आज के समय में जितनी तेजी से बीमारियां फेल रही हैं उतने ही तेजी से इनके विरुद्ध एक्शन भी लिया जाने लगा है। भारत जो की जनसँख्या की दृस्टि से विश्व में दूसरा स्थान रखता है यहाँ स्वास्थ्य जांच और बेसिक जरूरतों के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जाते हैं।
कई सरकारी योजनाओं के तहत नागरिकों को लाभ पहुंचाये जाते हैं। Aayu Card भी इसी प्रकार की सुविधा है जिसके माध्यम से नागरिकों को घर बैठे इस डिजिटल कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन परामर्श और फॉलो अप की सुविधा मिल सकेगी।
क्या है AAYU कार्ड? यह सवाल अभी भी आपके मन में उठ रहा होगा। आज हम आपके इन्हीं सवालों के जबाब लेकर आये हैं। आपको आज के इस लेख में आयु कार्ड उपयोग और सुविधाएँ सभी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी साथ ही आप Aayu Card Apply Online के प्रोसेस को भी जान सकेंगे।
Table of Contents
क्या है AAYU कार्ड? (What is Aayu Card)
आयु कार्ड क्या है आप सभी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा और इसका क्या उपयोग होगा। तो हम आपको बता दें की आयु कार्ड (Aayu Card) एक प्रकार का डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड (Digital health card) है। इस कार्ड की सहायता से नागरिकों को और उनके परिवारों को साल भर के लिए डॉक्टर/चिकित्सकों से निशुल्क इलाज़ की सुविधा प्राप्त होती है।
यदि आपके पास यह आयु कार्ड (Aayu Card) होता है तो आप कभी भी कहीं भी किसी भी समय पर डॉक्टर्स से अपनी बिमारी के इलाज को फ्री में प्राप्त कर सकेंगे। आप अपने मोबाइल की सहायता से आसानी से ऑनलाइन अपनी बिमारी के बारे में डॉक्टर्स को बता सकेंगे और इसके लिए आप फ्री इलाज के साथ साथ फ्री में परामर्श ले सकेंगे। (रजिस्ट्रेशन) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में भी जानिए।
Aayu app पर Specialist Doctors
Aayu App पर आपको 1000 से भी अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा मिलती हैं;जैसे:-
- कान, नाक और गले (ENT doctor – ear, nose and throat)
- बच्चों के (Paediatrician – Child Specialist)
- सामान्य चिकित्सा (General Physician)
- आँखों के (Opthalomologist – eye doctors)
- ह्रदय रोग (Cardiologist – Heart Specialist)
- पेट रोग (Gatroentrologist)
- स्त्री रोग (Gynaecologist / Women Specialist)
- त्वचा रोग के (Dermatologist)
- शल्य चिकित्सक (general surgeon)
- मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित (Neurosurgeon)
- मधुमेह (Diabetes)
- किडनी रोग (Nephrologist)
- मनोविज्ञानिक (Psychologists)
- हड्डी रोग (Orthopaedic)
- यौन समस्याएं (Sexual Medicine)
आयु कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Aayu Card Apply Online)
यदि आप भी आयु कार्ड को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आसानी से इसे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपने एंड्राइड फ़ोन पर AAYU Application को इनस्टॉल /डाउनलोड करना होगा। यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। यदि आप Aayu Card के लिए Online Apply नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसके लिए अपने नजदीकी medical store पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
यहाँ से डाउनलोड करें – Download App
आयु कार्ड के प्रकार (types of AAYU Card)
आयु कार्ड 3 प्रकार के होते हैं –
कुल परामर्श संख्या | कार्ड की कीमत | कार्ड की वैधता |
5 | 599 | 1 साल |
12 | 999 | 1 साल |
25 | 1499 | 1 साल |
यदि आप अपने और अपने परिवार के लिए परामर्श चाहते हैं तो आप 25 परामर्श वाला आयु कार्ड बनवा सकते हैं।
जानिए आयु कार्ड उपयोग और सुविधाएँ
- भारत के नागरिक आयु कार्ड के माध्यम से अपना ही नहीं बल्कि अपने परिवार के सदस्यों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से 25 ई-परामर्श को प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि आप एक बार अपना आयु कार्ड बनवा लेते हैं तो आपको इसका लाभ साल बार के लिए प्रपात होगा।
- इस आयु कार्ड का यह भी लाभ होगा की नागरिकों को अब किसी बिमारी के परामर्श या इलाज के लिए अस्पतालों की लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा।
- इस कार्ड की सहायता से आप 20,000 रूपये से अधिक की बचत आसानी से कर सकेंगे।
- आपका कीमती समय और अनावश्यक खर्चा बचेगा।
- Aayu Card 1 साल के लिए वेलिड माना जाता है इस कार्ड में आप अपने और अपने परिवार वालों के लिए 25 परामर्श शुल्क को फ्री में ले सकेंगे।
- आप ऑनलाइन अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स, जांच की reports को सुरक्षित रख सकेंगे।
क्या है AAYU कार्ड? जानिए आयु कार्ड उपयोग और सुविधाएँ से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQs)-
AAYU card एक प्रकार का डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है जिससे आप एक में पूरे परिवार का घर बैठे ऑनलाइन ही डॉक्टर से निशुल्क परामर्श ले सकेंगे।
आयु कार्ड 3 प्रकार के होते हैं 5 परामर्श ,12 परामर्श और 25 परामर्श वाला आयु कार्ड इनमें से आप 25 ई-परामर्श वाला आयु कार्ड का लाभ पुरे परिवार के लिए ले सकेंगे इसमें आपको 1 साल में 25 बार निशुल्क डॉक्टर से परामर्श और फॉलो अप की सुविधा मिलती है।
जी हाँ ! यदि आपके पास आयु कार्ड है तो आपको इसके माध्यम से ई-परामर्श और डॉक्टर से फॉलो अप एकदम निशुल्क प्राप्त होगा।
आपको 25 परामर्श वाले आयु कार्ड 1499 रुपए का मिलेगा।