है। अब अपने दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर लेना है।
  • अंत में आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरीके से आपका इस योजना में आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

MP Yuva Kaushal Kamai Yojana FAQs-

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है?

MP के ऐसे छात्र जो अपना भविष्य उज्जवल बनाना छात्र है शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है ऐसे युवाओं के लिए सरकार ने विभिन्न सेक्टरों के क्षेत्र में फ्री ट्रेनिंग देने का ऐलान किया है। इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान उन्हें धनराशि भी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का नाम बदलकर कौन-सा नाम रखा है?

हाल ही में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना नाम रख दिया है।

MP Yuva Kaushal Kamai Yojana के तहत दिया जाने वाला प्रशिक्षण कितने समय का होगा?

इस योजना के तहत दिया जाने वाला प्रशिक्षण 1 वर्ष का होगा।

MP Yuva Kaushal Kamai Yojana में आवेदन कैसे करें और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट yuvaportal.mp.gov.in है।

युवा कौशल कमाई योजना के अंतर्गत युवाओं को कितनी धनराशि प्रदान की जाएगी?

इस योजना के अंतर्गत नागरिक की योग्यता के अनुसार 8000-10000 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दिए जायेगे।

Leave a Comment