Haryana Red Cross First Aid Training Certificate Registration कैसे करें?

Haryana Red Cross Society साल 1966 से हरियाणा के लोगों को मानवीय सेवायें प्रदान कर रहा है। Indian Red Cross Society (IRCS) मुख्यता चार क्षेत्रों जैसे आपदा प्रतिक्रिया (disaster response) ,आपदा तैयारी, लोगों का स्वास्थ्य और देखभाल, मानव मूल्य और मौलिक को बढ़ावा देने पर कार्य करता है। आपको बता दें Haryana Red Cross First Aid Training Certificate आपको अपने लर्निंग लाइसेंस के लिए बनवाना आवश्यक है।

Haryana Red Cross First Aid Training Certificate Registration कैसे करें?
Haryana Red Cross First Aid Training Certificate Registration

आपको हरियाणा रेड क्रॉस फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के लिए अपना पंजीकरण इसकी ऑफिसियल वेबसाइट haryanaredcross.in पर जाकर कराना होगा। राज्य सरकार द्वारा DL के लिए First Aid Training Certificate को जरूरी किया गया है। नीचे आर्टिकल में आप जानेंगे Haryana Red Cross First Aid Training Certificate Registration कैसे करें? के बारे में विस्तार से।

यह भी देखें: हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना के बारे में जानिए।

indian Red Cross Society (IRCS) क्या है?

भारत में 1100 से भी अधिक शाखाओं वाला Indian Red Cross Society (IRCS) एक मानवता वादी संगठन है। इसका कार्य आपात काल या आपदाओं के समय में मानव जीवन को रहत प्रदान करना है ,और देश में कमजोर लोगों और समुदाय के स्वास्थ्य की देखभाल करना है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

IRCS यानी इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, इंटरनेशनल रेड क्रॉस एंड रेड क्रिसेंट मूवमेंट का एक प्रमुख सदस्य है। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को साल 1920 में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था।

indian Red Cross Society (IRCS) की देश में 36 राज्य /केंद्र शासित प्रदेश शाखाएं हैं जिसमें से एक शाखा हरियाणा में भी है। आज के आर्टिकल में हम आपको Haryana Red Cross First Aid Training Certificate Registration के बारे में जानकारी देंगे। नीचे आर्टिकल में हरियाणा रेड क्रॉस First Aid Training Certificate Registration कैसे करें? इसके बारे में बताया गया है।


आर्टिकल का नाम
Haryana Red Cross First Aid Training Certificate Registration
सम्बंधित राज्यहरियाणा
सुविधाRed Cross First Aid Training Certificate Registration की सुविधा प्रदान करना
हेल्प डेस्क नंबर (helpdesk number)7696438770, 9779733131
मोबाइल नंबर -9779723131
हेल्पडेस्क ईमेल आईडीhelpdeskredcross@gmail.com
Contact address (संपर्क हेतु पता)Indian Red Cross Society, Haryana State Branch,
Red Cross Bhawan, Madhya Marg, Sector-16 A,
Chandigarh 160016
रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा ऑफिसियल वेबसाइटharyanaredcross.in
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा स्टेट ब्रांच गूगल मैपयहाँ क्लिक करें

Haryana Red Cross First Aid Training Certificate Registration कैसे करे?

आपको बता दें की आप basic road safety & first Aid Training (for driving license) और professional first -Aid training (for industries,hotel,corporate,society) और CPR (For general public) haryana First Aid Training Certificate Online Registration process को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से कर सकेंगे –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

first stepवेबसाइट पर विजिट करें –

  • सबसे पहले आपको indian Red Cross Society (IRCS) की haryana state branch की official website haryanaredcross.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आप पहुंच जायेंगे आपको यहाँ पर 3 विकल्प दिखाई देंगे जो आपको नीचे चित्र में दर्शाये गए हैं –haryana first aid training certificate registration online
  • यहाँ से आपको अपनी सुविधानुसार अपने विकल्प का चयन कर लेना है।
  • यहाँ से आप यदि CPR ,Professional & other training (for Conductor,home nursing ,home guard,general public etc) First Aid Training के सर्टिफिकेट के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो इस विकल्प को चुने।

यह भी जानें – हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन

second step- online registration का ऑप्शन चुनें
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा आपको यहाँ पर आपको register online (ऑनलाइन पंजीकरण) के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे पिक्चर में दिखाया गया है –
    online registration for haryana first aid training certificate
  • जैसे ही आप register online पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर Red Cross First Aid Training Certificate Registration form खुल जाता है जो इस प्रकार होगा –first aid training certificate registration online form
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे personal details,contact details, Upload  Photo and signature और Security Code को भरना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद declare information पर क्लिक कर submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही अब आपकी स्क्रीन पर एक और नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको पंजीकरण फॉर्म (registration form) के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ में पंजीकृत होने की सूचना मिल जाएगी।
  • इसी पेज यहाँ पर आपको अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर भी मिल जायेगा registration number को अपने पास सुरक्षित रखें।
  • इसके बाद आपको पंजीकृत होने की जानकारी मिल जाएगी।
Third step – अपना Training program चुनें
  • जैसे ही आप रजिस्टर होने की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं आपको नीचे की ओर select program पर क्लिक करना है।
  • यहाँ से आपको दो ऑप्शन मिलते हैं –First Aid Professional & other training और one day CPR training .
  • आपको यहाँ से एक हफ्ते की ट्रेनिंग के लिए First Aid Professional & other training को चुन लेना है।
  • यदि आप एक दिन की ट्रेनिंग चाहते हैं तो crp training वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
fourth step – training type का चयन करें
  • यदि आप अपना program select कर चुके हैं तो अब आपको अपना training type चुन लेना है –
  • आपको ट्रेनिंग टाइप में कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे। अपनी सुविधानुसार विकल्प चुनें।
  • training type चुन लेने के बाद अपना district चुनें और कैप्चा कोड को भरें।
  • आगे की प्रोसेस के लिए आपको शुल्क भुगतान करने हेतु अब fees pay का ऑप्शन चुन लेना है।
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट मेथड चुन सकते हैं -नेट बैंकिंग या क्रेडिट ,डेबिट ,upi कोई भी एक ऑप्शन चुन लें।
  • शुल्क भुगतान प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब आपका Haryana Red Cross First Aid Training Certificate Registration की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
  • इस प्रकार आप कुछ ही स्टेप्स में अपना हरियाणा रेड क्रॉस फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगें।

Red Cross First Aid Training Certificate से सम्बंधित सवाल

हरियाणा रेड क्रॉस फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट ऑनलाइन वेरिफाई कैसे करें ?

Haryana Red Cross First Aid Training Certificate verify online के लिए आपको Indian Red Cross Society HARYANA STATE BRANCH की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर ही होम पेज पर आपको आपके दाहिनी ओर ऊपर की तरफ verify certificate का option /link मिल जायेगा आपको इसपर क्लिक करना है।

IRCS -indian Red Cross Society haryana state branch की official website क्या है ?

रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट haryanaredcross.in है।

Haryana Red Cross First Aid Training की फीस कितनी है ?

आवेदक को हरियाणा रेड क्रॉस फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग के लिए हर एक प्रशिक्षण हेतु 1000 +18 प्रतिशत gst भुगतान करना होता है।

Leave a Comment