जैसा की आप सभी जानते ही हैं की किसी भी अस्पताल में आपको बड़ी बड़ी लाइन में कई घंटो तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है जिससे हमारा कीमती समय बर्बाद हो जाता है कई बार तो आपको निराश होकर वापस लौटना पड़ जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा BHU द्वारा OPD Online Registration की सुविधा से आप आसानी से अपना OPD Booking करा सकेंगे साथ ही Appointment Schedule भी जान सकेंगे।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आवेदन

आज हम आपको BHU OPD Online Registration Process के साथ साथ Hospital OPD Booking, Appointment Schedule के बारे में बताने जा रहे हैं आप इस लेख के माध्यम से BHU OPD Online Registration, Booking का प्रोसेस जान सकेंगे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Key Highlights of BHU OPD Online 2022
आर्टिकल | BHU OPD Online – Registration Hospital OPD Booking, Appointment Schedule (ओपीडी ऑनलाइन पंजीकरण,बुकिंग) |
BHU | बनारस हिन्दू विश्विद्यालय |
हॉस्पिटल जहाँ BHU OPD Online शुरू की गयी है | सर सुंदरलाल अस्पताल ,IMS,BHU |
लाभ | ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा |
बुकिंग ,पंजीकरण का माध्यम | ऑनलाइन |
हॉस्पिटल और डॉक्टर से सम्बंधित सवालों हेतु ईमेल आईडी | opdbhu@gmail.com |
बुकिंग से सम्बंधित सवालों के लिए | [email protected] |
ऑफिसियल वेबसाइट | bhuopd.com |
पता | Varanasi, Uttar Pradesh 221005 |
BHU OPD Online Booking कैसे करे
जैसे की आप सभी जानते हैं बीएचयू स्थित सुंदरलाल हॉस्पिटल में बिहार ,छत्तीसग़ढ और मध्य-प्रदेश ही नहीं बल्कि पूर्वांचल राज्यों से भी बड़ी संख्या में मरीज अपने इलाज हेतु आते हैं। BHU के तहत सुंदरलाल अस्पताल के रोगियों को कई तरह की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध की जा रही है। जैसे आप Hospital OPD Booking online कर सकेंगे आपको इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –
- बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको सबसे पहले की बीएचयू की ओपीडी की आधिकारिक वेबसाइट bhuopd.com पर विजिट करना होगा।
- जैसे ही आप होम पेज पर विजिट करते हैं आपको सर सुंदरलाल हॉस्पिटल,आईएमएस ,बीएचयू के नीचे see services के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आप वेबसाइट के होम पेज पर मीनू बार में online services के ऑप्शन को भी चुनकर नए पेज पर पहुंच सकते हैं।
- अब आपको नए पेज पर public hospital visit OPD के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
- जहाँ आपको दिए गए कैप्चा कोड को इंटर करना है और ”I am not a robot” के बॉक्स में क्लिक करना है।
- जैसे ही आप यह कर लेते हैं आपके सामने नया पेज होगा जहाँ आपको कैटेगरी और डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करना है और check के बटन पर क्लिक करना है।
-
- अब आपके इस पेज पर select a slot का पेज खुलेगा यहाँ से आप अपने टाइम के हिसाब से जो आपको सही लगे उसका चयन कर लें। और proceed के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको मरीज के विवरण को भरना होगा जैसे मरीज का नाम ,कांटेक्ट नंबर ,ईमेल आईडी ,आयु ,लिंग ,पता को भरें और continue के बटन पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर आपको पेमेंट के प्रोसेस को पूरा करना होगा। आप पेमेंट क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
Appointment print ऐसे करें
- सबसे पहले बीएचयू ओपीडी की ऑफिसियल वेबसाइट bhuopd.com पर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के मेनूबार में online services के ऑप्शन को चुनें।
- अब नए पेज पर आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे आपको यहाँ से Appointment print के लिए print Appointment -public (hospital visit) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही नए पेज पर आपको आपको अपना कॉन्टेक्ट नंबर या ईमेल आईडी डालनी होगी और दिए गए कोड नंबर को खाली बॉक्स में इंटर करना होगा।
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप submit के बटन पर क्लिक करेंगए आपके सामने नया पेज होगा जहाँ आपको आपके transaction summary, appointment slot, appointment date, department name ,आदि का विवरण दिखाई देगा।
- यही पर आपको इन जानकारियों के सामने पर download receipt का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ से आपको download के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप यहाँ से अपने Appointment को डाउनलोड कर इसका print ले सकेंगे।
बीएचयू मोबाइल ऐप से OPD online Booking कैसे करें?
आप अपने फ़ोन से बीएचयू मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर ओपीडी अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गयी प्रक्रिया को जानना होगा –
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर पर जाएँ।
- अब अपने प्ले स्टोर पर आपको बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐप की एप्लीकेशन को सर्च करना होगा। (लिंक पर क्लिक कर आप इस ऐप को इनस्टॉल कर सकते हैं।)
- अब जैसे ही आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेंगे आपको यहाँ पर आपको OPD बुकिंग ,अपॉइंटमेंट के विकल्प मिल जायेंगे।
- यहाँ लेख की सहायता से आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया को देख सकते हैं।
- इसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन कभी भी कहीं भी अपना Appointment बुक कर सकेंगे।
eSanjeevani OPD: Patient Registration, esanjeevaniopd.in Appointment
BHU OPD Online Booking, Appointment Schedule FAQs –
आप आसानी से हॉस्पिटल की लंबी लाइनों में कई घंटो तक इंतजार करने की प्रक्रिया से बच सकते हैं क्यूंकि BHU OPD के लिए अब आसानी से आप online Appointment book कर सकते हैं इसके लिए आपको बीएचयू की वेबसाइट bhuopd.com पर विजिट करना होगा। आगे के प्रोसेस के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।
OPD Online Registration के लिए bhuopd.com पर विजिट करें।