मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना झारखण्ड – Medhavi Putra/Putri Chhatravriti Yojana

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्र/छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित एवं जागरूप करने के लिए मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के माध्यम से स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति आकर्षित करने के लिए हर साल छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाएगी। राज्य में कई ऐसे छात्र भी है जो पढ़ाई करने में बहुत अच्छे है लेकिन परिवार की आर्थिक तंगी के वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते।

इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने मेधावी छात्रों को छात्रवृति देने का ऐलान किया है ताकि कोई भी योग्य विद्यार्थी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह जाएं। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।

मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना झारखण्ड - Medhavi Putra/Putri Chhatravriti Yojana
Medhavi Putra/Putri Chhatravriti Yojana

तो आइये जानते है मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना झारखण्ड क्या है ? योजना से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना झारखण्ड

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि करने के लिए मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं की पढ़ाई कर रहे मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने हेतु प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

योजना के तहत मेधावी छात्र/छात्राओं को 12,000 रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी। ऐसा करने से अन्य बच्चे भी छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अच्छी पढ़ाई करके उत्तम अंक प्राप्त कर सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस योजना के अंतर्गत राज्य के सरकारी एवं अनुदानित माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले 5000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। मेधावी छात्रों का चयन करने के लिए प्रतियोगिता रखी जाएगी परीक्षा के आधार पर चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

राज्य के सभी जिलों से मेधावी विद्यार्थियों का चयन के लिए प्रत्येक जिले से 400 बच्चों को चुना जाएगा। उसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में कक्षा 8वीं पास छात्रों को शामिल किया जाएगा। परीक्षा पास होने के लिए 60% अंक लाने अनिवार्य है।

Medhavi Putra/Putri Chhatravriti Yojana Overview

योजना का नाममेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना
राज्यझारखंड
जारी की गईमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा
लाभार्थीसरकारी एवं अनुदानित माध्यमिक स्कूल के कक्षा 9वीं – 12वीं के छात्र/ छात्राएं
उद्देश्यमेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी करने हेतु आर्थिक सहायता
अनुदान राशि12,000 रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjac.jharkhand.gov.in

मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के मेधावी छात्रों का कल्याण एवं उत्थान करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना ताकि उन्हें आगे की शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न आएं।

योजना के तहत 12,000 रुपए की आर्थिक सहायता देकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और वह उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए राज्य के अन्य बच्चे भी शिक्षा की तरफ आकर्षित होंगे और शिक्षा प्राप्त करके आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।

Medhavi Putra/Putri Chhatravriti Yojana के लाभ

  • राज्य के मेधावी छात्र/छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने के लिए ये योजना कारगर सिद्ध होगी।
  • राज्य के अधिक से अधिक विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले उसके लिए प्रत्येक जिले से 400 छात्रों का चयन किया जाएगा।
  • राज्य के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को बेहतर जीवन प्रदान एवं उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता के रूप में 12 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
  • झारखंड राज्य से हर साल अधिक से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण निकले उसके लिए प्रत्येक वर्ष 5,000 छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

परीक्षा शुल्क

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क देना होगा जो की इस प्रकार से है :-

सामान्य जाति के लाभार्थियो के लिए250/- रुपए
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति125/- रुपए
सरकार द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में सभी प्रश्न- उत्तर कक्षा 7वीं एवं 8वीं स्तर के होंगे। परीक्षा का स्तर सरल करने के लिए OMR sheet पर परीक्षा ली जाएगी।

Medhavi Putra/Putri Chhatravriti Yojana के लिए पात्रता

  • मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को झारखंड राज्य के मूल निवासी होना चाहिए।
  • कक्षा 9वीं – 12वीं की पढ़ाई करने वाले सभी छात्र/छात्राएं आवेदन करने के पात्र है।
  • जिन बच्चों के माता-पिता की वार्षिक आय 3.50 लाख से अधिक है, वह आवेदन नहीं कर सकते है।
  • राज्य के ऐसे स्कूल जहाँ रहने,खाने एवं पढ़ने की पूरी व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाती है, वे विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित नहीं हो सकते है।
  • छात्रवृति का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी के कक्षा 8वीं में 55% अंक आने चाहिए।
  • छात्र-छात्राओं का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों को परीक्षा में 5% की छूट दी जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले लाभार्थी को योजना की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • होम पेज पर आपको “Apply Scholarship” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने “आवेदन फॉर्म” खुलकर आ जाएगा।
  • पहले आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ लीजिए अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही से दर्ज कर देना है। और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर सकते है।

Medhavi Putra/Putri Chhatravriti Yojana FAQs-

झारखंड मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना क्या है ?

इस योजना के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं के मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करने एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। ताकि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अधिक विस्तार हो।

झारखंड मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में कितने विद्यार्थियों का चयन हुआ था ?

इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 3889 बच्चों का चयन हुआ था जिसके लिए राज्य के 85,000 छात्र/छात्राओं में परीक्षा दी थी।

Medhavi Putra/Putri Chhatravriti Yojana के तहत मेधावी छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति दी जाएगी ?

छात्रवृत्ति योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को 4 वर्षो तक यानि कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रत्येक वर्ष 12,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

झारखंड मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

झारखंड मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in है।

Leave a Comment