Free Ration Card Apply Online (State Wise List): फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों जो एपीएल और बीपीएल परिवारों के अंतर्गत आते है ऐसे लोगो के लिए फ्री राशन प्रदान करने का कार्य शुरू किया है। ऐसे देशवासी जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जो अपनी खाद्य आपूर्ति करने में असमर्थ है उन्हें सरकार द्वारा मुफ्त राशन दिया जाएगा। लगभग सभी राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के गरीब नागरिकों को बिना राशन कार्ड फ्री राशन दिया जा रहा है। हम आपको बताएँगे कि Free Ration Card क्या है? Free Ration Card Apply Online कैसे करें? फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म से जुडी जानकारी इस लेख में पूर्ण विस्तार से देंगे।

Free Ration Card Apply Online (State Wise List): फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म
Free Ration Card Apply Online (State Wise List)

सम्पूर्ण भारत वासी फ्री राशन कार्ड का लाभ उठा सकते है और सभी राज्यों के ऐसे लोग जिनका राशन कार्ड नहीं बना है वे भी फ्री राशन प्राप्त कर सकते है। सभी राज्यों में बीपीएल परिवारों के लोगो को फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। Free Ration Card Apply Online (State Wise List) और फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए।

Table of Contents

Free Ration Card Apply Online

देश के वे नागरिक जिनका राशन कार्ड नहीं बना है उन्हें भी सरकार द्वारा फ्री राशन प्रदान किया जा रहा है। जैसा कि आप सभी जानते है कि कोरोना वायरस के कारण सम्पूर्ण देशवासियों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गरीब लोगो के पास न तो कोई आय का साधन है और नहीं दैनिक खाद्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु धन है। बीपीएल परिवारों की इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने सभी राज्य के लिए मुफ्त राशन वितरित करने का कार्य शुरू किया गया है और साथ ही उम्मीदवार ऑनलाइन फ्री राशन कार्ड के लिए आवेदन भी कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया हम आपको आगे दी गई जानकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रहें है। इस योजना का लाभ प्रत्येक राज्य के नागरिक उठा सकते है और अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

फ्री राशन कार्ड संबंधित हाइलाइट्स

यहाँ हम आपको मुफ्त राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने और इससे संबंधित कुछ जरूरी जानकारी के विषय में आपको अवगत कराने जा रहें है। आप इन विशेष सूचनाओं को नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है –

आर्टिकल Free Ration Card Apply Online (State Wise List)
विभाग का नामखाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
उद्देश्यदेश के सभी एपीएल और बीपीएल परिवारों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराना
लाभार्थीसम्पूर्ण देशवासी
लाभफ्री राशन कार्ड
आवेदन मोडऑनलाइन/ऑफलाइन

(आवेदन फॉर्म) दिल्ली लाड़ली योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Free Ration Card के उद्देश्य

जैसा कि आप सभी जानते है कि इस समय सम्पूर्ण देशवासी कोरोना जैसे माहमारी से लड़ रहें है और कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने लॉक-डाउन के आदेश दिए है। लॉकडाउन होने से ऐसे गरीब देशवासी जो दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते थे, ऐसी स्थिति में उन्हें खाद्य सामग्री जैसे- गेहूं, अनाज, चावल, दाल, आदि से वंचित न रहना पड़ें और आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़ें इसी उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकार ने देश में सम्पूर्ण एपीएल और बीपीएल परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है। जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें बिना राशन कार्ड के ही मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है ताकि जहाँ वे कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहे है उन्हें भुखमरी जैसी समस्या का सामना न करना पड़ें।

राशन कार्ड के माध्यम से नागरिक केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत फ्री राशन लेने का लाभ प्राप्त कर सकते है। केंद्र सरकार के द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को कोरोना महामारी के समय में फ्री राशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

राशन कार्ड की आवश्यकता

यहाँ हम आपको बताएँगे कि राशन कार्ड का उपयोग किन-किन कार्यों में किया जा सकता है या राशन कार्ड की आवश्यकता कहाँ होती है? इसके विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए पॉइंट्स देख सकते है –

  • सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए
  • मुफ्त/रियायती दरों पर राशन प्राप्त करने के लिए
  • कोई भी दस्तावेज बनवाने के लिए
  • छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म भरने के लिए
  • बैंक खाता खुलवाने के लिए

फ्री राशन कार्ड आवेदन हेतु पात्रता

आवेदनकर्ताओं को फ्री राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता/मापदंड को पूरा करना होगा जो आवेदक इन पात्रता को पूरा करेंगे केवल वही राशन कार्ड प्राप्त कर सकते है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • सम्बंधित राज्य के नागरिक ही फ्री राशन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • सभी बीपीएल परिवार इस योजना के पात्र होंगे।
  • परिवार के मुखिया ही राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

मुफ्त राशन कार्ड आवेदन हेतु प्रमुख दस्तावेज

आवेदकों को राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए कुछ प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिनके विषय में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से सूचना प्रदान कर रहें है –

  1. परिवार के मुखिया का आधार कार्ड
  2. सभी सदस्यों की आधार संख्या
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र (अड्रेस प्रूफ)
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. बैंक खाता विवरण
  7. परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो
  8. मोबाइल नंबर

राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम जोड़ने हेतु दस्तावेज

यदि आप राशन कार्ड में परिवार के किसी नए सदस्यों को जैसे – परिवार में किसी नवजात शिशु के जन्म होने पर या पुत्र का विवाह होने पर वधु का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहते है तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जिनके बारे में हम आपको नीचे दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से बताने जा रहें है –

नवजात शिशु के लिए दस्तावेज

  • शिशु का जन्म प्रमाण पत्र
  • अभिभावकों के आधार कार्ड
  • वास्तविक राशन कार्ड

वधु के लिए दस्तावेज

  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • माता-पिता का राशन कार्ड
  • पति का राशन कार्ड
  • वधु का आधार कार्ड

फ्री राशन के संबंध में दिल्ली सरकार की घोषणा

दिल्ली राज्य सरकार द्वारा जनता संवाद आधिकारिक पोर्टल ration.jantasamvad.org के माध्यम से घोषणा की गई है कि जल्द ही ऐसे जरूरतमंद नागरिकों के लिए जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें बिना राशन कार्ड के राशन प्राप्त करने की सुविधा दी जाएगी। राशन कार्ड वितरण की व्यवस्था आपके क्षेत्र के किसी भी एक विद्यालय में की जाएगी और उम्मीदवार ध्यान दें राशन प्राप्त करने के लिए आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा। जिसके माध्यम से आपकी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको राशन दे दिया जाएगा। राशन वितरण की तिथि आपको जनता संवाद पोर्टल के माध्यम से सूचित कर दी जाएगी।

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Free Ration Card Online Apply Process

वे इच्छुक लाभार्थी जो राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे नीचे दी गई प्रक्रिया को अपना सकते है। हमने राशन कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया आपको बहुत ही आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने का प्रयास किया है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • उम्मीदवार फ्री राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की
    आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • उसके बाद आपके सामने उसी वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • इसी पेज पर आपको ई-कूपन या फ्री राशन कार्ड आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके इसी नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • आपको वेरीफाई करने के लिए आपको ओटीपी दी गयी निर्धारित जगह में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में आपको समस्त सूचना जैसे -परिवार के मुखिया, परिवार के सभी सदस्यों, पता आदि दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
  • अब आपको नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको पंजीकरण संख्या आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से दी जाएगी।
  • उम्मीदवार इस संख्या और आधार कार्ड के माध्यम से फ्री राशन प्राप्त कर सकते है।

Ration Card State Wise List

यहाँ हम आपको सभी राज्यों की राशन कार्ड संबंधित राज्यवार आधिकारिक वेबसाइट के लिंक उपलब्ध करा रहें है जिनके माध्यम से आप राशन कार्ड चेक कर सकते है। आप नीचे दी गयी लिस्ट देख सकते है –

राज्यों के नाम आधिकारिक वेबसाइट लिंक
असमयहाँ क्लिक करें
आंध्र प्रदेशयहाँ क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
बिहारयहाँ क्लिक करें
दिल्लीयहाँ क्लिक करें
चंडीगढ़यहाँ क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करें
हरियाणायहाँ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
गुजरातयहाँ क्लिक करें
जम्मू कश्मीरयहाँ क्लिक करें
झारखण्डयहाँ क्लिक करें
केरलायहाँ क्लिक करें
कर्नाटकयहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेशयहाँ क्लिक करें
महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करें
मिज़ोरमयहाँ क्लिक करें
मणिपुरयहाँ क्लिक करें
ओडिशायहाँ क्लिक करें
राजस्थानयहाँ क्लिक करें
पंजाबयहाँ क्लिक करें
तमिलनाडुयहाँ क्लिक करें
सिक्किमयहाँ क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें
उत्तराखंडयहाँ क्लिक करें

मेरा राशन मोबाइल एप्प डाउनलोड कैसे करें ?

यहाँ हम आपको Mera Ration App Download करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। मेरा राशन एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  1. उम्मीदवार मेरा राशन एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाएँ।
  2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। free ration card online apply
  3. यहाँ आपको ऊपर दिए गए सर्च बार में जाकर Mera Ration App टाइप करना होगा।
  4. उसके बाद आपको सर्च के आइकॉन पर टैप कर देना है।
  5. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Mera Ration App का लोगो दिखाई देगा।
  6. आपको सबसे ऊपर वाले एप्प के लोगो पर क्लिक कर देना है।
  7. उसके बाद आपके सामने एप्प install करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  8. आपको इनस्टॉल के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  9. इस प्रकार आपकी Mera Ration App डाउनलोड हो जाएगी।
  10. अब आप इस एप्प को ओपन करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।

राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने की प्रक्रिया

जब परिवार में पुत्र का विवाह होने पर वधु के रूप में या किसी नवजात शिशु के जन्म होने पर परिवार में एक नए सदस्य का आगमन होता है तो उसका नाम राशन कार्ड में जोड़ना अनिवार्य होता है क्योंकि राशन कार्ड पूरे परिवार की पहचान प्रमाण का कार्य भी करता है। यहाँ हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से (Add a New Member in Family) राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने की प्रक्रिया बताने जा रहें है। आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से देख सकते है –

  1. राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
  2. उसके बाद आपके सामने एक नई विंडो में वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  3. इसके बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉगिन कर लेना हैं।
  4. अब आपको राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम जोडें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सदस्य का नाम जोड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आएगा।
  6. फॉर्म में आपको सभी सूचनाएँ सही-सही और ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होंगी।
  7. इसके बाद आपको सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
  8. डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  9. सबमिट करने के बाद आपको एक सन्दर्भ संख्या दी जाएगी।
  10. सन्दर्भ संख्या के द्वारा आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
  11. इसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म और डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जायेगा।
  12. उसके बाद आपके राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ जाएगा और आपकी यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड ऑफलाइन कैसे बनवायें ?

वे लाभार्थी जिनका राशन कार्ड खो गया है, फट गया है या किसी अन्य कारण से राशन कार्ड खराब हो गया है वे अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवा सकते है। राशन कार्ड का आवेदन करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बता रहें। इन चरणों का अनुसरण करके आप आसानी से Duplicate Ration Card बनवा सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • उम्मीदवार डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए अपनी ग्राम पंचायत या ब्लॉक में जाकर सम्पर्क करें।
  • वहां जाकर आपको एजेंट से डुप्लीकेट राशन कार्ड आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा।
  • आपको एप्लीकेशन फॉर्म लेने के बाद फॉर्म को अच्छे से पढ़ लेना है।
  • इसके बाद आपको जो भी डिटेल्स मांगी गई है वह एप्लीकेशन फॉर्म में भरें।
  • उसके बाद सभी इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  • इसके बाद फॉर्म को वहीं पर जमा करा दें जहाँ से आपने प्राप्त किया था।
  • फॉर्म जमा होने के बाद आपके डाक्यूमेंट्स और फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जायेगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपको आपका डुप्लीकेट राशन कार्ड दे दिया जायेगा।

राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया

यहाँ हम आपको राशन कार्ड से आधार को लिंक करने की प्रक्रिया बताने जा रहें है। उम्मीदवार हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से अपना राशन कार्ड आधार से लिंक कर सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  1. राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएँ।
  2. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको स्टार्ट नाउ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपको पूरा पता विवरण दर्ज करना होगा।
  5. उसके बाद आपको बहुत-से ऑप्शन मिलेंगे, उसमें आपको राशन कार्ड बेनिफिट पर क्लिक कर देना है।
  6. इसके बाद राशन कार्ड स्कीम सेलेक्ट करे और मांगी गयी समस्त जानकारी दर्ज कर देनी है।
  7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा, वह ओटीपी दर्ज करें।
  8. इसके बाद आपके आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  9. और वेरिफिकेशन होने के पश्चात अपना राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।

राशन कार्ड में संशोधन कैसे करें ?

कई बार राशन कार्ड आवेदन करते समय हमारे राशन कार्ड में कोई सूचना गलत दर्ज हो जाती है या परिवार के मुखिया के नाम में, परिवार के किसी सदस्य के नाम में कोई त्रुटि हो जाती है। लेकिन आपको बता दें कि आप इस त्रुटि को ठीक कर सकते है। राशन कार्ड में संशोधन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • सबसे पहले उम्मीदवार अपने राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर ही आपको आवेदन फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पीडीएफ फाइल के रूप में राशन कार्ड में संशोधन हेतु फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको ऊपर दिए गए सेव के आइकॉन पर क्लिक करके फॉर्म को सेव कर लेना है।
  • पर प्रिंट निकालने के लिए आपको ऊपर दिए गए प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका फॉर्म प्रिंट हो जायेगा आपको इसमें पूछी गई सभी सूचनाएं दर्ज करनी होंगी।
  • फॉर्म भरने के बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स फॉर्म के साथ जोड़ें।
  • और उसके बाद फॉर्म को संबंधित विभाग में जमा करवा दें।
  • इसके बाद आपको एक पंजीकरण संख्या दी जाएगी जिसके द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसा कि इस लेख में हमने आपको फ्री राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने और इस्सके संबंधित अनेक सूचनाओं से अवगत कराया है। यदि आपको इन सूचनाओं के अतिरिक्त अन्य कोई भी सूचना चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से सहायता मिलेगी। नीचे दी गयी सारणी में हमने आपको सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर, लैंडलाइन नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी दी हैं। आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से देख सकते है –

राज्य का नाम हेल्पलाइन नंबर लैंडलाइन नंबर और ईमेल आईडी
त्रिपुरा 1967, 1800-345-366503812326308, 
dir.fcs-tr@nic.in
असम 1967, 1800-345-36119435064841, 
directorfcsca-as@assam@gov.in
आंध्र प्रदेश 1967, 1800-425-2977040-23494808 / 822, 
pds-ap@nic.in
अरुणाचल प्रदेश 196703602244290, 
dfpsarun@gmail.com
बिहार 1800-3456-19406122223051, 
secy-fsc-bih@nic.in
चंडीगढ़ 1967, 1800-180-206801722703956, 
fcs-chd@nic.in
छत्तीसगढ़ 1967, 1800-233-36630771-2511974, 
dirfood.cg@gov.in
उत्तर प्रदेश 1967, 1800180-015005512239296, 
up.fncs@gmail.com
पश्चिम बंगाल 1967, 1800 345-550503322535293, 
ica-dept@wb.gov.in
उत्तराखंड 1800-180-2000,
1800-180-4188
01352780765, 
comm-fcs-uk@nic.in
तमिलनाडु 1967, 1800-425-590104325665566, 04428592828, 
webadmin.tn@nic.in
राजस्थान 1800-180-612701412227352, 
afcfood-rj@nic.in
सिक्किम 1967, 1800-345-323603592202708, 
secy-food@sikkim.gov.in
तेलंगाना1967, 1800-4250-033304023310462, 
dir_cs@ap.gov.in
पुडुचेर्री 1800-425-1082 (Puducherry),
1800-425-1083 (Karaikal),
1800-425-1084 (Mahe), 1800-425-1085 (Yanam)
04132253345, 
civil.pon@nic.in
ओडिशा 1967, 1800-345-6724,
1800-345-6760
06742536892, 
fcswsc@nic.in
पंजाब1967, 1800-3006-131301722742803, 
secy.fs@punjab.gov.in
मिजोरम 1967,
1860-222-222-789,
1800-345-3891
03892322872, 
fcscamizoram@gmail.com
मणिपुर 1967, 1800-345-38210385-2450137, 0385-2451144,
0385-2450064, 8413975150, 
ranjan.yumnam@gov.in, 
cmmani@nic.in, cs-manipur@nic.in
मेघालय 1967, 1800-345-36700364-2224108, 
fcsca-meg@nic.in
महाराष्ट्र 1967, 1800-22-4950022-22025308, 022-22024592,
022-22042314, 22025277, 
helpline.mhpds@gov.in
मध्य प्रदेश 1967, 18107552441675, 
mpportal@mp.gov.in
नागालैंड 1800-345-3704,
1800-345-3705
03702233347, 
stateportal-ngl@negp.gov.in
केरला 1967, 1800-425-155004712320578, 
essentialscommodity@gmail.com
कर्नाटक 1967, 1800-425-9339080-22259024, 080 – 22034562, 
prs-fcs@karnataka.gov.in
झारखण्ड 1967,
1800-345-6598,
1800-212-5512
06512400960, 0651-712-2723, 0896-958-3111,
pgmsgov.jhar@gmail.com,
pgms@dfcajharkhand.in, 
food.secy@gmail.com
लक्षदीप 1800-425-318604896263703, +91-4896-262012, 
dfcs_lk@nic.in, dirfcs_lk@nic.in
हिमाचल प्रदेश 1967,
1800-180-8026
01772623749, 01772623746, 
dfs-hp@nic.in, hpepds@gmail.com
जम्मू-कश्मीर 1967,
18001807011 (Kashmir),
1800-180-7106 (Jammu)
01942506084, 01912566188, 01912472375, 
jk.fcsca@jk.gov.in
गुजरात 1967, 1800-233-550007923251163, 07923251165, 07923251170, 
secfcs@guj.gov.in, 
dire-cs-fcs@gujarat.gov.in
हरियाणा 1967, 1800-180-208701722701366, 
foods@hry.nic.in
दिल्ली 1967, 1800-110-841011-23378759, 
cfood@nic.in
गोवा 1967, 1800-233-002208322226084, 
dir-csca.goa@nic.in
दादर एंड नागर हवेली 1967, 1800-233-40040260-2640663, 
supplyoffice.sil@gmail.com
दमन और दिउ 196702602230607, 
dycollg-dmn-dd@nic.in
अंडमाण्ड और निकोबार 1967, 1800-343-319703192233345, 
dircs@and.nic.in

Free Ration Card Apply Online से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

राशन कार्ड में नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए कौन-से डाक्यूमेंट्स होने जरूरी है ?

यदि आप रअपने राशन कार्ड में नवजात शिशु का नाम जोड़ना चाहते है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे – शिशु का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावकों के आधार कार्ड और मूल राशन कार्ड, आदि।

मेरा रशन एप्प कहाँ से डाउनलोड कर सकते है ?

आप अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर एप्प में जाकर मेरा एप्प टाइप करके सर्च करें। आपके सामने एप्प आ जाएगी उस पर क्लिक करें। एप्प इनस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करके आप आसानी से मेरा राशन एप्प डाउनलोड कर सकते है और इसके बाद आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

राशन कार्ड में नई बहु का नाम जोड़ने के लिए कौन- कौन से दस्तावेज होने अनिवार्य है ?

नई बहु का नाम राशन कार्ड में जोड़ने के लिए आपके पास वधु का आधार कार्ड, पति का राशन कार्ड, वधु के माता-पिता का राशन कार्ड और विवाह प्रमाण पत्र , आदि।

क्या राशन कार्ड में गलत जानकारी या कोई त्रुटि होने पर उसमें संशोधन किया जा सकता है ?

जी हाँ, यदि आपके राशन वकार्ड में कोई भी जानकारी गलत हो गई है तो आप उसमें संशोधन करके ठीक कर सकते है।

फ्री राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन और लिस्ट कैसे देखें ?

इस लेख में हमने आपको सभी राज्यों के आधिकारिक वेबसाइट के लिंक उपलब्ध कराएं है आप अपने राज्य के नाम के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपने राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते है।

दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए क्या घोषणा की है ?

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली सरकार ने राज्य के 72 राशन कार्ड धारकों को जो आर्थिक तंगी का सामना कर रहें है उन्हें दो महीने तक फ्री राशन वितरित किये जाने की घोषणा की है। जिन लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है वे लोग भी फ्री राशन ले सकते है।

फ्री राशन कार्ड से जुडी सूचना प्राप्त करने के लिए किस हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें ?

हमने अपने इस लेख में सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर, लैंडलाइन नंबर और ईमेल आईडी उपलब्ध कराइ है। वे लोग जो फ्री राशन कार्ड से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है या उन्हें इससे सम्बंधित कोई समस्या है तो लेख में उपलब्ध किसी भी सम्पर्क सूचना के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment