MSME प्रतिस्पर्धी (LEAN) योजना 2023: जानिए कैसे एमएसएमई सेक्टर को मजबूती मिलेगी।

हाल ही में केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने एमएसएमई प्रतिस्पर्धी (LEAN) योजना 2023 की शुरुआत की है। MSME प्रतिस्पर्धी योजना का उद्देश्य भारत के एम.एस.एम.ई के लिए प्रतिस्पर्धात्मक रोडमैप प्रदान करना है।

इस योजना का लाभ ऐसे नागरिकों को दिया जायेगा जो अपने उद्योग को आगे बढ़ाना चाहते हैं, और उसका विस्तार करना चाहते हैं। सरकार उन्हें अपना सहयोग प्रदान करेगी और साथ ही साथ MSME प्रतिस्पर्धी योजना के तहत अपनी नीतियों में भी बदलाव कर रही है।

MSME प्रतिस्पर्धी (LEAN) योजना : जानिए कैसे एमएसएमई सेक्टर को मजबूती मिलेगी।
प्रतिस्पर्धी (LEAN) योजना-MSME LEAN Scheme

MSME प्रतिस्पर्धी (लीन) योजना क्या है ?

msme Competitive (LEAN) scheme के तहत लीन और तकनीकों के क्रियान्वयन से एमएसएमई सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से किया जाने वाला एक अभियान है। एमएसएमई सेक्टर में कॉम्पिटिशन को बढ़ावा देने के लिए लीन टूल और तकनीकें एक परीक्षित कार्यपद्धति है।

एमएसएमई लीन योजना दो चरणों में लागू होगी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

लीन योजना को 2 चरणों में लागू किये जाने का प्रस्ताव है –

  • पहला चरण (मैन्युफैक्चरिंग एमएसएमई) -UDYAM पंजीकरण के साथ बड़े पैमाने पर एमएसएमई मैन्युफैक्चरिंग को शामिल करना और उसे लीन यात्रा के माध्यम से ले जाना है।
  • दूसरा चरण (सर्विस सेक्टर एमएसएमई)-एमएमएमई सेक्टर का समवेश करना। इस चरण में उन एमएसएमई (विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों ) को भी एकीकृत किया जायेगा जो राज्य सरकार के प्रोटोकॉल /प्रणाली के अंतर्गत आते हैं लेकिन वह udyam पर नहीं हैं।

योजना की वैधता और चरण

इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता ,प्रोत्साहन ,लाभ और अन्य प्रावधान की वैधता 31 मार्च 2026 तक है। पंजीकरण करने और 3 प्लेज़ लेने के बाद इस योजना को 3 चरणों में प्राप्त कर सकते हैं –

  • पहला चरण -2 महीने का बेसिक लेवल होगा जिसमें ई मॉडयूल से सेल्फ लर्निंग होगी।
  • दूसरा चरण – 6 माह का इंटरमीडिएट लेवल होगा जिसमें लीन कंसलटेंट लीन टूल जैसे 5S, काइज़ेन ,विज़ुअल कंट्रोल आदि का क्रियान्वयन करेंगें।
  • तीसरा चरण – 1 साल के एडवांस्ड लेवल में कंसलटेंट एडवांस्ड लेवल के उन्नत उपकरण जैसे VSM,SMED,POKA YOKE आदि को लागू किया जायेगा।

MSME Competitive (lean) scheme

एमएसएमई प्रतिस्पर्द्धी लीन योजना जानें योजना के लाभ  और मिलने वाली सब्सिडी आदि की बारे में
msme lean manufacturing

एमएसएमई प्रतिस्पर्धी (LEAN) योजना 2023 का उद्देश्य

  • सरकार एमएसएमई क्षेत्र में निर्मित प्रोडक्ट की क्वालिटी उनकी प्रोडक्टिविटी और उनके प्रदर्शन में सुधार कर वैश्विक स्तर में इसकी पहचान बनाना चाहती है।
  • कार्यक्षेत्र को सुरक्षित करना।
  • भारत के एमएसएमई क्षेत्र के लिए global competitive roadmap प्रदान करना।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार अपना फोकस लीन मैन्युफैक्चरिंग पर बना रही है।
  • msme Competitive (LEAN) scheme के तहत उत्पादकता गुणवत्ता और प्रदर्शन में सुधार करने के साथ-साथ सरकार निर्माताओं की मानसिकता में भी बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है।

लीन मैन्युफैक्चरिंग के लाभ

  • लीन इंटरनेशनल लेवल पर एक मान्य प्रक्रिया है। यह उत्पादन में व्यर्थ बचे अवशिष्ट को कम कर उद्योगों को प्रतिस्पर्धात्मक और लाभकारी बनाती है।
  • स्थान और प्राकृतिक संसाधन जैसे जल ऊर्जा और कच्चे माल के उपयोग में यह सहायक है।
  • राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय बाजारों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाना।
  • एमएसएमई की उत्पादकता बढ़ने के साथ साथ उत्पादों की गुणवत्ता और सिक्योरिटी क्वालिटी और सिक्योरिटी बनाने का अवसर भी प्रदान करते हैं।
  • मैन्युफैक्चरिंग और रिजेक्शन रेट और प्रोडक्शन कोस्ट को कम करती है।

MSME प्रतिस्पर्धी लीन योजना 2023 की विशेषताएं

  • योजना को तीन चरणों में बांटा गया है। जिसमें बेसिक ,इंटरमीडिएट और एडवांस्ड लेवल आते हैं।
  • एमएसएमई प्रतिस्पर्धी लीन योजना में पहले चरण (बेसिक लेवल) में आपको प्लेज़ लेना है।
  • बेसिक लेवल में प्लेज़ लेने के बाद आपको और स्वयं को रजिस्टर करना है। UDYAM पंजीकरण का नंबर डालकर आप लीन बेसिक में शामिल हो जायेंगें।
  • पंजीकृत होने पर आपको ई लर्निंग के बेस पर लीन टूल्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। और असिस्टमेन्ट करने के बाद आप लीन बेसिक में शामिल हो जायेंगे।
    • आपके बेसिक लेवल में शामिल होने के साथ आप समान उद्यमियों का एक ग्रुप बना लेंगें इसके बाद आप इंटरमीडिएट और एडवांस्ड के लिए तैयार हो जायेंगें।
  • SPV को हटाया गया है।
  • आप 4 से 10 MSME का एक उद्यम समूह बना लेंगें ।
  • योजना में बेसिक लेवल को शुल्क मुक्त रखा गया है।

लीन मैन्युफैक्चरिंग के सिद्धांत

msme lean scheme principles
msme lean scheme principles
  • मूल्य पहचान करना (define value)
  • value chain के विभिन्न चरणों की मैपिंग करना (MAP value stream)
  • प्रवाह सुनिश्चित करना (create flow)
  • ग्राहक पूल स्थापित करना (establish pull)
  • पूर्णता हेतु प्रयास करना (pursuit perfection)

योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी

  • योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन हेतु एमएसएमई के क्रियान्वयन लागत पर 90 % सब्सिडी भारत सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • केंद्र सरकार द्वारा 5 प्रतिशत अतिरिक्त योगदान दिया जायेगा यदि MSME निम्नलिखित के माध्यम से पंजीकरण करता है।-
    • उद्योग संघ
    • महिला
    • sc st जनजाति के स्वामित्व वाली यूनिट
    • स्फूर्ति कलस्टर
    • NER में स्थित
  • लीन इंटरवेंशन के सभी चरणों को पूरा करने करने का बाद 5000 रुपए प्रति MSME द्वारा OEM /एसोसिएशन को दिए जायेंगें।

क्रियान्वयन लागत और प्रोत्साहन

बेसिक लेवलइंटरमीडिएट लेवलएडवांस्ड लेवल
Implementation costsफ्री1,20,0002,40,000
लाभार्थी योगदानफ्री10 प्रतिशत10 प्रतिशत
भारत सरकार का योगदानफ्री90 प्रतिशत90 प्रतिशत

LEAN लेने के लिए योग्यता

  • udyam रजिस्ट्रेशन पोर्टल (MOMSME) के साथ से रजिस्टर्ड सभी एमएसएमई, MSME प्रतिस्पर्धी (LEAN) योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगें।
  • इस योजना के माध्यम से SFURTI (Scheme of Fund for Regeneration of Traditional Industries) और माइक्रो और स्माल उद्यम कलस्टर विकास कार्यक्रम (MSE-CDP) योजनाओं से जुड़े सामान्य सुविधा केन्द्रों (CFC) के लिए भी है।

MSME प्रतिस्पर्धी (LEAN) योजना 2023 से जुड़े सवाल (FAQs )-

किस मंत्रालय द्वारा MSME प्रतिस्पर्धी (LEAN) योजना 2023 को शुरू किया गया है ?

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा MSME प्रतिस्पर्धी (LEAN) योजना 2023 को शुरू किया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
MSME प्रतिस्पर्धी लीन योजना के कितने चरण हैं ?

MSME प्रतिस्पर्धी (LEAN) योजना को तीन चरणों में बांटा गया है। इसमें पहला चरण बेसिक ,दूसरा इंटरमीडिएट ,तीसरा एडवांस्ड है।

एमएसएमई प्रतिस्पर्धी लीन योजना में बेसिक लेवल कितने महीने का है?

आपको बता दें की प्रतिस्पर्धी (LEAN) योजना में बेसिक लेवल 2 माह का है इसके क्रियांवयन में आपको कसी प्रकार का शुल्क नहीं ददेना होगा।

इंटरमीडिएट और एडवांस्ड लेवल में लाभार्थी को कितना अंशदान देना होता है ?

MSME Competitiveness (LEAN) Scheme के Intermediate और Advanced लेवल में लाभार्थी को 10 प्रतिशत क्रियान्वयन लागत देनी होती है।

Leave a Comment