Intelligence Bureau: IB में शामिल होने का तरीका? जानें भर्ती प्रक्रिया और सैलरी के बारे में

यदि आप देश की खुफिया विभाग में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते है तो आज हम आपके लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) से संबंधी जुड़ी जानकारी के लेकर आये है की किस तरह से इसमें शामिल हो सकते है।

IB की भर्ती प्रक्रिया से संबंधी एवं सैलरी ,और योग्यता से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को यहाँ साझा किया गया है। IB में शामिल होना कई भारतीय युवाओं का सपना होता है।

तो आइये आज IB Recruitment से जुड़ी जानकारी के बारे में चर्चा करते है की किस तरह युवा नागरिक इस एजेंसी (Intelligence Bureau) में शामिल होकर देश की सेवा कर रक्षा कर सकते है।

Intelligence Bureau: IB में शामिल होने का तरीका? जानें भर्ती प्रक्रिया और सैलरी के बारे में
Intelligence Bureau: IB में शामिल होने का तरीका

भारत देश में IB के समान ही कई तरह की ख़ुफ़िया एजेंसी है जो देश की सुरक्षा और शांति बनाएं रखने में सर्वश्रेष्ठ है। इसके अलावा देश के बाहरी और आंतरिक खतरों को रोकने में मदद करती है।

क्या होता है Intelligence Bureau?

इंटेलिजेंस ब्यूरो हमारे देश की एक खुफिया एजेंसी है जो देश के आंतरिक मामलों (internal affairs) पर नजर रखती है। यह internal protection का कार्य करने वाली एक प्रमुख एजेंसी है। जिसका नाम RAW है क्या आप जानते हो RAW क्या होता है।

देश के अंदर इंटेलीजेंस डिटेल्स को एकत्रित करने का कार्य करती है। देश को सुरक्षा प्रदान करने हेतु यह एजेंसी स्थापित की गयी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस विभाग में काम करने वाले लोगो की जानकारी को गुप्त रखा जाता है। यहाँ तक इस विभाग में तैनात कर्मचारी के घर वालों को भी यह जानकारी पता नहीं होती की वह किस सेवा में कार्यरत है।

IB में सेवारत कर्मचारियों का जीवन काफी खतरों से भरा रहता है ,क्योंकी एजेंसी से जुड़े सुरक्षा के कारणों के लिए उन्हें देश की सेवा के लिए अन्य देशों में भी जाना पड़ सकता है।

देश की रक्षा के लिए इस विभाग को intelligence agency (गुप्तचर संस्था) के नाम से भी जाना जाता है। प्रत्येक वर्ष भारत में इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा हजारो विवादों को हल किया जाता है।

key Highlights Of Intelligence Bureau

आर्टिकल का नामIntelligence Bureau: IB में शामिल होने का तरीका
Intelligence Bureau की स्थापना1887
विभागगृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइटmha.gov.in
केंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाह
मुख्यालयनई दिल्ली
वर्तमान समय में IB के डायरेक्टरअरविन्द कुमार
साल2023

IB में किये गए बदलाव

पहले IB के तहत केवल देश के इंटेलिजेंस और देश के विदेशीय मामलों पर नजर रखने का कार्य करती थी। लेकिन 1968 में इस प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इसे डिवाइडेड करके केवल देश के इंटेलीजेंस में नजर रखने को कहा गया।

एक आईबी ऑफिसर बिना वारंट के ही किसी के वॉइस कॉल को टेप कर सकते है। चूँकि यह एक खुफिया एजेंसी है जिसे खुफिया जानकारी निकालने के लिए भारत सरकार के द्वारा यह अनुमति प्रदान की जाती है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती

Intelligence Bureau को IB के रूप में जाना जाता है। यह गृह मंत्रालय (home Ministry) के अंतर्गत आती है। IB में भर्ती होने के लिए ऑफिसर पोस्ट को दो भागों में विभाजित किया गया है।

आईबी भर्ती हेतु ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। एक पोस्ट है IB ACIO (आईबी एसीआईओ) और दूसरा है IB Security Assistant (आईबी सुरक्षा सहायक) इन दोनों पदों से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप से नीचे दी गयी है।

IB ACIO (आईबी एसीआईओ) पोस्ट

आईबी एसीआईओ को Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence Officers के नाम से जाना जाता है ,इस पद में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार के द्वारा होम मिनिस्ट्री द्वारा आयोजित की जाने वाली ACIO के पद की परीक्षा में शामिल होना होता है।

परीक्षा क़्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट को इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रेड- II, ग्रुप-सी की पोस्ट में नियुक्त किया जाता है। प्रत्येक वर्ष इस पोस्ट हेतु नेशनल लेवल पर परीक्षा आयोजित की जाती है। ACIO के पद में तैनात कर्मचारियों को कार्यालय के काम के साथ-साथ फिल्ड वर्क भी करना होता है।

IB Security Assistant (आईबी सुरक्षा सहायक) पोस्ट

आईबी सिक्योरिटी असिसटेंट के पद में सेवारत कर्मचारी व्यक्ति को सुरक्षा सहायक के रूप में कार्य करने आलावा भी security guards को ट्रेनिंग प्रदान करना और एमरजेंसी की स्थिति में अपने सीनियर के आदेशों का पालन करना होता है।

इस पद में कार्यरत सभी कर्मचारियों को safety equipment और अन्य स्टोरेज की डिवाइस की सुरक्षा पर ध्यान रखना होता है। आईबी सुरक्षा सहायक का काम चोरी डकैती होने के संबंध में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए सीनियर ऑफिसर को रिपोर्ट करना होता है।

आईबी सुरक्षा सहायक के पद में नियुक्त होने के लिए 3 चरण में परीक्षा आयोजित की जाती है। यानी की टियर 1, टियर 2 और इंटरव्यू क्लियर होने के बाद ही इस पद में कैंडिडेट को नियुक्त किया जाता है।

आईबी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सभी पात्रता एवं मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है। पात्रता एवं मानदंड को पूरा करने पर ही उन्हें भर्ती हेतु योग्य माना जायेगा।


शैक्षिक योग्यता

  • आईबी भर्ती हेतु कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है
  • कम्प्यूटर में अच्छी कमांड के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने आवश्यक है।
  • आईबी पोस्ट में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास दसवीं का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  • इस पद हेतु क्षेत्र के आधार पर उम्मीदवार को लोकल भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

आयु सीमा

  • आईबी सुरक्षा सहायक पोस्ट में तैनात होने के लिए सभी कैंडिडेट की आयु श्रेणी के आधार पर अलग-अलग निर्धारित की गयी है।
  • आवेदन करने के लिए 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष की आयु निर्धारित की गयी है।
  • आरक्षित श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।

Intelligence Bureau में आने वाले Post और Required Experience

ख़ुफ़िया एजेंसी में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग -अलग Experience को माँगा जाता है जो नीचे टेबल में दिया गया है –

Name of PostExperience Required
Assistant Central Intelligence Officer-I/ Executive (Group-B)सुरक्षा या ख़ुफ़िया कार्य मे 2 साल का अनुभाव
Assistant Central Intelligence Officer-II/Executiveसुरक्षा या ख़ुफ़िया कार्य मे 2 साल का अनुभाव
Junior Intelligence Officer-I/Executiveनियुक्ति के बाद दी गया ग्रेड में 5 साल की सेवा का अनुभव
Junior Intelligence Officer-II/Executiveनियुक्ति के बाद दी गया ग्रेड में 5 साल की सेवा का अनुभव
Junior Intelligence Officer-I (Motor Transport)नियुक्ति के बाद ग्रेड में 5 साल नियमित सेवा के साथ
Junior Intelligence Officer-Grade-II (Motor Transport)नियुक्ति के बाद ग्रेड में 5 साल नियमित सेवा के साथ
Security Assistant (Motor Transport)Pay band-1 में 3 साल की नियमित सेवा के साथ , Rs. 1900 का ग्रेड पे या फिर
Pay band-1 में 6 साल की regular service के साथ , 1800 रुपए का ग्रेड पे और
वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस को प्राप्त कर लेने के बाद एक साल के लिए मोटर कार चलाने का अनुभव
Halwai Cum Cookसरकारी विभाग में 2 साल और उससे ऊपर योग्यता हो

आईबी एसीआईओ सिलेक्शन प्रोसेस

IB ऑफिसर एवं अन्य पद में नियुक्त होने के लिए कैंडिडेट को एक भर्ती परीक्षा क़्वालीफाई करनी होती है। इस परीक्षा को टियर 1 और टियर 2 परीक्षा और इंटरव्यू के रूप में अलग अलग भाग में विभाजित किया गया है। टियर 1 और टियर 2 और इंटरव्यू सफल होने के बाद उम्मीदवार को इस पद में नियुक्त किया जाता है।

IB ACIO टियर 1 सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

  1. TIER I  Exam: Online Mode (Objective-based)
  2. TIER II Exam: Written Test (Descriptive)
  3. TIER III Exam: Interview

TIER I परीक्षा में English Language, Quantitative Aptitude, General Awareness, General Studies, Logical/Analytical/Numerical Ability and Reasoning के Objective-based प्रश्न आते हैं।

Sectionप्रश्नों की संख्या कुल अंक
English Language2020
Quantitative Aptitude2020
General Awareness2020
General Studies2020
Logical/Analytical/Numerical Ability and Reasoning2020
TOTAL MARKS100100
कुल परीक्षा का समय60 मिनट

IB ACIO टियर 1 सिलेबस (सेक्शन और उनके टॉपिक)

सेक्शन टॉपिक
Quantitative AptitudeNumber System
Percentage
Ratio & Proportion
Average
Age
Time & Work
Boats & Stream
SI & CI
Mixture and Allegation
Time, Speed, and Distance
Probability
Partnership
Trigonometry
Algebra
Mensuration
Permutation & Combination
Geometry
Profit & Loss
English LanguageReading Comprehension
Error detection
Fill in the blanks
Idioms and phrases
Synonym and Antonym
Misspelt words
Sentence Improvement
Phrase replacement
One-word substitution
Active & Passive Voice
Single/ Double Fillers
Para-Jumble Sentences
General StudiesIndian Polity
Modern History
Indian Economy
General Science
Ancient History
Indian Geography
World Geography
Medieval history
General AwarenessNational & International Current Affairs
Important Books & Authors
Ports and dams
Obituaries
National parks & wildlife sanctuaries
Capital and currency of countries in news
Important Nuclear power, thermal power, and hydropower projects
Awards
Popular index
Logical/Analytical/Numerical Ability and ReasoningVolume
Ages
Time & work
Profit & loss
Average
Missing number
Ratios
Mensuration
Simple interest & compound interest
Factors
Price & Expenditure Problems
Fractions
Time & distance
Percentage
LCM & HCF
Odd One Out
Directions
Number series
Puzzles
Input-Output
Alphanumeric Series
Reasoning Analogies
Statements & Assumptions
Order & Ranking
Coding-Decoding
Decision Making
Data Sufficiency
Statement and conclusions
Blood Relations
Calendars
Artificial Language
Clocks

IB ACIO TIER II Exam सिलेबस और पैटर्न

TIER II Exam में आपको Written Test (Descriptive) देना होता है। जो की कुल 1 घंटे का होता है।

परीक्षाअंक
निबंध (Essay)30
English comprehension & précis writing20
कुल अंक 50
परीक्षा की समयावधि 1 Hour

Intelligence Bureau IB सैलरी विवरण

IB में तैनात सभी कर्मचारियों को उनके पदों के आधार पर वेतनमान प्रदान किया जाता है।

Post (पद)Salary (वेतन)
Assistant Central Intelligence Officer-I/ Executive (Group-B) pay matrix के 8 वें लेवल के लिए 7 वें CPC के अनुसार Rs. 47,600-1,51,100
Assistant Central Intelligence Officer-II/Executivepay matrix के लेवल 7 के लिए (Rs. 44,900-1,42,400)
Junior Intelligence Officer-I/Executivepay matrix के लेवल 5 के लिए 7th CPC के अनुसार Rs. 29,200-92,300
Junior Intelligence Officer-II/Executiveलेवल 4 (Rs. 25,500- 81,100) के लिए pay matrix 7 CPC के अनुसार
Security Assistant/Executiveलेवल 3 (Rs.21,700 – 69,100) के लिए pay matrix 7 CPC के अनुसार
Junior Intelligence Officer-I (Motor Transport)pay matrix के लेवल 5 के लिए Rs. 25500-81100 7th CPC के अनुसार
Junior Intelligence Officer-Grade-II (Motor Transport) pay matrix के level 4 के लिए Rs. 21700-69100 7th CPC के अनुसार
Security Assistant (Motor Transport) pay matrix के लेवल 3 के लिए Rs. 21700-69100 7th CPC के अनुसार
Halwai Cum Cook pay matrix के लेवल 3 के लिए 7th CPC के अनुसार Rs. 21,700-69,100
Caretaker(Rs. 29200-92300) pay matrix लेवल 5 के लिए 7th CPC के अनुसार
Junior Intelligence Officer-II/Techpay matrix के लेवल 4 के लिए Rs. 25500-81100
7th CPC के अनुसार

Intelligence Bureau (IB) से जुड़े सवाल

IB का पूरा नाम क्या है ?

IB का पूरा नाम Intelligence Bureau है।

देश में कितनी ख़ुफ़िया एजेंसी हैं ?

भारत में 3 ख़ुफ़िया एजेंसी हैं।

किस साल Intelligence Bureau (IB)का गठन किया गया ?

साल 1887 में इंटेलिजेंस ब्यूरो का गठन किया गया था।

इंटेलिजेंस ब्यूरो का पुनर्गठन कब हुआ था ?

1947 में IB का पुनर्गठन किया गया था।

आईबी का क्या कार्य है ?

Intelligence Bureau (IB) का कार्य भारत के भीतर ख़ुफ़िया जानकारियों को जुटाना और काउंटर-इंटेलिजेंस और काउंटर-टेररिज्म कार्यों को अंजाम दिया जाता है।

किस वर्ष इंटेलिजेंस ब्यूरो को विभाजित कर इसे आंतरिक ख़ुफ़िया एजेंसी का कार्य सौंपा गया था ?

साल 1968 में इंटेलिजेंस ब्यूरो को विभाजित कर इसे आंतरिक ख़ुफ़िया एजेंसी का कार्य सौंपा गया था।

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें।

Leave a Comment