बाल संगोपन योजना: डाउनलोड ऑनलाइन फॉर्म (Bal Sangopan Yojana) पीडीएफ

किसी भी देश का विकास तभी संभव होगा जब वहां के बच्चे शिक्षित और सुरक्षित होंगें। भारत में केंद्र ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाओं को समय -समय पर संचालित करती है। प्रत्येक राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए अपने स्तर पर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा भी कई योजनाओं को चलाया जा रहा है जिसमे से एक योजना का नाम बाल संगोपन योजना है जो की राज्य के अनाथ /निराश्रित बच्चों को ध्यान में रखते हुए चलायी जा रही है।

बाल संगोपन योजना
Bal Sangopan Yojana

आज हम आपको Maharashtra Bal Sangopan Yojana क्या है? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। साथ ही साथ आपको बाल संगोपन योजना ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें? बाल संगोपन योजना के लाभ, जरुरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया तथा Bal Sangopan Yojana PDF को भी आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। महाराष्ट्र की इस कल्याणकारी योजना से जुडी सभी जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।

जानें क्या है महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना

महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2008 में राज्य के अनाथ या एकल माता -पिता के बच्चों के लिए यह योजना शुरू की गयी है। Bal Sangopan Yojana Maharashtra के माध्यम से राज्य के ऐसे सभी बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है या एकल-माता की संतान है या उनके माता पिता किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है या अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें इस योजना के तहत कुछ समय के लिए पारिवारिक देखभाल की सुविधा प्रदान की जाती है।

इस योजना के तहत पात्र बच्चों को 425 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता सरकार प्रदान करती है साथ ही NGO को इस योजना के तहत 75 रुपए प्रति लाभार्थी दिए जायेंगे। महाराष्ट्र की बाल संगोपन योजना में आवेदन के लिए आपको महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट womenchild.maharashtra.gov.in पर विजिट करना होगा।

Key Highlights of Bal Sangopan Yojana 2023

योजना का नामबाल संगोपन योजना (बीएसवाई)
सम्बंधित राज्य महाराष्ट्र
योजना की शुरुआत 2008
शुरू किया गयामहाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थीराज्य के बच्चे
योजना का लाभ425 रुपए प्रतिमाह एक बच्चे के लिए
उद्देश्यबाल जीवन को बचाना और शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
Bal Sangopan Yojana official website यहां क्लिक करें
 बाल संगोपन योजना पीडीएफ
(Bal Sangopan Yojana PDF)
डाउनलोड करें
साल 2023

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

Bal Sangopan Yojana Eligibility (आवश्यक पात्रता)

महाराष्ट्र बाल संगोपन (देखभाल) योजना 2023 का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना के अंतर्गत पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –

  • राज्य के 0 से 18 वर्ष की आयु तक के बच्चे।
  • राज्य के ऐसे सभी बच्चे जो अनाथ है या ऐसे सभी बच्चे जिनके अभिभावकों के बारे में कोई जानकारी नहीं है जिनका पता नहीं लगाया जा सकता है।
  • ऐसे सभी अनाथ बच्चे जिन्हें गोद नहीं लिया जा सकता है।
  • एकल माता-पिता वाले राज्य के सभी बच्चे।
  • ऐसे सभी बच्चे इस योजना के पात्र होंगे जो पारिवारिक संकट से जूझ रहे हैं।
  • माता पिता की मृत्यु, तलाक, परित्याग, अलगाव, अविवाहित मातृत्व, गंभीर बीमारी या अभिभावकों के अस्पताल में भर्ती होने पर ऐसे अभिभावकों के बच्चे पात्र माने जायेंगे।
  • विघटित और एकल अभिभावक परिवारों के बच्चे Bal Sangopan Yojana हेतु पात्र माने जायेंगे।
  • बच्चों को कुष्ठ या आजीवन कारावास, एचआईवी / एड्स,
  • ऐसे सभी बच्चे जो गंभीर मानसिक विकलांगता /बहु विकलांगता से जूझ रहे हैं।
  • माता -पिता दोनों की विकलांगता होने पर उनके बच्चे इस योजना के लिए पात्र माने जायेंगे।

Important documents for Bal Sangopan Yojana (जरुरी दस्तावेज)

Maharashtra Bal Sangopan Yojana के तहत यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आय का प्रमाण
  • लाभार्थी बच्चे के माता-पिता के साथ फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • यदि माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

बाल संगोपन योजना में आवेदन कैसे करें ?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले बाल एवं महिला विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं हैं आपको यहाँ पर होम पेज पर बाल संगोपन योजना का लिंक दिखाई देगा।
  • अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को डोनलोड कर लेना है और इसमें पूछी गयी जानकारियों को बाहर लेना है।
  • इसमें मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करें।
  • अब इस फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जाकर जमा करें।

आवेदन फॉर्म प्रारूप (Bal Sangopan Yojana application form preview)

बाल संगोपन योजना ऑनलाइन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड (Bal Sangopan Yojana pdf)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आपको महाराष्ट्र के बाल एवं महिला विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट womenchild.maharashtra.gov.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको मीनू बार पर scheme का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें-baal sangopan yojana maharastra
  • स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करते ही नए पेज पर आपको महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की लिस्ट दिखाई देगी।
  • अपनी स्क्रीन को स्क्रोल करने पर आपको इसी पेज पर Bal Sangopan Yojana (family-based care for children) का नाम दिखाई देगा। maharastra baal sangopan yojana
  • अब आपको इस पेज पर इस योजना के नीचे दिए गए download के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करते हैं आपके सामने इस योजना की पीडीऍफ़ फाइल खुल कर आ जाएगी।
  • यहाँ से आप इसी पेज पर ऊपर की और दिए गए download के ऑप्शन पर क्लिक कर इस फाइल को अपने device पर सेव कर सकते हैं।

Helpline number कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको बाल एवं महिला विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको मीनू बार में contact us का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इसपर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करे देते हैं आपके सामने
  • अब आपके सामने कांटेक्ट नंबर्स की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • अब आप इस लिस्ट से संबंधित विभाग की जानकारी देख सकते हैं और उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं।

Important links –

बाल संगोपन योजना पीडीएफ हेतुयहाँ क्लिक करें
Bal Sangopan Yojana application form download करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Women and child development department gov of Maharashtra official website – यहाँ क्लिक करें

बाल संगोपन योजना से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

बाल संगोपन योजना किसके द्वारा चलायी जा रही है ?

इस योजना को महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनाथ बच्चों के लिए चलाया जा रहा है।

Bal Sangopan Yojana में apply कैसे करें ?

यह योजना महाराष्ट्र के महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की गयी है। Bal Sangopan Yojana में आवेदन के लिए आपको महिला बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

महाराष्ट्र के महिला बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

महाराष्ट्र के महिला बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://womenchild.maharashtra.gov.in है।

Bal Sangopan Yojana application form pdf कैसे डाउनलोड करें ?

Bal Sangopan Yojana pdf डाउनलोड के लिए आपको Women and child development department gov of Maharashtra की वेबसाइट पर जाना है जहाँ आपको होम पेज के मीनू बार स्कीम /योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप इस योजना के बारे में जानकारी ले सकेंगे। हमारे द्वारा आर्टिकल में Bal Sangopan Yojana application form pdf को उपक्लब्ध कराया गया है जिसे आप डाउनलोड के सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram