जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन 2023 Job Card Number kaise nikale

जॉब कार्ड की आवश्यकता आपको मनरेगा के तहत दिए जाने वाले कार्य हेतु पड़ती है। आपके जॉब कार्ड के नंबर की आवश्यकता कभी भी कहीं भी पड़ सकती है। आप अपने जॉब कार्ड नंबर से मनरेगा के तहत आने वाले कार्यों सूची और कार्ड होल्डर के नाम और उसका पता ,श्रेणी आदि की जानकारी ले सकते हैं। नरेगा जॉब कार्ड की सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को 100 गारंटी प्रदान की जाती है।

Job Card Number kaise nikale
Job Card Number kaise nikale

नरेगा कार्ड होल्डर कई बार अपना जॉब कार्ड नंबर नहीं जानते और उन्हें इसके लिए कई बार परेशान होना पड़ता है। आज आर्टिकल में हम आपको जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन 2023 ? की पूरी प्रक्रिया बताएँगे। नीचे लेख में आपको Job Card Number kaise nikale इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Job Card Number kaise nikale 2023

आपको नरेगा Job Card Number निकालने के लिए नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nregastrep.nic.in पर विजिट करना होगा। नरेगा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को जॉब कार्ड्स उपलब्ध कराये जाते हैं। देश के ग्रामीण क्षेत्र के वयस्क बेरोजगार वर्ग के सभी पात्र नागरिकों को नरेगा योजना का लाभ दिया जाता है। योजना के तहत मिलने वाले कार्य के लिए पात्र नागरिकों को जॉब कार्ड दिए जाते हैं। Job Card के आधार पर ही पात्र ग्रामीण बेरोजगार नागरिकों को कार्य प्रदान किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आप अपना जॉब कार्ड नंबर नहीं जानते या किन्हीं कारणों से आपको job card खो गया है ,तो इसके लिए आपको mgnrega Job Card Number की आवश्यकता होगी। नीचे आर्टिकल में आपको जॉब कार्ड संख्या कैसे निकालें इसका पूरा प्रोसेस दिया गया है।

यह भी देखें –नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 : MGNREGA कार्ड सूची

Key Highlights of mgnrega Job Card Number 2023

आर्टिकल का नामजॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन?
सम्बंधित विभाग /मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय ,भारत सरकार
nrega का पूरा नामराष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
लाभार्थीनरेगा में पंजीकृत जॉब कार्ड धारक व्यक्ति
उद्देश्यऑनलाइन जॉब कार्ड नंबर निकालने की सुविधा प्रदान करना
नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइटnrega.nic.in
साल2023

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाये 2023

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन ?

आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के कुछ ही मिनटों में अपना Job Card Number online देख सकते हैं। अपना जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन सर्च करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेपस को फॉलो करना होगा –

  • step-1: नरेगा की वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएँ
  • सबसे पहले आपको Narega की official website nrega.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप नरेगा की वेबसाइट पर पहुंचते हैं आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का पेज खुल जायेगा –job card number online
  • यहाँ से आपको ग्राम पंचायत मनरेगा के तहत विभिन्न जानकारियों को चेक करने के लिए लिंक उपलब्ध कराये जाते हैं।
  • यहाँ से आपको जॉब कार्ड नंबर पता करने के लिए Generate Reports के आगे दिए Job Card के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप-2 अपना राज्य (State) चुनें
  • जैसे ही आप जॉब कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलता है जहाँ आपको सभी राज्यों के नाम की सूची दिखाई देगी।
  • आपको यहाँ से अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है। job card number online check
  • हमने यहाँ उदहारण के लिए उत्तर प्रदेश का जॉब कार्ड नंबर देखने के लिए uttar pradesh राज्य को चुना है।
step-3 अपना जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत चुनें
  • अपना राज्य चुन लेने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलता है।
  • आपको यहाँ से Financial Year (वित्तीय वर्ष) में 2022-23 को सेलेक्ट करना है।online check job card number on nrega
  • वित्तीय वर्ष चुन लेने के बाद अब आपको अपना जिला सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपको अपने जिले के अंतर्गत आने वाले Block में से अपने ब्लॉक को चुन लेना है।
  • अब अपनी पंचायत का चुनाव करना है।
  • अब आपको नीचे दिए Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-4 Job card/Registration को चुनें
  • जैसे ही आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित रिपोर्ट चेक करने का बहुत से विकल्प दिखाई देंगे।
  • आपको अपना जॉब कार्ड नंबर देखना है इसके लिए आपको Job card/Registration के नीचे कई सारे लिंक्स मिलते हैं आपको यहाँ से Job card/Employment Register के लिंक पर क्लिक करना है। job card registration number check
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपके पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारकों की सूची खुलकर आ जाएगी।
स्टेप-5 job card number निकालें
  • आपके पेज पर job card number और इसके सामने उन जॉब कार्ड धारकों के नाम की सूची खुलती है।
  • आपको यहाँ से अपने नरेगा जॉब कार्ड संख्या /नंबर को जानने के लिए अपने नाम को सूची में चेक करना होगा।
  • यदि आपका नाम सूची में आपको मिल जाता है तो आपके नाम के सामने दिए job card संख्या ही आपके जॉब कार्ड का नंबर है।
  • आप अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करते हैं तो अगली स्क्रीन पर आपको जॉब कार्ड के बारे में सभी जानकारी मिल जाती है।
  • job card number details
  • इसी पेज पर आपको नीचे की ओर कई प्रकार की जानकारी जैसे –रोजगार अनुरोध की अवधि (employment request period),आवेदक का नाम ,मांग आईडी ,कार्य का नाम,भुगतान राशि आदि।
  • इस प्रकार से आप ऊपर दी गयी प्रक्रिया से मनरेगा जॉब कार्ड संख्या ( job card number) को ऑनलाइन निकाल सकेंगे।

यह भी जाने –नरेगा हाजिरी चेक कैसे देखें ? | NREGA Attendance Online Check

Important links –

राज्यवार जॉब कार्ड नंबर चेक करने हेतु यहाँ क्लिक करें
महात्मा गाँधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

MGNREGA Job card number online check से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

हम ऑनलाइन अपना जॉब कार्ड नंबर कैसे चेक कर सकते हैं ?

आप NREGA Job card number online देखने के लिए नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। नरेगा की वेबसाइट पर आपको ग्राम पंचायत के सेक्शन में Generate Reports के आगे दिए Job Card का लिंक मिलता है आपको इसपर क्लिक करना है। अगले पेज पर आपको राज्य ,जिले, ब्लॉक, पंचायत का चुनाव करना है। अपना वित्त वर्ष चुन लेना है आपके सामने जॉब कार्ड संख्या और जॉब कार्ड धारकों के नाम की लिस्ट खुल जाती है। यहाँ से आप अपने नाम के आगे जॉब कार्ड नंबर को देख सकते है।

Job card number को चेक करने के लिए हमे किन जानकारियों को भरना होता है ?

आपको ऑनलाइन अपना नरेगा जॉब कार्ड चेक करने के लिए अपने राज्य ,जिला ,ब्लॉक ,पंचायत की जानकारी दर्ज करनी होती है। इसके बाद आप आसानी से अपना जॉब कार्ड संख्या को जान सकते हैं।

क्या सभी राज्यों के नागरिक ऑनलाइन अपना नरेगा जॉब कार्ड देख सकते हैं ?

जी हाँ ! जॉब कार्ड को सभी राज्यों के नागरिक ऑनलाइन नरेगा की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

आप जॉब कार्ड से जुडी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए nrega job card helpline number – 1800 111 555 पर कॉल कर सकते हैं।

जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन निकालने की official website कौन सी है ?

job card संख्या ऑनलाइन निकालने के लिए official website nrega.nic.in है।

Leave a Comment