हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि के नाम | Name Of Poets In Hindi

भारत में हिंदी कविता की परम्परा काफी समय से चली आ रही है। हिंदी भारत और दुनियाभर में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओँ में से एक है। मध्ययुगीन भारत के अवधि ,मागधी और मारवाड़ी जैसी अन्य भाषाओँ के साहित्य को हिंदी का आरंभिक साहित्य माना गया है।

हिंदी में तीन प्रकार के साहित्य मिलते हैं इसका आरम्भ 1400 ईस्वी पूर्व से माना गया है। हिंदी साहित्य में कई प्रसिद्ध कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से आम जन को अपने लेखन की ओर आकर्षित किया है।

Name Of Poets In Hindi
Name Of Poets In Hindi

विभिन्न काल खण्डों में कवियों ने अपने लेखन और कविताओं से हमारा परिचय उस समय के काल्पनिक और वास्तविक घटनाओं से कराया है।आज के इस लेख में हम आपको हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि (Name Of Poets In Hindi) कौन -कौन से हैं उनके बारे में जानकारी देंगे।

हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि के नाम

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जैसे की हम सभी जानते हैं हिंदी साहित्य का आरम्भ 8 वीं शताब्दी से माना गया है। हिंदी साहित्य के विकास को पांच चरों में बांटा गया है। हिंदी साहित्य के विभिन्न काल जैसे आदिकाल, भक्तिकाल, रीतिकाल, आधुनिक, नव्योत्तर काल में कवियों ने अपनी रचना से जनमानस का मन मोह लिया।

क्या आप जानते हैं हिंदी का पहला कवि कौन था ? कुछ विद्वानों का मानना ​​है कि सरहपा (8वीं शताब्दी) हिंदी के पहले कवि थे। उन्होंने दोहों और छंदों की शैली में रचनाएं लिखीं. सभी रचनाएं उन्होंने वृज भाषा में लिखा जो कि हिंदी की एक पुरानी शैली है। हिंदी साहित्य में अमीर खुसरो, भारतेन्दु हरिश्चंद्र, उदय प्रकाश, धर्मवीर भारती, माखनलाल चतुर्वेदी आदि कई महान कवि हुए हैं।

इसे भी पढ़े: हिंदी साहित्य के 10 सर्वश्रेष्ठ उपन्यास | 10 Best Hindi Novels in Hindi Literature

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हिंदी कवियों की सूची (List of Hindi Poets)

  • भारतेन्दु हरिश्चंद्र (Bharatendu Harishchandra)
  • अमीर खुसरो (Amir Khusro)
  • सुमित्रानंदन पंत (Sumitranandan Pant)
  • सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan)
  • सूरदास (Surdas)
  • सच्चिदानंद वात्स्यायन (Satchidananda Vatsyayan)
  • श्याम नारायण पांडेय (Shyam Narayan Pandey)
  • हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan)
  • सूर्यकांत त्रिपाठी निराला (Suryakant Tripathi Nirala)
  • जय शकर प्रसाद (Jai Shakar Prasad)
  • नरेश मेहता (Naresh Mehta)
  • माखनलाल चतुर्वेदी (Makhanlal Chaturvedi)
  • मैथलीशरण गुप्त (Maithlisaran Gupta)
  • तुलसीदास (Tulsidas)
  • धर्मवीर भारती (Dharmaveer Bharti)
  • नागार्जुन (Nagarjuna)
  • सूरदास (Surdas)
  • कबीरदास (Kabirdas)
  • मीराबाई (Mirabai)
  • प्रसून जोशी (Prasun Joshi)
  • अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ (Ayodhya Singh Upadhyay ‘Hariodh’)
  • चंदरबरदाई (Chanderbardai)
  • नागार्जुन (Nagarjuna)
  • बालकृष्ण राव (Balakrishna Rao)
  • भारत भूषण (Bharat Bhushan)

Name Of Poets In Hindi

हिंदी साहित्य को आदिकाल ,भक्तिकाल, रीतिकाल, आधुनिक, नव्योत्तर काल में बांटा गया है जिसमें अलग- अलग कवियों ने अपनी रचना की थी। हिंदी के कवि अपनी विभिन्न रचनाओं के लिए जाने जाते हैं आइये जानते हैं आदिकाल में हिंदी साहित्य के सर्वश्रेष्ठ कवियों के नाम।

आदिकाल (1400) के हिंदी साहित्य के प्रमुख कवियों का नाम

  • अब्दुर्रहमान
  • दलपति विजय
  • नरपति नाल्ह
  • चंदबरदायी
  • देल्हण
  • धनपाल
  • जगनिक
  • शार्गंधर
  • गुलाब कवि
  • नल्ह सिंह
  • स्वयंभू
  • जल्ह कवि
  • माधवदास चारण
  • जोइन्दु
  • श्रीधर
  • लक्ष्मीधर
  • अमीर खुसरो
  • विद्यापति
  • हरप्रसाद शास्त्री
  • जिनधर्मसूरि
  • गुलाब कवि
  • शालिभद्रसूरि
  • केदार
  • मधुकर कवि
  • योगसार
  • हरप्रसाद शास्त्री
  • धनपाल

आदिकाल के बाद भक्तिकाल में कई ऐसे प्रसिद्ध हिंदी कवि हुए जिन्होंने कई रचनाएँ लिखी हैं। भक्तिकाल में सगुण और निर्गुण भक्ति शाखा के अंतर्गत कई प्रमुख कवि हुए।

भक्तिकाल (1375 से 1700) के हिंदी साहित्य के प्रमुख कवियों का नाम

  • कबीरदास
  • ध्रुवदास
  • रसखान
  • व्यास जी
  • गदाधर भट्ट
  • संत शिरोमणि रविदास
  • मीराबाई
  • गोविंदस्वामी
  • श्री भट्ट
  • परमानंद
  • गोविंदस्वामी
  • सूरदास मदनमोहन
  • नंददास
  • चैतन्य महाप्रभु

Name of famous poet of hindi literature

रीतिकाल (1700 से 1900) के हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि

  • चिंतामणि
  • भूषण
  • बिहारी
  • कुलपति मिश्र
  • मतिराम
  • श्री पति
  • सोमनाथ
  • कृष्ण कवि
  • रघुनाथ
  • घनानंद
  • रसिक
  • पद्माकर
  • नृप शम्भू
  • जगत सिंह
  • अमीर दास
  • चंदशेखर बाजपेयी

हिंदी साहित्य के आधुनिक काल (1850 ईस्वी के बाद ) के प्रसिद्ध कवि (Famous Hindi Poets)

  • महदेवी वर्मा
  • मैथलीशरण गुप्त
  • दिनकर
  • सुभद्रा कुमारी चौहान
  • जयशंकर प्रसाद
  • माखनलाल चतुर्वेदी
  • हरिवंश राय बच्चन
  • नागार्जुन
  • अनूप शर्मा
  • रामचरित उपाध्याय
  • श्याम नारायण पांडेय

हिंदी के प्रमुख कवि और उनकी रचनाएँ

क्रमसंख्याकवि का नाम (HINDI poet’s name)प्रमुख रचनाएँ /कृतियां /कवितायेँ
1कबीर दाससाधो, देखो जग बौराना, दिवाने मन, भजन बिना दुख पैहौ,कथनीकरणी का अंग, नीति के दोहे ,रस का अंग 
2सूर्यकांत त्रिपाठी निराला (छायावादी कवि)सरोज स्मृति, कुकुरमुत्ता, सच है ,विनय ,तोड़ती पत्थर
रामधारी दिनकरउर्वशी ,संस्कृति के चार अध्याय ,हुंकार ,सामधेनी ,नीम के पत्ते
4रहीमरहीम सतसई, मदनाष्टक ,रासपंचाध्यायी
5भारतेन्दु हरिश्चंद्रसत्‍य हरिश्‍चंद्र,भारत दुर्दशा, नीलदेवी,अँधेर नगरी, प्रेम-मालिका 
6जयशंकर प्रसादझरन, कंकाल, चित्राधार, आंसू, कामायनी
7मैथलीशरण गुप्तरंग में भंग, भारत भारती, पंचवटी ,शक्ति
हिन्दू ,यशोधरा
8माखनलाल चतुर्वेदीहिमकरीतिनी ,हिम तरंगिणी ,युग चरण ,समय के पाँव
9महादेवी वर्मारश्मि, नीरजा ,नीहार ,दीपशिखा ,अग्निरेखा
10सुभद्रा कुमारी चौहानझाँसी की रानी ,बिदा ,वीरों का कैसा हो बसंत ,स्वागत गीत
11नागार्जुनयुगधारा ,खून और शोले ,प्यासी पथराई आँखें ,तालाब की मछलियां
12अज्ञेयहरी घास का क्षण भर ,त्रिशंकु ,आगाँ के पार द्वार,क्या भूलूँ क्या याद करूँ
13धर्मवीर भारतीअँधा युग ,गुनाहों का देवता ,सूरज का सातवां घोडा
14कुंवर नारायणचक्रव्यूह ,कोई दूसरा नहीं ,आत्मजयी
15गजानन माधव मुक्तिबोधचाँद का मुँह टेढ़ा है ,भूरी -भूरी खाक धूल ,काठ का सपना
16श्रीधर पाठककश्मीर सुषमा ,हेमंत ,मनोविनोद वीणा
17मीराबाईराग गोविन्द ,गीतगोविन्द ,राग सोरठ के पद
18मतिरामरसराज ,साहित्यकार ,चंद्र्सार
19भूषणशिवा वावनी ,छत्र शाल दशक
20हरिवंश राय बच्चनमधुशाला ,मधुबाला ,बुद्ध का नाचघर ,बंगाल का काल ,निशा निमंत्रण

Name Of Poets In Hindi से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

हिंदी के आधुनिक युग के कवि कौन है ?

Hindi Literature के आधुनिक युग के कवि -मैथली शरण गुप्त ,जयशंकर प्रसाद ,माखनलाल चतुर्वेदी ,सुभद्रा कुमारी चौहान ,मदेवी वर्मा, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ,अनूप शर्मा आदि हैं।

हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि के नाम क्या है ?

हिंदी लिटरेचर के प्रसिद्ध कवि जयशंकर प्रसाद ,दिनकर ,शिवमंगल सिंह सुमन ,कवि भूषण ,सुभद्रा कुमारी चौहान आदि हैं।

आधुनिक हिंदी साहित्य का निर्माता किस कवि को माना जाता है ?

भारतेन्दु हरिश्चंद्र को आधुनिक हिंदी का निर्माता कहा जाता है।

हिंदी के सबसे महान कवि कौन है ?

मैथलीशरण गुप्त हिंदी साहित्य में कड़ी बोली के पहले कवि हैं।

हिंदी के प्रथम कवि (Poet) कौन है ?

हिंदी के प्रथम कवि (Sarhapa) जी को माना जाता हैं।

Hindi Literature में सबसे प्रसिद्ध कवियित्री कौन है ?

महादेवी वर्मा, सरोजनी नायडू, सुभद्रा कुमारी चौहान, अमृता प्रीतम, नंदिनी साहू आदि हिंदी साहित्य की सबसे प्रसिद्ध कवियित्री हैं।

उस कवि का क्या नाम है जिसे झारखंडी कलाधार और आधुनिक कविता के सुमेरु उपनाम से जाना जाता है ?

जयशंकर प्रसाद जी को झारखंडी कलाधार और आधुनिक कविता के सुमेरु उपनाम से जाना जाता है।

Leave a Comment