Gram Panchayat Work Report 2024 | ग्राम पंचायत के कार्यों को कैसे देखें ?

किसी भी देश में कानून, नियमों तथा विभिन्न योजनाओं को सही सिरे से क्रियान्वित करने के लिए हर स्तर पर कुछ स्थानीय शासन प्रणालियाँ होती हैं। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत द्वारा शासन होता है।

ग्राम पंचायत अपने गाँव में आर्थिक,सामाजिक विकास के लिए जिम्मेवार होती है। हर ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को यह अधिकार हैं की वह ग्राम पंचायत के कार्यों को समझ सके और उनको देख सके।

ग्राम पंचायत के कार्यों को कैसे देखें
Gram Panchayat Work Report

ग्रामीण नागरिक ऑनलाइन अब घर बैठे Gram Panchayat Work Report को आसानी से देख सकते हैं। ग्राम पंचायत के कार्यों को कैसे देखें? आज के आर्टिकल में हम आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

यह भी पढ़े :- ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें? | samagra.gov.in

ग्राम पंचायत वर्क रिपोर्ट 2024 कैसे देखें ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ग्राम पंचायत के सभी कार्यों को ग्राम प्रधान द्वारा करवाया जाता है। लेकिन ग्रामीणों को उनके गाँव के विकास कार्य के लिए कितना पैसा आया है और क्या उस पैसे से विकास कार्य किया गया या नहीं इसकी जानकारी नहीं होती। लेकिन अब आप सरकार द्वारा गाँव के विकास के लिए ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) के कार्यों को ऑनलाइन देख सकते हैं।

सरकार द्वारा ग्रामीण नागरिकों को Online Gram Panchayat Work Report को देखने की सुविधा दी गयी है। आप घर बैठे ग्राम पंचायत के कार्यों का विवरण आसानी से देख सकते हैं।

Gram Panchayat Work Report के लिए आपको सरकार द्वारा ई ग्राम स्वराज की आधिकारिक वेबसाइट egramswaraj.gov.in उपलब्ध कराई गयी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Key Highlights Gram Panchayat Work Report

आर्टिकल का नामग्राम पंचायत के कार्यों को कैसे देखें?
Gram Panchayat Work Report
सम्बंधित मंत्रालयपंचायती राज मंत्रालय
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
ग्राम पंचायत के कार्यों को
देखा जा सकेगा
ऑनलाइन माध्यम से
लाभग्राम पंचायत के कार्यों को ऑनलाइन देखने की
सुविधा नागरिकों को दी जाएगी
श्रेणीकेंद्र सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट egramswaraj.gov.in

ग्राम पंचायत के कार्यों को कैसे देखें?

भारत सरकार द्वारा ग्रामीण नागरिकों को ग्राम पंचायत के कार्यों को ऑनलाइन देखने की सुविधा दी गयी है। अब आप भी घर बैठे Gram Panchayat Work Report को आसानी से नीचे दी गयी प्रक्रिया से देख सकेंगे-

  • सबसे पहले आपको Gram Panchayat Work Report को देखने के लिए ई ग्रामस्वराज की आधिकारिक वेबसाइट egramswaraj.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट कर लेते हैं आपको इस वेबसाइट का home page दिखाई देगा।
  • ई ग्रामस्वराज की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर ही आपको screen को स्क्रॉल करनेपर नीचे की ओर Reports सेक्शन में planning का ऑप्शन मिलता है। इसपर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप प्लानिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज खुलता है। जहाँ आपको planning report dashboard में निम्नलिखित विकल्प मिलेंगे –
    1. planning
    2. Reporting
    3. Asset
    4. Orientation Details

स्टेप -2 Approved Action Plan Report पर क्लीक करें

  • आपको उपरोक्त विकल्पों में से ग्राम पंचायत के कार्यों को जोकि एप्रूव्ड किये गए हैं देखने के लिए planning पर क्लिक करना है इसके नीचे आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे।
  • यहाँ से आपको Approved Action Plan Report के लिंक /ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपके सामने क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। online gram panchayat work report
  • अब आपको एप्रूव्ड एक्शन प्लान रिपोर्ट को देखने के लिए पेज पर plan year को सेलेक्ट करना है और कैप्चा को भरना है।
  • अब कैप्चा भर लेने के बाद आपको Get Report के बटन पर क्लिक करना है। gram panchayat work report online

step 3: ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें

  • जैसे ही आप गेट रिपोर्ट पर क्लिक कर लेंगे आपके सामने सभी राज्यों की district ,block panchayat aur village panchayat की रिपोर्ट खुल जाएगी।
  • अपने राज्य के सामने दिए ग्राम पंचायत की संख्या पर आपको क्लिक कर लेना है।plan year gram panchayat work report
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके राज्य के सभी जिलों के ब्लॉक लिस्ट कुल जाएगी।
  • अपने जिले को चुनें और अपने ब्लॉक के सामने दिए total Approved plan count के नीचे दी संख्या पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की सूची खुल जाएगी।
  • यहाँ से आपको अपने ग्राम पंचायत को ढूँढना है और उसके सामने दिए view के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप अपने गांव के नाम के आगे दिए view बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको section 4; priority wise activity details के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप priority wise activity details पर क्लिक कर लेते हैं अब यहाँ से आप अपने अपने गाँव के कार्यों के विवरण को देख सकते हैं।

ग्राम पंचायत के कार्य

  • गाँव की स्वच्छता
  • बिजली
  • सड़क
  • कुओं की सफाई और मरम्मत
  • सार्वजनिक भूमि, पैठ
  • बाजार तथा मेलों और चरागाहों की व्यवस्था 
  • पशुपालन
  • खेती, उद्योग धंधों एवं व्यवसायों की उन्नति
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य आदि

Important links –

Gram Panchayat Work Report देखने के लिएयहाँ क्लिक करें
पंचायत प्रोफाइल डिटेल्स को जानने के लिएयहाँ क्लिक करें
service delivery in panchayat report जानने के लिएयहाँ क्लिक करें
राज्यवार प्रोग्रेस रिपोर्ट देखने के लिएयहाँ क्लिक करें

ग्राम पंचायत के कार्यों को कैसे देखें? से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

ई ग्रामस्वराज की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

ई ग्रामस्वराज की ऑफिसियल वेबसाइट egramswaraj.gov.in है।

हम अपने ग्राम पंचायत की फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट को कैसे चेक करें ?

इसके लिए आपको ई ग्रामस्वराज की ऑफिसियल वेबसाइट egramswaraj.gov.in पर जाना है। जहाँ आपको प्लानिंग और रिपोर्टिंग का ऑप्शन मिलेगा। इसपर क्लिक कर आप ग्राम पंचायत की फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट को देख सकेंगे।

हम पंचायत के अनुसार खर्चों की रिपोर्ट को कैसे देखें ?

आपको इसके लिए egramswaraj.gov.in पर आपको प्लानिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद रिपोर्ट के नीचे panchayat wise expenditure report पर क्लिक करें। वित्तीय वर्ष का चुनाव करें, राज्य, श्रेणी, उपश्रेणी और कैप्चा कोड भरें और get report पर क्लिक करें। आपके सामने रिपोर्ट आ जाएगी।

Leave a Comment