MOMA Scholarship 2023 | मोमा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

भारत के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (ministry of minority affairs) द्वारा देश के अल्पसंख्यक समुदाय के सभी नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की गयी है। केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों (बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, सिख, जैन, पारसी) के लिए एक मोमा छात्रवृत्ति (MOMA Scholarship) 2023 को शुरू किया गया है।

NSP Login: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल -राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल

मोमा छात्रवृत्ति
MOMA Scholarship

मोमा छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए उमीदवार को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक होगा। इसके लिए आपको अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (ministry of minority affairs) की official website पर विजिट करना होगा। आर्टिकल में हम आपको MOMA Scholarship 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? इसकी प्रक्रिया बताएँगे। MOMA Scholarship Online Application Form, Status, Eligibility Details आदि की जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

मोमा छात्रवृति क्या है ?

अल्पसंख्यक छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा MOMA Scholarship 2023 छात्रों को प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप छात्रों को उनकी शैक्षिक योग्यतानुसार प्रदान की जाएगी। मोमा छात्रवृत्ति के तहत तीन प्रकार की छात्रवृति दी जाएँगी जिसके लिए अलग-अलग योग्यता होगी।

योग्यता के अनुसार छात्रों को MOMA Scholarship 2023 की राशि प्रदान की जाएगी। मोमा छात्रवृत्ति के तहत प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति 30 लाख व 20,000 प्रतिवर्ष, मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति 60,000 रुपये तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में 5 लाख रूपये प्रदान किये जाएंगे।

Digital Gujarat Scholarship 2023: Registration Online

Key Highlights of MOMA Scholarship 2023

आर्टिकल का नाम MOMA Scholarship 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
सम्बंधित मंत्रालय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय,भारत सरकार
(ministry of minority affairs)
लाभार्थी देश के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र
लाभ छात्रवृति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना
छात्रवृति के प्रकार प्री मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स, पोस्ट मैट्रिक
उद्देश्य अल्पसंख्यक छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें प्रत्साहित करना
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
साल 2023
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय आधिकारिक वेबसाइट minorityaffairs.gov.in

आवश्यक दस्तावेज

अल्पसंख्यक छात्र मोमा स्कालरशिप का लाभ (MOMA Scholarship 2023 benefit) लेने के लिए आवेदन करते समय नीचे दिए गए दस्तावेजों को अपने पास रखें। आपको निन्मलिखित दस्तावेजों की आवशयकता होगी –

  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता मार्कशीट
  • शुल्क भुगतान रसीद (वर्तमान कोर्स की )
  • स्व घोषणा प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड /स्टूडेंट Bonafide सर्टिफिकेट
  • मूल निवास
  • छात्र/छात्रा के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक अकाउंट ,IFSC CODE

मोमा स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक पात्रता मापदंड

स्कॉलरशिपपात्रता
प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिपआवेदक छात्र की परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से नीचे होनी चाहिए।
छात्र का कक्षा 1 से 10 तक की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए।
छात्र के पिछली परीक्षा में 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने आवश्यक हैं।
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिपआवेदक छात्र का 11 वीं और 12 वीं कक्षा का अध्ययन होना आवश्यक है।
छात्र ने एनसीवीटी – संबद्ध आईटीआई / औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण की शिक्षा ली हो।
आवेदक छात्र के परिवार की कुल वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।
मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिपछात्र के पिछली परीक्षा में 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने आवश्यक हैं।
छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह भी जानें – Padho Pardesh Yojana in Hindi 2023 Apply Online

मोमा छात्रवृति 2023 के तहत छात्रों को मिलने वाली राशि

कक्षाविवरणछात्रवृत्ति राशि
कक्षा 1 से 5 तकमेंटेनेंस अलाउंसेस100 रूपये प्रति माह
कक्षा 6 से 10 तकप्रवेश फीस500 रूपये प्रति वर्ष
कक्षा 6 से 10 तकट्युशन फीस50 रूपये प्रति माह
कक्षा 6 से 10 तकमेंटेनेंस अलाउंसेस600 रूपये प्रति माह
तकनीकी और व्यावसायिक (Technical and Vocational )कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिएप्रवेश और पाठ्यक्रम शिक्षण फीस10,000 रुपये सालाना
कक्षा 11 और 12प्रवेश व ट्यूशन फीस7000 रुपये प्रति वर्ष
व्यावसायिक तकनीकी (Technical and Vocational )कक्षा 11 और 12 के लिए मेंटेनेंस अलाउंसेस380 रुपये प्रतिमाह
यूजी और पीजी स्तरप्रवेश व ट्यूशन फीस3,000 रुपये सालाना
जी और पीजी स्तर मेंटेनेंस अलाउंसेस570 रुपए प्रतिमाह
एम.फिल व पीएचडीमेंटेनेंस अलाउंसेस1200 रुपये प्रतिमाह

MOMA Scholarship Online Apply Process: मोमा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप भी छात्रवृति हेतु पात्र हैं तो आप MOMA Scholarship हेतु Online Apply कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा-

  • मोमा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट minorityaffairs.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर पहुंचते ही इसके होम पेज पर आपको मेनूबार में APPLY ONLINE के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा-moma scholarship
  • जैसे ही आप APPLY ONLINE पर क्लिक कर देंगे इसके नीचे आपको कई सारे ऑप्शन PRE-MATRIC SCHOLARSHIP, POST-MATRIC SCHOLARSHIP, MERIT CUM MEANS SCHOLARSHIP SCHEME आदि दिखाई देंगे।
  • यहाँ से आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार स्कॉलरशिप स्कीम पर क्लिक कर लेना है।
  • जैसे ही आप अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार स्कॉलरशिप स्कीम को चुन लेंगे आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको applicant corner पर न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। जैसा कि नीचे दिए गए इमेज में दिखाया गया हैं – moma application form
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको नए शैक्षिक वर्ष के लिए छात्रवृति योजनाओं हेतु यहाँ क्लिक करें के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसपर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जरुरी दिशा निर्देश का पेज खुलेगा यहाँ से आपको इसे ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। और i agree to following में नीचे दिए दिशा निर्देशों के सामने टिक मार्क करना होगा।
  • अब कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है। जो इस प्रकार होगा –registration form moma
  • रेजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद अंत में नीचे दिए register के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा इसे दर्ज करें।
  • सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • और अंत में submit बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Important links
Fresh Registration For Academic Year 2022-23 (नए छात्रों के लिए
छात्रवृति हेतु पंजीकरण फॉर्म)
यहाँ क्लिक करें
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लीक करें

ministry of minority affairs (MOMA) Scholarship 2023 से सम्बंधित प्रश्नोत्तर –

ministry of minority affairs (MOMA) की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

MOMA की आधिकारिक वेबसाइट https://www.minorityaffairs.gov.in/ है।

मोमा छात्रवृति किस मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है ?

मोमा छात्रवृति को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रों को प्रदान किया जाता है।

ministry of minority affairs द्वारा कितने प्रकार की MOMA Scholarship छात्रों को प्रदान की जा रही है ?

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें 3 प्रकार की छात्रवृति प्रदान की जाती है। जो प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति, मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति हैं।

छात्रवृति के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

यदि आप भोई अल्पसंख्यक समुदाय से हैं और उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृति प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको www.minorityaffairs.gov.in पर विजिट करना होगा। आर्टिकल में पंजीकरण की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।

Leave a Comment

Join Telegram