ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें? | samagra.gov.in

मध्य प्रदेश राज्य के सभी परिवारों के पास समग्र आईडी होना आवश्यक है। समग्र आईडी द्वारा ही राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ नागरिकों को दिया जाता है। मध्य प्रदेश की समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in पर नागरिक घर बैठे ऑनलाइन अपने ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट को देख सकते हैं। यदि किसी परिवार द्वारा समग्र आईडी द्वारा आवेदन किया गया है और वह ऑनलाइन समग्र पोर्टल पर ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट को चेक कर सकता है।

Gram Panchayat samagra ID List
Gram Panchayat samagra ID List -ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट

आइये अब जानते हैं कैसे आप घर बैठे बिना किसी समस्या के अपने मोबाइल पर Gram Panchayat samagra ID List को चेक कर सकेंगें।

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें?

अपने फ़ोन पर समग्र आईडी लिस्ट को चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर विजिट करते ही इसका होमपेज होपेन हो जायेगा।
  • होमपेज पर आपको नगरीय निकाय :-कॉलोनी /वार्ड खोजें के सेक्शन में जाकर ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम /वार्ड सूची देखें ‘ पर क्लिक करना है।
  • gram panchayat samagra id list
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी जैसे जिला, स्थानीय निकाय आदि को दर्ज करना है। gram panchayat samgra list online check
  • इसके बाद ‘सूची देखें’ के बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर ग्राम पंचायत और गाँव की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल पर ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Key points of samagra.gov.in

आर्टिकल का नामग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें?
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
सम्बंधित राज्यमध्य प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइटsamagra.gov.in
साल2023

समग्र पोर्टल पर वार्ड कॉलोनी जानें

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • होम पेज पर आपको नगरीय निकाय :-कॉलोनी /वार्ड खोजें’ के सेक्शन में ‘अपना वार्ड (कॉलोनी) जानें’ पर क्लिक करें।
  • samgra portal vard list check
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपने जिले ,स्थानीय निकाय ,कॉलोनी को सेलेक्ट करें।
  • कैप्चा कोड डालें और ‘खोजे’ के बटन पर क्लिक करें। samagra portal vard list check online
  • अब आपकी स्क्रीन पर समग्र आईडी वार्ड /कॉलोनी की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार से आप समग्र पोर्टल पर वार्ड कॉलोनी जान सकते है।

Gram Panchayat samagra ID List

अनूपपुर (Anuppur)
इंदौर (Indore)
आगर मालवा (Agar Malwa)
उज्जैन (Ujjain)
अशोकनगर (Ashoknagar)
खरगौन (Khargoan)
कटनी (Katni)
ग्वालियर (Gwalior)
खंडवा (Khandwa)
उमरिया (Umaria)
गुना (Guna)
अलीराजपुर (Alirajpur)
सतना (Satna)
झाबुआ (Jhabua)
छत्तरपुर (Chhattarpur)
जबलपुर (Jabalpur)
टीकमगढ़ (Tikamgarh)
नरसिंहपुर (Narsinghpur)
धार (Dhar)
छिंदवाड़ा (Chhindwara)
देवास (Dewas)
दतिया (Datia)
दमोह (Damoh)
बुरहानपुर (Burhanpur)
नीमच (Neemuch)
भिंड (Bhind)
बड़वानी (Barwani)
मंदसौर (Mandsaur)
सिवनी (Sivnee)
पन्ना (Panna)
डिंडौरी (Dindori)
भोपाल (Bhopal)
बालाघाट (Balaghat)
मुरैना (Morena)
रीवा (Rewa)
राजगढ़ (Rajgarh)
शाजापुर (Shajapur)
रायसेन (Raisen)
मंडला (circle)
विदिशा (Vidisha)
रतलाम (Ratlam)
शहडोल (Shahdol)
सागर (Sagar)
होशंगाबाद (Hoshangabad)
सीहोर (Sehore)
शिवपुरी (Shivpuri)
मैहर (maher)
श्योपुर (Sheopur)
सीधी (Sidhi)
निवाड़ी (Niwari)
सिंगरौली (Singrauli)
हरदा (Harda)
नागदा (Nagda)
बैतूल (Betul)
चाचौड़ा (chachoda)

हेल्पलाइन नंबर

ईमेल आईडीmd.samagra@mp.gov.in
samagra.support@mp.gov.in
पतास्टेट आई.टी. सेंटर, 47-ए, अरेरा हिल्स, भोपाल -460211, मध्य प्रदेश
हेल्पलाइन नंबर0755- 2700800

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

samgra portal की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in है।

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट की हेल्पलाइन नंबर क्या है?

gram panchayat की समग्र id लिस्ट की हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 है।

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे चेक करें ?

आप ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट को समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको नगरीय निकाल के सेक्शन में ग्राम पंचायत सूची देखें के ऑप्शन को चुने सम्बंधित जानकारियों को भरें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
समग्र पोर्टल पर वार्ड के अंतर्गत कॉलोनी सूची कैसे देखें ?

आपको वार्ड के अंतर्गत कॉलोनी सूची देखने के लिए एमपी की समग्र पोर्टल पर विजिट करना होगा। यहाँ आपको नगरीय निकाय के सेक्शन में ‘वार्ड के अंतर्गत कॉलोनी सूची देखें’ पर कलिक कर पूछी जानकारियों को भरकर आप सूची चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment