मध्यप्रदेश राशन कार्ड आवेदन, स्टेटस | MP Ration Apply Online

खाद्य विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा राज्य के नागरिकों को खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित सभी सेवाओं को ऑनलाइन मोड में उपलब्ध किया गया है नागरिक अब घर बैठे पोर्टल के माध्यम से सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। राशन कार्ड जारी करने का लक्ष्य है सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) को लागू करना है जो चावल, गेहूं, चीनी, मिट्टी के तेल, उर्वरक, रसोई गैस इत्यादि जैसी आवश्यक वस्तुओं को अत्यधिक रियायती कीमतों पर अपने नागरिकों को प्रदान करता है। आज हम इस लेख के माध्यम से मध्यप्रदेश राशन कार्ड आवेदन एवं MP Ration Card List सभी आवश्यक जानकारी को साझा करेंगे। राशन कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

मध्यप्रदेश राशन कार्ड आवेदन, स्टेटस | MP Ration Apply Online
MP Ration Apply Online

मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक घर बैठे सुविधाओं को प्रदान करने हेतु खाद्य विभाग के माध्यम से सभी सेवाओं को ऑनलाइन पोर्टल में उपलब्ध किया गया है। पोर्टल में मौजूद सभी सेवाओं को अब नागरिक ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़ी सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करने का विशेष महत्व यह है की लोगो को पारदर्शी एवं सुविधाजनक रूप में सेवाओं को उपलब्ध करवाना।

ऑफलाइन माध्यम से नागरिकों को सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते है जिसके साथ उन्हें कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है। आम नागरिकों की इन सभी समस्याओं को कम करने हेतु मध्य प्रदेश खाद्य विभाग के द्वारा MP Ration Card ऑनलाइन रूप में जारी किया गया है। पोर्टल की सहायता से नागरिक घर बैठे यह सुविधा बिना किसी समस्या के प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

MP Ration Card Applyमध्यप्रदेश राशन कार्ड आवेदन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए राशन कार्ड को उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर जारी किया जाता है। राशन कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सभी परिवारों को एपीएल ,बीपीएल एवं अंत्योदय श्रेणी में विभाजित किया गया है। नागरिक इन राशन कार्ड के माध्यम से अलग-अलग रूप में खाद्य वस्तुओं को प्राप्त करने में सहायक होंगे।

नागरिक राशन की दूकान से रियायती दरों पर गेहूं, चावल, चीनी, दाल आदि वस्तुओं को खरीद सकते है। राज्य में उन सभी परिवारों को बीपीएल श्रेणी में सम्मिलित किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है। प्रतिमाह ऐसे लाखों परिवारों को राशन कार्ड के तहत मिलने वाली खाद्य वस्तुओं से लाभान्वित किया जाता है।

मध्यप्रदेश राशन कार्ड खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक वैध दस्तावेज है, जिसका प्रयोग वह अन्य सेवाओं के लिए भी उपयोग कर सकता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आर्टिकल मध्यप्रदेश राशन कार्ड
विभागखाद्य आपूर्ति विभाग
पोर्टलसमग्र पोर्टल
लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों तक राशन कार्ड से जुड़ी सभी
सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाना।
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

इसे भी पढ़े : मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना

मध्य प्रदेश राशन कार्ड के उद्देश्य

MP Ration Card का मुख्य उद्देश्य है राज्य के समस्त परिवारों को कम मूल्य दर में खाद्य वस्तुओं को उपलब्ध करना। राशन कार्ड के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य के निवासी अन्य प्रकार की योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते है। नागरिकों की सुविधा के लिए खाद्य विभाग से जुड़ी सभी सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। पोर्टल की मदद से नागरिकों को आसानी से सेवाओं को प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। मध्य प्रदेश राशन कार्ड के लिए अब नागरिकों को सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे सेवाओं को प्राप्त कर सकते है, ऑनलाइन प्रक्रिया से नागरिकों के समय और धन दोनों की बचत होगी। साथ ही उन्हें किसी समस्या से नहीं गुजरना पड़ेगा।

एमपी राशन कार्ड के प्रकार

मध्य प्रदेश सरकार आवेदक की आर्थिक स्थिति के आधार पर नागरिकों को तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है।

क्र संख्या राशन कार्ड का प्रकारयोग्य परिवार
1BPL (गरीबी रेखा के नीचे) कार्ड BPL कार्ड उन नागरिकों को प्रदान किए जाते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं,
और उनकी वार्षिक आय 10,000 रूपए से कम है।
2एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) कार्डएपीएल कार्ड मध्य प्रदेश के उन नागरिकों को प्रदान किए जाते हैं जो गरीबी रेखा से ऊपर हैं
और उनकी वार्षिक आय 10,000 रूपए से अधिक है।
3अंत्योदय AAY कार्डAAY कार्ड मध्य प्रदेश के उन सभी नागरिकों को जारी किए जाते हैं
जो बहुत गरीब हैं
और जिनके पास कोई स्थिर आय स्रोत मौजूद नहीं है।

Madhy Pradesh Ration Card के लाभ

  1. सभी नागरिकों के लिए राशन कार्ड वह महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके आधार पर वह सभी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  2. यह खाद्य विभाग के द्वारा जारी किया गया एक वैध दस्तावेज है।
  3. राज्य वासी सरकार के द्वारा संचालित सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ मध्य प्रदेश राशन कार्ड  के तहत प्राप्त कर सकते है।
  4. राज्य वासी कम मूल्य दर में राशन की दूकान से खाद्य वस्तुओं को प्राप्त कर सकते है। जैसे चावल चीनी, गेहू ,केरोसिन, दाल आदि।
  5. एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए एवं पासपोर्ट ,एवं अन्य प्रकार के सभी आवश्यक दस्तावेज बनाने हेतु राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
  6. राशन कार्ड को राज्य में अलग-अलग भागों में बांटा गया है जो नागरिकों को उनकी पारिवारिक स्थिति के आधार पर वितरित किया जाता है।
  7. बिजली कनेक्शन लेने हेतु एवं स्कूल में प्रवेश लेने के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड आवेदन पात्रता एवं मापदंड

मध्य प्रदेश राज्य में राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

  • आवेदक का नाम परिवार के राशन कार्ड में जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन हेतु मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी नागरिक अनिवार्य है।
  • आवेदन के लिए नागरिक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
  • राज्य में हाल ही में शादी करने वाले जोड़े राशन कार्ड आवेदन करने हेतु तभी पात्र उनका नाम परिवार के राशन कार्ड में शामिल नहीं है।
  • यदि किसी व्यक्ति का नाम एमपी राशन कार्ड में पहले से शामिल है तो वह राशन कार्ड आवेदन हेतु पात्र नहीं माने जायेंगे।

आवश्यक दस्तावेज़

राशन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करने होते हैं।

  • उम्मीदवार के आवासीय पते का प्रमाण हेतु दस्तावेज – बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल, आदि।
  • आवेदक के पहचान प्रमाण पत्र हेतु – वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक कॉपी आदि।
  • राशन कार्ड आवेदक मुखिया का पासपोर्ट आकार का फोटो।
  • अन्य प्रकार के दस्तावेज जैसे एलपीजी कनेक्शन, परिवार के सदस्यों के बारे में विवरण, परिवार की आय के स्तर आदि।

मध्यप्रदेश राशन कार्ड आवेदन कैसे करें

एमपी राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड आवेदन करना चाहते है वह नीचे बाटी गयी प्रक्रिया के अनुसार आसानी से आवेदन कर सकते है।

  1. मध्यप्रदेश राशन कार्ड आवेदन के लिए समग्र पोर्टल की “Official Website” में विजिट करें।
  2. वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात होम पेज में समग्र आईडी हेतु आवेदन करना होगा। मध्यप्रदेश-राशन-कार्ड-आवेदन
  3. समग्र आईडी बनाने के लिए उम्मीदवार को अपने परिवार के सभी सदस्यों को आईडी में जोड़ना होगा।
  4. इसके पश्चात नए समग्र BPL कार्ड बनवाने के लिए BPL Families Registration & Management System की वेबसाइट में जाएँ।
  5. अब पोर्टल में मौजूद “समग्र बीपीएल परिवार हेतु ऑनलाइन आवेदन करें के लिंक में क्लिक करें।
  6. अगले पेज में समग्र ईडी और कैप्चा कोड आदि भरें। मध्यप्रदेश-राशन-कार्ड-आवेदन
  7. अब Go बटन में क्लिक करें।
  8. इसके पश्चात आवेदक नागरिक को अपने जिले का नाम ,निकाय क्षेत्र ,गांव /मोहल्ला आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
  9. सभी जानकारी भरने के बाद क्या आप बीपीएल के लिए आवेदन करना चाहते है के बॉक्स में टिक करें।
  10. Next Page में आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  11. इस फॉर्म में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी को दर्ज करें।
  12. सभी जानकारी भरने के पश्चात आवेदन करें के ऑप्शन का चयन करें।
  13. इस तरह से मध्य प्रदेश राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया को नागरिक पूरा कर पाएंगे।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना

समग्र पोर्टल में लॉगइन कैसे करें ?

  • लॉगिन हेतु राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • पोर्टल के होम पेज में Login के विकल्प में क्लिक करें। समग्र-पोर्टल-में-लॉगइन
  • Next Page में User Name और password दर्ज कर कैप्चा कोड को भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक करें
  • इस तरह से राज्य के नागरिक राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल, मध्य प्रदेश के पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।

MP Ration Card New BPL List

जिन परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल किया उसका विवरण नागरिक नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से देख सकते है।

  • राज्य के बी.पी.एल. परिवारों की लिस्ट देखने हेतु नागरिकों को BPL Families Registration & Management System bpl.samagra.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में बीपीएल कार्ड में नए शामिल किये गए परिवार के विकल्प को चुने।
  • लिंक में क्लिक करने के पश्चात अगले पेज में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी को दर्ज करें जैसे जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत, गांव मोहल्ला।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Search के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब आवेदक के स्क्रीन में राज्य में उपस्थित परिवारों की बीपीएल लिस्ट खुलकर आएगी।
  • इस तरह से राज्य के नागरिक बीपीएल लिस्ट को चेक कर सकते है।
    MP-Ration-Card-BPL-List

अपने वार्ड की जानकारी कैसे देखें ?

  1. अपने वार्ड की जानकारी के लिए राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल, मध्य प्रदेश http://nfsa.samagra.gov.in/ की वेबसाइट में जाएँ।
  2. पोर्टल की वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में अपना वार्ड (कॉलोनी) जाने के विकल्प को चुने। एमपी-राशन-कार्ड
  3. नेक्स्ट पेज में District ,Local body,और Colony दर्ज करें।
  4. सभी जानकारी भरने के बाद दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरें और search के ऑप्शन में क्लिक करें।
  5. इसके पश्चात नए पेज में वार्ड से संबंधी जानकारी दिखाई देगी।

परिवार के सभी सदस्यों की MP Ration Card लिस्ट कैसे देखें ?

  • उम्मीदवार को अपने परिवार के सभी सदस्यों की सूची देखने के लिए समग्र पोर्टल में प्रवेश करना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज में MP Ration card सूची देखें के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अगले पेज में समग्र सदस्य आई डी संख्या भरें एवं कॅप्टचा कोड को दर्ज करें।परिवार-के-सभी-सदस्यों-की-लिस्ट
  • इसके पश्चात परिवार के सदस्यों की सूची वाले विकल्प में क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार के स्क्रीन में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दिखाई देगा।

मध्य प्रदेश परिवार बीपीएल राशन कार्ड स्थिति कैसे चेक करें ?

जिन उम्मीदवारों ने एमपी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और वे अपने राशन कार्ड आवेदन की स्थिति जानना चाहते है तो वे हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को अपनाकर मध्य प्रदेश परिवार बीपीएल राशन कार्ड स्थिति चेक कर सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • परिवार की बीपीएल स्थिति चेक करने के लिए समग्र पोर्टल की वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज में परिवार की स्थिति जाने के विकल्प में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • नए पेज में परिवार की स्थिति की जांच करने हेतु पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें और search के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब बीपीएल राशन कार्ड से संबंधी परिवार की स्थिति की जानकारी आवेदक की स्क्रीन में दिखाई देगी।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड से संबंधित प्रश्न उत्तर

क्या आवेदक नागरिकों को एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड के लिए अलग से आवेदन करना होगा?

हां, बीपीएल या एपीएल कार्ड जारी करने के लिए नागरिकों को अलग-अलग आवेदन पत्र जमा करना होगा।

राशन कार्ड खो जाने की स्थिति में नागरिक डुप्लीकेट राशन कार्ड आवेदन हेतु पात्र है ?

हाँ अगर किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड खो गया है तो वह उस स्थिति में डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

बीपीएल राशन कार्ड बनाने हेतु कौन से परिवारों को पात्र माना गया है ?

मध्य प्रदेश के ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय दस हजार रूपए से कम है उन सभी परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड बनाने हेतु पात्र माना गया है।

एमपी राशन कार्ड के माध्यम से नागरिक कौन सी खाद्य वस्तुओं को कम मूल्य दर में प्राप्त कर सकते है ?

गेहूं ,चावल ,चीनी ,दाल इत्यादि खाद्य वस्तुओं को नागरिक एमपी राशन कार्ड के माध्यम से कम मूल्य में प्राप्त कर सकते है।

राशन कार्ड को कौन से विभाग द्वारा जारी किया जाता है ?

खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड को जारी किया जाता है।

क्या राशन कार्ड का उपयोग नागरिक अन्य सेवाओं की प्राप्ति के लिए प्रयोग कर सकते है ?

हाँ सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु एवं किसी अन्य दस्तावेज के आवेदन के लिए राशन कार्ड का प्रयोग दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

MP राशन कार्ड में नाम कैसे देखें ?

आप एमपी राशन में अपना नाम देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

एमपी खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

मध्य प्रदेश खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। होम पेज ओपन होगा। यहाँ आपको बीपीएल कार्ड में नए शामिल किये गए परिवार का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमें सारी डिटेल्स भरें और सर्च के बटन पर क्लिक कर दें। आपके सामने साड़ी जानकारी आ जाएगी।

Leave a Comment