वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2023 Vehicle Road Tax online Payment

परिवहन विभाग द्वारा नागरिकों को वाहन से जुडी अनेक प्रकार की सुविधाएँ ऑनलाइन प्रदान की जाती हैं। नागरिक घर बैठे रोड टैक्स को ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में जमा कर सकेंगे। Vehicle Road Tax online Payment के लिए आप आज के इस आर्टिकल की सहयता ले सकते हैं। अब ऑफलाइन वाहन रोड टैक्स जमा करने के स्थान पर आप बिना किसी झंझट के Vehicle Road Tax online जमा कर सकते हैं।

वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन
Vehicle Road Tax online Payment

नीचे लेख में आप वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2023 के बारे में पूरी प्रक्रिया को समझ पाएंगे और बिना किसी परेशानी के अपना रोड टैक्स जमा कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं गाडी के रोड टैक्स का भुगतान करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।

How to pay road tax online

आप ऑनलाइन माध्यम से रोड टैक्स को जमा सकते हैं। Vehicle Road Tax online Payment करने के लिए आप ministry of road transport and highway (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

vahan.parivahan.gov.in पर जाकर आप ऑनलाइन घर बैठे कभी भी कहीं भी ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। नीचे आर्टिकल में आपको स्टेप-बाई-स्टेप ऑनलाइन रोड टैक्स का भुगतान कैसे करे ? इसकी पूरी प्रक्रिया दी गयी है। Toll Tax क्यों लगता है ? Toll Plaza Kya Hai यहाँ जान जानिए।

Key Highlights of Vehicle Road Tax online Payment 2023

आर्टिकल का नामवाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2023
सम्बंधित विभागपरिवहन विभाग
वाहन रोड टैक्स जमा करने का माध्यमऑनलाइन
साल2023
परिवहन की आधिकारिक वेबसाइटvahan.parivahan.gov.in

वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें 2023

ऑनलाइन माध्यम से वाहन रोड टैक्स पेमेंट के लिए आपको नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करना होगा। –

  • step -1: सबसे पहले आपको ministry of road transport and highway की ऑफिसियल वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर विजिट करना है।
  • अब यहाँ पर आपको अपना राज्य का चयन कर लेना है।
  • होम पेज पर आपको अपनी बायीं ओर choose option to avail services का सेक्शन दिखाई देगा।
  • आपको यहाँ अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, अपने राज्य का नाम, आरटीओ को सेलेक्ट करना है। online road tax payment
  • अब प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-2 : Pay Your Tax के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप proceed बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ आपको online services के सेक्शन में Pay Your Tax के option पर क्लिक करना है। वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन
  • जैसे ही आप पे योर टैक्स के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलता है।
  • अब नए पेज पर online application (road tax) का पेज ओपन होगा यहाँ आपको vehicle registration number और chassis number लास्ट 5 डिजिट को बॉक्स में भरना है। road tax online payment
  • अब आपको नीचे दिए verify details के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप वेरिफाई डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक कर लेंगें आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको वाहन मालिक के गाडी से जुडी डिटेल्स देखने को मिलेगी।
step-3: अपना टैक्स मोड चुनें
  • वाहन का विवरण खुल जाने के बाद अब आपको यहाँ से tax mode का ऑप्शन चुन लेना है।
  • टैक्स मोड पर आपको Yearly या Quaterly का विकल्प चुन लेना है।
  • जैसे ही आप अपना विकल्प चुन लेते हैं। इसके बाद आपके सामने Vahan Road Tax Payment की राशि आ जाएगी।
  • अब आपको Payment के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप पेमेंट बटन पर क्लिक करते हैं आप ऑनलाइन व्हीकल रोड टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।
  • जरुरी दिशा-निर्देशों को पढ़ें और Accept के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप e-PaymentBank Counter या Payment Gateway किसी भी एक विकल्प को चुनकर ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन भर सकेंगे।

online transaction status कैसे चेक करें ?

अपना ऑनलाइन ट्रांसेक्शन स्टेटस देखने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको परिवहन की आधकारिक वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मेनूबार में आपको Know your payment transaction status का ऑप्शन मिलेगा। इसपर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। यहाँ आपके सामने 4 ऑप्शन होंगें जिनकी सहायता से आप transaction details को चेक कर सकेंगे। –
    • transaction id
    • payment id
    • bank ref.no.
    • Registration no
    • gm number
  • यहाँ से आप अपने ऑप्शन का चयन करें और Search के बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सर्च पर क्लिक कर लेंगें आपके सामने transaction details खुलकर आ जाएँगी।
  • अब आप यहाँ से transaction status चेक कर सकते हैं।

Important links

परिवहन विभाग ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
विभिन्न राज्यों के परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
फीडबैक और शिकायत दर्ज करने हेतुयहाँ क्लिक करें

वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन 2023 से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) –

रोड टैक्स पेमेंट की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Vehicle Road Tax payment के लिए आपको Ministry of Road Transport & Highways की official website vahan.parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा।

हम Vahan parivahan online road tax payment कैसे करें?

आपको इसके लिए सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर जाना होगा। यहाँ से आपको अपने वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर ,राज्य और आरटीओ को चुन लेना है। इसके बाद pay your tax पर क्लिक करना है। chassis number डालें। और अपने गाडी का रोड टैक्स का भुगतान करें।

क्या सभी राज्यों में Vehicle Road Tax जमा किया जाता है ?

जी हाँ ! motor vehicle act 1988 के अनुसार भारत के सभी राज्यों को Road Tax जमा करने का अधिकार है।

वाहन रोड टैक्स किसपर आधारित होता है ?

Vehicle Road Tax कई फेक्टर्स पर निर्भर करता है। यह गाडी के मूल्य ,भार और वाहन की श्रेणी पर आधारित होता है।

रोड टैक्स और टोल टैक्स में क्या अंतर होता है ?

road tax और टोल टैक्स में अंतर होता है। road tax को गाडी के रजिस्ट्रेशन के साथ लिया जाता है। रोड टैक्स भरकर आपको राज्य के सभी सड़कों पर गाडी चला सकते हैं। toll tax को वाहनों से उस समय वसूला जाता है जब वह टोल प्लाजा से गुजरती हैं। टोल प्लाजा को चौपहिया वाहन या बड़े भारी वाहनों जैसे कार ,ट्रक ,बस से वसूला जाता है।

Leave a Comment