MP Khiladi Protsahan Yojana: श्रमिक खिलाड़ियों को मिलेगा 10 हजार प्रोत्साहन राशि

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए MP Khiladi Protsahan Yojana की शुरुआत की गई है। राज्य में कई श्रमिक ऐसे है, जो खेल खेलने के काफी शौक़ीन होते है।

लेकिन कई कारणों के वजह से खेल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाते है। इसलिए सरकार ने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले और जीत हासिल करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता के रूप में 10,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इस योजना को संचालित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत हर वर्ग के नागरिक शामिल होकर अपना योगदान दे सकते है। खेल विजेता नागरिक को सरकार की तरफ से अलग-अलग श्रेणी में धनराशि दी जाएगी। जिससे उसके मानसिक और शारीरिक विकास में वृद्धि होगी।

MP Khiladi Protsahan Yojana: श्रमिक खिलाड़ियों को मिलेगा 10 हजार प्रोत्साहन राशि
MP Khiladi Protsahan Yojana

यदि आप भी मध्यप्रदेश के श्रमिक नागरिक है तो इस योजना के तहत प्रतियोगिता में भाग लेकर अनुदान राशि का लाभ ले सकते है। तो आइये जानते है MP Khiladi Protsahan Yojana क्या है ? योजना से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को अंत तक पड़े।

MP Khiladi Protsahan Yojana

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा निर्माण श्रमिक अथवा उसके परिवार के सदस्य को खेल प्रतियोगिता से जोड़ने के लिए खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना को आरंभ किया गया है। यह योजना वर्ष 2014 में लागू की गई थी।

इस योजना के माध्यम से श्रमिक परिवारों को खेल के मैदान में अपना हुनर दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ताकि उन्हें भी समाज के सामने आने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकें। राज्य के अलग-अलग वर्ग के लोगों को एक साथ सम्मिलित करके खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसी प्रकार से राज्य के सभी शिक्षित नागरिकों को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त करने के लिए MP रोजगार पंजीयन पोर्टल के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऐसा करने से उसे किसी रोजगार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना महत्वपूर्ण बिंदु

योजना का नामखिलाड़ी प्रोत्साहन योजना
राज्यमध्यप्रदेश
लाभार्थीनिर्माण श्रमिक अथवा उसके परिवार के सदस्य
संचालित विभाग खेल एवं युवा कल्याण विभाग
उद्देश्यश्रमिकों और उसके परिवार के सदस्य को एक मंच के माध्यम से हुनर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर देना
विजेता राशिसभी स्तरों पर विभिन्न-विभिन्न है
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटyuvaportal.mp.gov

खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों का कल्याण करने के लिए उन्हें विभिन्न खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना। ऐसा करने से उनका मानसिक विकास बढ़ेगा। और उन्हें कई लोगों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिल जाएंगे।

राज्य के श्रमिकों को इस खेल महोत्सव के माध्यम से जिला संभाग अथवा राज्य स्तर में चयनित होने वाले पंजीकृत श्रमिक निर्माण अथवा उसके परिवार सदस्यों को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। ताकि उन्हें आगे आने का उत्तम अवसर प्राप्त हो।

MP Khiladi Protsahan Yojana के तहत दी जाने वाली अनुदान राशि

क्रस्तर जिला/संभागीय/राज्य स्तर खेल में चयनित होने पर विजेता राशि मंडल द्वारा जिला/संभागीय/राज्य स्तर में चयनित होने पर विजेता राशि
1.जिला स्तर पर 10,0005,000
2.संभागीय स्तर पर25,00015,000
3.राज्य स्तर50,00030,000

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लाभ

  • मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों का उत्थान करने के लिए खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत विजेता खिलाडी को दो अलग-अलग श्रेणियों में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • श्रमिकों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए जिला स्तर खेल में चयन होने वाले श्रेणी A में 10,000 रुपए और श्रेणी B में 5,000 रुपए की राशि दी जाएगी।
  • संभाग स्तर खेल में चयन होने वाले खिलाडी को श्रेणी A में 25,000 रूपए और श्रेणी B में चयनित होने पर 15,000 रुपए की राशि दी जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर चयनित होने खिलाडी को श्रेणी A में 50 हजार रुपए और श्रेणी B में 30 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • इस योजना की मदद से विभिन्न खेलों में दिलचस्पी रखने वाले श्रमिकों को अपना हुनर प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। और उनके जीवन स्तर में सुधार करने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
  • इस योजना का संचालन भवन एवं संनिर्माण कार्य कल्याण मंडल और अन्य स्तर पर आयोजित होगा। चयनित होने वाले श्रमिकों और परिवार के सदस्य को प्रोत्साहित राशि दी जाएगी। ताकि वह अपनी जरूरतों को पूर्ण कर सकें।
  • राज्य के श्रमिकों और उसके परिवार के सदस्य को सम्मानित करने हेतु जीत हासिल करने पर प्रोत्साहित राशि दी जाएगी।

खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • खिलाड़ी योजना के अंतर्गत निर्माण श्रमिक और उसके परिवार के सदस्य आवेदन करने के पात्र है।
  • योजना में आवेदन करने से पहले लाभार्थी को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत होना चाहिए।
  • श्रमिक नागरिक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

योजना के तहत दी जाने वाली राशि को प्राप्त करने के लिए नीचे बताएं गए सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है जो की इस प्रकार से है :-

  • श्रमिक कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पंजीयन कार्ड की कॉपी
  • खिलाड़ी प्रोत्साहित योजना आवेदन पत्र
  • खेल संस्था के माध्यम से जिला कीड़ा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर

खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में ऑफलाइन आवेदन ऐसे करें

  • सर्वप्रथम आवेदक को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत या आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरी निकाय में जाना होगा।
  • अब आपको वहाँ की अधिकारी से खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए Khiladi Protsahan Yojana का आवेदन फॉर्म ले लेना है।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ लेने के बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर देना है और आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
  • सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म में जमा करवा देना है।
  • अधिकारी द्वारा सभी दस्तावेजों की जाँच होने के बाद आपको खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा।

MP Khiladi Protsahan Yojana से संबंधित प्रश्नोत्तर-

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना क्या है ?

इस योजना के तहत श्रमिकों और उसके परिवार के सदस्य को मैदान में अपना हुनर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। खेल प्रतियोगिता में विजेता होने वाली टीम को विभिन्न स्तर पर अलग-अलग धनराशि प्रदान की जाएगी।

खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर कितनी धनराशि दी जाएगी ?

खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर चयनित होने पर श्रेणी A से 50,000 और श्रेणी B में 30,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

MP Khiladi Protsahan Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कहां करना है ?

MP Khiladi Protsahan Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत या आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरी निकाय में जाकर आवेदन करना होगा।

मण्डल द्वारा खिलाडी प्रोत्साहन योजना कब लागू की गई थी ?

मण्डल द्वारा खिलाडी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2014 से लागू की गई है।

MP Khiladi Protsahan Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

राज्य के श्रमिकों को अधिक बढ़ावा देकर उनका भविष्य उज्जवल बनाना है, खेल मैदान में अपना हुनर प्रदर्शित करके दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करवाना ही इस योजना का लक्ष्य है।

Leave a Comment