शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे | Firearms license Renewal के नियम

जैसे की आप सभी जानते हैं की पुलिस, सेना या गार्ड्स के पास हथियार रहते हैं। लेकिन जब बात आम नागरिकों की होती है तो मन में यही सवाल आता है की क्या आम नागरिक भी अपने पास शस्त्र /arms/बंदूक रख सकते हैं ? तो इसका जबाब है हाँ।

एक आम नागरिक भी अपने पास Firearms (शस्त्र) रख सकते हैं। आम नागरिक किन स्थितियों में अपने पास हथियार /शस्त्र लाइसेंस रख सकता है यह जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है। हर व्यक्ति को अपनी आत्म रक्षा करने के अधिकार है जिसके तहत वह हथियार के लिए लाइसेंस पाने का अधिकार रखता है।

शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन
Firearms license Renewal

Arms Act 1959 के तहत इसका प्रावधान किया गया है। नीचे आर्टिकल में हम आपको शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे? इसका प्रोसेस बताएँगे। पाठकों को लेख में Firearms license Renewal के नियम के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

शस्त्र लाइसेंस ऑनलाइन (Arms License Online)

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आप शस्त्र लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन ndal-alis.gov.in की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। एनडीएएल -एएलआईएस को गृह मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है।

पोर्टल द्वारा उद्योगों या उद्यमियों को हथियार या गोला बारूद के निर्माण से जुड़े लाइसेंस के लिए अप्लाई करने और Arms License के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों को Arms Act 1959 और Arms Rules 2016 के अंतर्गत शस्त्र लाइसेंस की सुविधा दी गयी है। नागरिकों को एनडीएएल -एएलआईएस पोर्टल पर 29 सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है।

Key Highlights of Firearms license Renewal

आर्टिकल का नामशस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे ?
मंत्रालयगृह मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीभारत के सभी पात्र नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को ऑनलाइन शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराना
पोर्टल का नामएनडीएएल एएलआईएस
ऑफिसियल वेबसाइटndal-alis.gov.in
साल2023

arms/gun license apply Documents

बिना लाइसेंस के आप अपने पास कोई भी शस्त्र नहीं रख सकते हैं। विशेष रूप से गन रखने के लिए आपके पास लाइसेंस होना जरुरी है। यदि आप भी Gun लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको arms/gun license के लिए अप्लाई करना होगा। शस्त्र लाइसेंस (arms license) के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • घोषणा पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो (नवीनतम)
  • फिटनेस प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण
  • आवेदक द्वारा शस्त्र के प्रकार के आधार का वैध स्त्रोत और प्रकृति को सिद्ध करने वाले दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर आदि।

नोटशस्त्र लाइसेंस से जुड़े आवेदन के साथ आपको शस्त्र लाइसेंस की प्रकृति
और उसकी आवश्यकता के आधार पर दस्तावेजों को जमा करना होता है।

Gun लाइसेंस के लिए पात्रता शर्तें

  • ऐसे व्यक्ति जिनपर कोई गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है उन्हें शस्त्र लाइसेंस नहीं दिया जायेगा।
  • gun license को प्राप्त करने के लिए आवेदक व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • arms license को प्राप्त करने के लिए आपको गन /शस्त्र रखने की आवश्यकता के बारे में बताना होगा।
  • आपको यह भी बताना होगा की आपको किससे और क्यों जान का खतरा है।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

Firearms license Renewal के नियम

  • शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण तहसील स्तर पर किया जायेगा।
  • एसडीएम को शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण (Firearms license Renewal ) का अधिकार होगा।
  • license Renewal के लिए फीस 1500 रुपए रखी गयी है।
  • बंदूक /गन license के नवीनीकरण की फीस को चालान के तौर पर लाइसेंस प्राप्त व्यक्ति को बैंक में जमा करना है।
  • license Renewal में देरी के लिए आपसे विलंब शुल्क 2000 रुपए लिए जायेंगे।

शस्त्र लाइसेंस के लिए शुल्क (arms license fee)

नीचे आपको शस्त्र नियम -2016 के अनुसार लाइसेंस के लिए कितना शुक्ल देय होगा इसकी जानकारी दी गयी है –

  • हैंड गन /रेवॉल्वर्स /पिस्तौल (प्रतिबंधित और अनुमेय)के लिए आपको 1000 रुपए का शुल्क अनुदान के समय पड़ता है। आपको 3 साल के लिए license Renewal फीस 1500 पड़ती है।
  • सेंटर फायर राइफल (सेमी- ऑटोमेटिक)श्रेणी b या श्रेणी c की कोई भी प्रतिबंधित बंदूक -अनुदान के समय लाइसेंस शुल्क 1000 और 3 साल के लिए license Renewal फीस 3000 दिनी होती है।
  • ब्रीच लोडिंग सेंटर फायर राइफल (सेमी- ऑटोमेटिक नहीं) के लिए अनुदान के समय लाइसेंस शुल्क 1000 और 3 साल के लिए license Renewal फीस 1500 देनी होती है।
  • 22 बोर रिम फायर राइफलें (सेमी- ऑटोमेटिक) license fee at the time of grant -1000 रुपए साल के लिए license Renewal फीस 1500

आर्म लाइसेंस की अवधि

gun license को पहले 3 साल के लिए जारी किया जाता था। लेकिन वर्तमान में लाइसेंस की समय सीमा को 5 साल कर दिया गया है। जैसे ही आपके लाइसेंस के 5 साल की अवधि पूरी हो जाती है आपको इसे Renew करना होता है। लाइसेंस रिन्यू के लिए आपको एक बार फिर से लाइसेंस का शुल्क जमा करना होता है।

शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे ?

यदि आप भी Online Gun License के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • step-1: सबसे पहले आपको Online Gun License Apply के लिए ARMS LICENCE ONLINE Ministry of Home Affairs, Government of India की official website ndal-alis.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
  • home page पर आपको मीनू बार में Apply Online (ऑनलाइन आवेदन) का ऑप्शन मिलता है। apply online for gun licence
  • जैसे ही आप Apply Online पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जाता है। जहाँ आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
  • अब यहाँ से आपको Apply Here के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप -2: state home Department/DM/SDM/other/MHA का विकल्प चुनें

  • जैसे ही आप अप्लाई हियर पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा। शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन
  • यहाँ से आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलते हैं। –
    • ministry of home affairs -manufacturer only
    • state home Department/DM/SDM/other/MHA
  • आपको ऊपर दिए दोनों विकल्पों में से state home Department/DM/SDM/other/MHA का चयन करना है।
  • जैसे ही आप अपना विकल्प चुनते हैं आपकी स्क्रीन पर Category, State, District,Name of License Authority, Service आ जाते हैं। application form for arms licence
  • आपको श्रेणी राज्य ,जिला सेवा आदि का चयन यहाँ से करना होगा।
  • जैसे ही आप सभी विकल्पों को चुन लेंगे आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र (Application form) खुलकर आ जायेगा।
step -3 :arms license हेतु application form भरें –
  • आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी Personal Information (व्यक्तिगत जानकारी), Address (पता) आदि को भरना है। अब सबसे नीचे दिए NEXT के बटन पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आपको जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड हो जाने के बाद अब आपको इस पेज से GUN /शस्त्र/arms को सेलेक्ट करना होगा।
  • आपको इस बात का ध्यान भी रखना होगा की आप जिस गन लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं आपको वही गन या शस्त्र खरीदना होगा।
  • अंत में आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना है।
  • जैसे ही आप अपनी एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करते हैं आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर Application number प्राप्त होता है।
  • यह आवेदन पत्र संख्या (application number)आपको application status की जाँच करने में काम आएगा।
  • इस प्रकार से आप ऊपर दी गयी विधि से अपने शस्त्र लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Arms license के लिए Apply कैसे करे से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

हम Arms license के लिए Apply करने के कितने दिनों बाद अपना Arms license /शस्त्र लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं ?

आप आवेदन के बाद अपना Arms license कब प्राप्त करेंगे इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।

क्या करें यदि हमारे द्वारा शस्त्रों के लाइसेंस (Arms license) के लिए किये गए आवेदन को रिजेक्ट /अस्वीकार कर दिया जाता है?

आप शस्त्रों के लाइसेंस (Arms license) के लिए किये गए आवेदन को रिजेक्ट हो जाने की स्थिति में आप शस्त्र अधिनियम (arms act) 1959 की धारा 18 और शस्त्र नियमावली ,1962 के तहत अपील कर सकते हैं।

क्या Arms License से जुड़े आवेदन को रिजेक्ट /अस्वीकार किया जा सकता है ?

जी हाँ !आपके द्वारा शस्त्रों के लाइसेंस के लिए किये गए आवेदन को अस्वीकार किया जा सकता है। आप Arms License हेतु किये गए आवेदन के रिजेक्ट होने के कारणों को लाइसेंसिंग प्राधिकारी द्वारा जान सकते हैं।

एयर गनों के लिए शस्त्र लाइसेंस की जरुरत होती है ?

कुछ एयर गन ,एयर राइफलों ,एयर पिस्टलों को विशेष नियम शर्तों के अनुसार तय किये मानकों पर खरे उतरने पर शस्त्र लाइसेंस की आवश्यकता से मुक्त किया गया है।

क्या हम किसी भी प्रकार के शस्त्रों /Firearms के लिए सीधे गृह मंत्रालय से आवेदन कर सकते हैं ?

जी नहीं ! आपको पी बी और एन पी बी शस्त्र दोनों के लिए आवेदन जिला प्राधिकारी के अधीन लाइसेंसिंग कार्यालय को भेजना होता है।

Leave a Comment