कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024: फ्री स्कूटी पाने वालों की लिस्ट, ऐसे देखें अपना नाम

हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की बालिकाओं के लिए ”कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024” को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश में बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करेगी।

Kalibai Bheel Medhawi Chhatra Scooty Yojana में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा पास करने वाली प्रदेश की मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना: फ्री स्कूटी पाने वालों की लिस्ट, ऐसे देखें अपना नाम
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

ऐसी छात्राएं जिन्होंने कालीबाई स्कूटी योजना में आवेदन किया था वह ऑनलाइन योजना की लाभार्थी सूची चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट में योजना के अंतर्गत फ्री स्कूटी पाने वाली पात्र बालिकाओं का चयन किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत जिन भी छात्राओं का नाम होगा उन सभी को इस योजना के तहत free scooty प्रदान की जाएगी।

राजस्थान भील मेधावी छात्रा मुफ्त स्कूटी योजना

Rajasthan Government द्वारा Kalibai Bheel Medhawi Chhatra Scooty Yojana को राज्य की मेधावी बालिकाओं के लिए शुरू किया गया है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

राजस्थान सरकार की Free Scooty Yojana के अंतर्गत राजस्थान की बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा पात्र छात्राओं को फ्री स्कूटी का लाभ दिया जायेगा।

इसके माध्यम से बालिकाओं को आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और वो आसानी से बिना किसी समस्या के आगे की पढ़ाई हेतु कॉलेज जा सकेंगी।

इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की बालिकाओं में शिक्षा के प्रति रूचि जगाना और बालिकाओं की साक्षरता स्तर में भी सुधार करना है।

इसे भी जानें – राजस्थान जन सूचना पोर्टल: jan soochna portal Rajasthan

Key points of kalibai Medhawi Chhatra Free Scooty Yojana

आर्टिकल का नाम कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लिस्ट
सम्बंधित राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की मेधावी छात्राएं
लाभ छात्रों को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी
उद्देश्य प्रदेश में बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना
महिला साक्षरता को बढ़ावा देना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in

kali bai scooty yojana list, ऐसे देखें अपना नाम

राज्य सरकार द्वारा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लाभार्थी सूची को जारी कर दिया गया है। लिस्ट में अपना नाम नीचे दी गयी प्रक्रिया से देख सकते हैं। –

  • सबसे पहले पात्र छात्राओं जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया है, उन्हें योजना की आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुँचते हैं आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको online scholarship का ऑप्शन मिल जायेगा। आपको इस पर क्लिक करना है। कालीबाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना
  • अब आपके स्क्रीन पर Final list of kalibai bheel medhawi chhatra scooty yojna का लिंक आएगा आपको इस पर क्लिक करना है। medhavi chatra scooty yojana list check ऑनलाइन सूची चेक करें
  • क्लिक करते ही अब आपके सामने ”कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना” की लाभार्थी सूची खुल जाएगी।
  • सूची में अब आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • आप इस लिस्ट को अपने फ़ोन पर डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • इस प्रकार से राज्य की छात्राएं घर बैठे kali bai scooty yojana की लिस्ट को चेक कर सकती हैं।

यदि आपका नाम सूची में है तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना में मिलने वाली स्कूटी के लिए आपको निर्धारित की गयी तिथि पर विद्यालय या फिर बताये गए स्थान पर जाना होगा। जिसके बारे में आप को सूचित कर दिया जाएगा।

kali bai scooty yojana list

सरकार की तरफ से इस योजना के तहत 12वीं पास बालिकाओं के लिए स्कूटी प्राप्त करने वाले सभी राज्यों और उनके विषय के आधार पर नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।

cut off lists selection list of schooty yojana यहाँ क्लिक करे

Rajsthan Medhawi Chhatra Scooty Yojana का उद्देश्य

यह योजना विशेष रूप से प्रदेश की बालिकाओं के लिए चलाई गयी है। जिसका उद्देश्य राज्य की बालिकाओं की शिक्षा को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए उन्हें और उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित करना है। राज्य में महिला साक्षरता को बढ़ावा देना।

कालीबाई स्कूटी योजना योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ –

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की सभी पात्र मेधावी छात्राओं को Medhawi Chhatra Free Scooty Yojana 2023 के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जा रहे हैं –

  • सभी पात्र बालिकाओं को स्कूटी के साथ एक हेलमेट, 2 लीटर पेट्रोल, 5 साल का Third party insurance और मुफ्त पंजीकरण के साथ परिवहन का खर्चा भी राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत दिव्यांग छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर ट्राई साइकिल मांग करने पर प्राथमिकता दी जयेगी।
  • योजना के माध्यम से हर साल राज्य में 10 हजार से भी अधिक बालिकाओं को फ्री स्कूटी दी जाती है।
  • राज्य के हर जिले के लिए स्कूटी की संख्या को निश्चित किया गया है।

नोट – स्कूटी के पंजीकरण की दिनांक से 5 साल से पहले स्कूटी का विक्रय नहीं किया जा सकेगा।

बालिकायें जो कालीबाई मुफ्त स्‍कूटी योजना के लिए पात्र होंगी

आइये जानते हैं kalibai Medhawi Chhatra Free Scooty Yojana के लिए पात्रता शर्तें –

  • छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ माध्यमिक कक्षा की बालिकाओं को मिलेगा।
  • ऐसी बालिकाएं जो आगे की पढाई नियमित रूप से कर रही हों।
  • योजना के अंतर्गत SC,ST, OBC और सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ उन बालिकाओं को मिलेगा जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्त किये हों।
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12 में न्यूनतम 75% अंक के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • 08 स्कूटी दिव्यांग छात्राओं के लिए राज्य स्तरीय क्षैतिज रूप में आरक्षित रहेगी।
  • दिव्यांग छात्रा यदि योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होती हैं तो उन्हें Scooty related faculty में scheme में शामिल किया जायेगा।
  • राज्य के प्राइवेट स्कूल में RTE यानी शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को प्राथमिकता के आधार पर इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • बालिका ऐसे परिवार से सम्बंधित होनी चाहिए जिसकी सालाना आय 2.5 लाख से कम हो।

Documents for bheel Medhawi hhatra free Scooty Yojana

पात्र बालिकाओं को कालीबाई भील छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • विकलांग /दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • बीपीएल छात्रा हेतु बीपीएल कार्ड की Self attested copy
  • कॉलेज की फीस रसीद

काली बाई भील स्कूटी योजना हेतु जिलेवार संख्या

जिलों के नामScience Faculty के लिए स्कूटी संख्या Commerce Faculty के लिए स्कूटी संख्याArts Faculty के लिए स्कूटी संख्या
चित्तोड़गढ़20328
अलवर20328
अजमेर20328
बरन20328
चुरू20328
बांसवाड़ा20328
बाड़मेर20328
भरतपुर20328
बीकानेर20328
जैसलमेर20328
दौसा20328
भिलवाड़ा20328
हनुमानगढ़20328
बूंदी20328
ढोलपुर20328
डूंगरपुर20328
झालावाड़20328
झुंझुनु20328
झालौड़20328
नागौर20328
जोधपुर20328
कोटा20328
प्रतापगढ़20328
सिकार20328
उदयपुर20328
करौली20328
श्रीगंगानगर20328
स्वाई मादोपुर20328
टोंक20328
राजसमंद20328
सिरोही20328

योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली कुल स्कूटी वितरण अनुपात

  • माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को 50 प्रतिशत स्कूटी स्वीकृत की जाएगी।
  • प्राइवेट विद्यालयों की छात्राओं को 25 प्रतिशत स्कूटी का वितरण होगा।
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के राजकीय या निजी विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं के लिए एक रूप से 25 प्रतिशत स्कूटी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत समस्त विभाग वितरित की जाने वाली कुल स्कूटी की संख्या में विभिन्न फैकल्टी (Faculty) में निम्नलिखित अनुपात रखेंगे –
    • विज्ञानं संकाय में कुल स्कूटी में से 40 प्रतिशत
    • वाणिज्य संकाय में कुल स्कूटी में से 5 प्रतिशत
    • कला संकाय में कुल स्कूटी में से 55 प्रतिशत
    • वरिष्ठ उपाध्यक्ष वर्ग कुल स्कूटी में से 7 प्रतिशत (संभागीय स्तर पर)

Important Links and dates of Kalibai Chatra Scooty Yojana Merit List

HIGHER EDUCATION DEPARTMENT (Girls of All Categories) सभी वर्ग के लिए click here
SOCIAL JUSTICE DEPARTMENT (Girls of SC Category) (sc वर्ग की छात्राओं की सूची) click here
MINORITY DEPARTMENT (Girls of Minority Category)click here
कालीबाई मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी योजना नियम click here

कालीबाई छात्रा स्कूटी वितरण योजना से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है?

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी वर्ग की मेधावी बालिकाओं को कक्षा 12 में 65 प्रतिशत या इससे अधिक अंक और ऐसी बालिकाएं जिन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12 में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त किये हों और आगे की पढ़ाई के लिए किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो उन्हें फ्री स्कूटी राज्य सरकार द्वारा आवेदन के उपरान्त प्रदान की जाती है।

Rajasthan Bhil medhavi balika Scooty yojana का लाभ किसे मिलेगा ?

इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य की ऐसी सभी छात्राओं को दिया जायेगा जो किसी भी वर्ग से हो, लेकिन उसके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं हो और उस बालिका ने कक्षा 12 वीं में सबसे अधिक अंक अर्जित किये हों और किसी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में प्रवेश लिया हो।

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment