मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन: Kanya Sumangala Yojana

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है। इस Yojana तहत राज्य की बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।

राज्य के इच्छुक उम्मीदवार इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है।

योजना का लाभ लेने के लिए उन बालिकाओं को पात्र माना जाएगा जिनके परिवार के सभी श्रोतो से आने वाली वार्षिक आय 3 लाख से कम हो। योजना में Online Apply सम्बन्धित सभी जानकारियां लेख में दे दी गयी है।

ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन: Kanya Sumangala Yojana
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन

वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन करने के बाद ही आप इस योजना से मिलने वाला लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 क्या हैं ?

यूपी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत राज्य की बालिकाओं के लिए की है। जिसके लिए सरकार द्वारा लाभार्थियों को 15000 रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।

इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 1200 करोड़ रुपए का बजट तय किया। राज्य की गरीबी रेखा से नीचे आने वाली सभी बालिकाएं योजना का लाभ ले सकती हैं।

जैसे की प्रत्येक राज्य की सरकार का उद्देश्य कन्या का विकास व उत्थान करना है, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कन्या सुमंगला योजना के बारें ने जानकारी दी।

उसी तरह UP सरकार ने स्कूल में पढ़ रहे छात्रों-छात्रों के लिए यूपी पंख पोर्टल शुरू किया है जिसके अंतर्गत उन्हें करियर से जुड़ी सलाह दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

Kanya Sumangala Yojana Highlights

आर्टिकल कन्या सुमंगला योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश
लाभार्थी राज्य की बालिकाएं
आवेदन ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य की बालिकाओं का प्रोत्साहन बढ़ाना और
उनके भविष्य को उज्वल करना
ऑफिसियल वेबसाइट mksy.up.gov.in

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना आवेदन के लिए पात्रता

  • बालिका व बालक के माता-पिता उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार के सभी श्रोतों से आने वाली वार्षिक आय तीन लाख से कम होनी चाहिए।
  • यदि किसी परिवार द्वारा बालिकाओं को गोद लिया गया है तो परिवार के पास गोद लेने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • एक परिवार से सिर्फ दो बच्चियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है।
  • यदि किसी महिला को दूसरी बार के प्रसव से जुड़वाँ बच्चों में तीसरी संतान में कन्या का जन्म होता है तो ऐसी स्थिति में भी उस बालिका को भी योजना का लाभ मिलेगा।
  • यदि पहले प्रसव में महिला की पहली संतान बालिका है और दूसरे प्रसव में भी महिला की दोनों जुड़वाँ संताने कन्या ही होती हैं तो केवल इस परिस्थिति में ही तीनो बालिका को लाभ मिलेगा।

योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • माता का आधार कार्ड
  • पिता का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • अभिभावक मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि माता-पिता न हो)

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे सूची में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। आवेदन की पूरी प्रकिया लेख में नीचे दी जा रही है।

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज में नागरिक सेवा पोर्टल का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें। Kanya-Sumangala-Yojana-Online
  • जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाता है वहां आपको कंटीन्यू के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है। Kanya-Sumangala-Yojana-Online-Apply
  • फॉर्म में सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद सेंड एसमएस ओटीपी पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे अपने अपनी स्क्रीन में दर्ज करना है।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरीफाई और साइन इन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपको खुले पेज में अपनी लॉगिन आईडी – यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर के साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है।sumangla-yojana
  • फॉर्म में बालिका की सभी पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करें।
  • अब आपको फॉर्म में बैंक पासबुक की पीडीएफ अपलोड करनी है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद GO पर क्लिक कर दें।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को यदि एक बालिका के लिए आवेदन फॉर्म भरना है तो उन्हें गर्ल चाइल्ड-1 पर क्लिक करना होगा।
  • दूसरी बालिका का आवेदन फॉर्म भरना है तो आवेदक को गर्ल चाइल्ड-2 पर क्लिक करना होगा।
    कन्या-सुमंगला-योजना-ऑनलाइन-आवेदन
  • फिर आवेदक सामने भरा गया आवेदन फॉर्म खुलेगा वहां आपको अन्य पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें
  • अब आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाती है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत धनराशि वितरण

श्रेणी लाभ कब दिया जायेगा धनराशि
पहली श्रेणी बालिका का जन्म होने पर 2,000 रुपये
दूसरी श्रेणी जब बालिका एक वर्ष की हो जाए उसके टीकाकरण के बाद 1,000 रुपये
तीसरी श्रेणी जब बालिका कक्षा 1 में पढ़ती हो 2,000 रुपये
चौथी श्रेणी कक्षा 6th में आने पर 2,000 रुपये
पांचवी श्रेणी जब बालिका कक्षा 9 में प्रवेश करती है3,000 रुपये
छठी श्रेणी कक्षा 12 वीं की छात्रा 5,000 रुपये

Kanya Sumangala Yojana Offline Apply

उम्मीदवार लिस्ट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के ऑफलाइन आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।

  • Kanya Sumangala Yojana Offline Apply के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सम्बन्धित कार्यालय में जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही सही भरें।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद सम्बन्धित दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • अब पुरे फॉर्म को चेक करके उसी कार्यालय में जमा कर देना है।
  • आवेदन के कुछ दिन बाद आपको आपके बैंक खाते के माध्यम से लाभ राशि दे दी जाएगी।

CMKSY का उद्देश्य

इस Yojana का उद्देश्य राज्य के नागरिकों में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना है जिससे भूर्ण हत्या, बाल विवाह को रोकना और लड़की-लड़के में भेदभाव को कम करना है।

इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को 15000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाते हैं। इससे बालिकाओं के पालन पोषण एवं शिक्षा दीक्षा ने कुछ सहायता मिलेगी। योजना के लिए आवेदन फॉर्म उम्मीदवार ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए किसी भी लाभार्थी को किसी सरकार कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। योजना का लाभ उन उम्मीदवारों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने पंजीकरण प्रकिया को पूरा किया है।

बदलते समय के साथ-साथ लोगों की सोच भी बदल रही है आज के समय में सरकार ने देश की लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए कई अवसर दिए है, उसी तरह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हम सभी देश की लड़कियों को और प्रोत्साहन दे सकते है।

कन्या सुमंगला योजना के लाभ

आइये नीचे दी गयी सूची के माध्यम से इन विशेष लाभों के बारे में जाने-

  • लाभार्थी का बैंक अकॉउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार योजना के लिए मुफ्त में अप्लाई कर सकते है।
  • योजना के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा।
  • बालिका के जन्म होने पर 2000 रुपये प्रदान किये जाएंगे।
  • परिवार के जुड़वा बेटियों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • एक वर्ष के उपरान्त टीकाकरण करने के बाद बालिका को 1000 रुपये प्रदान किये जाएंगे।
  • राज्य में एक परिवार की दो बेटियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • 3 गोद ली गयी बालिकाओं में से 2 बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • इस Yojana का लाभ अनाथ बच्चियों को भी दिया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से प्राप्त धनराशि सीधे उम्मीदवारों के बैंक खाते में दी जायेगी।
  • योजना के माध्यम से 16000 बालिकाओं को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है।
  • यदि किसी परिवार ने 2 लड़कियों को गोद लिया गया है तो उनको भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • अब तक 27000 लोगों द्वारा आवेदन किये जा चुके हैं। इन आवेदनों में से 700 उम्मीदवारों को लाभान्वित कर दिया गया है।

कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड

जो उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है वे ऑनलाइन माध्यम से कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आर्टिकल में दी गयी सूची को फॉलो करना।

  • योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब होम पेज में कन्या सुमंगला योजना सुगम संचालन हेतु मार्गदर्शिता का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने पीडीएफ खुल जाती है।
  • वहां से उम्मदीवार कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर उम्मीदवार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। Kanya Sumangala Yojana-form-download

Kanya Sumangala योजना हेल्पलाइन नंबर

  • हेल्पलाइन नंबर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां खुले पेज में कॉन्टेक्ट का विकल्प दिखाई देगा
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के फ़ोन में हेल्पलाइन नंबर पीडीएफ खुल जाती है।
  • वहां से लाभार्थी सभी हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

कन्या सुमंगला योजना सम्बन्धित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत किस राज्य सरकार ने की है ?

योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है।

Kanya Sumangala का उद्देश्य क्या है ?

योजना का उद्देश्य राज्य की बालिकाओं का प्रोत्साहन को बढ़ना है।

कन्या सुमंगला योजना की पात्रता क्या है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका व बालिका के अभिभावक का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। इस योजन का लाभ लेने के लिए ये आवश्यक है की लाभार्थी की पारिवारिक आय तीन लाख से कम होनी चाहिए। यदि किसी परिवार द्वारा बालिकाओं को गोद लिया गया है तो परिवार के पास गोद लेने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

क्या लाभार्थी कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ?

लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन भी हैं। ऑफलाइन आवेदन का पूरा विवरण आर्टिकल में दिया गया है। लेख में दिए गए चरणों को फॉलो कर के उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram