(पंजीकरण) छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल: Padhai Tuhar Dwar Registration

छत्तीसगढ़ राज्य के सीएम भूपेश बघेल जी द्वारा राज्य के पहली कक्षा से इण्टर तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल को शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर छात्रों को ही नहीं बल्कि शिक्षकों को भी कई सुविधाएँ मिल रही हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन स्टडी को काफी महत्व दिया गया था। राज्य में भी उस समय की स्थिति को देखते हुए Padhai Tuhar Dwar portal को शुरू किया गया था ताकि छात्रों को घर बैठे ही मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की सहायता से पोर्टल पर शिक्षण से सम्बंधित सभी कोर्स उपलब्ध किये जा सकें। छात्रों और शिक्षकों को पोर्टल पर मिलने वाली सुविधा का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करना होगा।

(पंजीकरण) छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल: Padhai Tuhar Dwar Registration
Padhai Tuhar Dwar Registration

आज के आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर छात्र और शिक्षक पंजीकरण कैसे करें ? इसकी प्रक्रिया बताएँगे साथ ही साथ आपको Padhai Tuhar Dwar पर मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी देंगे। Padhai Tuhar Dwar Registration से जुडी जानकारी के लिए आर्टिकल के साथ बने रहें।

Padhai Tuhar Dwar Portal क्या है ?

CG पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस पोर्टल की सहायता से राज्य के सभी छात्र निशुल्क ऑनलाइन स्टडी मटेरियल प्राप्त कर सकेंगे। Padhai Tuhar Dwar द्वारा छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी। पोर्टल पर अब तक कुल 5364826 छात्र पंजीकृत हो चुके हैं और 226453 शिक्षक पोर्टल पर रेजिस्टर्ड हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस पोर्टल पर कक्षा 1 से कक्षा 12 वीं तक के कोर्स मटेरियल को उपलब्ध कराया गया है। जहाँ राज्य के विद्यार्थी अपनी कक्षा और विषय का चयन कर उससे सम्बंधित कोर्स को ऑनलाइन देख सकेंगे और आसानी से समझ सकेंगे। छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर छात्रों को इन स्टडी मटेरियल को निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। विद्यार्थियों को इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए Padhai Tuhar Dwar पर Registration की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। तो चलिए जानते हैं पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तार से।

Key Highlights of Padhai Tuhar Dwar Portal Chhattisgarh

योजना का नामपढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल
योजना से सम्बंधित राज्यछत्तीसगढ़
योजना के लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के छात्र/विद्यार्थी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्रों को स्टडी से जुडी सभी सुविधा प्रदान करना
योजना का लाभप्रदेश में ई-लर्निंग की सुविधा सभी छात्रों को प्राप्त होगी
पोर्टल पर कुल विद्यार्थी5364826
कुल शिक्षक226453
योजना श्रेणीछत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं
Padhai Tuhar Dwar Portal की आधिकारिक वेबसाइटcgschool.in
हेल्पलाइन नंबर0771-2443696

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

  • पोर्टल पर राज्य के पहली कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन कई सुविधाएं प्रदान की गयी हैं छात्र पोर्टल पर अपना विषय और कक्षा को चुन सकते हैं।
  • पोर्टल पर छात्रों को कक्षा और उससे सम्बंधित विषय का चयन कर उसके बारे में पढ़ने और सीखने का नया तजुर्बा मिलेगा।
  • पोर्टल पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन अपने विषय की किताबों का पीडीएफ फॉर्मेट उपलब्ध होगा जिसे वह यहाँ से आसानी से डाउनलोड कर आसानी से कभी भी पढ़ सकते हैं।
  • छात्र और शिक्षकों को आपस में पोर्टल के माध्यम से जोड़ा जायेगा। शिक्षक और बच्चे अपने घरों से ही वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से आसानी से एक दूसरे से जुड़ सकेंगे और पढ़ाई से सम्बंधित क्रियाकलापों को कर सकेंगे।
  • ऑनलाईन होम वर्क पोर्टल के माध्यम से शिक्षक दे सकेंगे और छात्र अपने नोटबुक में होमवर्क कर इसकी फोटो लेकर इसे अपलोड करेंगे और टीचर पोर्टल द्वारा ही उनके होमवर्क को जाँच सकेंगे।
  • छत्तीसगढ़पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर राज्य के सभी छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई ऑनलाइन कर सकेंगे और डिजिटल रूप से अपने शिक्षकों से जुड़ सकेंगे और अपने अध्ययन कार्य को पूरा कर सकेंगे।
  • छात्रों को किसी विषय से सम्बंधित समस्या का हल ऑनलाइन पोर्टल पर मिल सकेगा वह विषय से सम्बंधित चैप्टर्स का विडिओ और ऑडियो पोर्टल पर सुन सकेंगे।
Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal के लाभ और विशेषताएँ
  • पोर्टल पर छात्रों को सभी सुविद्याएँ दी गयी हैं। इतना ही नहीं छात्रों को अपने पंजीकरण या किसी प्रकार के संदेह को भेजने की प्रक्रिया को भी पोर्टल पर विडिओ द्वारा समझाया गया है।
  • विद्यार्थी पोर्टल पर कोर्स मटेरियल, होम वर्क अपलोड, सहायता सामग्री, शिक्षकों के लिए ऑनलाइन क्लास बनाने ,विद्यार्थी विवरण दर्ज करने जैसे कई सुविधा दी गयी है।
  • इस पोर्टल पर पहले केवल पहली कक्षा से 10 वीं कक्षा के छात्रों को सुविधा दी जा रही थी लेकिन अब इस पोर्टल पर 11 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों को भी सुविधा दी जा रही है।
  • सबसे बड़ी बात यह है की छात्रों को इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है।
  • छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किये गए Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal पर सिर्फ राज्य के ही नहीं अन्य राज्यों के छात्रों को भी लाभ मिलेगा। इस पोर्टल पर मिलने वाले स्टडी मटेरियल का उपयोग देश के हिंदी भाषी राज्य के छात्र कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा को हर घर तक पहुँचाया जा सकेगा। स्टूडेंट इस पोर्टल के मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इसका लाभ कभी भी कहीं भी आसानी से ले सकते हैं।
  • शिक्षकों को भी इस पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है उन्हें पोर्टल पर छात्रों से जुड़ने और ऑनलाइन क्लास देने की सुविधा दी गयी है पोर्टल पर वह छात्रों के द्वारा किये गए होम वर्क की जाँच घर बैठे कर सकेंगे।

CG Padhai Tunhar Dwar portal report

वर्ष 2020-21 में पोर्टल पर कुल डाउनलोड किये गए प्रशस्ति पत्र की संख्या89846
वर्ष 2020-21 में पोर्टल पर प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों की कुल संख्या112783
पोर्टल पर कुल शिक्षक36657
राज्य में पोर्टल पर कुल ऑनलाइन क्लास की संख्या904174
पोर्टल पर ऑनलाइन क्लास में शामिल कुल बच्चों की संख्या167415
Padhai Tunhar Dwar पर कुल विद्यार्थी5365049
पढाई तुन्हार द्वार पर कुल शिक्षक226453

Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता

  • इस पोर्टल पर मिलने वाली सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पता

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पंजीकरण। Padhai Tuhar Dwar student Registration online

राज्य सरकार के पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर विद्यार्थी अध्यन सामग्रियों और अन्य लब्भ को लेने हेतु अपना पंजीकरण ऑनलाइन आसानी से करा सकेंगे इसके लिए प्रदेश के छात्रों को नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –

  • विद्यार्थियों को पंजीकरण के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की पढ़ाई तुहर दुआर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cgschool.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट कर लेते हैं अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर मीनू बार में कई सारे विकल दिखाई देंगे जैसे –
    1. विद्यार्थी पंजीयन
    2. शिक्षक पंजीयन
    3. लॉगिन आदि
  • यहाँ से आपको यदि आप विद्यार्थी हैं तो विद्यार्थी पंजीयन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप विद्यार्थी पंजीयन पर क्लिक कर लेंगे आपकी स्क्रीन Padhai Tunhar Dwar Registration Form खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको शिक्षा का प्रकार (स्कूल शिक्षा या महाविद्यालय शिक्षा) और अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • मोबाइल नंबर भरने के बाद ओटीपी प्राप्त करें (get otp) के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसे ओटीपी बॉक्स में ध्यानपूर्वक भरें।
  • अपना नाम ,ईमेल आईडी ,जिला और अपना पता भरना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको पंजीयन करे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
CG Padhai Tunhar Dwar Portal पर शिक्षक पंजीकरण कैसे करे ?

जो भी शिक्षकगण छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है उन्हें नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कारना होगा –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको CG Padhai Tunhar Dwar Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ आपको वेबसाइट के होम पेज पर मीनू बार में आपको निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे –
    1. विद्यार्थी पंजीयन
    2. शिक्षक पंजीयन
    3. लॉगिन
  • यहाँ से आपको शिक्षक पंजीयन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप शिक्षक पंजीयन पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारियों जैसे शिक्षा का प्रकार, मोबाइल नंबर, नाम ईमेल, और पता, प्रशिक्षण का स्तर आदि को सही से भरना है।
  • सभी जानकारियों को भरने का बाद अब आपको नीचे दिए पंजीयन करें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका पोर्टल पर पंजीयन पूरा हो जायेगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से पोर्टाल पर अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कुछ ही स्टेप्स को फॉलो कर कर सकेंगे।

important links

विषयlinks
छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर जिलेवार शिक्षक सम्बंधित विवरणयहाँ क्लिक करें
Padhai Tuhar Dwar Portal पर विद्यार्थी पंजीकरण हेतुयहाँ क्लिक करें
Padhai Tuhar Dwar Portal पर शिक्षक पंजीकरण हेतुयहाँ क्लिक करें
cgschool.in पर अपना पासवर्ड बदलने हेतुयहाँ क्लिक करें
पोर्टल पर अंग्रेजी माध्यम के पाठ्यक्रम सामग्री विवरणयहाँ क्लिक करें
पोर्टल पर अपलोड पुस्तकयहाँ क्लिक करें
विद्यार्थी पोर्टल पर कोर्स मटेरियल देखने के लिएयहाँ क्लिक करें
विद्यार्थी सहायता सामग्री देखने के लिएयहाँ क्लिक करें
सीजी स्कूल मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड के लिएयहाँ क्लिक करें

Padhai Tuhar Dwar Registration से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

छत्तीसगढ़ पढ़ाई तुहर दुआर पोर्टल की अधिकारीक वेबसाइट (official website) क्या है?

छत्तीसगढ़ के पढ़ाई तुहर दुआर पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट है https://cgschool.in/Default.aspx है।

क्या राज्य के सभी छात्र Padhai Tunhar Dwar Portal पर अपना पंजीकरण करा सके हैं ?

जी हाँ! राज्य के सभी छात्र Padhai Tunhar Dwar पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Padhai Tuhar Dwar portal पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण (online Registration) कैसे करें ?

आपको अपना online Registration के लिए Padhai Tuhar Dwar portal की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। पंजीकरण के लिए पोर्टल के होम पेज पर आपको मेनूबार में विद्यार्थी /शिक्षक पंजीयन का ऑप्शन मिल जायेगा यहाँ क्लिक कर पूछी जानकारी भरें आपका पंजीकरण हो जायेगा।

Padhai Tuhar Dwar portal पर विद्यार्थी और शिक्षक लॉगिन कैसे करें ?

आप यदि छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं तो और पोर्टल पर दी गयी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं लॉगिन के लिए आपको पोर्टल पर लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना है लॉगिन पर क्लिक करना है।

Leave a Comment