केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते है। इसी प्रकार से गुजरात सरकार ने राज्य के गरीब एवं कमजोर छात्र/छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए CMSS Scholarship देने का ऐलान किया है।
इस योजना के माध्यम से राज्य के होनहार/मेधावी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने एवं आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए हर साल छात्रवृत्ति दी जाएगी। ताकि उन्हें स्कूली शिक्षा व ट्यूशन फीस भरने में किसी प्रकार की समस्या न आएं।
राज्य के कई ऐसे बच्चे है, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने है। ऐसे में उनका पूरा भविष्य ख़राब हो जाता है। इस योजना के माध्यम से उन बच्चो को प्रोत्साहित एवं मदद करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो जल्द-से-जल्द ऑनलाइन आवेदन कर लीजिए। तो आइये जानते है CMSS Scholarship 2023 क्या है ? आर्टिकल से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
CMSS Scholarship 2023
गुजरात सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूप एवं प्रेरित करने के लिए 4 फरवरी 2022 को सीएमएसएस छात्रवृत्ति की शुरुआत की गई।
इस योजना में तहत उन विद्यार्थियों को सहायता दी जाएगी जो पढ़ाई करने के इक्छुक है या फिर जो होनहार बच्चे है और आगे की पढ़ाई करना चाहते है। योजना के तहत छात्रवृत्ति मिलने से बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इस योजना का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 4.50 लाख रुपए तक है।
इसके अलावा उन बच्चों के कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए। छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध होने से अधिक से अधिक बच्चे पढ़ाई करने के प्रति जागरूप होंगे और अनुदान राशि का लाभ प्राप्त करके उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे।
स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है, यदि आपके पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो आप घर बैठे Gujrat Jati Praman Patra पोर्टल के माध्यम से बनवा सकते है।
सीएमएसएस छात्रवृत्ति महत्वपूर्ण बिंदु
आर्टिकल का नाम | सीएमएसएस छात्रवृत्ति 2023 |
राज्य | गुजरात |
शुरू की गई | गुजरात शिक्षा विभाग द्वारा |
लाभार्थी | 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनका कल्याण करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | scholarships.gujarat.gov |
CMSS Scholarship के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और उनका मनोबर बढ़ाने के लिए हर साल छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिससे उन्हें उच्च शिक्षा शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहायता मिलेगी।
गुजरात सीएमएसएस छात्रवृत्ति के लाभ
- गुजरात सरकार द्वारा राज्य में साक्षरता दर में वृद्धि करने के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति देकर शिक्षा के प्रति आकर्षित किया जाएगा। ताकि सभी बच्चे शिक्षित ही सकें।
- जिन बच्चो के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए होंगे उन्हें इस स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त दिया जाएगा।
- राज्य के होनहार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के अतिरिक्त वार्षिक टयूशन फीस का 50 फीसदी प्रदान किया जाएगा।
- आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्कॉलरशिप का लाभ देकर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जाएगा। ऐसा करने से वह अपनी योग्यता अनुसार उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सकते है।
- विद्यार्थियों को बेहतर जीवन प्रदान करने एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने से उनका मानसिक विकास बढ़ेगा।
सीएमएसएस छात्रवृत्ति के लिए पात्रता
- सीएमएसएस छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को गुजरात राज्य का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल ST,SC और OBC वर्ग के बच्चे ही ले सकते है।
- आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पारिवारिक वार्षिक आय 4.50 लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए।
- विद्यार्थी को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक लाने होंगे।
- लाभार्थी को राज्य के किसी भी पीजी/यूजी पाठ्यक्रम में अध्ययन करना चाहिए।
- यदि छात्र अन्य किसी स्कालरशिप का लाभ ले रहे है तो वह इसमें आवेदन करने के पात्र नहीं है।
CMSS Scholarship आवश्यक दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- पिछली कक्षा का मार्कशीट
- स्कूल/कॉलेज का प्रवेश प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
सीएमएसएस छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले लाभार्थी को CMSS Scholarship पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gujarat पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- होम पेज पर आपको “न्यू एप्लीकेशन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने लॉगिन पेज आ जाएगा।
- यदि आप नये है, तो नया आवेदन या फिर नवीनीकरण आवेदन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने “registration form” आ जाएगा। जहाँ पर आपको प्रवेश वर्ष, बोर्ड, स्ट्रीम, उत्तीर्ण वर्ष आदि सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपने login पेज में दर्ज कर देना है।
- अगले पर आपको अपनी सभी जानकारी जैसे – नाम, जन्म तिथि, माता-पिता की जानकारी, बैंक खाता विवरण, स्कूल आदि सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप चाहे तो फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।
- इस प्रकार से आप सीएमएसएस छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है।
आवेदन नवीनीकरण करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदन को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको नवीनीकरण आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने “Renewal Application” पेज आ जाएगा जहाँ पर आपको प्रवेश वर्ष, बोर्ड, स्ट्रीम आदि अन्य जानकारी को दर्ज करने के बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने “आवेदन फॉर्म” खुलकर आ जाएगा। जहाँ पर सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद सभी मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है।
- इसके बाद रिन्यू एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से आप आसानी से आवेदन का नवीनीकरण कर सकते है।
पोर्टल पर Login ऐसे करें
- सर्वप्रथम लाभार्थी को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- होम पेज पर आपको “New Application” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ पर आपको पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आप CMSS Scholarship पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
Student Status ऐसे चेक करें
- सबसे पहले आवेदक को सीएमएसएस छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- होम पेज पर आपको “Student Status” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नया पेज आ जाएगा।
- यहाँ पर आपको कक्षा का चयन, बोर्ड आदि अन्य सभी जानकारी को सही से भरने के बाद “Get Student Details” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आगे की जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।
CMSS Scholarship से संबंधित प्रश्नोत्तर-
इस स्कॉलरशिप का लाभ गुजरात राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा।
राज्य के जो विद्यार्थी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त कर पाएंगे वही इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते है।
जो विद्यार्थी स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त कर रहे उन्हें प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए का 50 % या फिर पुरे साल भर की फीस का 50% राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
इस स्कॉलरशिप का लाभ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को दी जाएगी।