bor.up.nic राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश, bor.up.nic.in certificate verification.

प्रत्येक राज्य सरकार नागरिकों को विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रदान करती है। अलग -अलग विभागों द्वारा नागरिकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

bor.up.nic राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बनवाने और उनके सत्यापन (certificate verification) हेतु ऑनलाइन सुविधा दी गयी है।

राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर भूलेख, खसरा, खतौनी, भू नक्शा, वरासत आवेदन, वसूली प्रमाण पत्र आदि की सुविधा भी दी जाती है।

bor.up.nic.in certificate verification-bor.up.nic राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश
bor.up.nic.in certificate verification

आपको अपने विभिन्न प्रमाणपत्रों का सत्यापन करने के लिए अब कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप भी अपने विभिन्न प्रमाणपत्रों का सत्यापन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट bor.up.nic.in या bor.up.nic पर विजिट करना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश

उत्तर-प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन अपने प्रमाण पत्रों को प्रमाणित करने की सुविधा दी गयी है। जैसे की आप जानते हैं यूपी राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को कई सुविधाएँ दी गयी हैं। जिनका लाभ वह घर बैठे आसानी से ले सकते हैं।

कई बार हमे प्रमाण पत्रों को सत्यापित करना होता है इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अब नागरिकों को अपने प्रमाणपत्र सत्यापित करने और बनवाने के लिए कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

bor.up.nic.in online certificate verification कैसे करें ?

आप Board of revenue uttar-pradesh की वेबसाइट पर जाकर online certificate verification कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर bor.up.nic.in certificate verification आसानी से कर सकते हैं।-

  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं, आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको निम्नलिखित विकल्प देखने को मिल जायेंगे –
    1. भूलेख (खतौनी)
    2. भूलेख (खसरा)
    3. भूलेख (भू -नक्शा /शजरा)
    4. राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली
    5. आय /जाती /निवास प्रमाणपत्र
  • उपरोक्त में से आपको आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र के दिए विकल्प पर क्लिक करना होगा। bor up online certificate verification
  • जैसे ही आप आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र वाले सेक्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने उत्तर प्रदेश के ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in खुल जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर विजिट करते ही वेबसाइट के होम पेज पर आपको नीचे की ओर प्रमाण पत्र सत्यापन का लिंक मिल जायेगा इसपर क्लिक करें। up certificate verification online
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको स्क्रीन पर आपको certificate verification का एक बॉक्स कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
  • अब आपको इस पेज पर application number और certificate id को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • जैसे ही आप इन्हें भर लेते हैं आपको इसके नीचे दिए search आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस सर्च आइकॉन पर क्लिक करेंगे आपको आपके सर्टिफिकेट /प्रमाणपत्र का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा (यदि आपके प्रमाण पत्र को विभाग द्वारा जाँच के दौरान सही पाया गया है)।
  • अब आपकी राजस्व विभाग (BOR) उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र सत्यापन ऑनलाइन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नोट – सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान यदि आपका कोई सर्टिफिकेट (प्रमाणपत्र) में आपके द्वारा भरी गयी जानकारी गलत पायी जाती है,तो आपको इससे सम्बंधित मैसेज application number और certificate id डालने के बाद सर्च करने पर मिल जायेगा।

Key Highlights of certificate verification on bor.up.nic.in

आर्टिकल का नामराजस्व विभाग उत्तर प्रदेश में certificate verification कैसे करें ?
BOR UP का पूरा नामBoard Of Revenue Uttar -pradesh
सम्बंधित राज्यउत्तर-प्रदेश
विभागBoard Of Revenue Uttar Pradesh
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
विभाग का उद्देश्यराज्य के निवासियों को विभिन्न दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों
का ऑनलाइन माध्यम से सत्यापन की सुविधा देना
राजस्व परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सुविधाएँआय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र इसके अतिरिक्त लेख, खसरा, खतौनी, भू नक्शा ,वरासत आवेदन ,वसूली प्रमाण पत्र आदि
राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र सत्यापन के लाभ एवं विशेषताएं

  • आवेदक व्यक्ति अब घर बैठे उत्तर-प्रदेश राजस्व विभाग के ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से अपने विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकेंगे साथ ही साथ उनके सत्यापन को भी ऑनलाइन आसानी से कर सकेंगे।
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र के सत्यापन होने पर आपको एड्रेस प्रूफ के रूप में सम्बंधित दस्तावेज को उपयोग में ला सकते हैं।

certificate verification eligibility (जरुरी पात्रता)

उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के द्वारा प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए नीचे दी गयी पात्रताएं होनी आवश्यक है –

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होनी चाहिए।
  • सबसे जरुरी बात जो आवेदक को ध्यान में रखनी है की आवेदक को प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आवेदन फॉर्म का एप्लीकेशन नंबर या सर्टिफिकेट आईडी /संख्या के बारे में पता होना चाहिए।
  • यदि आप ऑनलाइन प्रमाण पत्रों का सत्यापन (up certificate verification ) करना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरुरी है की आपके का दस्तावेज 2015 से पहले के न बने हों।

bor.up.nic राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश पर उपलब्ध सुविधाएँ

बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको निम्नलिखित सुविधाएँ मिलती हैं –

  • भूलेख (भू-नक्शा / शजरा)
  • हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
  • एन्टी भू-माफिया पोर्टल
  • भूलेख(खतौनी)
  • भूलेख (खसरा)
  • बीमा योजना कंप्यूटरीकरण
  • आय /निवास/जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
  • राजस्व न्यायालय कंम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली
  • वसूली प्रमाण पत्र
  • (भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत)
  • उत्तराधिकार / वरासत (धारा – 33) हेतु आवेदन
  • नामान्तरण (धारा – 34) हेतु आवेदन
  • गैर कृषिक भूमि (धारा – 80) हेतु आवेदन

Board Of Revenue Up पर उपलब्ध जन सुविधा

  • उ.प्र. सरकार
  • प्रमाण पत्र का सत्यापन
  • मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी की सूची
  • सूचना का अधिकार

राजस्व विभाग पोर्टल से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक्स (important links of bor up)

राजस्व विभाग पोर्टल से संबंधितमहत्वपूर्ण लिंक्स
भूलेख (खतौनी )यहां क्लिक करें
भूलेख (खसरा)यहां क्लिक करें
राजस्व न्यायालय कम्पूटरीकृत प्रबंधन प्रणालीयहां क्लिक करें
उत्तराधिकारी / वरासत (धारा – 33) हेतु आवेदनयहां क्लिक करें
नामांतरण (धारा-34) हेतु आवेदनयहां क्लिक करें
आय / जाति / निवास प्रमाण पत्रयहां क्लिक करें
भूलेख (भू – नक्शा / शजरा)यहां क्लिक करें
स्वामित्वयहां क्लिक करें
गैर कृषक भूमि (धारा -80)यहां क्लिक करें
वसूली प्रमाण पत्रयहां क्लिक करें
एंटी भू – माफिया पोर्टल (भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत)यहां क्लिक करें
हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदनयहां क्लिक करें
अनावासीय एवं आवासीय निर्माण कार्यों का वित्तीय एवं भौतिक प्रगतियहां क्लिक करें
बीमा योजना कम्पूटरीकरणयहां क्लिक करें
चकबंदी न्यायालय कम्पूटरीकृत प्रबंधन प्रणालीयहां क्लिक करें
सन 1952 फसली वर्ष 1359 वाटर बॉडीज की गटावार स्थितियहां क्लिक करें
रेवेन्यू सॉफ्टयहां क्लिक करें
अभिलेखों का आधुनिकरणयहां क्लिक करें
ई – ऑफिसयहां क्लिक करें
सरकारी मुकदमों का अनुश्रवणयहां क्लिक करें
भू – मानचित्र कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणालीयहां क्लिक करें
मिलान खसरायहां क्लिक करें
ई – मेलयहां क्लिक करें

ऑफलाइन यूपी प्रमाणपत्र सत्यापन प्रक्रिया

ऐसे सभी आवेदक जिन्होंने साल 2015 से पहले अपने जाति /निवास /आय प्रमाणपत्र (up caste, residence ,income certificate ) को बनवा लिया है वह up certificate verification online नहीं कर सकेंगे। ऐसे सभी आवेदकों को अपने प्रमाणपत्र सत्यापित (certificate verification) करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा।

offline up certificate verification के लिए आपको अपने तहसील दफ्तर में जाना होगा और वहां से तहसीलदार या किसी सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क कर उनसे अपने अपने प्रमाणपत्र को वेरीफाई /सत्यापित कराना होगा।

राजस्व परिषद ,उत्तर प्रदेश में स्थापित दूरभाष नम्बरों की सूची (contact list)

नामपददूरभाष नंबर (contact number)
योगी आदित्यनाथमा0 मुख्यमंत्री0522-2239298
अनूप प्रधान “वाल्मीकि”मा० राज्य मंत्री (राजस्व विभाग)0522-2239589
श्री एस.वी.एस रंगा राव, (आई0 ए0 एस0)सदस्य न्यायिक0522-2217114
श्री रजनीश गुप्ता, (आई0 ए0 एस0)प्रशासनिक सदस्य0522-2217106
संजीव कुमार मित्तलअध्यक्ष,राजस्व परिषद0522-2217102,0522-2620482
श्री संजय सिंह यादव,(आई0 ए0 एस0)सदस्य न्यायिक0522-2217127
श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया, (आई0 ए0 एस0)आयुक्त एवं सचिव0522-2622068,0522-2217108
श्री राम सिंहासन प्रेम,(आई0 ए0 एस0)सदस्य न्यायिक0522-2217157
श्री भीष्म लाल वर्मा,(पी0सी0एस0)उप भूमि व्यवस्था आयुक्त0522-2217120
श्री ओ० पी० आर्या (आई0 ए0 एस0)सदस्य न्यायिक
श्री अमरनाथ उपाध्याय (आई0 ए0 एस0)सदस्य न्यायिक
श्री श्रीकांत मिश्रा (आई0 ए0 एस0)सदस्य न्यायिक
श्री डी एस उपाध्याय,(आई0 ए0 एस0)सदस्य न्यायिक
श्री ओम प्रकाश राय (आई0 ए0 एस0)सदस्य न्यायिक
श्री अनिल कुमार यादव,(आई0 ए0 एस0)उप भूमि व्यवस्था आयुक्त0522-2217129
श्री जे.बी यादव,(आई0 ए0 एस0)प्रभारी निदेशक (भूमि अध्याप्ति)0522-2217121
श्री अमितोष श्रीवास्तवसहायक आयुक्त लेखा0522-2217192
श्री सुनील कुमार झा, (पी0सी0एस0)ओ0 एस0 डी00522-2217113
श्री राजेश कुमार त्रिपाठीवरिष्ठ तकनीकी निदेशक (एन0आई0सी0)0522-2217155
श्री अरुण कुमार शुक्ला, (पी0सी0एस0)डी0 एल0 आर0 सी00522-2217133
श्रीमती रीना सिंह,(पी0सी0एस0)स्टाफ ऑफिसर (माननीय अध्यक्ष)0522-2217111
श्री शिवेंद्र कुमार मिश्राअपर आयुक्त लेखा0522-2217126
श्री सुधीर रुंगता, (पी0सी0एस0)डी0 एल0 आर0 सी00522-2217202

राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र (certificate verification) से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs);-

राजस्व विभाग उत्तर-प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

UP BOR (Board Of Revenue) की ऑफिसियल वेबसाइट bor.up.nic.in है।

उत्तर-प्रदेश प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

आप ऑनलाइन प्रमाण पत्र के सत्यापन Verification हेतु हेल्पलाइन नंबर 0522-2304706 की सहायता ले सकते हैं।

उत्तर प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश के ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in है।

ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए कितना शुल्क देना होता है ?

आपको अपने प्रमाणपत्र के सत्यापन हेतु किसी प्रकार के शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं है। राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु कोई शुल्क नहीं लेता है।

उत्तर प्रदेश सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?

आपको अपने certificate verification के लिए एप्लीकेशन नंबर और सर्टिफिकेट आईडी की आवश्यकता होगी। आपको अपने आवेदन संख्या और सर्टिफिकेट आईडी पता होनी चाहिए।

Leave a Comment