बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) रजिस्ट्रेशन फॉर्म – फीस, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों का एक सपना होता है की उन्हें बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) में प्रवेश मिल सके। वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्रों को बीसीआई में प्रवेश के लिए All India Bar Exam (AIBE XIV) की परीक्षा देनी होती है। हर साल बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) द्वारा AIBE का आयोजन किया जाता है। यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है।

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया
All India Bar Exam Registration

इस परीक्षा में पास अभ्यार्थियों को सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रेक्टिस का प्रमाणपत्र कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) द्वारा प्रदान किया जाता है। एक अच्छे वकील बनने के लिए आपको BCI के लिए आवेदन करना होता है। All India Bar Exam में भाग लेकर आप एक अच्छे वकील बनने की ओर अपना कदम बढ़ा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) रजिस्ट्रेशन फॉर्म और All India Bar Exam (AIBE XIV) फीस, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सभी के बारे में जानकारी देंगें।

यह भी जाने – कौन हैं मुकुल रोहतगी, पूर्व अटार्नी जनरल

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) क्या है?

Bar council of india जिसे आप हिंदी में भारतीय विधिज्ञ परिषद् के नाम से भी जानते हैं ,इसका गठन 1961 को किया गया था। यह भारत में एक प्रोफेशनल रेगुलेटरी बॉडी है जिसका कार्य भारत में क़ानूनी व्यवसाय और क़ानूनी शिक्षा (legal profession and legal education) का नियमन करना है। बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय दिल्ली में है। Bar council of india को भारतीय बार के सञ्चालन और उसके प्रतिनिधित्व के लिए संसद द्वारा एक वैधानिक संस्था के रूप में तैयार किया गया है। आपको बता दें की बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया की स्थापना अधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत सांसद द्वारा की गयी थी।

Key Highlights of Bar council of india

आर्टिकल का नाम Bar Council of India (BCI) Registration
Bar Council of India (BCI) प्रकार organization (संस्था)
बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया ऑफिसियल वेबसाइट barcouncilofindia.org
बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया का पता Bar Council of India
21, Rouse Avenue Institutional Area,
Near Bal Bhawan, New Delhi – 110 002
Telephone Nos011-49225000
साल 2023

इसे भी जानें – बेल या जमानत किसे कहते है?

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को नीचे बताया गया है आप नीचे दिए प्रोसेस से All India Bar Exam (AIBE XIV) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –

  • स्टेप -1: सबसे पहले आपको Bar council of india (BCI) ऑर्गनाइज़ेशन की अधिकारिक वेबसाइट barcouncilofindia.org पर जाना होगा।
  • आप चाहें तो AIBE की ऑफिसियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
  • आप जैसे ही AIBEAll India Bar Examination की वेबसाइट पर पहुँचते स्क्रीन पर इस वेबसाइट का होम पेज खुलता है।
  • होम पेज पर ही आपको बायीं ओर AIBE XIV registration का लिंक मिलता है। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। AIBE online registration
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन (AIBE XIV) के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेजखुलता है जहाँ आपको एआईबीई रजिस्ट्रेशन के लिए enrollment number ,राज्य ,एनरोलमेंट का साल आदि जानकारी भरनी है। registration for aibe
  • पेज पर आपको दिए गए दिशा निर्देशों को सही से पढ़ लेना है और नीचे दिए accept के बटन पर क्लिक करना है।
step -2 :रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
  • जैसे ही आप एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण (Registration) का पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको पंजीकरण फॉर्म में सभी मांगी गयी जानकारियों को सही से भरना है। यहाँ आपको अपना नाम ,जन्मतिथि आदि जानकारी दर्ज करनी है।
  • अपना पर्सनल ,क्वालिफिकेशन और एनरोल से सम्बंधित जानकारी को भरने के बाद अपनों अंत में नीचे दिए save के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब अपने जरुरी दस्तावेज (documents) को अपलोड करना है।
  • जैसे ही आप यह प्रक्रिया पूरी कर लेंगे आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर registration number और password प्राप्त होगा।
  • अब आप लॉगिन कर अपने दवारा भरे गए application form /रजिस्ट्रेशन फॉर्म को एक बार फिर से जांच सकते हैं।
  • अब आपको ”print bank challan” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • जैसे ही आप AIBE XIV के लिए पेमेंट कर लेते हैं इसके 24 घंटे के बाद आपको बैंक चालान की कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको submit के बटन पर क्लिक करना है आपका आवेदन पत्र जमा हो जायेगा।

Eligibility for Bar council of india

छात्र जो Bar council of india की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह आवेदन से पूर्व AIBE हेतु आवश्यक पात्रता मानदंडों को जांच लें –

  • परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों को भारतीय मूल का नागरिक होना आवश्यक है।
  • भारत के किसी भी आयु के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की छूट है। किसी भी आयु के छात्र Bar council of india में भाग ले सकते हैं।
  • परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को स्टेट बार कौंसिल में पंजीकृत होना आवशयक है।
  • आवेदन करने वाले छात्रों को 3 वर्ष या फिर 5 वर्ष की LLB डिग्री बीसीआई (BCI) किसी मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज से पास होना आवश्यक है।
  • परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी प्रकार के न्यूनतम अंकों की सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है।

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया फीस (BCI Fee)

आप भी यदि all india bar exam देने की सोच रहे हैं तो आप इसके लिए ली जाने वाले परीक्षा शुल्क की सूची जरूर देखें। अलग अलग श्रेणी के छात्रों के लिए BCI Exam Fee अलग-अलग है। नीचे सूची में आप AIBE fee के बारे में जान सकते हैं –

वर्ग /श्रेणी परीक्षा शुल्क (examination fee)
अनारक्षित/ पिछड़ा वर्ग (GEN/OBC) के छात्रों के लिए 3560 रुपए
अति पिछड़े वर्ग के छात्र (अनुसूचित जाति और जनजाति SC/ST) छात्रों के लिए 2560 रुपए

syllabus for all india bar exam-XVII

नीचे सारिणी में आप all india bar exam-XVII के सिलेबस को देख सकते हैं –

टॉपिक /विषयप्रश्नों की संख्या
(number of questions)
सिविल प्रक्रिया कोड (Civil Procedure Code)10
संविधानिक कानून (Constitutional Law)10
भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)8
प्रशासनिक कानून (Administrative Law)3
आपराधिक प्रक्रिया कोड (Criminal Procedure Code)10
मार्किंगअबैलाइट विवाद निवारण, जिसमें मध्यस्थता अधिनियम शामिल है
(Alternative Dispute Redressal including Arbitration Act)
4
साक्ष्य अधिनियम (Evidence Act)8
(सार्वजनिक रुचि लिगिटेशन) Public Interest Ligitation4
बीसीआई नियमों के तहत व्यावसायिक नीति के पेशेवर नैतिकता और मामले (Professional Ethics & Cases of Professional Misconduct under BCI rules)4
श्रम + औद्योगिक कानून (Labour + Industrial Law)4
पर्यावरण कानून (Environmental Law)2
सायबर कानून (Cyber Law)2
कंपनी लॉ (Company Law)2
तोरत लॉ (Law of Tort, including Motor Vehicle Accidents, and Consumer Protection Law)5
कराधान से संबंधित कानून (Law Related to Taxation)4
अनुबंध कानून
(Contract Law, including Specific Relief, Special Contracts, and Negotiable Instruments)
8
फॅमिली लॉ (Family Law)8
टोटल नंबर 100

AIBE exam format (परीक्षा का प्रारूप)

परीक्षा आयोजन का माध्यम ऑफलाइन -परीक्षा को ऑफलाइन तरीके से आयोजित किया जाता है।
परीक्षा अवधि परीक्षा कुल 3 घंटे 30 मिनट की होती है।
परीक्षा में प्रश्नों की संख्या AIBE exam में सभी विषयों को मिलकर कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
Exam type परीक्षा में objective question दिए जाते हैं।
एग्जाम पार्ट परीक्षा को 2 भागों में बांटा गया है (part-1 और part-2)
परीक्षा का आयोजन परीक्षा को 11 भाषाओं में आयोजित किया जाता है। छात्र अपनी सुविधानुसार किसी एक भाषा का चयन कर सकते हैं।
नेगटिव मार्किंग AIBE में किसी प्रकार के नकारात्मक /नेगेटिव अंकों का प्रावधान नहीं है।
मार्किंग एक सही जबाब के लिए आपको 1 अंक मिलता है।

All India Bar Exam (AIBE) Helpline number

AIBE हेल्पलाइन नंबर 6263178414, 6352601288, 9555089314 ,9555076241 ,9555092448
All India Bar Exam (AIBE) ईमेल आईडी [email protected]
[email protected]
टेलीफोन नंबर 011-49225022, 01149225023

Important links

legal education application form part -IV यहाँ क्लिक करें
बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया रूल्स यहाँ क्लिक करें
AIBE -XVII Answer key download pdf
(all language SET-A,SET -B,SET-C, SET -D)
यहाँ क्लिक करें
आल इंडिया बार एग्जामिनेशन Examinee login यहाँ क्लिक करें

BCI -बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

AIBE का पूरा नाम (full form) क्या है ?

एआईबीई का पूरा नाम आल इंडिया बार एग्जामिनेशन है।

bci का पूरा नाम (full form) क्या है ?

बीसीआई का पूरा नाम बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (Bar council of india) है। इसे हिंदी में भारतीय विधिज्ञ परिषद् है।

AIBE की परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या क्या है ?

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया की परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न विभिन्न विषयों से पूछे जाते हैं।

क्या बीसीआई की परीक्षा में नेगटिव मार्किंग होती है ?

जी नहीं !बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया की परीक्षा में कोई नेगटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (BCI) की वेबसाइट क्या है ?

BCI की official website barcouncilofindia.org है।

हम BCI परीक्षा कैसे दे सकते हैं ?

ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होंने 3 साल /5 साल की LLB डिग्री किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज।/इंस्टिट्यूट से प्राप्त की हुयी है वह BCI परीक्षा दे सकते है छात्रों को स्टेट बार कौंसिल में पंजीकृत होना आवशयक है।

Leave a Comment

Join Telegram