मनोहर ज्योति योजना 2024: रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है, ऐसी ही योजना के माध्यम से राज्य में दूर-दराज के इलाकों में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक जिनके यहाँ बिजली की आपूर्ति सही मात्रा में नहीं हो पाती जिससे बिना बिजली उनके बहुत से कार्य पूर्ण नहीं हो पाते या बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने के चलते वह कनेक्शन नहीं ले पाते ऐसे सभी नागरिकों को पारम्परिक बिजली बिल भुगतान से राहत देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा मनोहर ज्योति योजना (Haryana Manohar Jyoti Yojana) की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से लोगों को सोलर पैनल स्थापित करने के लिए सरकार की और से नागरिकों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े : हरियाणा भावांतर भरपाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

मनोहर ज्योति योजना रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता
मनोहर ज्योति योजना

सरकार द्वारा शुरू की गई मनोहर ज्योति योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के पात्र नागरिकों को योजना में आवेदन करना आवश्यक होगा, जिसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, जिसके लिए वह सरल पोर्टल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना क्या है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

देश में आज भी ऐसे बहुत से पिछड़े क्षेत्र हैं जहाँ लोगों के घरों में बिजली कनेक्शन नहीं हैं और कई जगह बिजली कनेक्शन होने के बाद भी लोगों को सही मात्रा में बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती। आज के समय में बिजली हर छोटे कार्य के लिए व्यक्ति की आवश्यकता बन गया है, जिसे देखते हुए लोगों की इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जी के नाम पर मनोहर ज्योति योजना का शुभारम्भ किया गया है, जिसके माध्यम से सरकार लोगों को अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए उन्हें रूफटॉप सोलर पैनल इन्सटॉलमेंट हेतु 15000 रूपये तक की सब्सिडी का लाभ प्रदान करवा रही है, जिससे कमजोर आय वर्ग के नागरिक जो अपने घर की छतों में सोलर पैनल स्थापित करना चाहते है, वह बिना किसी आर्थिक समस्या के सोलर पैनल स्थापित कर फ्री बिजली का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

इसे भी जानें : हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन

Summary Of Manohar Jyoti Yojana

आर्टिकलमनोहर ज्योति योजना
किस ने लांच कियाहरियाणा सरकार
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक को रूफटॉप सोलर पैनल
इन्सटॉलमेंट हेतु 15000 रूपये तक की सब्सिडी
उद्देश्यअक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए
आधिकारिक वेबसाइटclick here

सोलर पैनल की विशेषताएँ

इस योजना के तहत सोलर पैनल का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों को आर्थिक सहयोग देने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ दिया जाता है, जिसमे 150 वाट तक 80 AH लिथियम बैटरी के सोलर पैनल लोगों के घरों में स्थापित किए जाएँगे, जो सूरज की किरणों से चार्ज होंगे। ऐसे सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए 22,500 रूपये तक का खर्च आता है, जिस पर योजना में पंजीकृत नागरिकों को सरकार द्वारा 15,000 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी, जिसके बाद नागरिकों को सोलर पैनल इंस्टॉलमेंट के लिए केवल 7,500 रूपये का भुगतान खुद से करना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इन्हे दी जाएगी प्राथमिकता

सोलर पैनल का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य का कोई भी नागरिक आवेदन के लिए पात्र है, लेकिन इसमें व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल वर्ग, ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति के नागरिकों को सोलर पैनल का लाभ प्रदान करने के लिए प्राथमिकता प्रदान करेगी।

Manohar Jyoti Yojana के लाभ

योजना के माध्यम से नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना के माध्यम से राज्य के ऐसे क्षेत्र जहाँ बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाती वहाँ सोलार पैनल इंस्टालमेंट से उत्पन्न सौर ऊर्जा के जरिए बिजली आपूर्ति की जाएगी।
  • सोलर पैनल की खरीद पर योजना के तहत नागरिकों को 15,000 रूपये तक की सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • रूफटॉप पर खुली जगह जहाँ सूरज की रोशनी बेहतर आती है, वहाँ सोलर पैनल को स्थापित कर बिजली उत्पन्न की जा सकती है।
  • नागरिक अपने घर की छतों में सोलर पैनल स्थापित कर हर महीने बिजली के भुगतान से राहत प्राप्त कर सकेंगे।
  • Manohar Jyoti Yojana के तहत लगाए जाने वाले सोलर पैनल 150 वाट के होंगे, जिनमे 80 AH की लिथियम बैटरी होगी।
  • सोलर पैनल को स्थापित करने अधिक जगह की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस सोलर पैनल से तीन एलईडी लाइट, एक पंखा और चार्जिंग पॉइंट कनेक्शन के लिए बिजली उत्पन्न होती है।
  • सोलर पैनल की स्थापना ऐसे क्षेत्रों में अधिक लाभकारी है जहाँ बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, ऐसे क्षेत्रों में बिना बिजली कनेक्शन के सोलर पैनल द्वारा बिजली उत्पन्न की जा सकेगी।
  • योजना के माध्यम से गरीब परिवार बिजली के बिल का खर्च खुद से नहीं उठा पाते वह भी सोलर पैनल के तहत 20 वर्षों तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
योजना में आवेदन हेतु पात्रता

मनोहर ज्योति योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन करने वाले नागरिक हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक नागरिक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक का बैंक में खाता होना आवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • अन्य राज्य के नागरिक योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
मनोहर ज्योति योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है जैसे आवेदक का आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, पिछले महीने के बिजली का बिल, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि होने आवश्यक है।

इसे भी देखें :हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट Haryana Ration Card List, APL/BPL

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना में ऐसे करें आवेदन

Manohar Jyoti Yojana apply में आवेदन के लिए आवेदक यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले सरल पोर्टल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर विजिट करें। saral-haryana-portal-official
  • अब होम पेज पर आपको New user Register के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड भरकर स्टेट का चयन करना होगा। manohar-jyoti-yojana-registration
  • अब आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Validate के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको आपके मोबाइल या मेल पर आए ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करके Submit कर देना होगा।
  • अब आपको अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर लॉगिन कर सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉगिन कर लेना होगा।
  • लॉगिन के बाद आपको View all available services के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। mukhyamantri-jyoti-yojana-application-form
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी होगी।
  • इसके साथ ही आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Manohar Jyoti Yojana FAQ’s –

मनोहर ज्योति योजना क्या है और इसकी शुरुआत किसने की ?

मनोहर ज्योति योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य यह है की सभी गरीब लोगो को अँधेरे से मुक्त किया जाय और उनके घर के साथ-साथ उनके जीवन में भी प्रकाश लाया जाय।

मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सरकार सोलर पैनल खरीदने के लिए कितने पैसे दे रही है ?

मनोहर ज्योति योजना के तहत हरियाणा के नागरिक को रूफटॉप सोलर पैनल इन्सटॉलमेंट हेतु 15000 रूपये तक की सब्सिडी दी जायगी।

मनोहर ज्योति योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मनोहर ज्योति योजना में आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट http://saralharyana.gov.in है।

Leave a Comment