यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल | रजिस्ट्रेशन @scholarship.up.gov.in

उत्तर -प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के मेधावी छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्कॉलरशिप की सुविधा प्रदान करने के लिए यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल को लांच किया गया है।

यूपी के छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु up scholarship portal पर registration की सुविधा दी गयी है। इस पोर्टल पर सभी वर्ग के छात्रों को छात्रवृति के लिए अपना पंजीकरण कराना होगा।

यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल | रजिस्ट्रेशन
up scholarship portal

पोर्टल पर समाज कल्याण विभाग ,पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सुविधा दी गयी है।

छात्र घर बैठे यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल scholarship.up.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। नीचे आपको उत्तर प्रदेश की छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली पर अपना पंजीकरण कैसे करें ? यह जान सकेंगे।

यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल क्या है ?

राज्य सरकार द्वारा छात्रों की शिक्षा और आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु कई प्रकार की छात्रवृति योजनाओं को शुरू किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की भागीदारी और उनके विकास के लिए राज्य सरकार छात्रवृति प्रदान करती है जिससे वह आगे की शिक्षा के लिए आर्थिक समस्या का सामना न करें।

यूपी सरकार कक्षा 9 से 12 और इससे आगे की पढ़ाई के लिए scholarship प्रदान करती है। छात्रों को छात्रवृति का लाभ उनके पिछली कक्षा में उत्तीर्ण होने पर दिया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर दी गयी है। छात्रों को रजिस्ट्रेशन @scholarship.up.gov.in पोर्टल पर जाकर करना होगा। जल्द ही पोर्टल पर स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन शुरू किये जायेंगे।

यदि छात्रों द्वारा स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर लिया गया है तो वह आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जान सकते हैं।

यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल रजिस्ट्रेशन (scholarship.up.gov.in Registration)

जो भी छात्र यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं वह नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की scholarship and fee reimbursement online system की ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलता है।
  • होमपेज पर आपको मेनूबार में student का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना है।
  • अब आपको स्टूडेंट के नीचे नए छात्र के पंजीकरण के लिए registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होता है –up scholarship portal
  • अब नए पेज पर आपको अपनी कैटगरी /वर्ग के अनुसार प्रीमीट्रिक या पोस्ट मीट्रिक फ्रेश का चयन करना है।
  • जैसे ही आप अपने वर्ग के अनुसार अपने विकल्प पर क्लिक करते हैं अगली स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन हेतु फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • आपको पंजीकरण फॉर्म में अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,जन्मतिथि आदि को भरना है और कैप्चा कोड को भरकर submit बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सबमिट करते हैं आपकी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

UP Scholarship application status check

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश scholarship online system की ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलता है।
  • होमपेज पर आपको मेनूबार में आपको status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना है। up scholarship online application
  • अब इसके नीचे आपको जिस भी वर्ष की एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करना है उसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही नए पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म में आपको छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन पत्र की स्थिति जानने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी और कैप्चा कोड भरना है।
  • कैप्चा कोड को भरने के बाद अब search बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने UP Scholarship application status की जानकारी आ जाएगी।

up scholarship portal online registration

पोर्टल का नामयूपी स्कॉलरशिप पोर्टल
सम्बंधित राज्यउत्तर -प्रदेश
पोर्टल शुरू किया गयायूपी सरकार
लाभार्थीराज्य के छात्र
पंजीकरण का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटscholarship.up.gov.in
साल2023

यूपी स्कॉलरशिप हेतु पात्रता (Eligibility for UP Scholarship)

  • छात्रवृत्ति हेतु यूपी राज्य के छात्र/छात्रा ही पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
  • राज्य में BPL परिवार के बच्चे छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • यूपी स्कॉलरशिप के लिए प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च माध्यमिक (Higher secondary education) और Business Courses के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए राज्य के गरीब और मेधावी छात्र पात्र होंगें।

documents for up scholarship portal

आपको up scholarship portal पर पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • स्कूल I’d card
  • फीस रिसिप्ट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र/मार्कशीट
  • Bank account डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP Scholarship helpline contact number

श्री आरके सिंह (संयुक्त निदेशक ) समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश9621650064
श्री संदीप कुमार सिंह (उप निदेशक) समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश9621650065
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश टोल फ्री नंबर18001805131
श्री अजीत प्रताप सिंह (उप निदेशक)0522-2288861
अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उत्तर -प्रदेश18001805229
राघवेन्द्र प्रताप सिंह (संयुक्त निदेशक)05222286199

यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल रजिस्ट्रेशन से जुड़े प्रश्नोत्तर (FAQs)-

उत्तर प्रदेश की scholarship portal की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

up scholarship portal की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in है।

यूपी छात्रवृति पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?

आप यदि पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा चुके हैं तो आप अब लॉगिन के लिए up scholarship portal की official website पर जाकर मेनूबार में दिए स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको इस विकल्प के नीचे फ्रेश लॉगिन और renewal लॉगिन का ऑप्शन मिलता है। यहाँ से आप अपना up स्कॉलरशिप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

up छात्रवृत्ति वेबसाइट पर कौन-कौन सी सुविधाएँ दी गयी है?

scholarship.up.gov.in पर छात्रवृति पंजीकरण ,लॉगिन ,आवेदन स्थिति, रिपोर्ट चेक आदि को चेक करने की ऑनलाइन सुविधा दी गयी है।

Leave a Comment