E Samaj Kalyan Gujarat Registration 2023 @ esamajkalyan.gujarat.gov.in Portal

प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों के लिए समय-समय पर कई प्रकार के पोर्टल लांच किये जाते हैं। जिसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ नागरिकों को ऑनलाइन प्रदान किया जाता है। गुजरात सरकार ने अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति वर्ग के नागरिकों के विकास के लिए सामाजिक और आर्थिक रुप से लाभ प्रदान करने के लिए ई-समाज कल्याण पोर्टल (E Samaj Kalyan Gujarat) को लॉन्च किया है।

E Samaj Kalyan Gujarat Registration
E Samaj Kalyan Gujarat Registration

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग गुजरात (Social Justice & Empowerment Department Gujrat) के माध्यम से अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति,आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को लाभ दिया जाएगा। नागरिकों को किसी भी प्रकार की सेवा या योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। नागरिकों को इसके लिए पोर्टाल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। E Samaj Kalyan Gujarat Registration की प्रक्रिया जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

E Samaj Kalyan Gujarat Portal क्या है ?

ई समाज कल्याण पोर्टल गुजरात के माध्यम से राज्य के सभी पात्र नागरिक विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ पोर्टल के माध्यम से ले सकेंगे। नागरिक विभिन्न योजनाओं के लिए E Samaj Kalyan की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। E Samaj Kalyan Gujarat Portal पर कई लाभकारी योजनाओं जैसे कुंवर बाई नु मामेरू योजना, पलक माता पिता योजना आदि को उपलब्ध कराया गया है। Social Justice & Empowerment Department Gujarat की आधिकारिक वेबसाइट पर esamajkalyan.gujarat.gov.in पर जाकर नागरिक अपना पंजीकरण कर विभिन्न सेवाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Key Highlights of E Samaj Kalyan Gujarat

आर्टिकल का नाम E Samaj Kalyan Gujarat Registration
पोर्टल का नामई समाज कल्याण पोर्टल 
सम्बंधित विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार
(Social Justice & Empowerment Department)
लाभार्थियोंगुजरात राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाonline  
पोर्टल का उद्देश्यइस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक सुधार लाना है
लाभ राज्य के नागरिकों को घर बैठे गुजरात सरकार द्वारा शुरू की जा रही सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

ई समाज कल्याण पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी वर्ग

E Samaj Kalyan Gujarat पोर्टल में नागरिकों को योजनाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है। इस पोर्टल पर गुजरात के समाज कल्याण विभाग द्वारा निम्न वर्गों को लाभान्वित किया जायेगा-

  • विकासशील जातियां
  • शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति
  • अल्पसंख्यक समुदाय
  • सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग
  • अनुसूचित जाति
  • वृद्ध नागरिक
  • अनाथ
  • निराश्रित

esamajkalyan.gujarat.gov.in पर उपलब्ध विभागीय योजनाएं?

gujarat Social Justice & Empowerment Department (SJED) पर लाभार्थियों को निम्नलिखित विभाग की योजनाओं का लाभ मिलता है –

  • अनुसूचित जाति कल्याण निदेशक
  • गुजरात सफाई कामदार विकास निगम
  • सामाजिक रक्षा निदेशक
  • विकासात्मक जाति कल्याण निदेशक

ई समाज कल्याण गुजरात रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (E Samaj Kalyan Gujarat Registration)

गुजरात समाज कल्याण पोर्टल में दी गयी सुविधाओं और योजनाओं ,सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करना होगा। E Samaj Kalyan Gujarat Registration के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको यह समाज कल्याण गुजरात की ऑफिशल वेबसाइट विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप ही समाज कल्याण गुजरात की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम खुलकर आ जाएगा।
  • इस पोर्टल पर आप अपनी सुविधा के अनुसार इंगिलश या गुजरती में से किसी भी भाषा को चुन सकते हैं। भाषा चयन का विकल्प पोर्टल में सबसे ऊपर आपके दाहिनी हाथ की ओर होगा।
  • जैसे आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे होम पेज पर आपको रजिस्टर योरसेल्फ (Register Yourself ) का ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप Register Yourself के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने यूजर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स (User Registration Details) को भरने का एक फॉर्म खुल जाएगा। जो इस प्रकार होगा –
  • इस फॉर्म में आपको आवेदक व्यक्ति का नाम ,जन्म तिथि ,जेंडर ,आधार कार्ड संख्या ,जाति ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,पासवर्ड ,कैप्चा कोड को कैप्चा बॉक्स में भरना होगा।
  • सारी जानकारियों को भरने के बाद नीचे दिए गए रजिस्टर (Register) वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद अब आप पोर्टल पर लॉगिन आसानी से कर सकेंगे।
  • इस प्रकार से आप ऊपर दिए स्टेप्स को फॉलो कर E Samaj Kalyan Gujarat Online Registration की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Gujarat E Samaj Kalyan Login

यदि आप गुजरात समाज कल्याण पोर्टल पर अपना पंजीकरण पूरा कर चुके हैं तो इसके बाद आप login नीचे दिए गए स्टेप की सहायता से कर सकते हैं-

  • ई-समाज कल्याण गुजरात पोर्टल पर लॉगिन के लिए सबसे पहले आपको समाज कल्याण गुजरात की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट के होम पेज में पहुंचते हैं आपको होम पेज पर दाहिनी ओर Citizen Login का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Citizen Login के सेक्शन में आपको नीचे दी गयी जानकारियों को भरना होगा जैसे –
    • User ID
    • Password
    • Captcha Code
  • User ID ,Password Captcha Code को भरने के बाद आपको login बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप login पर क्लिक कर लेंगे आप ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल पर मिलने वाले लाभ और योजना से जुडी अंकरी ले सकेंगे और उनके लिए आवेदन कर सकेंगे।

समाज कल्याण गुजरात पोर्टल एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

  • आप पोर्टल में अपनी एप्लीकेशन स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको गुजरात के ई-समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको आपको Your Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप Your Application Status का ऑप्शन चुनते हैं आपको नए पेज में आवेदन की स्थिति (Application Status) को चेक करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और अपनी जन्म तिथि को डालकर स्थिति देखे के विकल्प में क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही अब आपको आपकी स्क्रीन पर सभी जानकारी मिल जाएगी।
  • इस प्रकार से आप ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल में एप्लीकेशन स्टेटस आवेदन की स्थिति को देख सकते है।

ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQ)-

ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Gujarat E Samaj Kalyan की ऑफिसियल वेबसाइट esamajkalyan.gujarat.gov.in है।

समाज कल्याण गुजरात पोर्टल पर किन-किन योजनाओं का लाभ नागरिकों को दिया जाता है ?

E Samaj Kalyan gujrat पर नागरिकों को Manav Garima Yojana,एक कुंवारी माँ की योजना,संत सूरदास योजना आदि का लाभ दिया जाता है।

esamajkalyan.gujarat.gov.in पोर्टल पर किन विभागों को शामिल किया गया है ?

अनुसूचित जाति कल्याण निदेशक,विकासात्मक जाति कल्याण निदेशक,सामाजिक रक्षा निदेशक,गुजरात सफाई कामदार विकास निगम को ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है।

ई समाज कल्याण पोर्टल का लाभ किन-किन को मिलेगा ?

Gujarat के esamajkalyan.gujarat.gov.in Portal का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के नागरिक ले सकेंगे।

यह भी जानें –

Leave a Comment

Join Telegram