emitra verification – ई मित्र से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कैसे करें

ई मित्र पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए ऑनलाइन दस्तावेजों के सत्यापन हेतु शुरू किया गया है। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ दिया जा रहे है। ई मित्र पोर्टल पर सेवाओं को बेहतर तरीके से ऑनलाइन माध्यम से नागरिकों तक पहुंचने के लिए राजस्थान सरकार ने emitra portal को शुरू किया है। इसके माध्यम से नागरिकों को emitra verification की ऑनलाइन सुविधा के साथ साथ कई अन्य सुविधओं को भी दिया गया है।

emitra verification
emitra verification

आज हम आपको ई मित्र से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कैसे करें इसका प्रोसेस बताने जा रहे हैं। ई मित्र वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

ई मित्र से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र के लिए ईमित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट पर विजिट करते ही आपको सबसे पहले पोर्टल पर लॉगिन होना होगा। e mitra rajsthan login for documents verification
  • यदि पहले से रजिस्टर नहीं हैं तो स्वयं को रजिस्टर करें।
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने ईमित्र पोर्टल का डेशबोर्ड खुल जायेगा यहाँ से आपको ‘services’ पर क्लीक करना है।
  • अब avail services में police character certificate को सर्च करेंगें। e -mitra verification
  • अब आपकी स्क्रीन पर पर्सनल करैक्टर वेरिफिकेशन का एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को भरना है जैसे :-पर्सनल डिटेल्स ,परमानेंट एड्रेस डिटेल्स आदि को भरें। emitra verification apply online
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको दस्तावेजों का विवरण भरना होगा।
  • सम्बंधित दस्तावेजों का विवरण भरने के उपरांत दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • सभी जानकारियों और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद save details के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सेव डिटेल्स पर क्लिक कर लेते हैं आपका ई मित्र से पुलिस प्रमाणपत्र आवेदन सबमिट हो जायेगा।
  • सबमिट होते ही आपको स्क्रीन पर आपको कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा। e mitra documents verification
  • अब आपको इस पेज में नीचे दिए गए ‘प्रिंट’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसका प्रिंटआउट निकलकर अपने पास रखें और अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।
  • या पुलिस आपके घर पर आकर भी आपके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कर सकती है।
  • जैसे ही आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा आप इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • यदि स्टेटस अप्रूव बता रहा है तो आप इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं और वेरिफाई डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Key Highlights of e-mitra verification

पोर्टल का नामई मित्र पोर्टल
आर्टिकल का नामई मित्र से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कैसे करें
सम्बंधित राज्यराजस्थान
लाभडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
सुविधाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटemitra.rajasthan.gov.in

emitra online verification status कैसे चेक करें ?

यदि आप अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले ई मित्र राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट emitra.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको online verification /transaction status का सेक्शन मिलता है। online verification status check on emitra portal
  • यहाँ आप ट्रान्सेक्शन आईडी ,रिसिप्ट नंबर ,जान आधार नंबर से स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
  • emitra verification का स्टेटस चेक करने के लिए आपको यहाँ पर ईमित्र रिसीप्ट नंबर दर्ज करना होगा।
  • अपना 11 अंकों का रिसीप्ट नंबर दर्ज करने के बाद search बटन पर क्लिक करें।
  • सर्च पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपको अपने ईमित्र पर दस्तावेज वेरिफिकेशन की स्थिति दिखाई देगी।
  • इस प्रकार आप emitra verification स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

राजस्थान ई मित्र पोर्टल पर प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करें ?

  • सबसे पहले emitra की official website पर विजिट करें।
  • वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
  • सर्टिफिकेट डाउनलोड के लिए ‘download certificate’ के ऑप्शन को चुन लेना है।
  • अब नए पेज पर आपको अपने सर्टिफिकेट का चुनाव करना है।
  • पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र के लिए ‘police character certificate’ का चुनाव करें। emitra police verification certificate download
  • अब आपको पुलिस रेफेरेंस नंबर और जान आधार नंबर दर्ज करना है और get डिटेल्स के बटन पर क्लिक करना है।
  • नए पाए पर आपको प्रमाणपत्र डाउनलोड करने का विकल्प मिल जयेगा यहाँ से आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

  • ईमित्र पोर्टल राजस्थान हेल्पलाइन नंबर 91-141-2922241 ,91-141-2922238
  • ईमेल आईडी -helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in

ई मित्र से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

राजस्थान emitra वेरिफिकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ई मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट emitra.rajasthan.gov.in है।

क्या हम ई मित्र से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर सकते हैं ?

जी हं आप ई मित्र से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं।

ई मित्र पोर्टल पर पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कैसे करें ?

आप इसके लिए ई मित्र पोर्टल पर सबसे पहले लॉगिन करें। लॉगिन के बाद आप सर्विसेज सेक्शन में पुलिस वेरिफिकेशन को सर्च करें और फॉर्म में पूछी गयी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करें। इस प्रकार आप पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
eMitra Rajasthan Login के लिए किसकी आवश्यकता होगी ?

Rajasthan eMitra Login के लिए आपको ssoid ,यूजर नाम ,पासवर्ड दर्ज करना होता है।

Leave a Comment