Haryana Conductor Licence के लिए First Aid Training Registration कैसे करें? । Full Process.

आज हम आपको हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस के लिए फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें और हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस के लिए फर्स्ट ऐड (प्राथमिक चिकित्सा) ट्रेनिंग रेजिस्ट्रेशन हेतु फीस ऑनलाइन कैसे भरें ? इसका प्रोसेस बताएँगे।

Haryana Conductor Licence First Aid Training Registration
Haryana Conductor Licence First Aid Training Registration

हरियाणा राज्य में तहसील के अंदर आपको हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ में Red Cross First Aid certificate for Conductor Licence Haryana भी माँगा जाता है। तो चलिए जानते हैं कैसे आप भी घर बैठे Haryana Conductor Licence के लिए online First Aid Training Registration कर सकते हैं।

हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस के लिए फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट haryanaredcross.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के मुख्य पेज पर CPR ,Professional & other training के विकल्प को चुनें। haryana conductor licence
  • नए पेज पर ऑनलाइन पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करें। login haryana conductor
  • अब स्क्रीन पर Professional and Other Training का Registration Form खुल कर आ जायेगा।
  • यहाँ आपको सभी पूछी गयी जानकारियों जैसे व्यक्तिगत विवरण ,संपर्क विवरण आदि को भरना होगा।
  • registration form for haryana conductor license
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको declare information के सामने दिए बॉक्स में टिक मार्क करें। और submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पंजीकृत होने की सूचना मिल जाएगी। यहाँ पर आपको अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर भी मिल जायेगा।
  • इस registration number को भविष्य के लिए अपने पास सेव करके रखें।
  • select program के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर First Aid Professional & other training और one day CPR training का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहाँ से आप यदि 7 दिन की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको First Aid Professional & other training का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • one day CPR training के लिए crp training के विकल्प को चुनें।
  • कंडक्टर लाइसेंस के लिए आपको First Aid Professional & other training का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको अपना ट्रेनिंग टाइप में senior first aid को चुनकर अपना जिला चुनें और कैप्चा कोड भरें।
  • शुल्क भुगतान के लिए fees pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • शुल्क भुगतान के बाद अब आपका ऑनलाइन हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस के लिए First Aid Training Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Haryana Conductor Licence First Aid certificate के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • जैसे ही आप 7 से 10 दिन का First Aid Training पूरी कर लेंगे इसके बाद एक्साम लिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपको First Aid यानी प्राथमिक चिकित्सा/उपचार से जुड़े सभी प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • इन प्रश्नों का उत्तर आवेदक को देना होता है और इसमें उन्हें पास होना भी जरुरी है।
  • यदि आप परीक्षा में पास नहीं हो पाते हैं तो आपको फिर से प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण फिर से लेना होगा।
  • यदि आप इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको आपका Haryana Conductor First Aid certificate 2 से 6 महीने में प्रपात हो जायेगा।
  • Conductor Licence First Aid certificate को आप haryana के red cross center में या First Aid training center में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
  • red cross center या First Aid training center में जाएंगे आपको यहाँ जाने से पहले अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो और 100 या 200 रुपए साथ में रखने होंगे। क्यूंकि आपको इसके लिए फीस पे करनी होगी।
  • फीस जमा करवाने के बाद आप अपना हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस के लिए फर्स्ट ऐड सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।

हरियाणा कंडक्टर लाइसेंस प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण हेतु शुल्क

Haryana Conductor Licence First Aid Training program name fees
पेशेवर प्राथमिक चिकित्सा और अन्य प्रशिक्षण1180
एक दिन की सीआरपी प्रशिक्षण590

Haryana Conductor Licence First Aid Training Registration helpline number

हेल्प डेस्क नंबर (helpdesk number)7696438770, 9779733131
Helpdesk Emailhelpdeskredcross@gmail.com
Contact address (संपर्क हेतु पता)Indian Red Cross Society, Haryana State Branch,
Red Cross Bhawan, Madhya Marg, Sector-16 A,
Chandigarh 160016

Haryana Conductor Licence के लिए First Aid Training Registration कैसे करें? FAQs-

हम हरियाणा फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट ऑनलाइन वेरीफाई कैसे करें ?

आप इसके लिए हरियाणा रेड क्रॉस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। CPR ,Professional & other training के ऑप्शन को चुनें और वेरिफाई योर सर्टिफिकेट पर क्लिक करें। सर्टिफिकेट नंबर डालकर कैप्चा कोड भरें और verify पर क्लिक करें।

हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी की जिलेवार सूची कैसे देखें ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

haryana red cross society की district wise list देखने के लिए हरियाणा रेड क्रॉस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ आपको होमपेज पर important links वाले सेक्शन में डिस्ट्रिक्ट सेंटर डिटेल्स के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Haryana Red Cross First Aid Training Certificate Registration की helpdesk number क्या है ?

हरियाणा रेड क्रॉस फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन की हेल्पलाइन नंबर 7696438770, 9779733131 ,मोबाइल नंबर -9779723131 है।

रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Red Cross Society Haryana Official Website haryanaredcross.in है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Leave a Comment