CSC DIGIPAY 7.0 Download डिजिपे csccloud in RD Service

हाल ही में CSC SPV द्वारा अपने Digital Seva portal में csc digipay की कुछ services में अपडेट किया है और कई अन्य सेवाओं को भी इसमें जोड़ा गया है। CSC द्वारा DIGIPAY का नया version DIGIPAY 7.0 को अपलोड किया जा चुका है। Digipay एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से Balance inquiry, money transfer जैसी कई सुविधाएँ आपको मिलती हैं। जिसके लिए आपको इसका नया version 7.0 download करना होगा।

CSC DIGIPAY 7.0 Download डिजिपे csccloud in RD Service
CSC DIGIPAY

CSC DIGIPAY 7.0 Download कैसे करें ? आज हम आपको इसके प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं साथ ही साथ इस नए DIGIPAY 7.0 version पर आपको किन किन सेवाओं का लाभ होगा यह भी आप जान सकेंगे। डिजिपे csccloud in RD Service से जुडी सभी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Digi pay क्या है ?

Digi pay एक Adhaar Enabled Payment Service (AEPS) है जिसे सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा NPCI के सहयोग से शुरू किया गया है। डीजीपे प्लेटफार्म पर Cash Withdrawal (नकद निकासी), Balance inquiry, money transfer, payout जैसी सेवाओं का लाभ मिलता है। Authorized VLEs (विलेज लेबल एंटरप्रेन्योर) जिनके पास वैलिड CSC ID है वह DIGIPAY एप्लीकेशन पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। VLE के लिए Digi pay एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए नये RD सर्विसेज को इंस्टाल करना जरुरी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने उन सभी जगह पर Adhaar Enabled Payment Service शुरू करने के लिए NPCI यानी National Payments Corporation of India (NPCI) के साथ सहयोग किया है, जहाँ पर CSC business correspondent के रूप में काम कर रहे हैं। इसी पेमेंट मेथड को DIGIPAY नाम से जाना जाता है। यह प्रणाली किसी व्यक्ति की बायोमेट्रिक या उसके आईरिस सूचना पर आधारित है जिससे किसी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।

यह भी जानें – आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन

Highlights of CSC DIGIPAY 7.0 Download

आर्टिकल का नाम CSC DIGIPAY 7.0 Download
डिजि पे csccloud in RD Service
सेवा श्रेणी (Service Category)Central Govt, Banking & finance
CSC DIGIPAY new version7.0
New ServiceBalance summary after every transaction
CSC DIGIPAY 7.0 Download methodonline
CSC Digital Seva official Websitecsc.gov.in
DIGIPAY की आधिकारिक वेबसाइटdigipay.csccloud.in
ग्राहक और VLE हेल्पलाइन नंबर91-7042379898
ईमेल आईडीvigilance@digimail.in

CSC SPV क्या होता है ?

CSC e -governance services India limited (CSC SPV) एक अर्ध सरकारी कंपनी है। CSC का पूरा नाम कॉमन सर्विस सेंटर है जिसे साल 2006 से National e -governance service के तहत लागू किया गया था। वहीँ CSC SPV (सीएससी स्पेशल पर्पस व्हीकल) या एसपीवी को साल 2009 में संचालित योजनाओं की सहायता हेतु स्थापित किया गया था।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

digipay CSC agent कैसे बनें ?

यदि आप भी CSC digipay agent ID लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पहले के लिए CSC VLE बनना होगा। आप सीएससी वीएलई बनने के लिए आवेदन सीएससी ई गवर्नेंस सर्विस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। सबसे पहले Online registration for CSC DIGIPAY या New CSC VLE registration के लिए आपको APPLY करना होगा।

जब आप पहली बार CSC रजिस्ट्रेशन करते हैं तो इसके लिए आपको 12 अंकों की सीएससी आईडी मिलती है जो आपको 30 दिन के भीतर मिल जाती है। जैसे ही आप 12 अंकों की सीएससी आईडी प्राप्त कर लेते हैं तो अब आप इस आईडी की सहायता से DIGIPAY पर अपनी CSC ID डालकर लॉगिन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – CSC Digital Seva: Apply Online

डीजीपे 7.0 वर्जन CSC DIGIPAY New Version Download

पहले डेस्कटॉप version के अंदर micro-ATM डिवाइस काम नहीं करता था। माइक्रो एटीएम डिवाइस को डेस्कटॉप वर्जन में जोड़ने के लिए DIGIPAY 7.0 Version का अपडेट किया गया है। इस वर्जन में आपको कई सुविधाएँ मिल जाएँगी। यदि आप भी Digi Pay के नए वर्जन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसके लिए हमारे आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक से DIGIPAY v7.0 को डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही साथ आपको इस आर्टिकल में old version डाउनलोड के लिंक भी मिल जायेंगे।

नए डीजीपे वर्जन (new version of DIGIPAY) को उपयोग में लाने के लिए आपको अपने Digipay software को अपडेट करना होगा या आपको अपने पुराने सॉफ्टवेयर को uninstall करना होगा और नए DIGIPAY v7.0 software को reinstall करना होगा।

csccloud in RD Service

RD Service क्या होता है ? यह समझना जरुरी है RD सर्विस को जानने से पहले आपको पब्लिक डिवाइस को जानना जरुरी है। public device एक biometric device होता है जो की पब्लिक के बायोमेट्रिक जानकारियों और डाटा को public device पर स्टोर होता है। RD Service का पूरा नाम Registered Device Service है। यदि आपको कोई morpho device चलना है तो आपको इसके लिए Morpho Rd Service की जरूरत होती है इस डिवाइस को चलाने के लिए आपको Morpho Rd service register करना होता है। csc digipay.csccloud.in द्वारा पोर्टल पर आपको यह RD Service मिल जाएँगी –

  • Bio enable (nitgen)
  • Blueprint Printer
  • Card and Pin activation
  • iris (biometiques)
  • iris (IRTECH)
  • Morpho
  • Mantra
  • Next biometric
  • precision biometric
  • secugen corporation
  • startek

RD services Download link

DeviceRD Service Download Link
Bioenable (nitgen)Download
Bluprint PrinterDownload
Card and Pin activationDownload
Iris (Biomatiques)Download
Iris (IRITECH)Download
MantraDownload
MorphoDownload
Next biometricDownload
Precision biometricDownload
Secugen corporationDownload
StartekDownload

डीजीपे के लाभ

  • सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा digipay को develop किया गया है। जो की काफी सुरक्षित और भरोसेमंद एप्लीकेशन है।
  • यह एक सरकारी सहायता बैंकिंग एप्लीकेशन है।
  • DBT डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर तथा सीएससी वॉलेट रिचार्ज
  • डीजीपे पर आपको Balance inquiry, money transfer जैसी कई सेवाएं मिलती हैं।
  • PAYOUT के NEFT लेनदेन मुफ्त है इसका कोई शुल्क नहीं लगता।
  • इसके माध्यम से आप बिना निवेश के अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • DIGIPAY आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है।

DIGIPAY v7.0 New Services

  • Enhancements & Bug Fixes.
  • Payout failure resolution
  • Minor enhancement in AEPS functions
  • Support patches for Iris devices
  • Payout failure resolution
  • DMT+
  • Cash Withdrawal (नकद निकासी)
  • Balance inquiry (शेष राशी पूछताछ)
  • money transfer (मनी ट्रांसफर)
  • payout

CSC DIGIPAY 7.0 Download process

डीजीपे सीएससी का एक सॉफ्टवेयर है जिससे आप पैसों का लें दें कर सकते हो। CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के यूजर के लिए यह उपलब्ध है। हाल ही में CSC SPV ने अपने Digital Seva portal में csc digipay की कुछ नयी सेवाओं को अपलोड किया है। आप इन सेवाओं का लाभ DIGIPAY के Version 7.0 को Download कर ले सकेंगे। नए वर्जन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको CSC DIGIPAY 7.0 Download के लिए DIGI PAY की Official Website पर विजिट करना होगा।
  • DIGI PAY की Official Website पर विजिट करने के लिए यहाँ digipay.csccloud.in पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको इसके होम पेज पर कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा जहाँ पर आपको Download Digipay के बटन पर क्लिक करना है। digipay download
  • जैसे ही आप डाउनलोड डीजीपे पर क्लिक करते हैं आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा –digipay v 7 window
  • यहाँ आपको अपनी विंडोस के लिए नए version (v 7.0) को download करने के लिए इसके downloadके बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करते हैं यह DIGIPAY 7.0 version आपके विंडो या एंड्राइड पर डाउनलोड हो जायेगा।

How to Download digipay rd services

आप नीचे दी गयी प्रक्रिया से ऑनलाइन digipay rd services को डाउनलोड कर सकते हैं –

  • आरडी सर्विसेज को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Digipay की वेबसाइट digipay.csccloud.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप Digipay की वेबसाइट पर विजिट करेंगे यहाँ आपको इसका होम पेज दिखाई देगा।
  • होम पेज पर आपको rd servicesका ऑप्शन मिलेगा यहाँ से आप जिस भी rd services को चाहते हैं उसपर क्लिक करे।
  • CSC digipay
  • अब स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ से आप आरडी सर्विस ड्राइवर को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

DIGIPAY पर आ रही खराबी (Errors) को ऑनलाइन कैसे ठीक करें ?

कई बार CSC वालों को DIGIPAY उपयोग करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई कारणों से DIGIPAY पर Errors आ जाती है कई ऐसी DIGIPAY Errors हैं जिसकी वजह से इस सॉफ्टवेयर में काम ठीक से नहीं हो पाता जिससे किसी प्रकार के लेनदेन में कई बार समस्या खड़ी हो जाती है। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे ही DIGIPAY Errors के बारे में जानकारी देंगे और इन error को कैसे ठीक करना है आपको बताएंगे तो चलिए जानते हैं –

1. CSC DIGIPAY Login के दौरान Device authorization Failed

यदि आपको CSC DIGIPAY Login के दौरान Device authorization Failed दिखा रहा है तो ऐसी स्थिति में आप डीजीपे को अपने कंप्यूटर से uninstall कर दें।इसके बाद आप Digipay (Banking App) के update version को download करें और इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टाल हो जाने के बाद Digipay में पर अपना दुबारा रजिस्ट्रेशन कर दें। जैसे ही आप ऐसा कर लेते हैं तो आपके सामने आने वाली Device authorization Failed की समस्या दूर हो जाएगी।

2. Insufficient Digi pay balance Unable to proceed with the transaction

यदि किसी VLE को Insufficient digipay balance या Unable to proceed with the transaction जैसे समस्या आ रही है तो इस स्थिति में CSC VLE को डीजीपे पासबुक को SYNC करना होगा जिससे की प्रत्येक ट्रांजैक्शन के बाद बैलेंस अपडेट होता रहे। जैसे ही आपका digipay balance अपडेट हो जाता है आप आसानी से NEFT / IMPS के माध्यम से डिजिपे बैलेंस का पेमेंट कर सकेंगे।

3. Unable the find of csc id please provide a CSC ID

यदि आपको कुछ इस प्रकार Unable the find of csc id please provide a CSC ID दिखाई दे रहा है तो आप इसके लिए सीएससी आईडी को लॉगिन करने के लिए https://register.csc.gov.in/myaccount/login पर क्लिक कर अपना सीएससी लॉगिन आईडी से अपना बैंकिंग check कर सकते हैं यदि यहाँ पर आपको कुछ अपडेट करना है किसी गड़बड़ी को यतो आप आसानी से के सकते हैं। या आप आईडी को डिजिटल सेवा पोर्टल में लॉगिन करके देख सकते हैं।

आपका आईडी लॉगिन हो रहा है या नहीं यह समस्या ज्यादातर बैंकिंग डिटेल्स गलत होना के कारण ही होता है।

CSC Digipay new version 7.0 download Important Links

Digipay v7.0 Download Windows (Digi pay cloud)यहाँ क्लिक करें
Digipay v7.0 Direct Link Download (डिजिपे डाउनलोड लिंक)G Drive
DigiPay 6.9 APKPlay Store
Digipay v7.0 ZipMedia Fire
डिजिपे एंड्राइड एप्लीकेशन उपयोगकर्ता पुस्तिका (user manual) version 4.1 pdfयहाँ क्लिक करें
डिजिपे विंडोज़ एप्लीकेशन उपयोगकर्ता पुस्तिका (user manual) version 4.1 pdfयहाँ क्लिक करें

नोट – यदि गूगल ड्राइव लिंक काम नहीं करता है तो आपको ऐसी स्थति में media fire वाले लिंक का उपयोग करना होगा।

CSC Digipay 6.7 Download Direct Link

VersionDownload Link
Digipay v6.7 Download Windows (Digipay cloud)यहाँ क्लिक करें
Microsoft .net framework 4.5 यहाँ क्लिक करें
DIGIPAY Android  यहाँ क्लिक करें
Visual c++यहाँ क्लिक करें
Digi pay v6.7 Direct Link Downloadयहाँ क्लिक करें
Digi pay v6.7 Zipयहाँ क्लिक करें
DigiPay 6.9 APK Direct Linkयहाँ क्लिक करें
DigiPay 6.9 App Play Storeयहाँ क्लिक करें
CSC DIGIPAY 4.6 / 4.2 Old version DownloadClick Here
DigiPay v6.0 Direct Link DownloadG Drive
Digipay v6.0 Zip FileMediafire
DigiPay Android (v6.0) direct APKMediafire
Digipay_6.0 ApkGoogle Drive
Digipay v6.1 Direct Link DownloadGoogle Drive
Digipay v6.1 Zip FileMediafire
DigiPay Android (v6.2) direct APKMediafire
Digipay_6.2 ApkGoogle Drive
\

CSC DIGIPAY को चलाने के अन्य सॉफ्टवेयर

किसी सीएससी VLE द्वारा यदि Digipay को अपने विंडोज या एंड्राइड पर इंस्टॉल किया जा रहा है तो आपको इसके साथ साथ कुछ अन्य सॉफ्टवेयर/Drivers को इंस्टॉल करना पड़ेगा। क्योंकि आपको Digipay softwere का उपयोग करने के लिए अन्य सॉफ्टवेयर की भी आवश्यकता होगी। अन्य सॉफ्टवेयर को इंस्टाल न करने पर आपको कई समस्या से होकर गुजरना पड़ सकता है।

DIGIPAY को चलाने के लिए आपको निम्न सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने होंगे। नीचे दिए गए लिंक से आप इन सॉफ्टवेयर को download कर install कर सकते है। आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की official website पर जाकर आसानी से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। आपको नीचे दिए गए सॉफ्टवेयर Digipay की official website पर भी आसानी से मिल जाएँगी

1. Microsoft .NET Framework 4.5: Direct Link
2. Microsoft Visual C++ 2010 Redistributable

Install Process of Digi Pay Android Version

CSC VLE को Digi Pay Android Version डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाना होगा जहाँ से वह DigiPay एप्लिकेशन को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • Digi Pay Android Version डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ क्लिक करें
  • जैसे ही आप DigiPay को अपने एंड्राइड फ़ोन पर इंस्टॉल कर लेंगे आपको इसके बाद इस एप्लीकेशन पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

CSC VLE Digi Pay Registration process

  • इस एप्लीकेशन पर आपको अपना पंजीकरण करने के लिए CSC VLE को अपने CSC ID और Aadhaar Number को डालना होता है और agree /सहमति के लिए दिए चेक बॉक्स पर टिक मार्क करना होता है।
  • चेक बॉक्स पर जैसे ही क्लिक कर देते हैं इसके बाद proceed पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब DigiPay पर आपको SIGN UP करने के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP प्राप्त होगा इस OTP को बॉक्स में भरें।
  • अब CSC आईडी और आपके आधार नंबर की वेरिफिकेशन के लिए आपको VERIFY OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपने रेजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को complete करने के लिए अपनी सहमति देनी है और Iris को स्कैन करने के लिए registration स्कैन ’बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपको अपनी स्कैन के लिए अपनी आँखों के सामने कैमरा रखना होगा।
  • अब वीएलई का DigiPay एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
  • जैसे ही आपका डिजीपे ऐप पर पंजीकरण हो जायेगा आपको आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा।

CSC Digipay Commission List

नीचे आपको सीएससी डिजिपे कमीशन की सूची दी गयी है जिससे आप जान सकेंगे की कितने अमाउंट पर कितना कमिशन CSC Digipay के माध्यम से प्राप्त होता है –

AmountTransaction ChargesNet CSC
Digipay
Commission
Payable To VLE
1000.10.3
2000.10.68
3000.11
4000.11.42
5000.11.82
6000.12.2
7000.12.58
8000.12.96
9000.13.34
10000.13.71
11000.14.1
12000.14.54
13000.14.86
14000.15.24
15000.15.628
16000.16.004
…..0.110.728
100000.111.324

Contact Details (संपर्क सूत्र)

  1. Toll Free Number: 1800 121 3468  
  2. email: digipay@csc.gov.in 
  3. Website: digipay.csccloud.in

CSC DIGIPAY 7.0 Download डिजिपे csccloud in RD Service FAQs

Digipay क्या है?

सीएससी ई गवर्नेंस द्वारा विकसित की गयी Digipay एक एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर है। DIGIPAY के माध्यम से CSC संचालक बैंकिंग कार्यों जैसे मनी ट्रांसफर ,नगद निकासी आदि कार्यों को आसानी से कर सकता है।

CSC DIGIPAY की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

सीएससी डिजिपे की ऑफिसियल वेबसाइट digipay.csccloud.in है।

Digipay एप्लीकेशन सॉफ्टवेर किसके द्वारा विकसित किया गया है ?

CSC e-Governance Services India Limited द्वारा Digipay एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को विकसित किया गया है।

डिजिपे से किसी csc VLE को क्या लाभ मिलता है?

डिजिपे के उपयोग से VLE को मनी ट्रांसफर या पैसे निकलवाने पर हर एक ट्रांजेक्शन पर कमिशन प्राप्त होता है।

digipay new version 7.0 Download कैसे करें ?

7.0 Download जोकि digipay का new version है इसे आप digipay की ऑफिसियल वेबसाइट https://digipay.csccloud.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड के लिए आर्टिकल में हमने डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किये हैं आप उन लिंक से आसानी से digipay new version 7.0 Download कर सकते हैं।

Digipay का उपयोग कौन -कौन कर सकते हैं ?

डीजी -पे का उपयोग केवल CSC VLE ही कर सकते हैं।

क्या DIGIPAY SOFTWARE को डाउनलोड करने का कोई शुल्क लगता है ?

जी नहीं ! DIGIPAY SOFTWARE/ एप्लीकेशन एकदम FREE है।

Leave a Comment