मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की कन्याओं के सुरक्षित भविष्य हेतु चलाई है। इस योजना का लाभ राज्य की सभी पात्र कन्याओं को मिलेगा। वो सभी बालिका जिनका जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ है, वो सभी इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी होंगी। राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी इस योजना का शुभारम्भ 1 अप्रैल 2007 को हुआ था। इस योजना के तहत इन बालिकाओं को 1,18,000 रुपयों की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इससे उनके स्वस्थ्य व शैक्षणिक स्तर पर सुधार हो सकेगा।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म
MP Ladli Laxmi Scheme

आज इस लेख के माध्यम से हम आप को मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त आप योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं, इसके क्या लाभ हैं, इसकी पात्रता शर्तें क्या हैं और आवेदन के समय लगने वाले सभी दस्तावेज़ों इत्यादि की जानकारी भी हम आप को देंगे। जानने के लिए आप ये लेख पूरा पढ़ सकते हैं।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ प्रदेश की बालिकाओं को मिलेगा। योजना उन गरीब परिवार से आने वाली बालिकाओं को दिया जाएगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद जन्मा हैं। ये योजना उन सभी बालिकाओं के लिए लाभकारी है जो आर्थिक तंगी के चलते बहुत सी आवश्यक ज़रूरतों की पूर्ति से वंचित रह जाती है। इस योजना के तहत उन्हें 1,18,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। इस योजना के तहत मिलने वाली कुल धनराशि अलग -अलग किश्तों में दी जाएगी। इस बारे में हम आगे लेख में विस्तार से बताएँगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप को इस के लिए योजना में आवेदन करना होगा। आप इस योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसे भी पढ़े : MP Awas Yojana: मध्य प्रदेश आवास योजना के नये आवेदन शुरू

MP Ladli Laxmi Scheme highlights :

योजना का लाभ लाडली लक्ष्मी योजना
राज्य का नाममध्य प्रदेश
सम्बंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थीप्रदेश की बालिकाएं
उद्देश्यबालिकाओं के स्वास्थ्य , शैक्षिक स्तर और भविष्य को सुरक्षित बनाना
योजना का प्रकारराज्य सरकार द्वारा
लाभ राशि1 लाख 18 हज़ार रूपए
आवेदन मोडऑनलाइन, ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadli Laxmi Yojna M.P. (mp.gov.in)

इसे भी जानें : मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MP Ladli Laxmi Scheme की शुरुआत प्रदेश की सभी पात्र कन्याओं के सुरक्षित भविष्य के उद्देश्य से शुरू की गयी है। इस योजना के माध्यम से सभी पात्रता रखने वाली बालिकाओं को एक निश्चित राशि जो कि 1लाख 18 हज़ार रूपए की है , प्रदान की जाएगी। आप को बता दें की ये राशि उन्हें विभिन्न किश्तों में मिलेगी। इस से बालिकाएं अपने स्वास्थ्य और शिक्षा सम्बन्धी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकती हैं। जैसा की हम जानते हैं कि इस योजना में गरीब वर्ग की कन्याओं को वरीयता दी जाएगी और उन के हित के लिए इस योजना को शुरू किया गया है तो सभी बालिकाएं अब आर्थिक कमी की वजह से अपनी जरूरतों को पूरा करने से पीछे नहीं रहेंगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार देश में बढ़ रहे लिंगानुपात को कम करने का प्रयास भी कर रही है। इस योजना से मिलने वाली राशि से अब कोई भी परिवार अपनी बेटियों को बोझ नहीं समझेगा और उनका लालन -पालन भी ठीक से करेगा। इस से भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा भी खत्म होगी और सभी बेटियों को जीने का सामान अधिकार मिलेगा। योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि से सभी बालिकाएं शिक्षित हो सकेंगी और साथ ही आत्मनिर्भर होकर जी सकेंगी। इन्ही सब तथ्यों को ध्यान में रखकर सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत मिलने वाली किश्तें

MP Ladli Laxmi Scheme के तहत मिलने वाली धनराशि आवेदन के पश्चात सभी दस्तावेज़ों के सत्यापन के बाद शुरू हो जाती है। ये धनराशि सीधे बालिका के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। ये धनराशि अलग- अलग समय पर किश्तों में डाली जाती है। आइये लेख में आगे इस बारे में विस्तार में जानते हैं।

  1. इस योजना के तहत पंजीकरण के समय से लेकर अगले 5 वर्ष तक 6 – 6 हज़ार रूपए मध्यप्रदेष लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाएंगे। जिसकी कुल राशि 30 हज़ार रूपए तक होगी।
  2. जब बालिका कक्षा 6 में प्रवेश लेगी तब उसके बैंक खाते में 2000 रूपए ट्रांसफर किये जाएंगे।
  3. बालिका के कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर उसे 4000 रूपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  4. कक्षा 11 में प्रवेश लेने पर 6 हज़ार रूपए और कक्षा 12 वीं में प्रवेश पर भी 6000 रुपयों को इ-पेमेंट के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
  5. अंतिम भुगतान 1 लाख रुपयों का होगा जो कि बालिका के 21 वर्ष की उम्र हो जाने के बाद की जाएगी और शर्त ये होगी की उसका विवाह 18 वर्ष से पूर्व न हुआ हो साथ ही वह 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुई हो ।

इसे भी पढ़े : मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभ

  • इस योजना के तहत गरीब परिवार की बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिस से वो भी अपने स्वास्थ्य और शिक्षा सम्बन्धी जरूरतों को पूरा कर सके .
  • इस योजना का लाभ परिवार की 2 बेटियों को मिलेगा।
  • मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना के चलते अब सभी लड़कियों को आगे पढ़ने का मौका मिलेगा और साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता मिलेगी।
  • इस योजना के तहत उन बच्चियों को भी शामिल किया गया है जिन्हे उनके परिवार वालों ने गोद लिया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावकों को गोद लेने का प्रमाण देना होगा।
  • इस योजना के तहत अलग अलग किश्तों में धनराशि मिलती है जिस से बालिका के अलग- अलग वक्त की जरूरतें भी पूरी हो सकती है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित की गयी है। जो भी इस योजना के तहत इन पात्रता शर्तों को पूरा करता है वो ही इस योजना के तहत लाभार्थी होगा। आगे हम सभी पात्रता मानदंडों के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया आवेदन पूर्व इन्हे अवश्य पढ़ लें।

  • इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु ये आवश्यक है कि वो बालिका मूल रूप से मध्य प्रदेश की निवासी हो।
  • आवेदिका / बालिका के माता पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए। अन्यथा वो इस योजना के तहत बालिका को पंजीकृत नहीं करवा सकते।
  • इस योजना के तहत लाभ लेने वाली बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु से पहले नहीं होना चाहिए ।
  • अगर कोई परिवार किसी बालिका को गोद लेता है तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकता है। इसके लिए उस परिवार के पास बालिका को गोद लेने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज़

इस योजना के लिए आवेदन करते वक्त आप को कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी। इन दस्तावेज़ों की पूरी सूची हम यहाँ दे रहे हैं। कृपया आवेदन पूर्व आप इन सभी दस्तावेज़ों को तैयार कर लें।

  1. बालिका के जन्म का प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र / राशन कार्ड / माता पिता का आधार या पहचान पत्र (इनमें से कोई एक )
  4. बालिका का टीकाकरण कार्ड
  5. बैंक अकाउंट पासबुक
  6. मोबाइल नंबर
  7. बालिका का माता पिता के साथ फ़ोटो

लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन कैसे करें

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप को सभी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप को कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी। जिसकी सूची आप ऊपर लेख में देख सकते हैं। आगे हम मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन की प्रक्रिया को बताने जा रहे हैं। अगर आप भी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यहाँ बताये गए कुछ सरल से स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

  1. योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. आप की सुविधा के लिए यहाँ हम आधिकारिक वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं। इसके लिए आप यहाँ क्लिक करें।एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना
  3. दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  4. होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करने पर आप को आवेदन पत्र का विकल्प दिखेगा। आप को इस पर क्लिक कर देना है। लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश
  5. क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को कुछ विकल्प दिखेंगे जिनमे से आप को “सामान्य ” के विकल्प पर क्लिक करना है। लाड़ली लक्ष्मी योजना आवेदन
  6. अगले पेज पर आप को लाड़ली लक्ष्मी योजना हेतु आवेदन के लिए न्यूनतम पात्रता सम्बन्धी घोषणा पत्र को भरना होगा। ये जानकारी भरने के बाद आप को नियत स्थान पर (टिक बॉक्स ) टिक मार्क करना होगा और फिर नीचे दिए गए “जानकारी सुरक्षित करें ” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  7. क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा जहाँ आप इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म को देख सकते हैं। अब आप को इस आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना
  8. यहाँ आप को सामान्य जानकारी जैसे जिला और योजना का नाम , उसके बाद बालिका से सम्बंधित जानकरी , परिवार सम्बन्धी जानकारी , बालिका के टीकाकरण की स्थिति , पता इत्यादि भरने होंगे।
  9. इसके बाद आप को बालिका का माता पिता के साथ फ़ोटो , बालिका का टीकाकरण कार्ड , बालिका का जन्म प्रमाण पत्र , इत्यादि दस्तावेज़ आप को अपलोड करने होंगे।
  10. उसके बाद कैप्चा कोड को भरें और नीचे दिए गए विकल्प ” जानकारी सुरक्षित करें ” पर क्लिक कर दें। मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना
  11. इस तरह से आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आप इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहें तो यहाँ बताई गयी प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने नज़दीकी आंगनबाड़ी सेंटर में जाएँ ।
  • वहां जाकर आप लाड़ली लक्ष्मी योजना, मध्य प्रदेश के फॉर्म ले लीजिये।
  • इसके पश्चात आप योजना के आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी को भर दीजिये।
  • सभी जानकारी भर देने के बाद आप आवेदन हेतु मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को भी आवेदन पत्र के साथ ही संलग्न कर दें।
  • इसके बाद आप को योजना के आवेदन पत्र को वहीँ आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करवा देना है।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रमाण पत्र देखना

  • सबसे पहले आप को योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप के सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर आप को प्रमाण पत्र का विकल्प दिखेगा। मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना
  • आप यहाँ पर क्लिक कर दीजिये और उसके बाद आप के सामने स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आप को बालिका का पंजीयन क्रमांक नियत स्थान पर भरना होगा। इसके बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आप की स्क्रीन पर बालिका का पंजीयन प्रमाण पत्र खुल जाएगा।
  • आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बालिका विवरण देखने की प्रक्रिया

  1. बालिका का विवरण देखने के लिए आप को सबसे पहले योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करते ही आप होम पेज पर पहुँच जाएँगे।
  4. होम पेज पर आप नीचे की ओर दिए गए विकल्पों में से “बालिका विवरण ” पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुल जाएगा।मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना
  5. अब आप को यहाँ पूछी गयी जानकारी भरनी होगी। जैसे की जिले का नाम और जिस प्रकार से आप विवरण को ढूंढना चाहें।
  6. अगर आप बालिका का नाम चुनते हैं तो अगले बॉक्स के खुलने पर बालिका का नाम भर दें और खोजें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  7. इस प्रकार से आप के सामने बालिका का पूरा विवरण खुल जाएगा।

पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • होम पेज पर आप को लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही आप के सामने दूसरा पेज खुलेगा। यहाँ आप को सभी सम्बंधित पूछी गयी जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद आप साइन इन करें पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आप की लॉगिन की प्रक्रिया पूरी होती है।

छात्रवृत्ति हेतु पंजीयन कैसे करें ?

  • सबसे पहले योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। लेख में ऊपर दिए गए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहाँ आप को नीचे की तरफ दिए गए विकल्पों में से छात्रवृत्ति पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आप के सामने छात्रवृत्ति हेतु पंजीकरण का आवेदन पत्र खुल जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना छात्रवृत्ति पंजीयन
  • आप को इस आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे की सामान्य जानकारी , बालिका से जुडी व्यक्तिगत जानकारी और छात्रवृत्ति सम्बंधित जानकारी , पत्राचार समबंधित जानकारी इत्यादि भरनी होती है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप “जानकारी सुरक्षित करें ” पर क्लिक कर दें।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

MP Ladli Laxmi Scheme क्या है ?

ये योजना मध्य प्रदेश की बालिकाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है। इस योजना के अंतर्गत सभी पात्रता रखने वाली बालिकाओं को एक निश्चित राशि अलग- अलग किश्तों के रूप में दी जाएगी। इस धनराशि से बालिकाओं की स्वास्थ्य और शिक्षा सम्बन्धी जरूरतें पूरी की जा सकेंगी साथ ही उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी थी।

इस योजना की शुरुआत कब हुई थी और ये कब से जारी हुई ?

इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 से की गयी थी।

MP Ladli Laxmi Scheme के तहत कितनी आर्थिक सहायता मिलेगी ?

इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत और आवेदन कराने वाले को 1 लाख 18000 रूपए की कुल धनराशि मिलेगी। जो बालिका के जन्म के बाद अलग अलग समय पर किश्तों के रूप में प्रदान की जाएगी।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन हेतु कौन कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ सकती है ?

बालिका के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र / राशन कार्ड / माता पिता का आधार या पहचान पत्र (इनमें से कोई एक ) बालिका का टीकाकरण कार्ड ,बैंक अकाउंट पासबुक ,मोबाइल नंबर, बालिका का माता पिता के साथ फ़ोटो इत्यादि दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ सकती है

इस योजना में एक परिवार से कितनी बेटियों को लाभ मिल सकता है ?

इस योजना के तहत एक परिवार से 2 बेटियों को लाभ मिल सकता है।

इस योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

आप की सुविधा के लिए हम यहाँ आधिकारिक वेबसाइट दे रहे हैं। डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें।

हेल्पलाइन

इस लेख के माध्यम से हमने आप को मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी दे दी है। अगर आप अभी भी कुछ पूछना चाहें तो यहाँ दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। यहाँ आप के सभी प्रश्नो का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त आप कुछ अन्य जानकारी चाहते हों या किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और आधिकारिक ईमेल आईडी के माध्यम से भी योजना से सम्बंधित अधिकारीयों से संपर्क कर सकते हैं।

  • e -mail :ladlilaxmi.wcd@mp.gov.in
  • Tel : Commissioner: 0755-2550910
  • Fax: 0755-2550912

Leave a Comment