Bharat Gas Booking: भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग, ऐसे करें एलपीजी सिलेंडर बुक

भारत गैस एजेंसी द्वारा काला बाजारी को रोकने के लिए ऑनलाइन गैस बुकिंग सिस्टम को शुरू किया है। अब भारत गैस इस्तेमाल करने वाले लोग गैस भरवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से अपना Bharat Gas Booking करवा सकते हैं ऑनलाइन माध्यम से जो भी परिवार गैस भरवाना चाहते हैं।

वे my Bharat gas पोर्टल पर जा कर बुक कर सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन जैसे- गूगल पे, फ़ोन पे, व्हाट्सप्प से भी गैस की बुकिंग कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार my Bharat gas portal की आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

Bharat Gas Booking: भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग, ऐसे करें एलपीजी सिलेंडर बुक
Bharat Gas online Booking

इसके अलावा Bharat Gas Booking करने की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में भी दी गयी है उम्मीदवार आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बुकिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। LPG Cylinder Book सम्बन्धित सभी जानकारी आर्टिकल में दी गयी है।

Bharat Gas Cylinder Online Booking

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग का उद्देश्य ग्राहकों को सुविधा प्रदान करना है। पहले के समय में गैस सिलेंडर भरवाने के लिए ग्राहकों को लम्बी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था। जिसमें भी बहुत दिनों में सिलेंडर घर पर पहुंचाया जाता था लोगों की सुविधा के लिए इस प्रक्रिया का डिजिटलीकरण कर दिया गया है। सभी ग्राहक जो भारत गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं।

वे my Bharat gas पोर्टल पर या अन्य ऑनलाइन माध्यम से गैस बुक करवाने की Bharat Gas Cylinder Online Booking सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके माध्यम से ग्राहक घर पर बैठ कर बुकिंग कर सकते हैं जिससे उनके समय व एजेंसी में आने जाने के खर्चे की भी बचत होगी।

देश के सभी लोग भारत गैस का उपयोग कर सकते हैं। इसी प्रकार से आप HP गैस भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग

आर्टिकलभारत गैस बुकिंग
पोर्टल का नामmy Bharat gas
गैस बुकिंगऑनलाइन माध्यम से
उद्देश्यदेश के नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुविधा
उपलब्ध करवाना
लाभार्थीसभी नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटebharatgas.com

भारत गैस बुकिंग के माध्यम

सिलेंडर को जिन माध्यमों से बुक किया जाता है। उसकी सूची नीचे दी जा रही है उम्मीदवार दिए गए सभी तरीकों को गैस भरवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

  • my Bharat gas पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
  • व्हाट्सअप पर मेसेज कर के भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
  • आईवीआरएस के माध्यम से भी भारत गैस बुकिंग करें।
  • मोबाइल एप्प से
  • एसएमएस के जरिये ऑनलाइन बुकिंग।
  • गैस एजेंसी जाकर।
  • फ़ोन करके भारत गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं।

भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें

ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए सबसे पहले मेरा भारत पोर्टल पर जाना होगा वहां से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं वे लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के Bharat Gas Booking Online कर सकते हैं।

  • Bharat Gas Online Booking के लिए सबसे पहले my Bharat gas की आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com पर जाएँ।
  • होम पेज पर book your Cylinder के विकल्प पर क्लिक करें। Bharat Gas Booking
  • फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपको ऑनलाइन, आईवीआरएस, एसएमएस और मोबाइल एप्प फॉर एंड्राइड फ़ोन, का ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से आपको ऑनलाइन के सामने क्लिक टू बुक पर क्लिक करना है। भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग
  • ऑनलाइन टू बुक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन आईडी बनाने का ऑप्शन आएगा।
  • खुले हुए पेज में पूछी गयी जानकारी- लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर के लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • लॉगिन आईडी बनाने के बाद आपके सामने ऑनलाइन बुकिंग का पेज खुलेगा वहां सभी पूछी हुई जानकारियों को दर्ज करें।
  • गैस की बुकिंग होने पर अपने जिस मोबाइल नंबर के जरिये बुकिंग की है उस पर मेसेज आ जाएगा।

भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग के लाभ

  • गैस सिलेंडर भरवाने के लिए ग्राहकों को गैस एजेंसी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • सभी लोग जो भारत गैस का इस्तेमाल करते हैं, वे सभी ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन बुकिंग से ग्राहकों की समय के बचत के साथ गैस एजेंसी आने जाने का खर्चा भी बचेगा।
  • उम्मीदवार अब अपने मोबाइल फ़ोन की माध्यम से जैसे- व्हाट्सअप से, एसएमएस से, गूगल पे, फ़ोन पे से भी गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं।
  • ग्राहक गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग कभी भी कहीं से भी कर सकते हैं।

कॉन्टेक्ट नंबर अपडेट कैसे करें

  • ग्राहकों का कॉन्टेक्ट नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले my Bharat gas पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां होम पेज में आपको अपडेट कॉन्टेक्ट नंबर का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब खुले हुए नए पेज में पूछी गयी जानकारिया जैसे- रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर, एलपीजी आईडी, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर, कंस्यूमर नंबर और कॅप्चा को दर्ज कर के कंटीन्यू पर क्लिक कर दें
  • इसके बाद आपका नंबर अपडेट हो जाएगा।
    LPG-Cylinder-Book-Online

भारत गैस सिलेंडर SMS के माध्यम से बुकिंग

  • Bharat Gas Cylinder SMS के माध्यम से बुक करने के लिए सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • खुले हुए होम पेज में बुकिंग योर सिलेंडर का विकल्प आएगा वहां क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने एससम का विकल्प आएगा। अधिक जानकारी के लिए वहां क्लिक करें।
  • इसके बाद मेसेज के माध्यम से गैस बुक करवाने की प्रकिया पूरी कर सकते हैं Bharat-Gas-Cylinder-SMS
  • पेज में आपको गैस एजेंसी का नंबर भी दिया गया है उम्मीदवार दिए गए नंबर- 7715012345/7718012345 पर मेसेज भी कर सकते हैं।
  • अपने टेक्स्ट बॉक्स में जा कर इस नंबर पर मेसेज कर के आप भारत गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • मेरा भारत गैस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले my.ebharatgas की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर न्यू यूजर के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। My Bharat gas
  • पेज में आपको मोबाइल नंबर, कंस्यूमर नंबर डाल कर कंटीन्यू पर क्लिक कर देना है।
  • यदि आपका मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड नहीं है तो आप लेख में दिए गए कॉन्टेक्ट नंबर अपडेट करने की प्रकिया को देख कर आसानी से नंबर को रेजिस्टर्ड कर सकते हैं।

Bharat Gas Booking Number

  • आईवीआरएस के माध्यम से भारत गैस सिलेंडर बुक करवाने के लिए my Bharat gas पोर्टल पर जाएँ।
  • अब आपको होम पेज पर book your Cylinder का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर पेज में खुले हुए विकल्पों में आपको IVRSclick to know more पर क्लिक करना है।
  • अब पेज में दिए गए नंबर पर कॉल कर के आप अपनी भाषा का चुनाव कर लें
  • फिर अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज  करें।
  • इसके बाद दिए गए विकल्प में से आपको रिफील के ऑप्शन को चुनना है।
  • अब एसएमएस के माध्यम से आपका बुकिंग नंबर बता दिया जायेगा।

पुरे देश में कहीं से भी भारत गैस बुकिंग नंबर 7715012345 or 7718012345 पर कॉल करें, और अपना सलेंडर रिफिल करें।

Bharat Gas IVRS Booking Number

राज्यआईवीआरएस नंबर
आंध्र प्रदेश9440156789
असम9401056789
अरुणाचल प्रदेश9402056789
बिहार9473356789
चंडीगढ़9478956789
छत्तीसगढ़9407756789
दिल्ली9868856789
DIU और DAMAN9409056789
गोवा9420456789
गुजरात9409056789
हरियाणा9466456789
हिमाचल प्रदेश9418856789
जम्मू और कश्मीर9419256789
झारखंड9431156789
कर्नाटक9483356789
केरल9446256789
मध्य प्रदेश9407456789
महाराष्ट्र9420456789
मणिपुर9402056789
मेघालय9402156789
मिजोरम9402156789
नगालैंड9402056789
ओडिशा9439956789
PONDICHERY9486056789
पंजाब9478956789
राजस्थान9413456789
तमिलनाडु9486056789
त्रिपुरा9402156789
उत्तरप्रदेश (EASTERN)9452456789
उत्तरप्रदेश (WESTERN)9457456789
उत्तराखंड9411156789
पश्चिम बंगाल9433056789

Hello BPCL: The One App for all your fuel needs Mobile App Download

  • भारत गैस एप्प डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब खुले हुए पेज में book your Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर खुले हुए नए पेज में आपको मोबाइल एप्प के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब खुले हुए पेज में एंड्राइड फ़ोन और आईफोन में से एक पर क्लिक करें। Bharatgas-app
  • फिर आपकी स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर में भारत गैस एप्प खुल जाती है।
  • वहां से आप भारत गैस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।
    BPCL mobile App download

Hello BPCL: The One App for all your fuel needs डाउनलोड करने हेतु लिंक :- यहां क्लिक करें

भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

Bharat Gas Cylinder ऑनलाइन बुकिंग कैसे कर सकते हैं ?

भारत गैस एजेंसी ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए पोर्टल लॉन्च किया है। सभी ग्राहक जो ऑनलाइन सिलेंडर बुक करवाना चाहते हैं वे पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर बुक करवा सकते हैं।

क्या हम नए गैस कनेक्शन के लिए भी पोर्टल पर बुकिंग कर सकते हैं ?

नहीं, जिनके पास गैस का कनेक्शन पहले से ही है केवल वही लोग गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बुकिंग कर सकते हैं। नया गैस कनेक्शन लेने के लिए ग्राहकों को गैस एजेंसी में जा कर फॉर्म और दस्तावेजों को जमा कर के नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करना होगा।

भारत गैस कनेक्शन को ऑनलाइन करने का उद्देश्य क्या है ?

गैस कनेक्शन को ऑनलाइन करने का उद्देश्य ग्राहकों को सुविधा प्रदान करना है। सब लोग जिनके पास भारत गैस कनेक्शन है वे घर पे बैठ कर LPG Cylinder की बुकिंग कर सकते हैं।

हम ऑनलाइन किन-किन माध्यमों से गैस कनेक्शन बुकिंग कर सकते हैं ?

गैस एजेंसी जा कर, व्हाट्सअप पर मेसेज कर के, फ़ोन करके, एसएमएस के जरिये, आईवीआरएस के माध्यम से, मोबाइल एप्प से और my Bharat gas पोर्टल पर दी गयी सुविधाओं के माध्यम से भी भारत गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं।

एलपीजी सलेंडर बुक ऑनलाइन करवाने पर हम कितने दिनों बाद दूसरे सिलेंडर की बुकिंग करवा सकते हैं ?

सिलेंडर की बुकिंग करवा कर 15 दिनों के बाद दूसरे गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं।

My Bharat gas Portal की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

मेरा भारत गैस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index है।

Follow our website and leave comment below to ask any question.

Leave a Comment