राज्य सरकार राज्य की बेटियों के लिए हर वो प्रयास करती रहती है जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके और उसे किसी पर निर्भर न रहना पड़े और उन्हें एक अच्छी जिंदगी मिल सके। दिल्ली सरकार ने बालिकाओं को लाभ प्रदान करने के लिए दिल्ली लाड़ली योजना को शुरू किया है। इसकी शुरुआत 1 जनवरी 2008 को की गयी। Delhi Ladli Yojana के माध्यम से बेटियों को शिक्षा हेतु राशि प्रदान की जाएगी जिससे वह अपनी पढाई पूरी कर सकेगी। राज्य में लड़का व लड़की में किये जाने वाले भेदभाव में सुधार आ सकेगा।
यह योजना लड़कियों के लिए बहुत ही लाभकारी होगी। अब लड़कियां भी अपने हर सपने को पूरा कर सकेंगी, जिस समाज में हम रह रहे है वहां के नागरिकों की सोच बदल सकेगी। अगर आप भी योजना का लाभ पाना चाहते है और इसका आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट wcddel.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और सम्बंधित कार्यालय जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें :- दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना
हम आपको योजना से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे: दिल्ली लाड़ली योजना क्या है, दिल्ली लाड़ली योजना 2023 का आवेदन कैसे करें, Delhi Ladli Yojana से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं, DLY योजना हेतु पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में बताने जा रहे है यदि आप जानकारी जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
Table of Contents
दिल्ली लाड़ली योजना 2023 रजिस्ट्रेशन
दिल्ली लाड़ली योजना को शुरू करने से राज्य की लड़कियों को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल सकेगा। नागरिकों की सोच में बदलाव आ सकेगा। जो भी आवेदक योजना का आवेदन करेंगे उनके बच्चों को सरकार द्वारा बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढाई पूरी होने तक उन्हें शिक्षा प्रदान की जाएगी यह एक तरह से उन्हें आर्थिक सहयोग देने की कोशिश दिल्ली सरकार ने की है। इससे वह शिक्षा क्षेत्र में और आगे बाद सकेंगी और रोजगार प्राप्त करके अपने और अपने परिवार का जीवन व्यापन और बेहतर कर सकेंगी। अब आवेदक को योजना का आवेदन करने के लिए इधर उधर कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वह आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से योजना का आवेदन कर सकते है।
राज्य | दिल्ली |
योजना | दिल्ली लाड़ली योजना |
के द्वारा | दिल्ली सरकार द्वारा |
योजना आरंभ | 1 जनवरी 2008 |
लाभ लेने वाले | राज्य के नागरिकों की बेटियाँ |
उद्देश्य | बेटियों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन करना व सहायता राशि देना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आवेदन प्रक्रिया | राज्य सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | wcddel.in |
लाड़ली योजना का उद्देश्य
योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि योजना के जरिये समाज में रह रहे बेटी के प्रति नकारात्मक सोच के लोगों की सोच में बदलाव किया जा सके। जो नागरिक लड़कियों को बोझ समझते है और उनकी भ्रूण हत्या कर देते है ऐसे भ्रूण हत्या को रोकने का प्रयास हो सके। कई ऐसे लोग होते है जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण वह अपनी लड़कियों को पड़ा नहीं पाते और कई ऐसे है
जिनके पास पैसे न होने की वजह से अपनी बेटियों की पढाई बीच में ही रोक देते है जिससे उन्हें शिक्षा का अधिकार नहीं मिल पाता परंतु इस योजना के माध्यम से सरकार गरीब नागरिकों की बेटियों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें शिक्षा पूर्ण करने में पूरी मदद करेंगे, जिससे वह स्वयं के पैरो पर खड़ी हो सके और उनके परिवार वालों पर किसी तरह का बोझ न आ सके और बेटियों को भी बेटे के बराबर का दर्जा मिल सके।
दिल्ली लाड़ली योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि
योजना के तहत सरकार राज्य के परिवार की बेटियों को आर्थिक मदद के रूप में निर्धारित की गयी राशि प्रदान करती है जो इस प्रकार से है:
संस्थागत प्रसव (इंस्टीटूशनल डिलीवरी) के समय बेटी के परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि | 11 हजार रुपये |
घर में डिलीवरी के समय दी जाने वाली मदद राशि | 10 हजार रुपये |
बेटी की पहली क्लास में प्रवेश करने पर दी जाने वाली राशि | 5 हजार रुपये |
6 वी क्लास में प्रवेश करने पर दी जाने वाली सहायता राशि | 5 हजार रुपये |
9 वी क्लास में प्रवेश करने पर मिलने वाली राशि | 5 हजार रुपये |
10 वी क्लास में प्रवेश करने | 5 हजार रुपये |
12 वी क्लास में प्रवेश करने | 5 हजार रुपये |
योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि का डिपॉज़िट
सरकार योजना से मिलने वाला लाभ अधिक से अधिक नागरिकों की बेटियों को प्रदान करना चाहती है। 2 मार्च 2021 को दिल्ली लाड़ली योजना को शुरू करने के लिए 100 करोड़ रूपये का बजट देने का एलान किया था । आपको बता दें यह धनराशि लड़की के नाम पर जारी की जाती है। बालिका के 18 साल पूरे होने तक यह धनराशि फिक्स्ड डिपोसिट के रूप में SBI लाइफ इंशोरेंस कंपनी लिमिटेड में जमा रहती है। यह कार्य सरकार ने SBI और SBI इंशोरेंस कंपनी को सौंपा है जिससे बेटी के 18 साल बाद उसे ब्याज सहित धनराशि प्रदान की जा सके।
Delhi Ladli Yojana से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं
योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं जानने के लिए दिए गए पॉइंट्स को पूरा पढ़े।
- योजना के माध्यम से राज्य की लड़कियों को उनकी शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा जिससे उनकी जिंदगी में सुधार आ सकेगा, इसके अलावा उन्हें सरकार की तरफ से सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।
- योजना के तहत भ्रूण हत्या में भी कमी आएगी।
- संस्थागत डिलीवरी के समय बेटी के लिए 11 हजार और घर में डिलीवरी होने के समय 10 हजार रुपये की राशि प्रदान करेगी।
- और 1, 6, 9, 10, 12 क्लास में प्रवेश ले रही बालिकाओं को 5 हजार रुपये दिए जायेंगे।
- दिल्ली लाड़ली योजना के तहत परिवार की दो बेटियों को इसका लाभ प्रदान किया जायेगा।
- बालिका पढ़ लिख कर मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
- ऑनलाइन आवेदन करने पर आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
- आवेदक कही से भी बैठे आसानी से अपने कंप्यूटर व मोबाइल के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
योजना हेतु पात्रता
अगर आप भी लाड़ली योजना से मिलने वाला लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी पात्रता का पता होना बहुत जरुरी है। आज हम आपको योजना से जुडी पात्रता के बारे में बताने जा रहे है आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़े।
- यदि बेटी का जन्म दिल्ली में हुआ होगा तभी वह इसके पात्र समझे जायेंगे।
- जो लड़किया सरकारी स्कूलों, मान्यता प्राप्त स्कूल, NDMC नवयुग स्कूल आदि में शिक्षा ग्रहण कर रही है वह भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
- जो भी नागरिक योजना का आवेदन करना चाहते है वह दिल्ली राज्य के मूलनिवासी होने चाहिए।
- आवेदक के पास आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने बहुत जरुरी है।
आवश्यक दस्तावेज
आज हम आपको योजना का आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों के बारे में जानकारी देने वाले है, जिससे आप आसानी से योजना का लाभ उठा सकेंगे। दस्तावेज इस प्रकार से है:
बालिका का जन्म प्रमाणपत्र | माता-पिता का आधार कार्ड | तीन साल का निवास प्रमाणपत्र |
जातिप्रमाण पत्र | पासपोर्ट साइज फोटो | बैंक पासबुक |
माता-पिता के साथ बेटी की फोटो प्रमाण के रूप में | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर | वोटर id कार्ड |
दिल्ली लाड़ली योजना मेचोरिटी क्लेम प्रक्रिया
- अगर कोई बालिका 10 वी क्लास पास कर चुकी है और उसकी आयु 18 साल से ऊपर हो गयी है तो वह योजना के तहत जमा राशि का क्लेम कर सकेगी।
- यदि 12 वी क्लास में पास होने के बाद बेटी की आयु 18 साल पूरी होती है तो वह 10 वी क्लास पास होने पर भी धनराशि प्राप्त नहीं कर सकती।
- आवेदक को SBI से प्राप्त रसीद को जमा करवाना अनिवार्य होगा तभी वह क्लेम कर सकती है।
- बालिका को एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलना होगा, जिसके तहत लड़की की यूनिक ID नंबर पर मातुरित्य क्लेम की राशि भेजी जाएगी।
दिल्ली लाड़ली योजना 2023 आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदन पात्रता का पता होना बहुत जरुरी है। हम आपको योजना की आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। यदि आप भी आवेदन प्रोसेस जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आवेदक को सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ़ वीमेन डेवलपमेंट एंड चाइल्ड डेवलपमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- यहाँ आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- आपको होम पेज पर सबसे नीचे जाकर दिल्ली लाड़ली स्कीम के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपको एक बार फर दिल्ली लाड़ली स्कीम पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको लाड़ली स्कीम के पीडीऍफ़ पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद पीडीऍफ़ आपके स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- आप इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकल लें।
- अब आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: बालिका का नाम (इंग्लिश या हिंदी), जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, श्रेणी, वर्तमान पता, वार्षिक आय आदि को भर दें।
- और इसके साथ साथ आप फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी भी अटैच कर दें।
- फॉर्म को पूरी तरह भरने के पश्चात एक बार अच्छे से पढ़ लें और यदि किसी भी प्रकार की गलती हो तो उसका सुधार कर लें।
- अब आप फॉर्म को सम्बंधित कार्यालय में जमा करवा दें।
- जिसके बाद अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म व दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा और आपको लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
लाड़ली योजना आवेदन स्टेटस कैसे जाने?
राज्य के जितने भी परिवार ने अपनी बेटियों के लिए लाड़ली योजना हेतु आवेदन फॉर्म भरा था वह अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति आसानी से जांच सकते है। आवेदन स्थिति जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को फोल्लो करें।
- सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ़ वीमेन डेवलपमेंट एंड चाइल्ड डेवलपमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आप सबसे नीचे जाकर दिल्ली लाड़ली स्कीम के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपको टू क्नोव स्टेटस ऑफ़ एप्लीकेशन अंडर लाड़ली स्कीम पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- आपको नए पेज पर पालिसी नंबर, ग्रुप मेंबर ID, मेमबर DOB को भरना है।
- अब आप कैप्चा कोड को भर दें, जिसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद आवेदन स्थिति आप स्क्रीन पर देख सकेंगे।
स्कूल माध्यम से लाड़ली योजना रिनुअल करने की प्रक्रिया
- प्रभारी (इंचार्ज) द्वारा लाड़ली योजना की जानकारी सभी को दी जाएगी।
- जिसके बाद इंचार्ज सभी रिनुअल फॉर्म को इक्कठा करेगा।
- फॉर्म जमा होने के बाद यह फॉर्म विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास जमा कराये जायेंगे।
- प्रधानाचार्य द्वारा फॉर्म की अच्छे से जांच की जाएगी।
- पूरी तरह जांच होने के पश्चात फॉर्म को कार्यालय में जमा कर दिया जायेगा।
- जिसके बाद अधिकारी द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन (सत्यापन) किया जायेगा।
- यदि फॉर्म मैं किसी भी प्रकार की गलती हुई तो उसे ठीक किया जायेगा और यह फॉर्म SBIL में भेज दिए जायेंगे।
- जिसके बाद फॉर्म का रिनुअल हो पायेगा।
दिल्ली लाड़ली योजना 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर
दिल्ली लाड़ली योजना को दिल्ली सरकार द्वारा 1 जनवरी 2008 में शुरू किया गया।
योजना का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट http://www.wcddel.in है।
DLY योजना के माध्यम से सरकार बेटियों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करेंगी और उन्हें सहायता राशि प्रदान की जाएगी ताकि वह अपनी पढाई को पूरा कर सके और स्वयं के पैरो पर खड़ी हो सके। योजना के माध्यम से लड़का और लड़की में चले आ रहे भेदभाव भी कम हो सकेंगे।
जी नहीं, इस योजना का आवेदन अन्य राज्य के नागरिक नहीं कर सकते है, केवल दिल्ली राज्य के मूलनिवासी नागरिक की बेटियाँ योजना का आवेदन कर सकते है।
योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों को लाभ प्राप्त होगा, जिससे उनके भविष्य में बेहतर सुधार आ सकेगा।
दिल्ली लाड़ली योजना में बालिकाओं को सरकार द्वारा निर्धारित की गयी सहायता राशि प्रदान की जाएगी , हमने अपने आर्टिकल में मदद राशि के बारे में पूरी जानकारी ऊपर आर्टिकल में बता दी है यदि आप जानकारी जानना चाहते है तो इसके लिए लेख को पूरा पढ़े।
योजना की आवेदन प्रक्रिया सरकार ने ऑनलाइन माध्यम द्वारा शुरू की है। आवेदक आसानी से कही बैठे ही योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है और इससे मिलने वाला लाभ प्राप्त कर सकते है।
हमने आपको अपने आर्टिकल में दिल्ली लाड़ली योजना 2023 से सम्बंधित सभी जानकारियों को हिंदी में विस्तारपूर्वक बता दिया है, यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है या इससे सम्बंधित कोई भी सवाल या जानकारी आपको जननी है तो आप हमे मैसेज कर सकते है। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।
हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत है या आपको योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सवाल जानने है तो आप हमारे द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क करके अपने सवाल के जवाब पूछ सकते है।
SBIL टोल फ्री नंबर | 1800229090 |
कांटेक्ट नंबर | 011-23381892 |