Begum Hazrat Mahal Scholarship की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी द्वारा की गयी थी। इसकी शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी। मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन (Maulana Azad Education Foundation) एक नोडल विभाग के रूप में कार्य करती है। आप को बता दें की ये योजना देश के सभी अल्पसंख्यकों के विकास के लिए लायी जाने वाली विभिन्न योजनाओं में से एक है। इस योजना के माध्यम से इस बार अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों की शिक्षा को ध्यान में रखा गया है। Begum Hazrat Mahal Scholarship योजना में अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियां जो 9 वीं से लेकर 12 वीं कक्षा में हैं उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। आज इस लेख के माध्यम से हम आप को इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे।साथ ही ये भी बताएंगे की
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल -राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल
Table of Contents
Begum Hazrat Mahal Scholarship 2023
इस बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति को मौलाना आज़ाद स्कालरशिप / छात्रवृत्ति के नाम से भी जाना जाता है। ये स्कालरशिप को केवल बालिकाओं के लिए ही शुरू किया गया है। आप को बता दें की ये स्कालरशिप देश में सभी अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियां भर सकती हैं। जैसे की मुस्लिम , जैन , सिख , ईसाई , बौद्ध और फ़ारसी , जिन्हे देश में अल्पसंख्यकों में गिना जाता है। इस योजना में जो भी अल्पसंख्यक बालिकाएं कक्षा 9 और कक्षा 10 में पढ़ती हैं उन सभी को 5000 रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जबकि कक्षा 11 और 12 वीं की छात्राएं 6000 रूपए की वित्तीय धनराशि प्राप्त करेंगी।
इस छात्रवृत्ति योजना (बेगम हज़रत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति ) का लाभ पाने के लिए सभी पात्र छात्राओं को आवेदन करना होगा। जो बालिकाएं कक्षा 9 और 11 वीं में हैं उनके लिए ये उनके पिछली कक्षा में 50 % अंक होने चाहिए। इस से कम प्रतिशत प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना के माध्यम से सभी बालिकाएं अब अपनी पढाई जारी रख सकेंगी और आर्थिक कमी के चलते उन्हें पढाई छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी । आप को बता दें की इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने पर योजना का लाभ एक वर्ष तक ही लागू होगा। इस के बाद आप को हर साल इसे रेन्यु करना होगा।
बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए आप को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और ऑनलाइन माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं। इस के बाद आप को किसी प्रकार के भी कागज़ या दस्तावेज कहीं भी भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। आप के आवेदन के बाद आप को ईमेल द्वारा आप के चयन सम्बन्धी जानकारी दे दी जाएगी। इस के अतिरिक्त अगर आप छाए तो एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इस के लिए भी आप को आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना होगा।
Highlights of Begum Hazrat Mahal Scholarship
आर्टिकल का नाम | Begum Hazrat Mahal Scholarship |
सम्बंधित विभाग | मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन |
मंत्रालय | अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार |
शुरुआत हुई | 3 मई 2003 |
लांच किया गया | भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा |
लाभ | छात्रवृति |
लाभार्थी | अल्पसंख्यक वर्ग/ समुदाय से आने वाली बालिकाएं |
आवेदन का मोड | ऑनलाइन मोड |
योजना की श्रेणी | केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित |
आधिकारिक वेबसाइट | bhmnsmaef.org |
बेगम हज़रत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति उद्देश्य
जैसे की हम जानते हैं की आज भी देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे अल्पसंख्यकों के तौर पर गिना जाता है। उनमे से कुछ ऐसे भी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और ऐसी स्थिति में उनके लिए परिवार के भरण पोषण के लिए रोजमर्रा की आवश्यकताएं जुटाना ही मुश्किल होता है। इन्ही सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने Begum Hazrat Mahal Scholarship को शुरू किया है। इस से सरकार अल्पसंख्यकों के परिवार से आने वाली बालिकाओं के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। इस योजना के तहत सरकार सभी पात्र बालिकाओं को आगे पढ़ने का मौका देगी और उनके विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।
Begum Hazrat Mahal Scholarship Eligibility
अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप को बता दें कि इस योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा आवेदन के लिए कुछ पात्रता शर्तें तय की हैं। जिन्हे पूरा करने पर ही आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं वो कौन कौन सी शर्तें हैं जिन्हे आवेदन पूर्व आप का जानना बहुत आवश्यक है।
- Begum Hazrat Mahal National Scholarship के तहत आवेदन करने वाली बालिका अल्पसंख्यक समुदाय से होनी चाहिए।
- इस योजना (बेगम हज़रत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति ) के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सिर्फ बालिकाएं ही पात्र होंगी।
- एक परिवार से ज्यादा से ज्यादा 2 बालिकाओं को ही छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करना मान्य होगा। इस से अधिक बालिकाएं इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकेंगी।
- जो अल्पसंख्यक बालिकाएं 9 से 12 वीं के बीच पढ़ रही हैं उन्हें ही इस योजना ( begum Hazrat mahal chatrvriti yojana ) का लाभ मिलेगा।
- आप को बता दें की जो बालिकाएं 9 वीं और 11 वीं में हैं उनका योजना के तहत चुनाव तभी होगा जब पिछली कक्षा में उनके अंक 50 प्रतिशत से ऊपर होंगे।
- छात्राओं की पारिवारिक आय कुल मिलाकर 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- बेगम हज़रत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के तहत आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- आवेदिका द्वारा एक से अधिक आवेदन पत्र भरे जाने की स्थिति में उसके सभी आवेदन पत्रों को रद्द कर दिया जाएगा।
Begum Hazrat Mahal Scholarship Document
अगर आप Begum Hazrat Mahal Scholarship के लिए Online Apply करना चाहते हैं तो आप को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। आप की सुविधा के लिए हम यहाँ सभी दस्तावेजों की एक सूची प्रदान करा रहे हैं। आप ये सूची पढ़कर आवेदन हेतु अपने दस्तावेज / कागजात तैयार कर सकते हैं। आइये जानते हैं क्या हैं वो दस्तावेज –
- आवेदिका का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अल्पसंख्यक समुदाय से होने का स्व घोषणा पत्र
- बैंक पासबुक का विवरण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र (अंक तालिका / प्रमाण पत्र)
- स्कूल के प्रिंसिपल / प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित स्कूल सत्यापन फॉर्म की स्कैन की गयी कॉपी
- वार्षिक (पारिवारिक) आय का प्रमाण पत्र
नोट : आप को बता दें की केवल हिंदी या अंग्रेजी भाषा में सभी दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ अपलोड होने चाहिये।
बेगम हज़रत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन
जैसे की अभी तक आप समझ ही चुके होंगे की इस योजना (बेगम हज़रत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति )में आवेदन करने के लिए क्या क्या पात्रता हैं और अगर आप योजना के तहत सभी पात्रता शर्तों / मापदंडों को पूरा करते हैं तो आप अब आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप यहाँ बताई जा रही आवेदन प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें की आप सभी दस्तवेजों को भी अवश्य तैयार कर लें। आप को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा। फिर आप लॉगिन के बाद आप आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- सबसे पहले आप को आवेदन के लिए इस योजना (Begum Hazrat Mahal Scholarship) के अंतर्गत निर्धारित की गयी आधिकारिक वेबसाइट (bhmnsmaef.org) पर जाना होगा।
- इस के बाद आप के सामने आधिकारक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- यहाँ आप को कुछ विकल्प दिखाई देंगे, यहाँ आप को पंजीकरण हेतु New Registration का लिंक दिखाई देगा।
- आप को इस लिंक पर क्लिक करना होगा। अब खुलेगा जहाँ आप कुछ दिशा निर्देश दिखाई देंगे, जिन्हे आप ध्यान से पंजीकरण पूर्व पढ़ सकते हैं।
- इस पेज पर आप को Continue with Registration पर क्लिक करना है।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप के सामने अगले पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- अब आप को यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी जैसे की छात्र का ,नाम माता पिता का नाम, कक्षा, जन्मतिथि, धर्म, राज्य का नाम, जिला का नाम, स्कूल का नाम आदि सभी जानकारी भर दें।
- इस के बाद आप को अपना मोबाइल नंबर भरना है और Send OTP पर क्लिक कर दें। इस के बाद आप के पंजीकृत नंबर पर एक Otp आएगा जिसे आप को नियत स्थान पर भरना होगा। और वेरीफाई पर क्लिक कर दें।
- अब आप को i Agree के विकल्प के आगे टिक करना होगा और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से ये प्रक्रिया पूरी होती है। अब आप को लॉगिन करना होगा और उस के आड़ आप आवदेन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Begum Hazrat Mahal Scholarship लॉगिन की प्रक्रिया :
- सबसे पहले आप को योजना (Begum Hazrat Mahal Scholarship) के तहत निर्धारित की गयी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आप के सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। जहाँ आप को होम पेज पर दिए गए लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा जहाँ आप को लॉगिन करने के लिए कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होंगी।
- आप सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर भरेंगे। और उस के बाद आप Send OTP पर क्लिक करें।
- अब आप के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप को नियत स्थान पर भरना है। इस के बाद Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।
- इस के बाद आप को अपनी जन्मतिथि भरनी होगी। फिर आप को दिखाए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
- अब आप के सामने आवेदन पत्र खुलेगा जहाँ आप को सभी आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी।
- इस के अतिरिक्त आप को सभी आवश्यक दस्तवेज भी अपलोड करने होंगे।
- जब सभी जानकारियां और दस्तावेज अपलोड कर चुके हों तो सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से आप की लॉगिन के बाद आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।
आवेदन की स्थिति / Application Status कैसे देखें ?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। इस के बाद आप को होम पेज पर कुछ विकल्प दिखेंगे।
- यहाँ आप को बांयी ओर दिए गए Status के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा।
- यहाँ आप को पूछी गयी जानकारी भरनी होगी।
- सबसे पहले आप को यहाँ Scholarship Category , Date Of Birth , Identification Details और Capcha Code भरना है। इसके बाद View Application Status पर क्लिक करें।
- अब आप के सामने आप की आवेदन की स्थिति खुल जाएगी।
बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर
ये स्कालरशिप समाज के उन अल्पसंख्यक वर्गों से आने वाली बालिकाओं के लिए शुरू की गयी है।
आप को बता दें की इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन जल्द ही शुरू किये जाएंगे।
Begum Hazrat Mahal Scholarship में अभी आवेदन शुरू करने की तिथि घोषित नहीं की गयी है। आवेदन की तिथि घोषित होने के साथ साथ इसकी अंतिम तिथि भी घोषित कर दी जाएगी।
इस छात्रवृत्ति योजना में वो सभी कन्याएं जो अल्पसंख्यक वर्ग की हैं और जो बालिकाएं 9 से लेकर 12 वीं तक पढ़ने वाली हैं छात्राएं हैं।
आवेदक छात्रा का आधार कार्ड , बैंक पास बुक विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो ,अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाणपत्र की स्व-घोषणा पत्र , शैक्षिक प्रमाण पत्र , अंक प्रमाण पत्र , स्कूल संस्थान के प्रधानाचार्य के द्वारा सत्यापित प्रपत्र , स्व-घोषणा प्रमाणपत्र
वार्षिक आय प्रमाण पत्र आदि दस्तवेजों की जरुरत होगी।
इस योजना में 9वीं और 10 वीं की छात्राओं को 5000 रूपए की छात्रवृत्ति , जबकि 11वीं 12वीं की छात्राओं को 6000 रूपए की छत्रवृत्ति प्राप्त होगी।
यहाँ हमने आप को Begum Hazrat Mahal Scholarship 2023 Registration से संबंधित सभी जानकरी दे दी है। अगर आप को ये जानकरी पसंद आये तो आप हमारी वेबसाइट को बुक मार्क कर सकते हैं। साथ ही यदि आप इस संबंध में कुछ पूछना चाहें तो नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है।