मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2024: ऑनलाइन पंजीकरण पात्रता व लाभ

देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या एक आम बात होती जा रही है देश का विकास तो हो रहा है परन्तु बेरोजगारी भी साथ साथ बढ़ते जा रही है। देश में कई ऐसे लोग है जिनके पास शिक्षा तो है पर नौकरी नहीं वह अपने घरों में ही बैठे हुए है। इसी को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना को शुरू किया। विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने 22 सितम्बर 2020 को इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया और 31 मार्च 2023 तक इसकी अवधि तय की गयी है।

18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु वाले नागरिक ही इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार राज्य में रह रहे हर परिवार को हर साल 120 दिन का गारंटी लेबर एम्प्लॉयमेंट(मजदूरी रोजगार) प्रदान करेगी। अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो भी दी गयी आधिकारिक वेबसाइट ud.hp.gov.in पर जाकर इसका एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना  ऑनलाइन पंजीकरण पात्रता व लाभ
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना

राज्य सरकार नागरिको के लिए शहरी आजीविका योजना के तहत ही स्किल डेवलपमेंट प्लान(कौशल विकास ट्रेनिंग) की फैसिलिटी भी देगी। जिससे लोगो को रोजगार के नए अवसर मिल पाएंगे। दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी मिशन के तहत लाभार्थियों को कौशल ट्रेनिंग दी जाएगी। यदि किसी भी नागरिक को स्वयं का कोई भी कारोबार खोलना होगा तो कौशल विकास योजना के अंतर्गत उन्हें लोन सुविधा भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते सरकार ने योजना को आरम्भ किया क्योंकि कई समय तक लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में हे कैद रह गए जिससे लोग इसके चलते बेरोजगार हो गए और और राज्य के कई लोग ऐसे भी है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है और आये दिन और बद से बदतर होती जा रही है। बेरोजगारी के चलते लोगो के परिवार का भरण-पोषण भी सही से नहीं हो पा रहा है। सरकार लोगो को सरकार लोगो को 120 दिनों का गारंटीकृत मजदूरी रोजगार देगी जिससे वह अपने लिए स्वयं का कारोबार खोल सकेंगे।

Mukhyamantri Shehri Ajeevika Guarantee Yojana Highlights

आर्टिकल का नाम मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना ऑनलाइन पंजीकरण पात्रता व लाभ
राज्य का नामहिमाचल प्रदेश
योजना का नाम नामMukhyamantri Shehri Ajeevika Guarantee Yojana
किसके द्वारा शुरुवातमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी
लाभ लेने वालेराज्य के लोग
उद्देश्य120 दिनों की गारंटीकृत मजदूर रोजगार देना जिससे
वह स्वयं का व्यवसाय खोल सके
आधिकारिक वेबसाइटud.hp.gov.in

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का उद्देश्य क्या है ?

योजना का उद्देश्य केवल यह है की वह शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय बढ़ाया जा सके जिससे लोगो को रोजगार मिलता रहे और वह अपने परिवार की मदद कर सके और अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर सके। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को स्किल ट्रेनिंग (कौशल पर्शिक्षण) दी जाएगी। जिन लोगो को स्वयं का व्यापार खोलना होगा उन्हें बैंक द्वारा लोन सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी। जिससे देश की जनता का भला हो सके और वह स्वयं से आत्मनिर्भर बन सके और देश में बेरोजगारी जड़ से खत्म हो सके।

शहरी आजीविका योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं

  • लाभार्थियों को 120 दिन तक रोजगार प्राप्त होगा।
  • योजना के तहत नागरिको को कौशल विकास की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिससे उन्हें रोजगार के और अधिक अवसर भी मिल पाएंगे।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 275 रुपये की दिहाड़ी प्रदान की जाएगी।
  • शहर में रहने वाले बेरोजगार इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • अब आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने कंप्यूटर व मोबाइल के जरिये इस योजना का आवेदन कर सकते है।
  • ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरने पर आवेदकों के समय और पैसों की भी बचत होगी।
  • जिन लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया होगा उन्हें 15 दिन के अंदर रोजगार प्रदान होगा।
  • लाभार्थियों के खाते में मजदूरी राशि डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • 31 मार्च 2023 तक यह योजना लागू रहेगी, इस योजना की अवधि को सरकार आगे भी बड़ा सकती है।
  • इससे राज्य के श्रमिक लोगो की आजीविका और व्यवसाय में सुधार हो पायेगा।
  • योजना के तहत यह एक गारंटीकृत मजदूरी रोजगार है।

इसे भी जानें : हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आवश्यक दस्तावेज

आवेदकों को मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर आप आसानी से योजना हेतु आवेदन कर सकते है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –

आवेदक का आधार कार्डराशन कार्डवोटर ID कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटोबैंक पास बुकपैन कार्ड
बैंक अकाउंट नंबररजिस्टर्ड मोबाइल नंबरआयु प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
Mukhyamantri Shehri Ajeevika Guarantee हेतु पात्रता

आवेदकों को मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का आवेदन करने से पहले निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा। उसके बाद ही आप आवेदन फॉर्म भर सकते है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश में रह रहा हो।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार का सबसे बड़ा सदस्य योजना का पात्र समझा जायेगा।

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

शहरी आजीविका गारंटी योजना के अंतर्गत जो आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, तो वह दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट ud.hp.gov.in पर जाना है।
  2. उसके बाद आपके सामने इस तरह का होम पेज खुल कर आ जायेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।

    मुख्यमंत्री-शहरी-आजीविका-गारंटी-yojna-online-registrtaion
  3. होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना(MMSAGY) के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

    online-awedan-karein-cm-shahri-ajeevika-guarntee-scheme
  4. नए पेज पर आपके सामने Applicant registration के ऑप्शन पर जाएं जिसके बाद आपका फॉर्म खुल जायेगा।
  5. अब आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: डिस्ट्रिक्ट, ULB नेम, वार्ड नंबर, वार्ड नेम, अपना नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, आधार कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरना है।
  6. सभी जानकारियों को सही से भरने के बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन या अपलोड करना है।
  7. अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  8. इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।

ऑफलाइन आवेदन करे की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट ud.hp.gov.in पर जाना है।
  • होम पेज पर आपको purpose of scheme के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।ऑफलाइन-प्रोसेस-एप्लीकेशन-फॉर्म-हिमाचल-प्रदेश-सीएम-शहरी-आजीविका-योजना
  • नए पेज पर आपका फॉर्म का pdf खुल जायेगा आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकल ले।
  • अब आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: अपना नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक की डिटेल्स, बैंक खाता नंबर आदि ध्यानपूर्वक भरे।
  • इसके बाद आप इसके साथ मांगे हुए डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी को अटैच कर दें।
  • फॉर्म को एक बार दोबारा ध्यानपूर्वक चेक कर लें और यदि कोई गलती हुई हो तो उसे सुधार ले।
  • अब आप आवेदन फॉर्म को सम्बंधित कार्यालय में जाकर सबमिट करा दें।
  • आवेदक का फॉर्म के सभी सत्यापन होने के पश्चात 15 दिन के अंदर लाभार्थियों को रोजगार प्रदान कर दिया जायेगा।

आवेदक लॉगिन कैसे करें ?

  • मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर आपको एप्लिकेंट लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • नए पेज पर आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: यूजर नेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि भरना है।एप्लिकेंट-लॉगिन-कैसे-करें-mmsagy-himachal-pardesh
  • अब आप यहाँ लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आप लॉगिन हो जायेंगे।

ऑफिस लॉगिन कैसे करें?

पोर्टल पर ऑफिस लॉगिन करने के लिए आवेदक दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले हिमाचल प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. यहां आप होम पेज पर ऑफिस लॉगिन के पेज पर क्लिक करें।
  3. ऑफिस लॉगिन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कई ऑप्शन जैसे: एडमिन लॉगिन, वेरिफायर लॉगिन, मैपर लॉगिन, अप्रूवर लॉगिन, वर्क-सुपरवाइजर लॉगिन दिखाई देंगे, आपको अपने अनुसार जिस ऑप्शन पर लॉगिन करना है उसे क्लिक कर दें। office-login-steps-cm-shehri-ajeevika-guarntee-yojna
  4. अब नए पेज पर आप यूजर नेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड को भर दें।
  5. अब आप लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

योजना में आवेदन करने वाले आवेदक अपने आवेदन स्थिति की जाँच भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे, इसके लिए वह दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट ud.hp.gov.in पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके आवेदन स्थिति की जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

DASHBOARD देखने की प्रक्रिया

  • आपको अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट ud.hp.gov.in पर जाना है।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आपको डैशबोर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करते ही नए पेज पर सेलेक्ट Urban local bodies सेलेक्ट करना है।
  • सेलेक्ट करते ही योजना से जुडी आपके डैशबोर्ड में दिखाई देगी।
कांटेक्ट डिटेल्स कैसे देखे?

कांटेक्ट डिटेल्स देखने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:

  1. सबसे पहले हिमाचल प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट ud.hp.gov.in पर जाएं।
  2. अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  3. यहां आप होम पेज पर कांटेक्ट अस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. नए पेज पर आपको कांटेक्ट की सारी डिटेल्स दिखाई देंगी, जिसमे आप किसी भी कोन्टक्ट नंबर पर संपर्क कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

योजना के तहत नागरिको को कितने दिन का रोजगार मिलेगा?

योजना के तहत सरकार राज्य में रह रहे हर परिवार को हर साल 120 दिन का गारंटी लेबर एम्प्लॉयमेंट(मजदूरी रोजगार) प्रदान करेगी, जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकेंगे।

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना क्या है?

नागरिको के लिए मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना के तहत ही स्किल डेवलपमेंट प्लान(कौशल विकास योजना) ट्रेनिंग की फैसिलिटी भी देगी। जिससे लोगो को रोजगार के नए अवसर मिल पाएंगे। दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी मिशन के तहत लाभार्थियों को कौशल ट्रेनिंग दी जाएगी।

श्रमिकों को कितने रुपये की दिहाड़ी प्रदान की जाएगी?

योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 275 रुपये की दिहाड़ी प्रदान की जाएगी। इसके अंतर्गत महिला और पुरुष दोनों को बराबर दिहाड़ी प्राप्त होती है।

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना की शुरुआत किसने की?

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना को शुरू किया। विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने 22 सितम्बर 2020 को इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया।

योजना को शुरू करने का क्या उद्देश्य है?

योजना का उद्देश्य केवल यह है की वह शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय बढ़ाया जा सके जिससे लोगो को रोजगार मिलता रहे और वह अपने परिवार की मदद कर सके और अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर सके। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कौशल विकास की ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या-क्या होंगे?

आवेदक के पास अपना स्वयं का आधार कार्ड होना, पहचान पत्र: वोटर id कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पास बुक, बैंक खाता नंबर आदि चीज़े होना अनिवार्य है।

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?

आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना का आवेदन कर सकते है। यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा फॉर्म भर के सबमिट करना होगा और यदि आप ऑफलाइन माध्यम द्वारा फॉर्म भरते है तो आप या तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते है या आप कार्यालय में जाकर फॉर्म प्राप्त करके उसे भरकर कार्यालय में जमा करा सकते है।

आवेदन हेतु हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आवेदन हेतु हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना आधिकारिक वेबसाइट ud.hp.gov.in है। आप ऑनलाइन माध्यम से कही से भी अपने मोबाइल व कंप्यूटर द्वारा इसका आवेदन फॉर्म भर सकते है।

mukhymantri shehri ajeevika guarntee yojna के मुख्य भाग क्या है?

सीएम शहरी आजीविका गारंटी योजना के 4 मुख्य भाग है:
1. रोजगार की गारंटी
2. 120 दिन की रोजगार अवधि
3. कौशल विकास की ट्रेनिंग
4. बैंक लिंकेज की सुविधा

Mukhyamantri Shehri Ajeevika Guarantee Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Mukhyamantri Shehri Ajeevika Guarantee Yojana की आधिकारिक वेबसाइट ud.hp.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

हमने अपने आर्टिकल में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों को आपको बता दिया है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो हमे कमेंट करके बता सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment