देश के बड़े बड़े अस्पतालों जैसे दिल्ली एम्स में मरीज को ऑनलाइन Appointment बुक करने की सुविधा दी गयी है। इसी प्रकार सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू द्वारा भी अब मरीजों की सुविधा के लिए OPD रजिस्ट्रेशन (BHU OPD Registration) को ऑनलाइन कर दिया गया है।
अब आप घर बैठे बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं साथ ही साथ आप ऑनलाइन Appointment Schedule के बारे में भी जान सकेंगे। बीएचयू अस्पताल ओपीडी बुकिंग के लिए आर्टिकल में दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
Table of Contents
बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे ?
जैसे की आप सभी जानते हैं बीएचयू स्थित सुंदरलाल हॉस्पिटल में बिहार ,छत्तीसग़ढ और मध्य-प्रदेश ही नहीं बल्कि पूर्वांचल राज्यों से भी बड़ी संख्या में मरीज अपने इलाज हेतु आते हैं।
BHU के तहत सुंदरलाल अस्पताल के रोगियों को कई तरह की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध की जा रही है। आप Hospital OPD Booking online कर सकेंगे आपको इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –
- बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको सबसे bhuopd.com पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर सर सुंदरलाल हॉस्पिटल,आईएमएस ,बीएचयू के नीचे ‘see services’ के लिंक पर क्लिक करें।
- आप वेबसाइट के होम पेज पर मीनू बार में online services के ऑप्शन को भी चुनकर नए पेज पर पहुंच सकते हैं।
- अब आपको नए पेज पर ‘public hospital visit OPD’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर कैप्चा कोड को इंटर करें और ”I am not a robot” के बॉक्स में क्लिक करना है।
- अब कैटेगरी और डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करें और check के बटन पर क्लिक करें।
- अब select a slot का पेज खुलेगा यहाँ से आप अपने टाइम के हिसाब से स्लॉट चुनें और proceed के बटन पर क्लिक करें।
- अब मरीज का विवरण भरें और continue के बटन पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर आपको पेमेंट के प्रोसेस को पूरा करना होगा।
- आप पेमेंट क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
- पेमेंट के बाद आपका बीएचयू हॉस्पिटल ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Appointment print ऐसे करें
- bhuopd.com पर विजिट करें।
- मेनूबार में online services के ऑप्शन को चुनें।
- अब print Appointment -public (hospital visit) पर क्लिक करें।
- अपना कॉन्टेक्ट नंबर या ईमेल आईडी डालें और दिए गए कोड नंबर को बॉक्स में भरें।
- सब्मिट पर क्लिक करें।
- नए पेज पर transaction summary, appointment slot, date, department name आदि का विवरण खुल जायेगा।
- यहाँ से download receipt का ऑप्शन दिखाई देगा। download के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप यहाँ से अपने Appointment को डाउनलोड कर इसका print ले सकेंगे।
BHU OPD Online Booking, Appointment Schedule FAQs –
OPD Online Registration के लिए bhuopd.com पर विजिट करें।
आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर SSH IMS BHU – SIR SUNDERLAL की मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा। यहाँ से आप आसानी से अपने फ़ोन पर ऑनलाइन बीएचयू OPD Booking कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने Appointment Schedule को भी यहाँ से चुन सकते हैं।
Parichay Singh.,T.k Singh.,Neeraj Kumar.,Vivek Hc.,Indal Chauhan आदि बीएचयू वाराणसी में शीर्ष डॉक्टर
BHU OPD Online Registration से जुड़े पृष्ठों के लिए आप हेल्पलाइन नंबर: 0542-2309279 पर संपर्क कर सकते हैं।
हॉस्पिटल और डॉक्टर से सम्बंधित सवालों हेतु ईमेल आईडी opdbhu@gmail.com और बुकिंग से सम्बंधित सवालों के लिए support@bhuopd.com