भारत सरकार द्वारा देश की बेटियों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। देश में ESM की बेटियों के लिए भी भारत सरकार एक योजना लेकर आयी है जिसका नाम ESM Daughters Yojana है। इस योजना को पूर्व सैनिक कल्याण विभाग यानी Department of ex-servicemen welfare द्वारा शुरू किया गया है। योजना के अंतर्गत वायु सेना, नौसेना में हवलदार, पेंशनभोगी/गैर पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिकों (ESM) या उसी रेंक की पोस्ट तक की बेटियों को सरकार बेटियों की शादी के लिए ₹50000 देगी।

ESM Daughters Yojana 2022 क्या है ? और योजना के क्या लाभ दिए जायेंगे; योजना हेतु आवश्यक पात्रता सभी की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे। एसएम डॉटर योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
एसएम डॉटर योजना 2022 क्या है ?
ईएसएम डॉटर योजना को केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा साल 1981 में सैनिकों की बेटियों के लिए शुरू किया गया था। योजना के शुरुआत में सैनिकों की बेटियों के लिए 3000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी। लेकिन वर्ष 2017 में ESM Daughters Yojana में कुछ संशोधन किये गए। इस संशोधन के तहत योजना में दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढाकर 16000 रुपए दिए गए। यह धनराशि सैनिक परिवार की दो बेटियों के लिए दी गयी। इसके बाद इस योजना में विधवा महिला में विवाह अनुदान धनराशि 16000 रुपए को बढाकर हर बेटी को 50,000 रुपए दिए जाने लगे।
ESM Daughters Yojana का लाभ भारत के ESM/ESM की विधवा या उनकी अनाथ बेटी और नौसेना, वायु सेना में हवलदार या उसी रैंक वालों की बेटियों को दिया जाता है। ESM डॉटर योजना में सरकार सैनिकों की बेटियों के विवाह हेतु 50000 रुपए की धनराशि प्रदान करेगी।
Key Highlights of ESM Daughters Yojana
योजना का नाम | ESM Daughters Yojana |
योजना शुरू की गयी | केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा |
योजना की शुरुआत | 1981 |
योजना से सम्बंधित विभाग | डिपार्टमेंट ऑफ़ एक्स सर्विसमैन वेलफेयर ,मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स ,भारत सरकार |
लाभार्थी | ESM, ESM की विधवा, उसकी अनाथ बेटी, नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की सभी बेटियां |
उद्देश्य | विधवा या अनाथ बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.ksb.gov.in/ |
ESM Daughters Scheme Eligibility (पात्रता)
- आवेदक को ESM या फिर उसकी विधवा ,उसके अनाथ बेटी होनी चाहिए।
- आवेदिका ZSB और RSB द्वारा अनुशंसित होनी चाहिए।
- ESM Daughters Scheme के तहत लाभार्थी बेटी की आयु 18 या इससे अधिक होनी चाहिए।
- योजना में हवलदार या उसके नीचे के सभी पद के आवेदक पात्र माने जायेंगे।
- इसमें आवेदक को विवाह के कम से कम 180 दिनों के दौरान ऑनलाइन आवेदन करना अत्यंत आवश्यक है।
- आवेदन करने वाली बेटियों को विवाह हेतु किसी राज्य सरकार या अन्य सेवाओं का लाभ प्राप्त न हुआ हो।
जरुरी दस्तावेज
- बेटी के विवाह का प्रमाण
- दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी
- बैंक खाता विवरण
- पीपीओ
- बेटी का आयु प्रमाण पत्र
- राज्य सरकार या अन्य सेवाओं से शादी के लिए सहायता ना लेने का प्रमाण पत्र
ESM Daughters Yojana Online Registration Process
- आपको पहले आपको केंद्रीय सैनिक बोर्ड सेक्रेटेरिएट की ऑफिसियल वेबसाइट की पर विजिट करना होगा।
- जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे यहाँ आपको मेन्यू बार में कल्याण अनुदान (welfare scheme) के विकल्प का चयन करना है।
- जैसे ही आप कल्याण अनुदान का विकल्प चुनते हैं इसके नीचे आपको ESM बेटियों की शादी के लिए RMEWF-वित्तीय सहायता (RMEWF-Financial assistance for marriage of ESM daughters) का विकल्प दिखाई देगा इसका चयन करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको ESM बेटियों की शादी के लिए आवेदन पत्र दिखाई देगा।
- इस आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और पूछी गयी जानकारियों को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद ZSB कर्मचारी आवेदक को अपॉइंटमेंट देने के बाद इस आवेदन पत्र को वेरिफाई करेगा।
- एप्लीकेशन के वेरिफाई कर लेने के उपरान्त ZSB कर्मचारी द्वारा आवश्यक जाँच कर एप्लीकेशन को RSB के पास भेज दिया जायेगा।
- RSB के पास एप्लीकेशन पहुंचने के बाद सेक्रेटरी RSB इस मामले की अनुशंसा करेंगे और आवेदन पत्र को KSB तक पहुँचाया जाता है।
- जब एप्लीकेशन KSB सेक्रेटरी तक पहुंच जाता है। इसके बाद केंद्र सैनिक बोर्ड के अधिकारीयों द्वारा इसकी जाँच की जाएगी।
- अंत में इसके बाद फाइनल पेमेंट AFFD फंड के आधार पर आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाता है।
नोट – इस योजना में आवेदन व्यक्ति को अपनी दूसरी बेटी के विवाह के लिए दोबारा से आवेदन करना होगा।
application authorization flow
important links
ESM Daughters Yojana में आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करें। |
मैरिज ग्रांट सेल्फ डेक्लेरेशन सर्टिफिकेट (SELF DECLARATION) यहाँ क्लिक करें। |
केंद्रीय सैनिक बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |
ESM Daughters Yojana से सम्बंधित प्रश्न –
केंद्र सरकार की ESM Daughters Yojana में आवेदन के लिए आवेदक को एक ESM या उसकी विधवा या उसके अनाथ बेटी होना आवश्यक है।
ESM Daughters Yojana की ओफ्फिसिअल वेबसाइट http://ksb.gov.in/ है।
एसएम डॉटर योजना में लाभार्थियों को 50000 रुपए विवाह अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
इस योजना के तहत जो नागरिक आवेदन करना चाहते है उन्हें आवेदन शादी के 180 दिनों के दौरान करना होगा।
यह भी जानें –