महिला समृद्धि योजना परियोजना लागत की 90 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता (अनुसूचित जातियों के लिए ऋण आधारित स्‍कीम)

केंद्र और राज्य सरकार निरंतर महिलाओं का विकास एवं कल्याण करने के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत करते है। इसी प्रकार से केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को बढ़ावा देने के लिये महिला समृद्धि योजना को आरंभ किया है।

इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति की महिलाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। महिलाओं को सिर्फ ग्रहणी तक सिमित न रखते हुए अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करना चाहिए।

ताकि उन्हें भी आगे आने का मौका मिले और वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त होकर स्वरोजगार आरंभ करके अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकें। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने उद्यमी महिलाओं को सहायता देने के लिए कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा दी जाएगी।

महिला समृद्धि योजना परियोजना लागत की 90 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता (अनुसूचित जातियों के लिए ऋण आधारित स्‍कीम)
Mahila Samriddhi Yojana

यदि आप भी अनुसूचित जाति की श्रेणी में आते है तो इस योजना के तहत आवेदन करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है तो आइये जानते है महिला समृद्धि योजना क्या है ? योजना से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़े।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

महिला समृद्धि योजना

केंद्र सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग की महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए महिला समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति की महिला को स्वरोजगार शुरू करने पर 90% तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिए ब्याज में छूट देकर उनके सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को छोटा रोजगार शुरू करने के लिए बैंक द्वारा 1,40,000 रुपए का लोन प्राप्त होगा जिसकी ब्याज दर मात्र 4% है। परियोजना लागत की 90% तक की सहायता सरकार द्वारा की जाएगी।

इसी प्रकार से देश के नागरिकों को जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के माध्यम से रोजगार शुरू करने हेतु कम ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।

Mahila Samriddhi Yojana Overview

योजना का नाममहिला समृद्धि योजना
आरंभ की गईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीअनुसूचित जाति वर्ग की महिलाएं
लाभछोटा कारोबार शुरू करने के लिए 1,40,000 रुपए लोन की सुविधा
उद्देश्यदेश की महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार करके उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना
ब्याज दरमात्र 4% ब्याज दर
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmyscheme.gov

Mahila Samriddhi Yojana के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की अनुसूचित जाति की महिलाओं को छोटे, कुटीर और ग्रामीण उद्योग में बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना। छोटे रोजगार की स्थापना करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा देकर महिलाओं का कल्याण किया जाएगा। और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

छोटे उद्योग की स्थापना होने से महिला के कौशल विकास में वृद्धि होने से उसकी आय में भी वृद्धि होगी। ताकि उसे भविष्य में किसी पर निर्भर न रखना पड़े और अपने परिवार की दैनिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने में सक्षम हो सकें।

लोन भुगतान करने की अवधि

साढ़े तीन सालों के अंतर्गत लोन की राशि का भुगतान करना होगा। इस धनराशि को प्रत्येक 3 महीने के अंतराल में ब्याज सहित ऋण की राशि को बैंक में जमा करना होगा।

महिला समृद्धि योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को देश का नागरिक होना चाहिए।
  • महिला समृद्धि योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति की महिलाओं को दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत दिया जाने वाला लोन उद्यमिता को बढ़ावा देने में उपयोग किया जाना चाहिए।
  • आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत एक महिला या सामूहिक महिलाएं स्वरोजगार शुरू करने के लिए आवेदन कर सकती है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता वितरण

महिला समृद्धि योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले लाभार्थी को अपने नजदीकी चैनलिंग एजेंसी से संपर्क करना होगा।
  • प्रत्येक राज्य की महिला को अपने राज्य के चैनलिंग एजेंसी nsfdc.nic.in/channel-patrners में जाना होगा। दिए गए लिंक की सहायता से आप अपने शहर का चयन कर सकते है।
  • अब वहाँ के अधिकारी से महिला समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • सबसे पहले फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ लीजिए अब उसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को अटैच कर लेना है।
  • अब आपके सभी दस्तावेजों की जाँच की जाएगी। बैंक के नियम और शर्तो को स्वीकार करने और पात्रताओं को पूरा करने के बाद महिला को आगे के विवरण के लिए एससीए/आरआरबी/राष्ट्रीयकृत बैंक को धनराशि वितरित की जाती है
  • सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों से ऋण की राशि प्राप्त होगी।
  • इस प्रकार से आप Mahila Samriddhi Yojana में आसानी से आवेदन करके लोन का लाभ ले सकते है।

महिला समृद्धि योजना से संबंधित सवालों के जवाब

Mahila Samriddhi Yojana क्या है ?

इस योजना के माध्यम से देश की अनुसूचित जाति की महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा दी जाएगी। यह महिलाओं के लिए माइक्रो फाईनेंस योजना है।

महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को कितना लोन दिया जाएगा ?

Mahila Samriddhi Yojana के तहत महिलाओं को 1,40,000/- तक का लोन दिया जाएगा।

महिला समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की अनुसूचित जाति की महिलाओं वित्तीय सहायता प्रदान करके उनका भविष्य उज्जवल बनाना है ताकि वह समझ के सभी कार्य आसानी से कर सकें और उत्तम आय अर्जित कर सकें। ऐसा करने से उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।

Mahila Samriddhi Yojana के तहत मिलने वाले लोन को कितने समय में चुकाना होगा ?

इस योजना के तहत मिलने वाले लोन को साढ़े तीन साल के भीतर, जिस दिन लोन लिया उस तारीख से हर 3 महीने के अंतराल में 4 % की दर से लोन का भुगतान करना है।

Leave a Comment