MP Board Ruk Jana Nahi Result 2024 : एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे देखें?

मध्य प्रदेश बोर्ड की ” रुक जाना नहीं” योजना उन छात्रों के लिए शुरू की गई है जो बच्चे किसी कारण से अपनी बोर्ड परीक्षा में सफल नहीं हो पाएं थे तो उन्हें इस योजना के माध्यम से दूसरा मौका दिया जाएगा।

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं के अंतर्गत परीक्षा में आवेदन वाले छात्र अब अपने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर mpsos.nic.in पर जाकर देख सकते है.

इसे भी पढ़े : राज्य के किसी भी छात्र -छात्राओं को शिक्षा सम्बन्धी कोई समस्या न आएं उसके लिए सरकार ने विमर्श पोर्टल को लॉन्च किया है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

MP Board Ruk Jana Nahi Result 2023 : एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट
MP Board Ruk Jana Nahi Result

आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, अतः इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट 2024

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana का आरम्भ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा वर्ष 2016 में किया गया था। रुक जाना नहीं योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार राज्य की बोर्ड परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को दोबार परीक्षा देकर पास करने का एक और अवसर प्रदान करती है।

योजना के अंतर्गत Madhya Pradesh Board State Open School (MPSOS) द्वारा हर वर्ष राज्य में बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करवाई जाती है। पहली परीक्षा जून के महीने में और दूसरी परीक्षा दिसंबर के महीने में करवाई जाती है।

छात्र घर बैठे ही अपने 10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम को MPSOS पोर्टल पर देख सकेंगे। जून 2023 में आयोजित परीक्षा में 12 वीं परीक्षा में 50.5 % छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीँ 10 वीं में 38.70 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

MP बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट देखने की प्रक्रिया

एमपी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट को आवेदक छात्र दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक छात्र को मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट में “रुक जाना नहीं योजना” के नीचे रिजल्ट माइग्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

MP Board Ruk Jana Nahi Result 2024 : एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे देखें?

  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको एग्जाम जून 2024 क्लास 10th & 12th के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • ruk jana nahi result mp -रुक जाना नहीं रिजल्ट चेक
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको अपनी कक्षा का चयन कर, अपने रोल नंबर को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
  • जिसे आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

एमपीएसओएस रिजल्ट 2024 तिथियां (MPSOS Result 2024 Dates)

वेंट्सतारीखें
रुक जाना नहीं एमपीएसओएस कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियांजून 2024
एमपी ओपन स्कूल परीक्षा की तारीखें 10वीं और 12वीं कक्षाजून2024
एमपीएसओएस आरजेएन कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम तिथिजुलाई 2024
एमपीएसओएस ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम तिथिअगस्त 2024

एमपीएसओएस कक्षा 10 और 12 रिजल्ट डेट 2024 – दिसंबर परीक्षा

इवेंट्सतारीखें
ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं परीक्षा तिथिदिसंबर2024
एमपीएसओएस 10वीं और 12वीं रिजल्ट डेट (आरजेएन)जनवरी 2024
एमपीएसओएस एएलसी रिजल्ट डेटजनवरी 2024
एमपीएसओएस ओपन स्कूल रिजल्ट डेटजनवरी 2024

रुक जाना नहीं योजना मध्य प्रदेश का उद्देश्य

हमारे देश में बहुत से छात्र बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते और उन्हें दोबारा पूरा एक साल इंतजार करके अगले वर्ष परीक्षा देनी पड़ती है, जिसके कारण उनका पूरा साल व्यर्थ हो जाता है।

ऐसे सभी छात्रों की समस्या को खत्म करने हेतु सरकार मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाने के बाद योजना द्वारा उसी वर्ष परीक्षा देने हेतु एक और अवसर प्रदान करती है। जिसके माध्यम से आवेदक छात्र पुनः परीक्षा हेतु आवेदन करके परीक्षा में सफलतापूर्वक पास हो सकेंगे।

रुक जाना नहीं परीक्षा आवेदन हेतु पात्रता

एमपी बोर्ड परीक्षा जून परीक्षा के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्रों की परीक्षा हेतु पात्रता –

  • योजना के अंतर्गत आवेदक छात्र मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के 10 वीं और 12 वीं के अनुत्तीर्ण छात्र होने चाहिए।
  • योजन के अंतर्गत वर्ष 2016 से पहले के अनुत्तीर्ण छात्र योजान के अंतर्गत आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।
  • रुक जाना नहीं के अंतर्गत अन्य राज्य के छात्र आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।

MP Board Ruk Jana Nahi Entrance Exam Fees

परीक्षा विषय संख्याहाईस्कूल सामान्य SC, ST, BPL वर्ग, पिछड़ी जाति ,महिला , 40 % या अधिक विकलांग हायर सेकेंडरी सामान्य श्रेणीSC, ST, BPL वर्ग, पिछड़ी जाति ,महिला , 40 % या अधिक विकलांग
एक विषय की परीक्षा हेतु605 रूपये415730 रूपये500 रूपये
दो विषयों की परीक्षा हेतु1210 रूपये8351460 रूपये960 रूपये
तीन विषयों की परीक्षा हेतु1500 रूपये1010 रूपये1730 रूपये1110 रूपये
चार विषयों की परीक्षा हेतु1760 रूपये1160 रूपये1960 रूपये1260 रूपये
पाँच विषयों की परीक्षा हेतु2010 रूपये1310 रूपये2210 रूपये1410 रूपये

रिजल्ट में दी गई जानकारी

बोर्ड परीक्षा प्रमाण पत्र 2024 में उपलब्ध सभी जानकारी, आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदक छात्र का नाम
  • छात्र का रोल नंबर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा के विषय का नाम
  • बोर्ड का नाम
  • ओएस नंबर
  • रिजल्ट (FAIL/ PASS)
  • प्राप्त अंक
  • पूर्णाक

हेल्पलाइन नंबर

वैसे तो हमने अपने लेख के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना बोर्ड रिजल्ट 2024 देखने से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवा दी है।

यदि आपको अपने रिजल्ट से जुडी कोई अन्य समस्या हो तो आपके इसके दिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आप चाहें तो ईमेल आईडी पर भी मेल करके भी हल प्राप्त कर सकते हैं।

  • फ़ोन नंबर :- 0755 – 2671066, 2552106
  • ई मेल आईडी :- mpsos@rediffmail.com

एमपी रुक जाना नहीं प्रश्न/उत्तर (FAQs)-

मध्य प्रदेश बोर्ड रुक जाना नहीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को किस बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है ?

मध्य प्रदेश बोर्ड रुक जाना नहीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है।

MP बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट 2024 देखने के लिए छात्र को कहाँ जाना होगा ?

MP बोर्ड रुक जाना नहीं रिजल्ट को देखने हेतु आवेदक छात्र को इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाना होगा।

मध्य प्रदेश बोर्ड रुक जाना नहीं योजना का आरम्भ कब किया गया और इसके अंतर्गत किन छात्रों की परीक्षा करवाई जाती है ?

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना को 2016 में शुरू किया गया था, इसके अंतर्गत राज्य के 10 और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों की पुनः परीक्षा कराई जाती है।

mp बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत वर्ष में कितनी बार परीक्षाएँ आयोजित करवाई जाती है ?

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत वर्ष में दो बार जून और दिसम्बर में बोर्ड परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं।

रुक जाना नहीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड के अलावा किन अन्य दस्तावेज की आवश्यकता होगी ?

बोर्ड परीक्षा परिणाम देखने के लिए आवेदक छात्र के पास केवल उसका एडमिट कार्ड होना आवश्यक है।

Leave a Comment