voter card Aadhar card link – जैसा की आप जानते हैं की आजकल आधार कार्ड की कितनी वैल्यू है। यह एक ऐसा कार्ड है जिसमे आपकी पहचान का विवरण होता है; जैसे आपकी फोटो, नाम आपका मोबाइल नंबर, पता आदि। अब आपके लिए अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने आधार से लिंक कराना भी जरुरी हो गया है। यदि अपने अभी तक अपना वोटर आईडी अपने आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी ही यह काम कर लें।
यह भी देखें :- अपने आधार कार्ड का एड्रेस चेंज ऐसे करें घर बैठे, ये है तरीका
भारत का चुनाव आयोग (ECI) द्वारा इसके लिए सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा 1अगस्त 2022 से वोटर आईडी कार्ड (voter card) को आधार (Aadhaar) से जोड़ने/लिंक करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग यह कदम उठा रहा है। अपने वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ?इसका प्रोसेस आप आज के इस लेख में आसानी से जान पाएंगे। voter card Aadhar card link Kaise karen इसके लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
voter id link with Aadhaar card online
आर्टिकल | वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें (voter card Aadhar card link Kaise karen) |
uidai की आधिकारिक वेबसाइट | uidai.gov.in |
पोर्टल | राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) नेशनल वोटर्स सर्विसेस पोर्टल |
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल वेबसाइट | nvsp.in |
लाभ | देश के सभी नागरिकों को |
चुनाव आयोग द्वारा वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान शुरू | 1 अगस्त 2022 से |
वोटर आईडी को आधार से लिंक ऐसे करें (मोबाइल एप्लीकेशन से )
महाराष्ट्र और झारखण्ड जैसे राज्यों से वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के इस अभियान को शुरू किया जा रहा है। आप भी अपना वोटर आईडी कार्ड अपने आधार से लिंक करना चाहते हैं तो आपको इसकी आसान प्रक्रिया हम बताने जा रहे हैं। आप ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में अपने आधार को वोटर आईडी से लिंक कर सकेंगे आपको नीचे दिए प्रोसेस को पूरा पढ़ना होगा –
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर Voter Helpline मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड/इंस्टाल करनी होगी।
- एप्लीकेशन इंस्टाल हो जाने के बाद आपको इसे open कर लेना है।
- Application ओपन करेंगे आपको Disclaimer दिखाई देगा। इसे I Agree पर क्लिक कर एक्सेप्ट कर लें।
- अब आपको अपनी भाषा का चुनाव करना है और Get started के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके फ़ोन पर नयी स्क्रीन खुलेगी जहाँ पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे।
- यहाँ से आधार कार्ड को अपने वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए Voter Registration को चुन लेना है।
- आपको Electoral Authentication Form (Form 6B) का ऑप्शन चुन लेना है और Lets start के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें और Send OTP के बटन पर क्लिक करे दें।
- अब आपको आपके फ़ोन पर OTP प्राप्त होगा। इसे दर्ज करें और Verify के बटन पर क्लिक करें।
STEP -2 (वोटर आईडी नंबर भरें)
- Verify करने के बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ आपको दो विकल्प दिखाई देंगे –
- पहला yes, i have voter ID number
- दूसरा – No, i have voter ID number
- वोटर आईडी नंबर नहीं है तो आप No, i have voter ID number का चुनाव करें।
- अपनी डिटेल्स डालें उसके बाद आपको आपका वोटर आईडी नंबर मिल जायेगा।
- अपने वोटर आईडी कार्ड नंबर को को डालकर अपने राज्य को चुनें।
- इसके बाद Fetch details के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब अगले पेज पर आपको वोटर कार्ड पर जो भी डिटेल्स होंगे वह दिखाई देगी।
- अब आपको नीचे दिए Next के बटन पर क्लिक करना है।
STEP– 3 (फॉर्म नंबर 6B भरें)
- जैसे ही आप Next करेंगे आपके सामने फॉर्म नंबर 6B ओपन हो जायेगा।
- अब आपको इस फॉर्म में आधार डिटेल्स यानी अपने आधार नंबर को भरना होगा।
- इसके अब आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, प्लेस को भर देना है और Done पर क्लिक कर देना है।
- डिटेल्स को वेरिफाई कर लें सारी डिटेल्स चेक कर लेने के बाद Confirm बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
- Confirm बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने आपका Reference ID दिखाई देगा अब ”ok” बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही क्लिक करते हैं इसके साथ ही आपका voter card Aadhar card link करने की Request दर्ज हो जाएगी।
- सरकार द्वारा इसको वेरिफाई किया जायेगा जिसके बाद आपका आधार आपके वोटर आईडी से लिंक हो जायेगा।
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) से अपना आधार वोटर आईडी से ऐसे लिंक करें –
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर भी अपना Aadhaar अपने Voter ID से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको nvsp पोर्टल पर विजिट करना है –
- इसके लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp.in पर आपको सबसे पहले विजिट करना होगा।
- आपको अब खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।
- यदि आप रजिस्टर हैं तो आप अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर सीधा यहाँ से लॉगिन कर सकते हैं।
- खुद को रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको ”Don’t have account ,Register as a new user” पर क्लिक करना है।-
- अब नया पेज खुलेगा यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालें कैप्चा कोड भरें।
- अब Send OTP के बटन पर क्लिक करें आपको वन टाइम पासवर्ड मिलेगा इसे वेरिफाई करें।
- अब पूछी गयी जानकारियों जैसे -Epic Number ,Email ID ,Password आदि को भरें। यहाँ से आपकी Login ID बन जाएगी।
- आईडी बन जाने के बाद अब आपको यूजर नाम ,पासवर्ड , कैप्चा डालना होगा और लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
- लॉगिन हो जाने पर आपके सामने अब नया पेज खुलेगा।
- अब आपको Information Of Aadhaar Number by Existing Electors पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा आपको यहाँ से फॉर्म टाइप ‘प्रारूप 6B (Form 6B) को चुन लेना है।
- Form 6B पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारियों को भरना है और preview बटन पर क्लिक कर देना है।
- preview कर लेने के बाद सारी डिटेल्स को चेक करें और अंत में submit बटन पर क्लिक करे दें।
- अब अगले पेज पर आपकी Reference ID दिखाई देगी।
- इस Reference ID से आप अपनी एप्लीकेशन की स्थिति को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
- इस तरह से आप का आधार नंबर को वोटर आईडी से लिंक करने का प्रोसेस पूरा हुआ।
एसएमएस से ऐसे कर सकेंगे voter card Aadhar card link
- इसके लिए आपको 166 या 51969 इस नंबर पर SMS भेजना होगा।
- आपको इस नंबर पर वोटर आईडी-आधार लिंक के लिए रिक्वेस्ट देनी है।
- आपको इन नंबर पर वोटर आईडी-आधार लिंक के लिए इस फॉर्मेट पर संदेश भेजना है
- <वोटर आईडी नंबर > <आधार_नंबर >
- अब आपके आधार से आपकी वोटर आईडी को लिंक करने का प्रोसेस शुरू हो जायेगा।
- आप 1950 नंबर पर भी कॉल करके अपने वोटर आईडी और आधार को लिंक करा सकते हैं।
Aadhar card voter card link से सम्बंधित कुछ प्रश्नोत्तर
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
National Voters Services Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in है।
वोटर आईडी से आधार को लिंक कैसे करें ?
Aadhaar Card को voter ID से ऑनलाइन जोड़ने के लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन Voter Helpline को इनस्टॉल करना होगा। यहाँ से आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से अपना आधार वोटर आईडी से लिंक कर सकेंगे।
Aadhaar Card को voter ID से ऑनलाइन कैसे जोड़ें ?
Aadhaar Card को voter ID से ऑनलाइन जोड़ने के लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन Voter Helpline को इनस्टॉल करना होगा। यहाँ से आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से अपना आधार वोटर आईडी से लिंक कर सकेंगे।
क्या हम एसएमएस से भी अपना वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं?
जी हाँ ! इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के एसएमएस बॉक्स में जाकर 166 या 51969 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं जिसका प्रोसेस ऊपर दिया गया है। आप चाहें तो 1950 नंबर पर कॉल कर अपना आधार अपने वोटर आईडी से जोड़/लिंक कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए कौनसा फॉर्म भरना होता है ?
आपको Aadhaar से अपने Voter ID को लिंक करने के लिए Form 6B भरना होता है।