कपिल शर्मा शो में कैसे जाएं | Kapil Sharma Show Ticket Kaise Book Kare -पूरी जानकारी

The Kapil Sharma Show को कौन नहीं जनता ? हर घर में हर आयु वर्ग के लोग यह शो देखना खूब पसंद करते हैं। शो में जनता को हँसाने के लिए कपिल शर्मा और उनकी टीम काफी मेहनत करते हैं।

लेकिन आप में से कई लोग ऐसे भी होंगें जो कपिल के बहुत बड़े फैन हैं और उनसे मिलना चाहते हैं या फिर कपिल शर्मा शो में जाने की तमन्ना रखते हैं।

Kapil Sharma Show में आपके मनपसंद celebrity भी सिरकत करते हैं। तो कैसा हो यदि आपको भी कपिल शर्मा के शो में जाने के अवसर मिले ? जी हाँ ! आपको कपिल शर्मा शो में कैसे जाएं ?इसका प्रोसेस हम आपको आज के लेख में बताने जा रहे हैं।

how to go to kapil sharma show-कपिल शर्मा शो में कैसे जाएं

आप Kapil Sharma Show Ticket Kaise Book Kare इसके बारे में पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में ले पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कपिल शर्मा शो में जाने का तरीके के बारे में विस्तार से।

इसी प्रकार से यदि आपके पास कोई सॉलिड आईडिया है, जो सबसे अलग हो और आप उस आईडिया के डैम पर अपना बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं तो आप शार्क टैंक में जाकर अपने बिजनेश के लिए फंडिंग ले सकते हैं।

कपिल शर्मा शो में कैसे जाएं ?

यदि आपकी भी कपिल शर्मा शो में जाने की इच्छा है तो आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको इसके लिया सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर में Dhansoo App को डाउनलोड करना होगा।

दरअसल Dhansoo App एक प्रकार की Audience Registration App है जिसकी सहायता से आप खुद को इस एप्लीकेशन में एक Audience के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं। जिसके बाद आपको कपिल शर्मा शो में जाने का मौका मिल सकता है।

आपको बता दें की Dhansoo टैलेंट एप्लीकेशन टीवी शो के निर्माताओं को Audience मुहैया कराती है। एप्लीकेशन में आपको स्वयं को पंजीकृत करना होता है,और आप एक ऑडियंस के रूप में Dhansoo Talent App पर register हो जाते हैं।

इसके बाद आपके रेजिस्ट्रेशन से जुडी जानकरी टीवी शो के मैनेजमेंट को प्रदान की जाती है। यहाँ से आप यदि ऑडियंस के रूप में चुने जाते हैं तो आपको इसकी जानकारी टीवी शो के मैनेजमेंट द्वारा अगली कॉल या दूसरे माध्यम से दे दी जाती है।

Key Highlights of Kapil Sharma Show online

चैनल का नाम sony entertainment
शो का नाम Kapil Sharma Show
Kapil Sharma Show Ticket prize free /मुफ्त
टेलीकास्ट के दिन शनिवार और रविवार (Saturday and Sunday)

The Kapil Sharma Show Entry Registration Process

आप चाहें तो नीचे दिए तरीके से भी कपिल शर्मा शो में एंट्री पंजीकरण की प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

  • आपको इसके लिए सबसे पहले [email protected] पर mail भेजनी होगी। द कपिल शर्मा शो में जाने के लिए आपको मेल बार बार भेजना पड़ता है क्यूंकि एक सेकेण्ड में हजारों की संख्या में ईमेल प्राप्त होते हैं।
  • इसके बाद आपको कपिल शर्मा शो के टिकट फ्री पास मांगना होता है।
  • आप चाहें तो सोशल मीडिया में The Kapil Sharma Show के क्रू मेंबर्स को ढूंढकर उनसे टिकट मांग सकते हैं।

Kapil Sharma Show Ticket Kaise Book Kare

  • यदि आप भी कपिल शर्मा शो में जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले शो में एंट्री पाने के लिए टिकट प्राप्त करना होगा।
  • आप यह टिकट है एनपी सिंह को पत्र लिखकर प्राप्त कर सकते हैं। NP Singh सोनी टीवी के सीईओ हैं। आप उन्हें यह पत्र linkedin.com पर लिखकर भेज सकते हैं क्यूंकि यह पत्र यहाँ पर स्वीकार किया जा सकेगा।
  • आपको इस पत्र में शो में शामिल होने के बारे में बताना है अपनी बेसिक जानकारी भी पत्र में शामिल करें। और अपना ईमेल और मोबाइल नंबर को भी पत्र में जरूर लिखें। यदि उन्हें आपका कमेंट पसंद आता है तो उनके द्वारा आपको शो की टाइमिंग और शो के बारे में बता दिया जायेगा।
  • आप मुंबई के दादा फाल्के फिल्म सिटी में जाकर कपिल का कॉमेडी शो देखना चाहते हैं तो आप इसके लिए कोऑर्डिनेटर से कांटेक्ट कर सकते हैं आप उन्हें 9821462353 पर कॉल कर अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।
  • आप The Kapil Sharma Show में जाने के लिए [email protected] पर भी अपना ईमेल भेज सकते हैं। आपके पास शो में जाने का कारण होना चाहिए।
  • आपको शो में ऑडियंस के रूप में शामिल होने के लिए अपने बातों को सही और आकर्षक ढंग से बताना है। ताकि आपके Kapil Sharma Show में जाने के चांस बढ़ सकें।
  • यदि आपको कोई ईमेल नहीं प्राप्त होता है तो आप एक दो बार फिर से उन्हें ईमेल कर सकते हैं।

द कपिल शर्मा शो टाइमिंग

कपिल शर्मा शो टाइमिंग कुछ इस प्रकार से है। आप नीचे दिए टेबल में जान सकते हैं –

सोनी लाइव टीवी पर स्ट्रीमिंगरात 9:30 बजे
कपिल शर्मा शो का दिनहफ्ते में शनिवार और रविवार

comedian Kapil Sharma social media accounts

 Kapil Sharma Twitter account@KapilSharmaK9
 Kapil Sharma instagram accountkapilsharma
The Kapil Sharma Show Instagram Account………
टिकट बुकिंग ईमेल[email protected]

How to go to kapil sharma show guidelines or requirements

  • यदि आप कपिल शर्मा शो में जा रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की शो की शूटिंग में कभी कभी दिन के 12:00 से 1:00 बजे के आसपास काफी वक्त लग जाता है। कोशिश करें की आपके पास घर जाने की उचित व्यवस्था हो।
  • आप कपिल शर्मा शो में अपने घर से खाना न ले जाएँ क्यूंकि वहां पर आपको शो के दौरान दो बार का खाना मिलता है और आप नाश्ता भी कर सकते हैं। kapil sharma show में बाहर से खाना ले जाने की परमिशन नहीं होती है।
  • आप शो में अंदर अपने साथ कैमरा या फ़ोन लेकर नहीं जा सकेंगे। आपके फ़ोन या कैमरा को वहां पर जमा कर लिया जाता है और शो के पूरा हो जाने के बाद आपको यह वापिस कर दिया जाता है।
  • the Kapil Sharma show में आप अपने साथ 5 साल से छोटी आयु के बच्चों को साथ में नहीं ले जा सकते।
  • आपको Kapil Sharma Show Ticket के लिए अपनी जेब से एक भी पैसा नहीं देना होता शो का टिकट मुफ्त होता है।
  • यदि कोई भी आपसे Kapil Sharma show में जाने के लिए पैसे मांगता है तो कृपया ऐसे लोगों के झांसे में न आएं।
  • आपको जानकारी दे दें की कपिल के शो में 100% audience में से 30 या 40% दर्शक शो के टीम के मेंबर या पड़ोसी या रिश्तेदार या जाने माने लोग होते हैं।
  • इस कॉमेडी शो the Kapil Sharma show में आपको मुफ्त में खाना और नाश्ता मिलता है।

कपिल शर्मा शो टिकट प्राइज

आपको बता दें की कपिल के शो में जाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता है। कपिल शर्मा जी द्वारा इस बात को खुद लोगों को बताया गया है की वह अपने शो के टिकट का कोई चार्ज नहीं लेते हैं यह फ्री है।

The Kapil sharma Show address

Dadasaheb Phalke Chitranagari
Film City Rd, Film City Complex,
Aarey Colony, Goregaon, Mumbai, Maharashtra 400065
022 2840 1533

कपिल शर्मा शो में कैसे जाएं से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

kapil sharma show mobile number क्या है ?

द कपिल शर्मा शो का मोबाइल नंबर 9821462353 है। आप इसपर कॉल करके शो की टिकट बुक करवा सकेंगे।

हम कपिल शर्मा शो का ticket book कैसे करें ?

आप भी यदि कपिल शर्मा शो का आनंद सामने पर लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए [email protected] ईमेल कर सकते हैं.या आप 9821462353 पर भी बात करके अपना टिकट बुक करवा सकते हैं।

Kapil sharma Show की टिकट कितने की है ?

आपको बता दें की Kapil sharma Show की ticket free है। आपको कोई भी शुल्क शो में जाने के लिए नहीं देना होता है।

क्या हमे कपिल शर्मा शो में खाना ,नाश्ता मिलता है ?

जी हाँ ! आपको कपिल के शो में खाना और नाश्ता भी मिलता है। यह आपको फ्री में मिलता है।

Leave a Comment

Join Telegram