हरियाणा सरकार द्वारा ‘आपकी बेटी हमारी बेटी योजना’ का आरम्भ राज्य में बेटियों की स्थिति में सुधार लाने, व उनके प्रति हो रहे भेद-भाव और नकारात्मक सोच को ख़त्म करने के लिए किया गया है। इसके लिए सरकार आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को परिवार में बालिका के जन्म के समय 21000 रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान करती है।
यह लाभ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं पिछड़े वर्ग के नागरिकों की बालिका को प्रदान किया जाता है। राज्य के जो भी आवेदक Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana में आवेदन हेतु योजना से सम्बंधित सभी जानकारी हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा बीपीएल परिवार की बालिकाओं को हरियाणा कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाह हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है, जिसमें 51 हजार की धनराशि दी जाएगी।
Table of Contents
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा
हरियाणा राज्य सरकार ने बेटियों के जन्म को बढ़ावा व उन्हें शिक्षित करने के उद्देश्य से साल 2015 में आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरुआत की थी। योजना के माध्यम से सरकार 22 जनवरी 2015 को या इसके बाद कमजोर परिवारों में जन्मी बेटियों को योजना का लाभ प्रदान करती है।
इस योजना के तहत गरीब परिवार में पहली बेटी के जन्म के समय आवेदक परिवार को 21000 रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है। जिसका लाभ बालिका 18 वर्ष पूर्ण हो जाने ले सकती है। दूसरी बेटी के जन्म के समय से लेकर उसे 5 वर्ष की आयु तक 5000 रुपये की आर्थिक सहायता हर वर्ष प्रदान की जाती है।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए अभी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन नहीं किये जाते आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने हेतु आवेदक दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट wcdhry.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। यहाँ आपको स्कीम्स के नीचे schemes for Children पर क्लिक करना है।
- अब नए पेज ABHB के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको अगले पेज में ABHB स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगी।
- आप डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
- प्रिंटआउट निकालने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद सभी दस्तावेजों को फॉर्म में अटैच करके, आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर जमा करवाना होगा।
- जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- आवेदक अभिभावकों को बेटी के जन्म के 1 महीने के भीतर ही योजना में पंजीकरण करवाना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले आवेदक परिवार को अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाना होगा।
- यहाँ से आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाएगा।
- आवेदक को फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
- अब आपको इस फॉर्म को आंगनबाड़ी केंद्र या स्वस्थ्य केंद्र में जमा करवाना होगा।
- जिसके बाद अधिकारीयों द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी और सभी जानकारी सही होने पर बालिका को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- इस तरह आपकी योजना में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से जुड़े लाभ
योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ आवेदक दी गयी जानकारी को पढ़कर प्राप्त कर सकेंगे।
- योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर (SC, ST एवं पिछड़े वर्ग) की बालिकाओं को आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।
- आवेदक परिवार में बेटी के जन्म के समय योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 21000 रूपये आवेदक बालिका के नाम पर LIC में बीमा के तौर पर जमा किया जाएग।
- आवेदक बालिका 18 वर्ष पूरे होने पर जमा राशि को अपनी आगे की पढ़ाई के लिए निकाल सकेगी।
- दूसरी बेटी के जन्म के समय आवेदक बालिका को उसके 5 वर्ष पूरे होने तक हर वर्ष 5000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान की जाएगी।
- योजना के माध्यम से राज्य में जन्म लेने वाले बालक एवं बालिकाओं की संख्या में समानता लाई जा सकेगी।
- आवेदक परिवार की सभी बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा।
- इस योजना के लाभ से बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को खत्म किया जा सकेगा
- Aapki Beti Humari Beti Yojana में आवेदन हेतु आवेदक अब आसानी से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
योजना में प्रदान किया जाने वाला आर्थिक लाभ
बालिका | आर्थिक सहायता |
पहली बेटी के जन्म के समय | 21000 रूपये |
दूसरी बेटी के जन्म के समय | 5000 रूपये/ वर्ष पाँच साल तक |
Aapki Beti Humari Beti Yojana द्वारा लिंग अनुपात में किए जाने वाले सुधार
हर वर्ष SRS द्वारा देश के लिंग अनुपात रिपोर्ट को जारी किया जाता है, जिसमें बहुत से राज्यों में जन्मे बालक एवं बालिकाओं के अनुपात में काफी असमानता देखने को मिलती है, इन राज्यों में हरियाणा भी शामिल है।
बेटियों को हर क्षेत्र में समानता का अधिकार देने के लिए Haryana आपकी बेटी हमारी बेटी योजना को शुरू किया गया है जिससे राज्य के अनुपात दरों में बहुत से सुधार किये जा सकें जैसे :-
- लिंग पक्षपात को खत्म करना
- बेटे को वरीयता दिए जाने जैसी सोच में बदलाव लाना
- भ्रूण हत्या जैसे अपराधों पर रोक लगाना
- सामाजिक प्रथाओं जैसे (दहेज़) ऐसी सभी समस्याओं को योजना के माध्यम से ही खत्म करना है।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की पात्रता
- योजना में आवेदन करने वाले आवेदक परिवार हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- योजना में SC, ST, पिछड़े वर्ग के नागरिक ही योजना में आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
- आवेदक परिवार की पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 में या इसके बाद हुआ है तो वह योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है।
- बालिका के जन्म की सभी जानकारी उनके आंगनबाड़ी केंद्र से पंजीकृत होनी चाहिए।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का उद्देश्य
- ABHB योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है।
- योजना के अंतर्गत गरीब और पिछड़े वर्ग के आवेदक परिवारों की बेटियों को जन्म के समय आर्थिक सहायता दी जाएगी।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करते समय आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- आवेदक का आधारकार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
Haryana आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का आरम्भ हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2015 में किया गया था।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा में आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://wcdhry.gov.in है।
इस योजना का सँचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है।
हरियाणा ABHB Yojana के अंतर्गत SC, ST एवं पिछड़े वर्ग के परिवार की बेटियों को ही योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर 18002000023 पर संपर्क कर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे ही हरयाणा और अन्य राज्यों की कल्याणकारी योजनाओं से जुडी जानकारी के लिए pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क करना न भूलें।