मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 : दिल्ली सरकार द्वारा सभी वर्ग के नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए कई तरह की योजनाएँ चलाई जाती है, ऐसी ही एक योजना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करने में समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के नाम से शुरु की गई है, जिसके माध्यम से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में धार्मिक स्थलों तीर्थ यात्रा करवाएगी। सरकार द्वारा शुरू की गई Tirth Yatra Yojana क्या है और इसके माध्यम से लोगों को किन सुविधाओं के साथ तीर्थ स्थलों में यात्रा के लोए ले जाया जाएगा, चलिए जानते हैं लेख के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी।
यह भी जाने :- दिल्ली की योगशाला 2022

मुखयमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022
इस योजना की शुरुआत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में की गई थी, जिसके तहत सरकार दिल्ली में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने की सुविधा दे रही है। यह योजना सरकार की और से धार्मिक स्थलों में दर्शन के लिए जाने के इच्छुक उन सभी नागरिकों के लिए शुरू की गई है, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के चलते वह तीर्थ यात्रा पर जाने का खर्चा करने में असमर्थ होते हैं, ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिकों को सरकार योजना के माध्यम से तीर्थ यात्रा पर ले जाने की व्यवस्था करवाएगी, जिसमे यात्रा के दौरान रहने-खाने का पूरा खर्चा सरकार
द्वारा उठाया जाएगा। जिसके लिए राज्य के जो योग्य व इच्छुक नागरिक तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते हैं वह दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
Delhi Tirth Yatra Yojana : Details
योजना का नाम | मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना |
शुरुआत की गई | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा |
साल | 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना का प्रकार | राज्य सरकारी योजना |
योजना के लाभार्थी | दिल्ली के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाना |
आधिकारिक वेबसाइट | edistrict.delhigovt.nic.in |
योजना के तहत विभिन्न तीर्थ स्थलों में करवाई जाएगी यात्रा
दिल्ली के आर्थिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा के लिए विभिन्न तीर्थ स्थलों में ले जाया जाएगा, जिसमे तिरुपति, जग्गंनाथ, रामेश्वरम, मथुरा, हरिद्वार, शिरडी जैसी 13 तीर्थ स्थलों में जाने का अवसर प्राप्त होगा, जिसमे सरकार द्वारा कुछ समय पहले ही राम जन्म भूमि अयोध्या को भी शामिल किया गया। इस योजना के तहत पहले तीर्थ स्थलों में यात्रा के 3 दिसंबर 2021 में 1100 नागरिकों को अयोध्या की यात्रा के लिए तीर्थ पर भेजा गया था, इस यात्रा को कोविड के चलते 2 साल से बंद किया गया था, जिसके बाद से इस योजना की फिर से शुरुआत कर दिसंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक की तीर्थ यात्राओं को सूची तैयार कर रही है।
तीर्थ यात्रा दौरान यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाएँ
योजना के तहत नागरिकों को निर्धारित पिकअप स्टेशन से पिक अप के लिए बसें और स्टेशन में ऐसी ट्रेनों में आने जाने की सुविधा के साथ साथ तीर्थ स्थलों में घुमाने और ठहरने के लिए जगह और खाने की पूरी व्यवस्था प्रदान की जाती है। इसके अलावा योजना में आवेदन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उनके साथ सहायक के तौर पर उनके पारिवार के एक सदस्य को अपने साथ लाने की सुविधा भी दी जाती है, जिससे बुजुर्ग व्यक्ति का ख्याल रखा जा सके। तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से सरकार दिल्ली के 77 हजार वरिष्ठ नागरिकों को हर वर्ष निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने की तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री योजना ट्रेवल पैकेज
मुख्यमंत्री योजना में तीर्थ यात्रा पर ले जाने के लिए शामिल 13 तीर्थ स्थलों में से तय किए गए स्थानों पर निर्धारित दिनों के लिए यात्रा पर ले जाने का पैकेज कुछ इस प्रकार है।
- दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली – 4 दिन
- दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली – 5 दिन
- दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली – 4 दिन
- दिल्ली-वैष्णों देवी-जम्मू-दिल्ली – 5 दिन
- दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली – 4 दिन
- दिल्ली-तिरुपति-बालाजी-दिल्ली – 7 दिन
- दिल्ली-बोधगया-सारनाथ-दिल्ली- 6 दिन
Delhi Tirth Yatra Yojana 2021-22 बजट
इस योजना के तहत दिल्ली सरकार राज्य के उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर भेजने के लिए यात्रा का आयोजन करती है, जो वृद्धावस्था में धार्मिक स्थलों में अपनी वित्तीय समस्याओं के चलते दर्शन के लिए नहीं जा पाते ऐसे सभी नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो सके इसके लिए योजना को दोबारा शुरू कर मुख्यमंत्री जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 69 करोड़ रूपये के बजट की घोषणा की गई थी। जिससे योजना में पंजीकृत सभी नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर ले जाने के लिए उनके यात्रा पर लगने वाले खर्चे का पूरा वहन सरकार की तरफ से किया जा सकेगा।
तीर्थ यात्रा योजना में 38000 बुजुर्गों को मिला यात्रा का लाभ
दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना में दिल्ली सरकार योजना के तहत पंजीकृत नागरिकों को 15 मार्गों पर तीर्थ यात्रा के लिए नागरिकों को रवाना करती है, जिसमे यात्रा के दौरान यात्रियों के रहने व खाने की व्यवस्था का भी पूरा इंतज़ाम सरकार द्वारा किया जाता है, जिसके लिए इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने 81.45 करोड़ रूपये मंजूर किए थे जिसमे से 66.92 करोड़ रूपये वर्ष 2020-21 में खर्च किए गए हैं, जिस पर सरकार द्वारा दिल्ली विधानसभा सत्र को बताते हुए यह जानकारी दी की अब तक योजना के माध्यम से लगभग 38,000 वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर भेजकर लाभान्वित किया जा चुका है।
दिल्ली मुख्यमंत्र तीर्थ यात्रा योजना अपडेट
योजना के तहत 26 नवंबर 2021 में जारी रिपोर्ट के अनुसार मुखयमंत्री जी द्वारा योजना में शामिल पैकेज में अयोध्या के बाद करतारपुर साहिब की यात्रा को भी तीर्थ यात्रा के पैकेज में शामिल कर 5 जनवरी 2022 को पहले और 7 जनवरी 2022 को इसके दूसरे बैच के जाने की घोषणा की गई थी, जिसके लिए 11 ट्रेनों को रवाना किया जाना था, लेकिन देश में बढ़ रहे कोरोना के हालातों को देखते हुए तीर्थ यात्रा को बीच में ही निरस्त करना पड़ा, जिसपर तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल जी द्वारा दी गई जानकारी में यह बताया गया था की 7 जनवरी को वेलंकन्नी जाने वाली ट्रैन को कोरोना के बढ़ रहे हालातों को देखते हुए स्थगित कर दिया है जिसके बाद करतारपुर साहिब, अयोध्या, अमृतसर, रामेश्वरम जाने वाली सभी ट्रेनों की यात्रा को भी इसी कारण स्थगित करना पड़ा।
दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की पात्रता
तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन के लिए आवेदक नागरिकों को इसकी कुछ निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक होगा, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक नागरिक दिल्ली के स्थाई निवासी होने आवश्यक है।
- तीर्थ यात्रा जाने के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों की आयु 60 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवार के नागरिक योजना में आवेदन कर सकेंगे।
- योजना में आवेदक वरिष्ठ नागरिक के साथ 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के एक सहायक व्यक्ति को भी जाने की अनुमति होगी।
- आवेदन करने वाले 71 साल या इससे अधिक के नागरिकों को अपने साथ 21 साल तक के सहायक लेकर जाने की अनुमति होगी।
- आवेदक नागरिक की सालाना आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक केवल एक बार ही योजना में लाभ लेने के लिए पात्र माने जाएँगे, जिन नागरिकों द्वारा पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है, वह इस वर्ष अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
- इस योजना में कोई भी सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारी या अधिकारी भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।
- योजना में आवेदन के लिए नागरिकों के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
Delhi Tirth Yatra Yojana में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है जैसे
- आवेदक का आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- मेडिकल प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
मुख़्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन पूरा कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले नागरिक डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Citizens Corner का सेक्शन दिखाई देगा, यहाँ आपको Registeration at e-District Delhi में New user के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज में आपको सिटीजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट आधार या वोटर आईडी कार्ड में से किसी एक का चयन करके नंबर को दर्ज करना होगा।
- अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके और डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपको Continue के बटन पद क्लिक कर देना होफा।
- अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म आ जाएगा, जिसमे पूछी गई जानकारी दर्ज कर लें।
- इसके बाद स्कैन की गई फोटो को अपलोड करके पंजीकरण फॉर्म जमा कर दें।
- अब आप पंजीकरण आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
एप्लीकेशन स्टेटस ऐसे करें ट्रैक
जिन भी नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन किया है वह अपने आवेदन स्थिति की जाँच यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर कर सकते हैं।
- सबसे पहले नागरिक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Track Your Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब एप्लीकेशन ट्रैक के लिए फॉर्म में डिपार्टमेंट में राजस्व विभाग और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का चयन करें।
- इसके बाद अपना अप्लीकेशन नंबर और नाम दर्ज कर लें।
- अब दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Search के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी आवेदन स्थिति खुलकर आ जाएगी।
Grievance (शिकायत) दर्ज करने की प्रक्रिया
योजना से संबंधित कोई भी समस्या होने पर नागरिक इसकी शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया वह दिए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- सबसे पहले नागरिक ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Register Grievances के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर ग्रीवेंस रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, समस्या का विवरण आदि भर देना होगा।
- अब आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपकी ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ग्रीवेंस ट्रैक करने की प्रक्रिया
अगर आपने पोर्टल पर ग्रीवेंस दर्ज की है तो आप ग्रीवेंस की स्थिति चेक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Track Grievance के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको अपना ग्रीवेंस आईडी, मोबाइल नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Search के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके ग्रीवेंस की स्थिति आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022 से जुड़े प्रश्न/उत्तर
दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का आरम्भ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा 12 जुलाई 2019 में किया गया था।
योजना में आवेदन के लिए नागरिक डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को निर्धारित तीर्थ स्थानों में निशुल्क यात्रा करने का लाभ सरकार द्वारा दिया जाएगा, जिसमे नागरिकों के यात्रा पर जाने, रहने व खाने का पूरा वहन सरकार द्वारा किया जाएगा।
योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
Ayushman Bhara Yojana List 2022 से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे