Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address

जैसा की हम सब जानते है कि आज के समय में यातायात के नियमों का पालन करने के लिए दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाने वाले नागरिकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार का वाहन चलाने से पहले सड़क सुरक्षा नियम के बारें में जान लें। ताकि आप सड़क दुर्घटना और जुर्माने की बढ़ती हुई रकम से बच सकें।

यदि आपका लाइसेंस खो गया हो या आप कही रखकर भूल गए है, तो उस स्थिति में आप Driving License Number से ऑनलाइन माध्यम से नया लाइसेंस प्राप्त कर सकते है। और यदि आपको ड्राइविंग लाइसेंस नंबर याद नहीं है।

Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address
DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें?

तो Driving Licence Check (Status) Online पोर्टल के माध्यम से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी सभी जानकारी दर्ज करके DL नंबर का पता लगवा सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना काफी आसान है, अगर आपके परिवार में कोई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाला है तो टेस्ट से सम्बंधित ये जानकारी जरूर देखें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

तो आइये जानते है DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? आर्टिकल से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़े।

Driving Licence Check (Status) Online Overview

आर्टिकल का नामDriving Licence Check (Status) Online
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
संचलित विभागसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम से नागरिकों को विभिन्न सुविधा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन /ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटparivahan.gov

Driving Licence Check (Status) Online करने की प्रक्रिया

भारत सरकार द्वारा यातायात के नियमों को तोड़ने पर कड़ी करवाई की जाएगी। कायवाई करने के लिए लोगों ने अपने पुराने/खोए/नए ड्राइविंग लाइसेंस को निकालने के लिए ऑनलाइन सुविधा को शुरू कर दिया है। इस लेख में हम आपको अपने नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर खोजने की प्रक्रिया बताएंगे जो की इस प्रकार से है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आवेदक को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov पर जाना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको Drivers/Learners License के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट करें।

Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपको “Others” के ऑप्शन पर जाने के बाद “Find Application Number” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address

  • इसके बाद आपको नए पेज पर अपने राज्य का नाम, राज्य कोड, RTO का नाम और RTO कोड दर्ज कर देना है।

Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address

  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जहाँ पर आपको अपना नाम , जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा को भर लेने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आप अपने नाम से ड्राइविंग लाइसेंस या उसकी डिटेल्स को खोज सकते है।

DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें?

  • सबसे पहले आवेदक को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Drivers”/Learners License” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज आ जायेगा जहाँ पर आपको Other ऑप्शन पर जाकर “Search Related Application” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन पेज खुलकर आ जाएगा। जहाँ पर आपको पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर लेने के बाद submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address

  • इस प्रकार से आप DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस निकाल पाएंगे।

Check DL By Name and Address

  • सबसे पहले आवेदक को पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov पर जाना है।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर “Drivers/Learners License के ऑप्शन” पर click करना है।
  • इसके बाद आपको otther ऑप्शन पर जाकर DL Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जहाँ पर पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।

Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address

  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आप नाम, पता और जन्म तिथि की सहायता से ड्राइविंग लाइसेंस को सर्च कर सकते है।

Driving Licence की स्थिति ऐसे चेक करे

यदि आपने ड्राइविंग लायसेंस के लिए अप्लाई किया है तो आप ऑनलाइन माध्यम से लायसेंस की स्थिति देख सकते है। इसके अलावा आप अपने क्षेत्र के RTO ऑफिस में भी जा सकते है। ड्राइविंग लायसेंस की स्थिति चेक करने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करना होगा जो की इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आवेदक को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको “Drivers/Learners License” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको “Application Status” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address

  • क्लिक करने के बाद आपको आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जहाँ पर आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Driving Licence Check Online status

  • इस प्रकार से आप अपने ड्राइविंग लायसेंस की आवेदन स्थिति देख पायेंगे।
  • इसके अलावा आप अपने मोबाइल में Google Play Store पर (mParivahan App) डाउनलोड करके DL की स्थिति चेक कर सकते है।

Driving Licence Check (Status) Online FAQs-

Driving Licence क्या होता है ?

ये लाइसेंस भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा प्रमाणित दस्तावेज है। देश में जितने भी नागरिक दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाते है ये लायसेंस इस बात का प्रमाण है कि इस व्यक्ति को गाडी चलाने आती है। सरकारी कानून का पालन करने हेतु जो व्यक्ति वाहन चलाते है, उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए नागरिक की उम्र कितनी होती चाहिए ?

भारत सरकार द्वारा देश का कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष पुरे होने पर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।

Driving Licence बनाने के लिए कितनी फीस लगती है ?

यदि आप चार पहिया वाहन का बना रहे है तो लर्निंग के लिए 356 लगेगा और परमानेंट के लिए एक हजार रुपए लगता है। इसके अलावा दो पहिया वाहन के लिए 156 रुपए लर्निंग के दौरान और एक महीने के बाद परमानेंट के लिए 700 रुपए देना होता है।

Driving Licence बनाने में कितना समय लगता है ?

लर्निंग लाइसेंस 6 महीने के लिए वैध होता है। एक महीने बाद RTO द्वारा ड्राइव टेस्ट होता है, उसमे पास होने के बाद आपको 6-7 दिन के भीतर आपके रजिस्टर पते पर लाइसेंस पहुंच जाता है। आपके टेस्ट ड्राइव पर भी निर्भर करता है कि आप कितने दोनों में टेस्ट ड्राइव को पास करते है।

सड़क परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

सड़क परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov है।

Leave a Comment